Vinod Vaishnav |आर टी ए जितेंद्र दहिया जी के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉक्टर एम पी सिंह ने राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यशाला का आयोजन किया |परिवहन आयुक्त चंडीगढ़ के आदेशानुसार फरीदाबाद के उपायुक्त माननीय अतुल कुमार जी के दिशा निर्देशानुसार अतिरिक्त उपायुक्त व सचिव आर टी ए जितेंद्र दहिया जी के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉक्टर एम पी सिंह ने राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें थाना अध्यक्ष ओल्ड फरीदाबाद माननीय राजवीर सिंह बतौर मुख्य अतिथि थे कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर लोकेश त्यागी जी ने सभी अतिथियों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया और मंच का संचालन शिवकल्याण दलाल सीनियर लेक्चरर ने बहुत बखूबी से किया इस अवसर पर महिला पुलिस कर्मचारी पूनम व मंजू ने भी सुरक्षा संबंधी अपने विचार रखे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉक्टर एम पी सिंह ने कहा कि जागरूक विद्यार्थी ही देश को शक्तिशाली और महान बना सकता है आज का विद्यार्थी जब बड़ा होगा तो भारत सरकार के द्वारा बनाए गए सभी नियम व कानूनों की पालना भी करेगा आज यदि छोटी हमारी बहन और बेटी यदि अपने भाई को घर से बाहर निकलते हुए हेलमेट सिर पर पहनाती है और कहती है कि भैया मेरा एक ही भाई है मैं नहीं चाहती कि मेरे भाई के सिर में चोट लगे तो उस भाई को एहसास हो जाता है और वह आगे से हेलमेट नियमित पहनना शुरू कर देता है इसी प्रकार से यदि घर से पिता बिना सीट बेल्ट लगाएं अपनी कार को लेकर निकलता है और उनकी बेटी यदि सीट बेल्ट को अपने हाथ से लगा कर कहती है पिताजी मैं आपको जीवन में सबसे ज्यादा प्यार करती हूं आपको मैं खोना नहीं चाहती इसलिए मेरे लिए यह सीट बेल्ट लगा कर ही बाहर निकलें तो बच्चों की बातों का बड़ों पर बहुत असर पड़ता है यदि कोई नशे की हालत में नियमों की अवहेलना करता है और विद्यार्थी जागरूक है निकट संबंधी थाना या चौकी में उसकी खबर कर देता है तो भविष्य में होने वाली गलतियों को सुधारा जा सकता है और क्राइम में भी गिरावट आएगी डॉ एम पी सिंह ने कहा कि मानव जीवन अमूल्य है इसको सड़क दुर्घटना में हमें नहीं खोना चाहिए सड़क पर चलते हुए सभी यातायात के नियमों की पालना करनी चाहिए हमें प्रशासन और सरकार का साथ और सहयोग देना चाहिए यही हमारी पढ़ाई है और इसी में हमारी भलाई है
Related Posts
राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद स्वस्थ, सुरक्षित शिक्षण का केन्द्र: नेहरू कालेज
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | पं. जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय में 4322 विद्यार्थियों मे से 2121 छात्राएं हैं |…
एनसीसी व टीम चाण्क्य टीसीए के फाईनल में
फरीदाबाद vinod Vaishnav । टीसीए कप का पहला सेमीफाइनल मैच तिगांव स्थित नचौली गांव में क्रिकेट एरिना मैदान में खेला…
गणतंत्र दिवस पर चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस की नजर , 3000 से अधिक पुलिस कर्मी किए तैनात:- पुलिस आयुक्त
विनोद वैष्णव | गणतंत्र दिवस समारोह के शुभ अवसर पर शुक्रवार मुख्य अतिथि , माननीय श्री ज्ञान चंद गुप्ता विधायक…