एमवीएन विश्विद्यालय में 8 मई 2024 को रक्तदान शिविर का आयोजन

Posted by: | Posted on: 5 hours ago

पलवल (विनोद वैष्णव) : एमवीएन विश्विद्यालय में 8 मई 2024 को विश्व थैलेसीमिया दिवस और विश्व रेड क्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में अपना ब्लड बैंक पलवल के सहयोग से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह रक्तदान शिविर एमवीएन विश्वविद्यालय में ही आयोजित किया जाएगा। इस बारे में विस्तार से बताते हुए एमवीएन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण गर्ग ने बताया कि गर्मियों के मौसम में स्वैच्छिक रक्तदान कम होने के कारण रक्त की कमी हो जाती है। रक्त के बिना किसी मरीज की मृत्यु ना हो इसके लिए विश्वविद्यालय के छात्रों को रक्तदान देने के लिए प्रेरित किया गया है। रक्तदान देने के लिए प्रेरणा देते हुए प्रोफेसर नरेंद्र आहूजा विवेक ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान मनुष्य के जीवन का सर्वश्रेष्ठ कार्य है।

रक्तदान के लाभ बताते हुए प्रोफेसर विवेक ने कहा कि रक्तदान देने से शरीर में नए रक्त का निर्माण, बोन मैरो का एक्टिवेशन, शरीर में ताजगी, मुफ्त में ही रक्त की जांच, आवश्यकता पड़ने पर रक्तदाता को रक्त देने में वरीयता, जीवन दान का पुनीत कार्य करने पर ईश्वर की न्याय व्यवस्था में अच्छी किस्मत और नियति रक्तदाता को मिलती है। हमें जीते जीते रक्तदान मरणोपरांत नेत्रदान करने का संकल्प लेना चाहिए। आपसी मारपीट में या सड़क दुर्घटनाओं में सड़कों पर रक्त बहने से कहीं अच्छा है कि हम रक्तदान देते हुए दूसरों को जीवन दान देने का कार्य करें। इस अवसर पर डीन अकादमिक डॉक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया कि रक्तदान को प्रोत्साहित करने के लिए रक्तदान करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर अपना ब्लड बैंक के डायरेक्टर डॉक्टर प्रशांत गुप्ता ने कौन रक्तदान कर सकता है इसके बारे में विस्तार से बताया। डॉ तरुण विरमानी ने बताया कि थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चों को निरंतर रक्त की आवश्यकता पड़ती है। इन बच्चों का जीवन बचाने के लिए एमवीएन विश्वविद्यालय ने यह पहल की है।


कांग्रेस राज में ही हुआ फरीदाबाद का सही विकास: महेंद्र प्रताप सिंह

Posted by: | Posted on: 6 hours ago

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) :  हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदयभान ने कहा है कि कांग्रेस ही सही मायनों में हर वर्ग के हितों की पार्टी है जबकि भाजपा ने गरीबों के हकों पर कुठाराघात किया है। भाजपा ने फरीदाबाद को विकास के मामले में पीछे धकेल दिया है, जो फरीदाबाद कांग्रेस राज में विश्व के मानचित्र पर औद्योगिक रुप से चमकता था, आज यहां से उद्योग पलायन हो रहे है, बेरोजगारी बढ़ रही है, लेकिन भाजपाई कागजों में विकास की बात करके लोगों को गुमराह कर रहे है, लेकिन अब जनता भाजपाईयों के झूठे प्रलोभनों में कतई आने वाली नहीं है।

चौ. उदयभान सेक्टर-19 स्थित अग्रसेन भवन में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला के संयोजन में आयोजित फरीदाबाद विधानसभा 89 के कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान लखन सिंगला के संयोजन में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदयभान और कांग्रेस प्रत्याशी चौ. महेंद्र प्रताप का बड़ी माला व सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया। सम्मेलन में उमड़ी भीड़ ने एक स्वर में चौ. महेंद्र प्रताप को भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व पार्षद ओमवती कंवर के पति निहाल पहलवान व समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष महावीर बिश्रोई ने अपने समर्थकों सहित कांग्रेस का दामन थामा। प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदयभान ने कांग्रेस में शामिल हुए सभी लोगों को पटका पहनाकर उनका पार्टी में आने पर स्वागत किया और उन्हें पूरा मान सम्मान देने का भरोसा दिलाया। 

सम्मेलन को संबोधित करते हुए चौ. उदयभान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र को न्याय पत्र का नाम दिया है और सरकार बनने पर कांग्रेस 5 न्याय व 23 गारंटी लोगों के समक्ष रखीं हैं जिन्हें पूरा किया जाएगा। भाजपा के तो 15 लाख के जुम्ले निकले हैं लेकिन राहुल गांधी ने न्याय पत्र में महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, बाबा सोह भीमराव अंबेडकर व राहुल गांधी की पदयात्रा के पसीने की गंध नजर आती है। उन्होंने कहा कि अब पचा लीक नहीं होगा और प्रदेश में युवाओं को रोजगार की गारंटी हमारी है। उन्होंने मंच से कांग्रेस प्रत्याशी चौ. महेंद्र प्रताप को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी चौ. महेंद्र प्रताप ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले दस साल में भाजपा ने लोगों को महंगाई और भ्रष्टाचार की सौगात दी है, आज बेरोजगारी चरम सीमा पर है और लोगों के समक्ष दो जून की रोटी की समस्या पैदा हो गई है। उन्होंने फरीदाबाद का जिक्र करते हुए कहा कि यह जिला विकास पटरी से पूरी तरह से उतर गया है क्योंकि फरीदाबाद का सही विकास कांग्रेस की ही देन है। भाजपा ने तो केवल लोगों को बेवकूफ बनाने का काम किया है। फरीदाबाद शहर में मैट्रो कांग्रेस लेकर आई और कांग्रेस ने ही बल्लभगढ तक मैट्रो का विस्तार किया।

मेडिकल कॉलेज कांग्रेस सरकार की देन है, यूनिवर्सिटी, आईएमटी सहित मास्टर प्लान के तहत कराए गए विकास कार्य केवल और केवल कांग्रेस की देन है और इसी विकास की बदौलत वह जनता के बीच समर्थन मांगने जा रहे है और उन्हें विश्वास है कि जनता उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर संसद भेजेगी और भाजपा का अहंकार तोड़ेगी। इस अवसर पर सम्मेलन के आयोजक लखन सिंगला ने आए हुए सभी अतिथियों व कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए कहा कि पूर्वमंत्री चौ. महेंद्र प्रताप ईमानदारी छवि के पुरानी कांग्रेसी नेता है और पार्टी ने उन्हें चुनावी रण में उतारा है इसलिए हम सभी का दायित्व बनता है कि उन्हें विजयी बनाने में जुट जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा के दस सालों में व्यापारी व दुकानदार वर्ग जीएसटी और नोटबंदी से तबाही के कगार पर पहुंच गया है अब समय आ गया है, जब वोट की ताकत से इस जनविरोधी भाजपा को करारा जवाब दिया जाए। श्री सिंगला ने भाजपा प्रत्याशी द्वारा वैश्य समाज को लेकर दिए गए बयान की भी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अबकि बार वैश्य समाज उन्हें तराजू की ताकत दिखा देगा और उन्हें भारी मतों से पराजित करके कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप को फरीदाबाद का नया सांसद चुनेगा।

उन्होंने मंच से प्रताप को विश्वास दिलाया कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद में भेजेगी और उसके बाद सही मायनों में फरीदाबाद जिले का विकास किया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेसी नेता विजय प्रताप, मुकेश शास्त्री, आभास चंदीला, डालचंद डागर, रेनू चौहान, कुंवर बालू सिंह एडवोकेट, बालकिशन वशिष्ठ, सुभाष पांचाल, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नितिन सिंगला, मनधीर मान, रिंकू चंदीला, विकास वर्मा, राजेश खटाना, अजब सिंह नागर, निहाल पहलवान, आप नेता अमन गोयल, कमल तंवर, राजेंद्र चपराना, राव महेंद्र, महेंद्र कुमार, गुलाब सिंह गुड्डू, किशन लाल, लाला शर्मा, युद्धवीर झा चेयरमैन पूर्वांचल समाज, सरस्वती प्रधान, बंटी चौधरी, दीपक रावत, विरेंद्र वशिष्ठ, आसे सरपंच, कर्मबीर खटाना, सुरेंद्र अग्रवाल, विजय भीम बस्ती, कपूरचंद अग्रवाल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।


कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप सिंह को अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाएं : मनधीर सिंह मान 

Posted by: | Posted on: 1 day ago

पलवल (विनोद वैष्णव) : पलवल शहर के टहरकी गांव में हर साल की तरह इस बार भी भैंस देवता की याद में बड़े धूमधाम के साथ मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनधीर सिंह मान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, मनधीर सिंह मान ने इस मौके पर कहा कि मैं उस परिवार का धन्यवाद करता हूं जिसने धर्म की यह आलौकिक ज्योत जलाई है।

मान ने आगे कहा कि इस तरह के आयोजन हमें दर्शाते हैं कि हमें सदा ही संसार के हर जीव जंतु पशु पक्षी से प्रेम की भावना रखनी चाहिए , क्योंकि यह जीवन चक्र है जिसमें 84 लाख योनियां पार करके इंसान को मनुष्य का जन्म मिलता है। मनधीर सिंह मान ने आगे कहा कि इस तरह के आयोजनों से ही बच्चों में धर्म की जागृति होती है।

 इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को धर्म की राह पर चलकर जीवन को सफल बनाना चाहिए। मनधीर सिंह मान ने आगे कहा कि ईश्वर हमारी हमेशा परीक्षा लेता है। इस परीक्षा में सिर्फ सेवा करके ही सफल नंबरों से पास हो सकते हैं। हमको ये देखना चाहिए कि हम सामने वाले के लिए क्या कर सकते हैं ।

वही मनधीर सिंह मान ने आगे कहा कि मैं सभी माताओं से प्रार्थना करता हूं कि आज के समय में बच्चों को जीतना जरूरी शिक्षा देना है उतना ही जरूरी अपने इतिहास को भी बताना है और धर्म के प्रति जागरूक करना भी हमारा ही फर्ज है ।

वही मनधीर सिंह मान ने कहा कि चुनाव का माहौल चल रहा है हमारे सांसद कृष्णपाल में अब तक फरीदाबाद को विकास के नाम पर सिर्फ लूट कर अपनी जेब में भारी है , तो इस बार भाजपा सरकार को करारा जवाब देना है ।

कांग्रेस पार्टी ने चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह को फरीदाबाद लोकसभा का प्रत्याशी बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है तथा हम सभी को उनके साथ देकर उनको विजई बनाना है जिससे फरीदाबाद की दिशा और दशा दोनों बदल सके


जी.बी. एन. सीनियर सेकेंडरी विद्यालय 21 डी में मदर्स क्लब का आयोजन

Posted by: | Posted on: 1 day ago

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : जी.बी .एन. सीनियर सेकेंडरी विद्यालय 21 डी के प्रांगण में दूरदर्शी निदेशक श्रीमती अनीता सूद जी और प्रेरणा की स्रोत प्रधानाचार्या निशा शर्मा जी के दिशा निर्देशन में 4 मई 2024 को मदर्स क्लब का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया । यह प्यार , सम्मान तथा मनोरंजन से भरा महत्वपूर्ण कार्यक्रम रहा l हमारे प्रतिभाशाली छात्रों ने अपने नृत्य प्रदर्शन से सभी को भाव विभोर कर दिया ।

“माँगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है, माँ के पैरों में ही वो जन्नत होती है।
माँ हमारी दुआ होती है, हमारी सबसे अच्छी मित्र होती है और हमारी अनमोल सम्पत्ति होती है।”

मेराकी संस्था द्वारा सभी माताओं को स्वयं के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया l सभी माताओं ने इस कार्यक्रम में रुचि दिखाते हुए बढ़-चढ़कर भाग लिया । उनका उत्साह और जोश देखते ही  बन रहा  था। चारों तरफ खुशी का माहौल था । प्रधानाचार्या जी ने भी सभी माताओं को प्रसन्नचित व स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया । प्रधानाचार्या जी ने सभी माताओं का धन्यवाद किया तथा आश्वासन दिया कि आगे भी विद्यालय में इस तरह के आयोजन होते रहेंगे ।


टैगोर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में ‘रक्तदान शिविर’ का आयोजन किया गया

Posted by: | Posted on: 3 days ago

पलवल (विनोद वैष्णव) : सेक्टर-2, पलवल स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में ‘रक्तदान शिविर’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुंबई महाराष्ट्र के राष्ट्रीय सचिव (भारतीय जनता पार्टी) गौरव गौतम मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थे। इसके साथ-साथ ‘आस्था रोटरी क्लब’, फरीदाबाद के अध्यक्ष दीपक गुप्ता व उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के कर कमलों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित आयोजन का शुभारंभ किया गया।

इस शिविर में अभिभावकों व स्कूल स्टाफ ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सभी रक्तदाताओं का मानना था कि रक्तदान, महादान है। ‘रक्तदान है जीवन दान’ की भावना को प्रोत्साहन देते हुए सुबह 9 बजे से 4 बजे रक्तदान शिविर तक लगाया गया जिसमें लगभग 85 यूनिट रक्त जमा किया गया।

विद्यालय की अकेडमिक डायरेक्टर मनोरमा अरोड़ा ने रक्तदान शिविर में पधारे अभिभावकों व गणमान्य अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया और सभी रक्तदाताओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना मानव का सबसे पुण्य कर्म है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी के बहुमूल्य जीवन की रक्षा कर सकता है। अतः हमें स्वस्थ रहते हुए एक वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

साथ ही साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या कपिला इंदु ने सभी रक्तदाताओं के प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान बहुत ही पावन कार्य है। यदि देश के पास पर्याप्त मात्रा में रक्त का संचयन होगा तो हम किसी भी विकट परिस्थिति का सामना आसानी से कर पाएंगे। इसका नमूना हमने कोरोना काल में देखा था। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने रोटरी क्लब के सभी गणमान्य अधिकारियों की उपस्थिति पर आभार व्यक्त किया और विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से उन्हें स्मृति चिह्न भेंट करके सम्मानित किया।


एमवीएन विश्विद्यालय ने बीटेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा साइंस और मशीन लर्निंग कोर्स शुरू किए

Posted by: | Posted on: 5 days ago

पलवल (विनोद वैष्णव) : एमवीएन विश्विद्यालय, पलवल ने बीटेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा साइंस और मशीन लर्निंग कोर्स सैमैट्रिक्स कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड, गुड़गांव के साथ मिलकर शुरू किए जो की सत्र 2024-25 से एमवीएन विश्विद्यालय, पलवल में शुरू किये जा रहे है और दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, जिनका मुख्य उद्देश्य इन विषयों के बारे में विधार्थियों को पूरी तरह प्रशिक्षित करके उन्हें न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतराष्ट्रीय कंपनियों में चयनित करना है जिसके लिए एमवीएन विश्विद्यालय हमेशा कार्य करता है।

इसको लेकर विश्विद्यालय एवं सैमैट्रिक्स कंसल्टिंग के बीच एक एमओयू भी हुआ, जिसमें कहा गया है की हम उद्योग के लिए प्रासंगिक कौशल सेट प्रदान करके और उनकी रोजगार क्षमता में वृद्धि करके उम्मीदवारों को सशक्त बनाने की सामान्य दृष्टि साझा करते हैं। हमारे सामान्य लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित ढांचे पर विशेष आधार पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के लिए सहयोग करेंगे। विश्विद्यालय के कुलपति डॉक्टर अरुण गर्ग ने कहा की यह एक उद्योग और अकादमिक समझोता है जिसका मुख्य उद्देश्य शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों को आज के युग के महत्वपूर्ण विषय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के बारे में निपुण करना है। उन्होंने कहा की इस प्रकार के एमओयू हमारा विश्विद्यालय पहले भी करता रहा है और भविष्य में भी करता रहेगा जोकि पढ़ने वाले विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास में मदद करेगा। सैमैट्रिक्स कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर विशाल जैन और कोफाउंडर सनी पाठक ने कहा की हमारा मुख्य उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के बारे में अवगत कराना है। उन्होंने कहा की यह एमओयू शोध के क्षेत्र में एक नया कदम है क्योंकि यहां पर हम भविष्य के आने वाले कल यानी विधार्थियों और शोधकर्ताओं के साथ कार्य करेंगे जोकि हमारे समाज में इस विषय को लेकर एक क्रांति ला सकते हैं।

विश्विद्यालय के प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, कुलाधिपति वरुण शर्मा, कुलपति डॉक्टर अरुण गर्ग, उप कुलपति डॉक्टर एन पी सिंह, कुलसचिव डॉक्टर राजीव रतन, डायरेक्टर ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स, नरेंद्र आहूजा, अकादमिक समन्वयक डॉक्टर योगेंद्र सिंह भी इस दौरान उपस्थित रहे और इसकी सराहना की।


एमवीएन विश्विद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन

Posted by: | Posted on: 1 week ago

पलवल (विनोद वैष्णव) : एमवीएन विश्विद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर राजीव कुमार सिंगला असिटेंट रिसर्चर, वेस्ट चीन हॉस्पिटल, सिचुआन, चीन ने डिमेंशिया के इलाज के लिए हाल ही में प्राकृतिक उत्पादनों के बढ़ते हुए प्रयोग पर प्रकाश डाला और उसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डीप मशीन लर्निंग के साथ जोड़ा। इसका शुभारंभ अतिथि प्रवक्ता डॉक्टर राजीव कुमार सिंगला, डीन डॉक्टर तरुण विरमानी, डायरेक्टर ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स नरेंद्र विवेक आहूजा ने द्वीप प्रवज्जलित करके सरस्वती वंदना के साथ किया।

विश्विद्यालय के डायरेक्टर ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स नरेंद्र विवेक आहूजा और डीन डॉक्टर तरुण विरमानी ने राजीव कुमार सिंगला को पौधा देकर सम्मानित किया। डॉक्टर राजीव सिंगला ने अपने विषय के बारे में बात करते हुए विश्व में डिमेंशिया के आंकड़ों के बारे में बताया और कहा की एशिया में डिमेंशिया के मामले सबसे ज्यादा हैं। उन्होंने डिमेंशिया के लिए प्रयोग में आने वाले प्राकृतिक घटकों की उपयोगिता के बारे में बताया और उसके लिए उन्होंने काफी कंप्यूटेशनल टूल्स का भी प्रयोग किया। उन्होंने वहां पर उपस्थित सभी विधार्थियों को रिसर्च करने और उसे प्रकाशित करने के लिए भी उत्साहित किया।

विभाग के डीन डॉक्टर तरुण विरमानी और डायरेक्टर ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स नरेंद्र विवेक आहूजा ने भी इस विषय पर अपने विचार सांझा किए। विश्विद्यालय के प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, कुलाधिपति वरुण शर्मा, कुलपति डॉक्टर अरुण गर्ग, उप कुलपति डॉक्टर एन पी सिंह, कुलसचिव डॉक्टर राजीव रतन, डीन एकेडमिक डॉक्टर योगेंद्र सिंह ने इसकी सराहना की और कहा की विद्यार्थियों के ज्ञान को अद्यतन करने के लिए इस प्रकार के लेक्चर जरूरी हैं जोकि विधार्थियों को हाल ही में चल रहे विषयों से अवगत कराता है। इस अवसर पर समस्त अध्यापक विधार्थियों सहित उपस्थित रहे।


भूपेन्द्र हुड्डा के नेतृत्व में जीतेंगे हरियाणा की सभी सीट: महेन्द्र प्रताप सिंह

Posted by: | Posted on: 1 week ago

पलवल/फरीदाबाद। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार एवं हरियाणा के पूर्व केबिनेट मंत्री चौघरी महेन्द्र प्रताप सिंह ने रविवार को पलवल जिले की जाट लेंड से चुनाव प्रचार की शुरूआत की। उन्होंने जिले के घोडी-चांदहट गांव में लोगों से मुलाकात कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के उपरांत पहली बार पलवल पहुंचे चौघरी महेन्द्र प्रताप सिंह के प्रति लोगों का उत्साह देखने लायक था तथा उन्होंने भूपेन्द्र हुड्डा जिंदाबाद, प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान जिंदाबाद, महेन्द्र प्रताप सिंह जिंदाबाद व दीपेन्द्र हुड्डा के नारों के साथ जहां उनका फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया वहीं पगडी बांधकर अपने खुले समर्थन का भी ऐलान किया। इस दौरान वह जहां-जहां से भी गुजरे लोगों के हुजूम ने उनका दिल खेलकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने चांदहट गांव स्थित संत रविदास मंदिर में आयोजित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंति समारोह में भी भाग लिया और बाबा साहेब को अपने श्रद्धासुमन भी अर्पित किए।

पूर्व केबिनेट मंत्री चौधरी महेन्द्र प्रताप सिंह ने कांग्रेस का लोकसभा उम्मीदवार घोषित किए जाने पर अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का आभार व्यक्त करते हुए खुलकर कहा कि आज प्रदेश में चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के पक्ष में एक तरफा लहर चल रही है। प्रदेश के लोगों का झुकाव दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, इसका असर लोकसभा चुनावों में भी देखने को मिलेगा। श्री हुड्डा के नेतृत्व में फरीदाबाद सहित हरियाणा की सभी दस की दस लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की ऐतिहासिक विजय होगी क्योंकि हरियाणा के लोग आज फिर से चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सरकार के राज को याद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पलवल को जिला बनाने का श्रेय भी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को ही जाता है। आज फरीदाबाद और पलवल जिले में जितनी भी विकास योजनाएं दिख रही हैं वह सब हुड्डा साहब की ही दैन है। उन्होंने खुलकर कहा कि उन्हें लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने में भी सबसे ज्यादा सहयोग भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का ही है इसलिए आज हुड्डा जी की बात पर हम सभी एकजुट हो कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर इस लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए अपनी आवाज बुलंद करें। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि वह पांच बार विधायक, मंत्री रहे हैं उन्होंने कभी भी जात-वाद की राजनीति नहीं कि बल्कि हमेशा विकास और भाईचारे को महत्व दिया है, अगर वह सांसद बने तो लोकसभा क्षेत्र में पडने वाले फरीदाबाद और पलवल दोनों जिलों का समान रूप से विकास करेंगे। उन्होंने भाजपा पर भाई भतिजावाद और जात-पात व धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब मोदी के नाम पर काम चलने वाला नहीं है। जनता समक्ष चुकी है कि उनका हितैषी कौन है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अब समय आ गया है कि इन जुम्लेबाजों को वोट की चोट से अपनी ताकत का एहसाह कराना होगा क्योंकि आज जहां दोनों जिलों में भ्रष्टाचार का बोल-बाला है वहीं किसान, कामगार, व्यापारी, कर्मचारी, युवा, महिला सहित हर वर्ग अपने आपको ठगा सा  महशूस कर रहा है। उन्होंने लोगों के उम्साह से सरोबार हो खुलकर कहा कि यह चुनाव लोकसभा का है और फिर इसके बार भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को मुख्यमंत्री बनाने के लिए विधानसभा चुनाव के लिए भी तैयार रहना होगा।

इस अवसर पर धनसिंह हवलदार, गिर्राज, श्याम मैम्बर, धर्मपाल, देशराज, बालकराम पंच आदि भी मुख्यरूप से मौजूद थे।


सरल सेवा साधना सदन का शिलान्यास

Posted by: | Posted on: 1 week ago

आध्यात्मिक उन्नति के उद्देश्य सरल सेवा साधना सदन के शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य सुरेश शास्त्री के ब्रह्मत्व में वैदिक यज्ञ द्वारा विधि विधान से हुआ। यजमानों ने आहूती डालकर इस मंगल कार्य के पावन उदेश्य प्राप्ति की सफलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। बिजनौर के भजनोपदेशक कुलदीप आर्य ने सुन्दर भजनों के द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समाज में महत्वपूर्ण योगदान करने वाली कुछ माताओं के नाम से अंकित विशेष ईंटों से सदन का शिलान्यास मंत्रोच्चारण द्वारा किया गया। अपने 50वें जन्मदिवस के अवसर पर शिलान्यास कार्यक्रम के पुनीत उदेश्य के बारे में ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष जितेन्द्र तायल ‘सरल’ ने बताया कि लगभग 20 साधक कुटीर वाला यह सदन लगभग एक वर्ष में बनकर तैयार हो जायेगा। इसमें पूर्णकालिक आवास के साथ साथ अल्पकालिक आवास की भी सुविधा होगी । आध्यात्मिक उन्नति के इच्छुक साधक यहां रहकर योग साधना शिविर, वैदिक ध्यान शिविर, यज्ञ प्रशिक्षण शिविर, तनाव मुक्ति शिविर, योग दर्शन शिविर इत्यादि में भी भाग ले सकेंगे तथा यहाँ पर प्राकृतिक चिकित्सा, आयुर्वेदिक परामर्श, वैदिक सत्संग, मनोरंजन इत्यादि की भी व्यवस्था रहेगी। शहर की भागदौड़ से दूर प्रकृति के निकट एकान्त सुरम्य वातावरण में स्थित यह सदन नगर के आत्मोन्नति के इच्छुक साधकों के लिए एक वरदान का कार्य करेगा।

मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विश्व हिन्दू परिषद् के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि परोपकार के कार्यों को करके अपना जन्मदिन मनाना, जन्मदिन मनाने का सर्वोत्तम तरीका है। बहुत सारे लोग बहुत सा धन खर्च करके पार्टी इत्यादि करके अपना जन्मदिन मनाते हैं किन्तु जितेन्द्र सरल जी ने अपना जन्मदिन एक साधना सदन के प्रकल्प का शिलान्यास करके मनाया जो कि बहुत ही सराहनीय है

कुशल मंच संचालन योगेन्द्र फोर ने किया और अंत में संरक्षक न्यासी मुंशी लाल अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर गुरुकुल इंद्रप्रथ के अधिष्ठाता आचार्य ऋषिपाल जी, दर्शनाचार्या विमलेश बंसल, आचार्य अवनीश मैत्री, कर्मचंद शास्त्री, आनन्द महता, होतीलाल आर्य, देवराज योगाचार्य, रोहतास पहलवान, तेजपाल लोहिया, डॉ० सुजाता आर्या, शिव कुमार टुटेजा, संजीव तायल, धर्मवीर शास्त्री, विकास भाटिया, वसु मित्र सत्यार्थी, मोती लाल आर्य, यशपाल गोयल, पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, महेश चंद आर्य, विमल सचदेवा, तमन्ना अग्रवाल, ऊषा चितकारा, विमला ग्रोवर इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय के बी.बी.ए. संकाय में बी.बी.ए. व बी. बी.ए.-( कैम) के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह ” स्मृतियाँ ” का आयोजन

Posted by: | Posted on: 1 week ago

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय के बी.बी.ए. संकाय में बी.बी.ए. व बी.बी.ए.-( कैम) के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह ” स्मृतियाँ ” का आयोजन किया गया। इसमें बी.बी.ए. व बी.बी.ए.-( कैम) के लगभग दो सौ विद्यार्थियों ने शिरकत की।

कार्यक्रम में द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए नृत्य, संगीत आदि विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये व अपने वरिष्ठ साथियों को भावभीनी विदाई दी। तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने भी अपने शिक्षकगणों के सम्मान में अपनी प्रस्तुति दी। समारोह के अंत में करिश्मा को मिस बी.बी.ए., वर्षा को मिस बी.बी.ए.- (कैम), दीपांशु को मिस्टर बी.बी.ए, व नितिन सांगवान को मिस्टर बी.बी.ए.- (कैम) चुना गया। कुछ अन्य विद्यार्थियों को भी भिन्न-भिन्न शीर्षकों से नवाजा गया।

इस समारोह में कालेज की कार्यकारी प्राचार्या डाॅ विजयवंती ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया। इस कार्यक्रम मे डॉ अर्चना भाटिया, डॉ सुनीति आहूजा, डॉ अंजू गुप्ता, डॉ रुचि मल्होत्रा, डॉ सुरभि, डॉ अकिंता मोहिंद्रा, डॉ निशा सिंह एवं बी.बी.ए. विभाग के सभी प्राध्यापकगण मौजूद रहे। यह कार्यक्रम श्रीमती तनुजा गर्ग एंवम श्रीमती ओमिता जौहर के संयोजन में सम्पन्न हुआ ।