फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )।वसंत की शुरुआत का स्वागत करने के लिए, रायन इंटरनेशनल स्कूल परिसर में स्प्रिंग कार्निवल का आयोजन किया ।हरियाणा की भाजपा प्रवक्ता, महिला आयोग, हरियाणा की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने वसंत पर्व का उद्घाटन किया।स्कूल ने शानदार मस्ती से भरे रंगों और ध्वनियों का एक लुक दिया, जिसमें छोटे बच्चों के लिए बाउंसिंग कैसल के साथ-साथ माता-पिता और छात्रों के लिएस्टालों औरप्रतियोगिताओ का आयोजन भी किया गया था । यह उन छात्रों के लिए प्रबंधन और उद्यमता के कौशल सीखने का अवसर था जो बड़ी संख्या में अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ दिन का आनंद लेने के लिए आए थे। स्प्रिंग थीम पर ड्राइंग तथा नृत्य प्रतियोगिताओ का आयोजन भी किया गया था जिसमे बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया। स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों से सुसज्जित स्टॉल को अभिभावको के द्वारा बहुत पसन्द किया गया।छात्रों द्वारा लगाया गया फ्लावर शो प्रकृति के खूबसूरत रंगों को उनकी लाजवाब सुन्दरता को सराहने का एक प्रयास था। अच्छी तरह से खिले और सजे हुए पौधे जैसे कि पैंसी, कार्नेशन, गुलाब, डेलिया, फ़र्न पाम और कई पौधे थे जो आँखों के लिए एक सुखद आकर्षण प्रस्तुत कर रहे थे। कार्निवल एक बड़ी सफलता थी जहां छात्रों ने अपने जीवन कौशल को अनुशासित रखने की सीख लीतथा परिवेश को साफ रखने की शपथली। चेयरमैन डा ए.एफ. पिंटो और प्रबंध निदेशक मैडम ग्रेस पिंटो की मेंटरशिप के तहत उनके द्वारा प्रदान किए गए मार्गदर्शन के तहत यह एक सफल प्रयास था ।प्रिंसिपल निशा शर्मा ने छात्रों तथा अध्यापिकाओ के प्रयासों की सराहना की।
Related Posts

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन-लवली ने केन्द्र सरकार और दिल्ली सरकार को दोषी बताया
( विनोद वैष्णव ) |गांधीनगर में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रविवार को दिल्ली में लगातार बढ़ रही महंगाई के…

‘प्राइड ऑफ हरियाणा’ कैलेंडर को लॉन्च करते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल एवं आयोजक सीमा गुम्बर
Vinod Vaishnav | Star Buzzz Events की डायरेक्टर सीमा गुम्बर के जिस कैलेंडर 2018 ‘प्राइड ऑफ हरियाणा’ की हम सबको प्रतीक्षा…

फिल्म आर्टिकल 15 मेंसयोनी गुप्ता काडी-ग्लैम लुक बना आकर्षण
मुंबई (विनोद वैष्णव/रूबी सिंह ) | अभिनेत्री सयोनी गुप्ता अक्सर अपनी फिल्मों में एक अलग और रोचक किरदार निभाते दिखाई…