पलवल( विनोद वैष्णव )| डी.पी.एस पलवल के प्रांगण में डिस्ट्रिक्ट बास्केट बाॅल व बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसमे अंतर्गत टैगोर पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भी अपनी अद्भुत प्रतिभा का परिचय देते हुए दर्षकों को रोमांचित कर दिया तथा अपनी अमिट छाप छोड़ी।
विद्यालय की U-17 (Boys) बास्केट बाॅल टीम ने अच्छा प्रदर्षन करते हुए अपने विरोधियों को परास्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें ओमवीर, पोशक, साहिल, विनीत, सारांष, लेवांष, मनोज आदि षामिल थे। वहीं लड़कियों की U-17 टीम ने भी खेल भावना से खेलते हुए संतोशजनक तृतीय स्थान हासिल किया, जिसमें हिमांषी, रिया, अदिति, नेहा, आयुशी, रीवा, निधि, साक्षी और पायल आदि खिलाड़ी षामिल थे। अब आगे U-17 (Boys) टीम के सभी खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में खेलेंगे।
बैडमिंटन U-19 (Girls) Singles में मीनाक्षी रावत ने उत्कृश्ट प्रदर्षन करते हुए प्रथम स्थान किया तथा U-19 (Boys) Singles में अमित बैंसला तृतीय स्थान पर रहे। U-17 (Girls) में रिंकी ने द्वितीय स्थान हासिल किया तथा U-17 (Boys) में कवींद्र चैधरी तृतीय स्थान पर रहे। अब इन चारों खिलाड़ियों का चयन स्टेट लेवल गेम्स के लिए हो चुका है।
इस सुअवसर पर विद्यालय की निदेषिका मनोरमा अरोड़ा ने सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें आगे बढ़ते रहने की सीख दी तथा उनके उज्ज्वल भविश्य की कामना की।
प्रधानाचार्या कपिला इंदु ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें खेल भावना से खेलते हुए खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की प्रेरणा दी।