फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )।वसंत की शुरुआत का स्वागत करने के लिए, रायन इंटरनेशनल स्कूल परिसर में स्प्रिंग कार्निवल का आयोजन किया ।हरियाणा की भाजपा प्रवक्ता, महिला आयोग, हरियाणा की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने वसंत पर्व का उद्घाटन किया।स्कूल ने शानदार मस्ती से भरे रंगों और ध्वनियों का एक लुक दिया, जिसमें छोटे बच्चों के लिए बाउंसिंग कैसल के साथ-साथ माता-पिता और छात्रों के लिएस्टालों औरप्रतियोगिताओ का आयोजन भी किया गया था । यह उन छात्रों के लिए प्रबंधन और उद्यमता के कौशल सीखने का अवसर था जो बड़ी संख्या में अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ दिन का आनंद लेने के लिए आए थे। स्प्रिंग थीम पर ड्राइंग तथा नृत्य प्रतियोगिताओ का आयोजन भी किया गया था जिसमे बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया। स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों से सुसज्जित स्टॉल को अभिभावको के द्वारा बहुत पसन्द किया गया।छात्रों द्वारा लगाया गया फ्लावर शो प्रकृति के खूबसूरत रंगों को उनकी लाजवाब सुन्दरता को सराहने का एक प्रयास था। अच्छी तरह से खिले और सजे हुए पौधे जैसे कि पैंसी, कार्नेशन, गुलाब, डेलिया, फ़र्न पाम और कई पौधे थे जो आँखों के लिए एक सुखद आकर्षण प्रस्तुत कर रहे थे। कार्निवल एक बड़ी सफलता थी जहां छात्रों ने अपने जीवन कौशल को अनुशासित रखने की सीख लीतथा परिवेश को साफ रखने की शपथली। चेयरमैन डा ए.एफ. पिंटो और प्रबंध निदेशक मैडम ग्रेस पिंटो की मेंटरशिप के तहत उनके द्वारा प्रदान किए गए मार्गदर्शन के तहत यह एक सफल प्रयास था ।प्रिंसिपल निशा शर्मा ने छात्रों तथा अध्यापिकाओ के प्रयासों की सराहना की।
Related Posts
लिंग्याज में मनाया गया हिन्दी दिवस, छात्रों को बताया गया मातृभाषा का महत्व
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव) : हिन्दी दिवस बुधवार को फरीदाबाद स्थित लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी) में बड़े ही उत्साह के साथ…
महाशिवरात्रि पर्व पर पूर्जा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है: डा. इद्रजीत गौतम
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |महाशिवरात्रि पर्व पर भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है यह उदगार…
हरियाणा और फरीदाबाद में कभी प्रमुख मजदूर यूनियन रही एस्कोर्ट एम्पलाईज यूनियन में चुनावी दंगल शुरू हो चुका है :- एस डी त्यागी पूर्व प्रधान
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | हरियाणा और फरीदाबाद में कभी प्रमुख मजदूर यूनियन रही एस्कोर्ट एम्पलाईज यूनियन में चुनावी दंगल…