एमवीएन विश्वविद्यालय की छात्राओं ने महिलाओं को किया जागरूक

फरीदाबाद (विनोद वैंष्णव ) |एमवीएन विश्वविद्यालय मे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गयाl फार्मेसी विभाग की छात्राओं ने गांव औरंगाबाद में पुरुष महिला समानता एवं महिलाओं की व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में घर घर जाकर महिलाओं को जागरूक कियाl इसके अलावा छात्र एवं छात्राओं ने एक नाटक के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या के बारे में जागरूक किया एवं तख्त प्रतियोगिता का भी आयोजन कियाl स्कूल ऑफ ला ने एक विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया जिसमें एडवोकेट अमित कालरा ने भारतीय सरकार द्वारा बनाए गए कानूनों व योजनाओं एवं एडवोकेट कविता वर्मा ने वर्तमान समय में महिलाओं के महत्वपूर्ण योगदान के बारे में विस्तार से बतायाl स्कूल ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज ने छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं गुब्बारे सजावट, नारंगी छीलना एवं कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने उत्साह पूर्ण बढ़-चढ़कर भाग लियाl विश्वविद्यालय की प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, अध्यक्ष वरुण शर्मा, कुलाधिपति संतोष शर्मा,कुलपति डॉ जेवी देसाई, उपकुलपति डॉ एनपी सिंह एवं कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि समाज में महिलाओं का पुरुषों के समान योगदान है एवं समाज के विकास के लिए महिलाओं का पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना आवश्यक हैl इस अवसर पर डॉ सचिन गुप्ता, डॉ तरुण विरमानी, डॉ राहुल वार्ष्णेय, डॉ मुकेश सैनी, डॉ कुलदीप, डॉ मयंक चतुर्वेदी, देवेश भटनागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *