फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। नगर निगम वार्ड 23 की पार्षद गीता रैक्सवाल के नेतृत्व में आज वार्ड की सरस्वती कालोनी में स्वच्छता अभियान को उस वक्त मजबूती मिली जब कालोनी की महिलाएं स्वयं स्वच्छता अभियान में एकजुट होकर शामिल हुई और स्वयं ही हाथ में झाडू लेकर पार्षद गीता रैक्सवाल के साथ सफाई के कार्य में जुट गयी। नगर निगम में रविवार को छुटटी होने के कारण कालोनी की महिलाओ ने इस सफाई का बीड़ा स्वयं अपने हाथ लेकर कहा कि जब हमारी पार्षद गीता रैक्सवाल हमारे सभी सुख दुख में हमारे साथ खड़ी है तो हम उनका सहयोग क्यों ना करे और सभी ने एकजुट होकर कालोनी की सफाई की।
इस अवसर पर पार्षद गीता रैक्सवाल ने कहा कि मुझे आज इस बात पर काफी खुशी मिली कि क्षेत्र की महिलाओं ने इस सफाई अभियान में मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर मेरा सहयोग किया। उन्होंने कहा कि इस वार्ड के प्रत्येक घर मेरा अपना घर है और यहां के लोग मेरा परिवार है। उन्होंने कहा कि पूर्व पार्षद ओमप्रकाश रैकसवाल ने भी पार्षद रहकर इस क्षेत्र के सौंदर्यीकरण एवं सुविधाओं में किसी प्रकार की कोई कमी नहंीं छोडी और उनही की तरह मैने भी इस वार्ड की सेवा का बीड़ा उठाया है और सदैव इस वार्ड के लोगों की सुविधाओ के लिए तत्पर रहूंगी और अधिक से अधिक विकास देना ही इस क्षेत्र के लोगों का मेरा पहला कर्तव्य होगा।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद ओमप्रकाश रैक्सवाल ने कहाकि भारत के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा के केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर ने हमें सदैव एक ही सीख दी है कि हम लोगो के सेवक है और लोगो की सेवा ही हमारा परम कर्तव्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर ने सदैव इस क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोडी वही वरिष्ठ उपमहापौर भाई देवेन्द्र चौधरी भी इस क्षेत्र को सदैव प्राथमिकता देते हुए इसके विकास में कोई कमी नहीं आने देते हैं जिसके लिए पूरे वार्ड की और से मैं उनका आभार जताता हूं।
इस अवसर पर यशोदा डबराल, सुमन्त चंदेल, सुभाष नायक, कमल चौहान, शैलेन्द्र चौरसिया, भोला शाह, रंजीत, प्रमोद तोमर, राजपाल, राकेश, अरविंद, सुभाष शर्मा, जय नारायण, नरेन्द्र सहित अन्य महिलाओं ने हिस्सा लेकर स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दिया।