फरीदाबाद, Vinod vaishnav । मोटापे को कुछ लोग अच्छी सेहत और अमीरी का प्रतीक मानते हैं। उन्हें लगता है कि जैसे- जैसे व्यक्ति का मोटापा बढ़ता है व्यक्ति की अमीरी बढ़ती जाती है, जबकि ऐसा नहीं है, मोटापा अमीरी नहीं बीमारी का प्रतीक होता है, इसकाे कंट्रोल में रखना बेहद जरुरी है। यह कहना है सेक्टर 16ए स्थित मेट्रो अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ बीडी पाठक का। डॉ पाठक ने कहा कि हाल ही में हुई एक रिसर्च में भी इस बात की पुष्ठी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार शरीर में ज्यादा फैट हार्ट अटैक का कारण बन सकता है। अस्पताल में हर माह 8 से 10 मरीज जांच के लिए आते है। जिन्हें इस संबंधी में इलाज के साथ जानकारी दी जाती है। वरिष्ठ सर्जन डॉ बीडी पाठक के अनुसार मोटापे को कुछ लोग अच्छी सेहत का प्रतीक मानते हैं। इम्पीरियल कॉलेज लंदन एंड कैंब्रिज की रिसर्च में पता लगाया है कि ओवरवेट लोगों में फिट लोगों के मुकाबले कोरोनरी हर्ट डिसीज का खतरा 28 प्रतिशत तक बढ़ जाता है। इसके साथ ही ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल की मात्रा भी शरीर में धीरे-धीरे अनियत्रित होने लगती है। जब भी कोई मोटापे का शिकार होता है तो उसे चाहिए वह जल्दी अपने वजन को कम करें और बॉडी वेट के अनुसार रखे। ऐसा नहीं होने पर कोरोनरी हर्ट डिसीज का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है। इन सबमें यह बात मायो रखती कि आपका ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर या फिर कोलेस्ट्रॉल नॉर्मल रेंज में है। कोरोनरी हार्ट डिसीज में धमनियों के बंद हो जाने की वजह से पर्याप्त रक्त ह्दय तक नहीं पहुंच पाता, जिसकी वजह से हार्ट अटैक होने का खतरा बढ़ जाता है। डॉ पाठक ने कहा कि ऐसे लोग जिनका बॉडी मास इंडेक्स करीब 30 है वो लोग मोटे लोगों की श्रेणी में होते हैं। जबकि 18.5-25 तक की बीएमआई वाले लोग समान्य वेट के माने जाते हैं। ऐसे लोग मोटो लोगों से ज्यादा स्वस्थ होते हैं। बीमारियों से बचे रहते हैं।
Related Posts
मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद के दिल मेट्रो अस्पताल में डॉक्टर एस. एस. बंसल व डॉक्टर सीमा बंसल से मिले पहुंचे
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )| केंद्र सरकार का चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे विशिष्ट…
मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद का लक्ष्य स्ट्रोक के बारे में जागरूकता बढ़ाने, स्ट्रोक के कारण होने वाली मौतों को रोकने और जीवन बचाने के लिए पूरे उत्तर भारत में डॉक्टरों को प्रशिक्षित करना है।
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव): ‘स्ट्रोक’ तीन सबसे बड़ी आपात स्थितियों में से एक है जिसमें लोगों की जान जा सकती है।…
स्वर सम्राट मोहम्मद रफ़ी की याद में 29 जुलाई को कार्यक्रम
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| फरीदाबाद में साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाने के लिए फरीदाबाद साहित्यिक व सांस्कृतिक केंद्र नामक…