नवी मुंबई (रूबी सिंह ) | शारदा विद्या निकेतन हाई स्कूल की प्रिंसिपल स्मिता अभय वाईकर ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बच्चो को सम्बोधित करते हुए की आज गुरु के बिन ज्ञान संभव नहीं हे और सैदेव छात्रों को अपने गुरु का सम्मान करना चाईए | ताकि गुरु के सम्मान से ही छात्रों का सम्मान होगा और अगर दोनों का इस समाज में सम्मान होगा तो शिक्षा का सम्मान होता तभी देश एवं प्रदेश की तरक्की संभव हे | इस मोके पर शारदा विद्या निकेतन हाई स्कूल की प्रिंसिपल स्मिता अभय वाईकर ने बच्चो को दोहा के माधयम से गुरु की महिमा कुछ इस तरह से बताई –
गुरु गोविंद दोनों खड़े , काके लागु पाए ,
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दिए दिखाए