प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार की जिला अध्यक्ष चित्रा शर्मा ने आम जन को मास्क, सैनेटाईजर, इम्युनिटी पावर बढ़ाने की दवाई सराय भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से वितरित की

0
WhatsApp Image 2020-06-25 at 3.41.05 PM

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा फरीदाबाद वासियों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत आज सैक्टर-28, 29, 20, 31, सराय ख्वाजा, अशोका एनक्लेव, धीरज नगर, सैक्टर-19 व ओल्ड फरीदाबाद में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार की जिला अध्यक्ष चित्रा शर्मा ने आम जन को मास्क, सैनेटाईजर, इम्युनिटी पावर बढ़ाने की दवाई सराय भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से वितरित की।
जिलाध्यक्षा चित्रा शर्मा ने बताया कि इस महामारी से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर व प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार की प्रदेेशाध्यक्ष राजबाला नरवाल के निर्देशों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे प्रदेश में जन जागरूकता अभियान चलाकर मास्क, सेनेटाईजर व दवाईयों का वितरिण किया जा रहा है। इस सामग्री को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, नगर निगम के वरिष्ठ उप महापौर देवेंद्र चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा द्वारा कार्यकर्ताओं को सौंपा गया। जिसके बाद इन्हें आम जन में वितरित किया गया। इस अवसर पर आम जन को कोरोना बीमारी से बचाव के लिए शारीरिक दूरी बनाने, भीड़भाड़ वाले स्थानों से दूर रहने, बैंकों, राशन डिपूओं पर व सवारियों से भरे आटो में जाने से बचने की अपील की।


मास्क एवं सैनेटाईजर वितरण के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश राजपूत, बलराज गुप्ता, सीएम सोनी, बिंदु कॉल, शिवकुमार हल्दकर, आदित्य भसीन, स्नेह लता, कोमल पाराशर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *