फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के शासनकाल में दिनोंदिन बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम, बिगड़ती कानून व्यवस्था व फरीदाबाद में बढ़ते प्रदूषण जैसे मुद्दों को लेकर आज कांग्रेसी नेताओं ने एकजुट होकर सेक्टर-12 कोर्ट परिसर के समक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज करवाया। इस धरने प्रदर्शन का आयोजन हरियाणा प्रदेश कांग्र्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ द्वारा किया गया, जबकि इस मौके पर मुख्य रुप से पूर्वमंत्री ए.सी. चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राधा नरुला, प्रदेश महासचिव राजकुमार तेवतिया, पं. राजेंद्र शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पं. योगेश गौड़, कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, कांग्रेसी नेता एस.एल. शर्मा, पूर्व युवा लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बगगा, संगठन सचिव ललित भड़ाना, कांग्रेस ओबीसी सैल के चेयरमैन राकेश भड़ाना, अनीशपाल आदि मौजूद थे। सभी कांग्रेसी नेता सेक्टर-10 स्थित कांग्रेस भवन पर एकत्रित हुए और वहां से विरोध जुलूस निकालते हुए सेक्टर-12 कोर्ट परिसर के समक्ष पहुंचे, जहां कांग्रेसी नेताओं ने ‘भाजपा सरकार मुर्दाबादÓ, ‘कांग्रेस पार्टी जिंदाबादÓ के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को कांग्रेसमय कर दिया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए सुमित गौड़ व अन्य सभी कांग्रेसी नेताओं ने संयुक्त रुप से कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार करीब चार वर्षाे के कार्यकाल के दौरान जनाकांक्षाओं पर पूरी तरह से असफल साबित हुई है। आज किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी, पिछड़ा वर्ग, दलित सहित आम आदमी सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है और इस सरकार से छुटकारा पाना चाहता है। उन्होंने कहा कि कितनी विंडबना की बात है कि हरियाणा के पर्यावरण मंत्री का गृह क्षेत्र फरीदाबाद आज प्रदूषण के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, जो कि भाजपा सरकार के लिए शर्मनाक विषय है। प्रदूषण को स्वच्छ रखने के लिए सरकार की ओर से कोई कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे है, जिससे आने वाले समय में लोगों को इसके घातक परिणाम भुगतने पड़ेंगे। वहीं उन्होंने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी भाजपा सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि आज कानून व्यवस्था बद से बदत्तर हो गई है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता, जिस दिन हत्याएं, लूटपाट, डकैती, चेन स्नैचिंग व बलात्कार जैसी घटना न घटती हो। भाजपा सरकार का जनता को भयमुक्त शासन देने का वायदा पूरी तरह से ढकोसला साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षाे के दौरान महंगाई ने आम आदमी की जेबों पर डाका डालने का काम किया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें गिरने के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि होना भाजपा सरकार की अनुभवहीनता को दर्शाता है। कांग्रेसियों ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह मिशन 2019 की तैयारियों में जुट जाए और भाजपा सरकार का असली चेहरा जनता के समक्ष उजागर करें और कांग्रेस की जनहितैषी नीतियों के प्रति लोगों को जागरुक करें, ताकि इस सरकार को सत्ता से उखाड़ा जा सके। इस अवसर पर धर्मेन्द्र नागर, जयदीप पाराशर, प्रदेश सचिव गजेंद्र सिंह, एडवोकेट राजेश तेवतिया, अशोक रावल, संजय सोलंकी, देव पंडित, दिनेश पंडित, विष्णु ठाकुर, अनिल चौधरी, प्रतीक कपूर, नवीन सैनी, भूपेश रावत, नीरज गुप्ता, अनिल कुमार, पूनम प्रधान, केसी शर्मा, सूबेद्दीन, वरुण बंसल, अभिषेक राजपूत, श्यामबीर भामला, आकाश पंडित, भोला ठाकुर, ओमप्रकाश सहित अनेकों कांग्रेसी उपस्थित थे।
Related Posts
हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात की
फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )|हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ लोकसभा अध्यक्ष…
एबीएम पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शानदार
एबीएम पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शानदार
डा. सुनील बने लायंस क्लब डायमंड के प्रधान
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : लायंस क्लब फरीदाबाद डायमंड की नई टीम का चयन किया गया जोकि समाज कल्याण के लिए…