पलवल (विनोद वैष्णव ) |एम वी एन विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय में दो आधुनिक कृषि प्रयोगशालाओं प्रथम प्लांट ब्रीडिंग एवं प्लांट प्रोडक्शन द्वितीय एग्रो हॉटरी प्रयोगशालाओं की स्थापना की गई, इन प्रयोगशालाओं का उद्घाटन मुख्य अतिथि संतोष शर्मा, चांसलर, प्रो. जे वी देसाई, कुलपति, डॉ राजीव रतन, रजिस्ट्रार, एमवीएनयू के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।इस अवसर पर कुलपति महोदय ने बताया कि पौधे व फूल सृष्टि की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ मानव जीवन की बुनियादी आवश्यकताओं और औषधियों के लिए महत्वपूर्ण पदार्थों के रूप में भी उपयोग में आते हैं। इन प्रयोगशालाओं की स्थापना का उद्देश्य हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों की पर्यावरण की स्थितियों और वाणिज्यिक आवश्यकताओं के अनुसार बेहतर और उन्नत रूप से सशक्त पौधे व फसलों की विभिन्न किस्में तैयार करना है। इस दिशा में एमवीएनयू निरंतर प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। इस अवसर पर कृषि विभाग के संकायाध्यक्ष डॉ नंदराम ने बताया कि पौधे मनुष्य के लिए उपयोगी व सभी प्रकार के उत्पाद देते हैं। भोजन के अतिरिक्त पौधे कागज, कपड़ा, औषधि और कई प्रकार के उत्पादन के लिए कच्चा माल देते हैं, जैसे एलोवेरा का पौधा चिकित्सा में प्रयोग में लाया जाता है। इन प्रयोगशालाओं के माध्यम से विशिष्ट उद्देश्यों के लिए विशिष्ट पौधों को उगाने पर कार्य किया जा सकेगा। जैसे कई प्रकार के कैंसर के उपचार करने में कुछ पौधे सहायक होते हैं।इस अवसर पर रजिस्ट्रार, डॉ राजीव रतन ने बताया कि इन प्रयोगशालाओं में आधुनिक उपकरण जैसे लैमिनार एयर फ्लो, वाटर बाय, ऑटोक्लेव हॉट एयर ओवन,इनक्युवेटर, डाइजेशन नाइट्रोजन आदि लगाए गए हैं। इन उपकरणों के माध्यम से पादप प्रजनन के आनुवांशिक अनुसंधान, पौधों की देखभाल एवं उनके स्वास्थ्य को सुरक्षित करना है। साथ ही साथ पौधों की गुणवत्ता और सूक्ष्म जीव जो कृषि में सहायक होते हैं, उनके संवर्धन को निश्चित करना है।इस अवसर पर डॉ ज्योति गुप्ता, डॉ विनीत सिन्हा, डॉ सचिन गुप्ता, डॉ इसत्याक अहमद, डॉ राहुल वार्ष्णेय, डॉ दया शंकर प्रसाद, डॉ पवन शर्मा, डॉ मुकेश सैनी, डॉ दिव्या अग्रवाल, डॉ सतीश, डॉ खुशबू सिंह, डॉ अनु बहल मेहरा, बबीता यादव, अजय कुमार, अन्वेशा आदि सभी कर्मचारी गण उपस्थित थे।
Related Posts
Shivam Thermopack(P)LTD.
Shivam Thermopack(P)LTD
एम.वी.एन. विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी में 5 दिवसीय हैंड्स ऑन वर्कशॉप का आयोजन ।
एम.वी.एन. विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी, स्कूल ऑफ अलाएड हेल्थ साइंस में डॉ. स्वाति चित्रांशी, हेड डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल…
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में प्रचंड बहुमत के साथ बनेगी भाजपा की सरकार-कृष्ण ढुल
पंचकूला (विनोद वैष्णव ) | देश में पीएम मोदी की जबरदस्त लहर चल रही है और आने वाले चुनाव में…