भिवानी, Vinod Vaishnav । आदर्श महिला महाविद्यालय में आज यूथ रैडक्रॉस क्लब के तत्वावधान में रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्तदान के प्रति महाविद्यालय की छात्राओं में काफी उत्साह देखने मिला। रक्तदान के लिए पंजीकृत छात्राओं का तकनीशियों द्वारा हिमोग्लोबिन व ब्लॅड गु्रप जांच किया गया और जो छात्राऐं रक्तदान जांच में स्वस्थ पाई गई उसी छात्रा का रक्त दान करवाया गया। छात्राओं के साथ-साथ महाविद्यालय की शिक्षक वर्ग व गैर शिक्षक वर्ग ने भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर के अतिरिक्त स्वास्थ्य जांच शिविर में भी चिकित्स टीम द्वारा त्वचा, नेत्र, दन्त चिकित्सा, सामान्य रोग, स्त्री रोग, एवं ई.एन.टी. रोग के अंतर्गत छात्राओं की बिमारी का ईलाज किया व उससे संबंधित बिमारियों के बारे में उपयुक्त विषेशज्ञों द्वारा सलाह दी गई। शिविर के दौरान आईएमए के अनुभवी चिकित्सकों डॉ. वन्दना पुनिया, डॉ. नरेंद्र तनेजा, डॉ. उपेन्द्र रंगा, डॉ. नरेन्द्र जांगड़ा, डॉ. साक्षी सिंगला, डॉ. हिमांशु अंचल, डॉ. अरमान सहित सहायक टीम ने अपनी सेवाएं दी। शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्षा दर्शना गुप्ता द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बेटी पढ़ाने व बचाने के साथ-साथ आज बेटियों का स्वस्थ होना भी नितांत आवश्यक है। क्योंकि एक स्वस्थ सुरक्षित व पढ़ी लिखी बेटी ही स्वस्थ, सभ्य एवं सुदृढ़ समाज की नींव रखती है। प्रबंधकारिणी के महासचिव अशोक बुवानीवाला ने रक्तदानियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई और दान नहीं है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचा सकता है जो एक पुण्य का काम है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से मनुष्य के शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती इसलिए विशेषकर युवाओं को बढ़चढ़ कर रक्तदान करना चाहिए। शिविर के पश्चात ‘रक्तदानÓ विषय पर पोस्टर मेकिंग तथा स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें पोस्टर मेकिंग में शीनू सोनी ने प्रथम, स्नेहा मोडा ने द्वितीय, तन्नु मलिक ने तृतीय तथा स्लोगन राईटिंग में मेघा गुप्ता ने प्रथम, शीनू सोनी ने द्वितीय तथा अनामिका ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. माया यादव ने कार्यक्रम की सफलता पर महाविद्यालय एवं यूथ रेडक्रॉस टीम को बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान शिवरत्न गुप्ता, वैश्य कॉलेज के प्रधान अजय गुप्ता, सुनीता गुप्ता, मीनू बुवानीवाला, पवन बुवानीवाला, नंद किशोर अग्रवाल, तुलसीराम बहलवाला, सज्जन कुमार कब्बाड़ी, प्रीतम अग्रवाल सहित अनेक प्राध्यापक एवं छात्राएं शिक्षक एवं गैर शिक्षक स्टॉफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की यूथ रैडक्रॉस समिति की अध्यक्षा डॉ. अपर्णा बत्रा, सह अध्यक्षा डॉ. इन्दु शर्मा की टीम द्वारा प्रभावी ढग़ से किया गया। रक्तदान शिविर में प्राध्यापिका नूतन शर्मा, अजय कुमार, निखिल और सोनू सहित शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग सहित अनेक छात्राओं ने रक्तदान किया।
बॉक्स: शिविर में छात्राओं में रक्त देने की होड़ मची हुई थी लेकिन रक्त की कमी पाए जाने के कारण बहुत सी छात्राएं इससे वंचित रह गई। जिन छात्राओं में खून की कमी पाई गई उन छात्राओं को फार्मेसी से आयरन, फॉलिक एसिड तथा कैल्शियम की दवा वितरित की गई। स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान चिकित्सों को द्वारा लगभग 150 से भी ज्यादा छात्राओं की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार किया गया और स्वस्थ्य जीवन शैली हेतू जागरूक किया गया।