सुभाष कत्याल ने अपने जनसम्पर्क अभियान में कार्यकर्ताओं सहित एक नुकड़ सभा में मोदी के जन्मदिवस पर भाई -बहनों का मुँह मीठा कराने पहुंचे

0
WhatsApp Image 2019-09-19 at 10.54.49

पलवल (विनोद वैष्णव )| सुभाष कत्याल ने अपने जनसम्पर्क अभियान में आज मोहन नगर पलवल के अपने सभी कार्यकर्ताओं सहित एक नुकड़ सभा में मोदी के जन्मदिवस पर साथी भाई बहनों का मुँह मीठा कराने पहुंचे । उन्होंने अपने उदगार मोहन नगर के अपने सभी कार्यकर्ताओं के समक्ष रखे सभी ने जी जान से कत्याल का साथ देने का संकल्प लिया ।कार्यक्रम के आयोजक भाजपा युवा नेता चंद्रपाल मोहर थे , अद्यक्षता किरोड़ी मल एवं मोहन नगर के समाज सेवी ओमप्रकाश मोहर ने की , मुख्य रूप से श्री चंद , प्रहलाद , बॉबी , मांगे राम , राम प्रसाद , बलबीर सिंह, प्रकाश , बनवारी , शिव चरण फौजी , राम सिंह ,
युवा साथी कार्यकर्ताओं में चंद्रपाल , विनोद , प्रदीप , भारत, रवि , जीतू , राहुल , रविंद्र , सुनील , मुकेश अर्जुन , महिला कार्यकर्ताओं में , पुष्पा, महेन्द्री , माया वती , रविता , शेरुणी , कमलेश , देवकी , राजवती , भूरी देवी आदि महिला कार्यकर्ताओं ने मुख्यरूप से भाग लिया समर्थन दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed