फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, तिगांव का 12 वीं की साइंस स्ट्रीम का परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल का परिणाम शानदार रहा। 12 वीं साइंस की छात्रा सुलेखा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए वहीं आंचल दीक्षित ने 86.8, रिषिका ने 84.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके अतिरिक्त कॉमर्स स्ट्रीम के जतिन ने 83 प्रतिशत एवं आकाश ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। आटर्स स्ट्रीम से साक्षी ने 88.5, शिवानी ने 88.2, कीर्ति ने 88.2 प्रतिशत, नेनसी दीक्षित ने 88 व नेंसी नागर ने 80 प्रतिशत प्राप्त किए। इस अवसर स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव एवं डॉयरेक्टर दीपक यादव ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं। धर्मपाल यादव ने कहा कि यह परीक्षा परिणाम समस्त अध्यापक/ अध्यापिकाओं एवं बच्चों के कठिन परिश्रम का फल है। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अध्यापक एवं छात्र और अधिक श्रम करके आने वाले समय में और अच्छा प्रदर्शन करेंगे और शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरिटोरियस छात्रों को छात्रवृति की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही उनका प्रयास है कि क्षेत्र में छात्राओं के शिक्षा के स्तर को सुधारा जा सके इसके लिए स्कूल द्वारा छात्राओं का एडमिशन नि:शुल्क रखा गया है। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ खेलों की विश्वस्तरीय सुविधाओं का भी बेहतर प्रबंध है।
Related Posts
Instagram embed example
This is an example of instagram embedding of image and video. Hoodie High Life yr, leggings ethical next level bitters…
भाजपा कार्यालय के शिलान्यास के अवसर पर व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग अति सराहनीय- बिजेंद्र नेहरा
कल मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी द्वारा भाजपा फरीदाबाद जिला कार्यालय के शिलान्यास के अवसर पर आए हुए सभी आमंत्रित…
मोदी सामाजिक सुरक्षा की गारंटी:- नायब सैनी
मोदी पिछड़ों के मसीहा:-कर्णदेव काम्बोज कुरुक्षेत्र(विनोद वैष्णव) मोदी सामाजिक सुरक्षा की गारंटी हैं। जितना मोदी नें ओबीसी के उत्थान के…