नवी मुंबई (रूबी सिंह ) | पेड धरती के जीवन रक्षक है। पेड कार्बनडाइऑक्साइड को लेकर हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते है।3 जुलाई 2019 को जयपुरियर विद्यालय की पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए वृक्षारोपण कार्यक्र्रम का आयोजन किया गया।जिसमें छात्रों ने बडे उत्साह के साथ वृक्षारोपण किया।पेडों से हमें अन्न फल और अनेक जीवनदायिनी वस्तुए प्राप्त होती है।पौधे भूमि क्षरण तथा बाढ को भी रोकते है।पेड मनुष्य ही नही अन्य जीव जंतुओं के लिए भी उपयोगी होते है। वे जानवरों एवं पक्षियों को आश्रय प्रदान करते हैं।छोटे बच्चों ने वृक्ष लगाकर अपनी धरती को बचाने के लिए एक कदम बढाया जो सराहनीय है।वृक्षारोपण कार्यक्र्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ0 रश्मि रेखा साहा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पेडों के महत्व पर प्रकाश डाला।उन्होंने छात्रों को अधिक से अधिक पौधें लगाने तथा उनकी रक्षा करने की प्रेरणा दी।
जयपुरियर विद्यालय सानपाडा में वृक्षारोपण कार्यक्र्रम का आयोजन किया गया :-डॉ0 रश्मि रेखा साहा
