लार्सन एंड टुब्रो प्राइवेट लिमिटेड व सुपर क्वालिटी के सहयोग से स्मार्ट फरीदाबाद के तहत राजेश सिंह ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय,भतौला में सौ पौधे लगाये

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | झंड़ेवाला मन्दिर गांव लढौली के परिसर में लार्सन एंड टुब्रो प्राइवेट लिमिटेड व सुपर क्वालिटी के सहयोग से स्मार्ट फरीदाबाद व ग्रीन फरीदाबाद के तहत राजेश सिंह,विज्ञान अध्यापक, राजकीय माध्यमिक विद्यालय,भतौला, फरीदाबाद में नीम,अर्जुन,पीपल,पापड़ी,कदंब आदि के सौ पौधे लगाये गये।इस अवसर पर राजेश सिंह ने फरीदाबाद की जनता से अपील की कि फरीदाबाद को अगर प्रदूषण मुक्त बनाना है तो हम सब को मिलकर युद्धस्तर पर पौधे लगाने होंगे। राजेश सिंह ने बताया कि बड़े स्तर पर पौधे लगाने से फरीदाबाद का प्रदूषण तो दूर होगा ही ब्लकि फरीदाबाद का जलस्तर भी बढ़ेगा।सुपर क्वालिटी इम्पेक्स के एम.डी. दीपक प्रसाद शर्मा ने कहा कि ये मौसम जो इधर उधर हो रहे है व मानसून समय पर नही आता है ये सब वृक्षों की अंधाधुंध कटाई के कारण है।अत: ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाकर उनकी देखभाल करे।आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद राॅयल के अध्यक्ष रोटेरियन डाक्टर सुमित वर्मा,सचिव रोटेरियन अजय गुप्ता, खजांची रोटेरियन विनय बंसल ,लार्सन एंड टुब्रो प्राइवेट लिमिटेड से जितेन्द्र सिंह,सुपर क्वालिटी इम्पेक्स के सीनियर एक्सपोर्ट मैनेजर गणेशप्रसाद व गांव लढौली से श्री बुद्धपाल व उनके सैकड़ों साथियों ने वृक्षारोपण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *