दीपक मंगला ने 10 लाख रूपए की लागत से इंटरलॉकिंग से बनने वाली गली के कार्य का विधिवत नारियल फोडकर शुभारंभ किया

Posted by: | Posted on: May 12, 2018

पलवल( विनोद वैष्णव )। मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने आज शनिवार को पलवल के बसंत बिहार कॉलोनी में लगभग 10 लाख रूपए की लागत से इंटरलॉकिंग से बनने वाली गली के कार्य का विधिवत नारियल फोडकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सबका साथ सबका विकास लक्ष्य के अंतर्गत विकास कार्यों के आधार पर प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के समान रूप से विकास कार्य करवा रहे हैं। विकास करवाने के लिए  सरकार कटिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में पलवल जिला के विकास को गति दी जा रही है। पलवल शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए अलावलपुर चौक से लेकर आगरा चौक तक एलिवेटिड पुल का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। पुल का निर्माण कार्य पूरा होने पर पलवल शहर जाम से मुक्त हो जाएगा। आने वाले समय में जिला पलवल का स्वरूप आधुनिक विकसित जिलों की तरह उभर कर नजर आएगा। कार्यक्रम में पलवल निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, पलवल ब्लॉक समिति के चेयरमैन प्रेमचंद शर्मा, पलवल मार्किट कमेटी के चेयरमैन रणबीर सिंह मनोज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *