पलवल( विनोद वैष्णव )। मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने आज शनिवार को पलवल के बसंत बिहार कॉलोनी में लगभग 10 लाख रूपए की लागत से इंटरलॉकिंग से बनने वाली गली के कार्य का विधिवत नारियल फोडकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सबका साथ सबका विकास लक्ष्य के अंतर्गत विकास कार्यों के आधार पर प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के समान रूप से विकास कार्य करवा रहे हैं। विकास करवाने के लिए सरकार कटिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में पलवल जिला के विकास को गति दी जा रही है। पलवल शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए अलावलपुर चौक से लेकर आगरा चौक तक एलिवेटिड पुल का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। पुल का निर्माण कार्य पूरा होने पर पलवल शहर जाम से मुक्त हो जाएगा। आने वाले समय में जिला पलवल का स्वरूप आधुनिक विकसित जिलों की तरह उभर कर नजर आएगा। कार्यक्रम में पलवल निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, पलवल ब्लॉक समिति के चेयरमैन प्रेमचंद शर्मा, पलवल मार्किट कमेटी के चेयरमैन रणबीर सिंह मनोज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Related Posts
रावल शिक्षण संस्था के टॉपर विद्यार्थी को सम्मानित किया गया
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : रावल शिक्षण संस्था द्वारा आयोजित स्कॉलर्स अवार्ड सेरेमनी में मुख्य अतिथि विक्रम सिंह, आई० ए० एस०,…
सीबीसीई 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में प्रकाश बाल भारती पब्लिक स्कूल डबुआ कॉलोनी के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव)।सीबीसीई 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में प्रकाश बाल भारती पब्लिक स्कूल डबुआ कॉलोनी के विद्यार्थियों ने शानदार…
मैट्रो अस्पताल, फरीदाबाद ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन किया गया
( विनोद वैष्णव ) | मैट्रो अस्पताल, फरीदाबाद द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें…