Error loading images. One or more images were not found.

Archives

now browsing by author

 
Posted by: | Posted on: 3 months ago

फरीदाबाद भूपानी स्थित सतयुग दर्शन विद्यालय क्यों बेहतर है जानिए

फरीदाबाद भूपानी स्थित सतयुग दर्शन विद्यालय क्यों बेहतर है जानिए

Posted by: | Posted on: 3 months ago

सत्युग दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में भारतीय शास्त्रीय संगीत का भव्य उत्सव

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : सत्युग दर्शन इंस्टीट्यूट में सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र के भव्य उद्घाटन के उपरांत, 25 मार्च 2025 को सत्युग दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने स्पीक मैके एसआरएफ और सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र के सहयोग से भारतीय शास्त्रीय संगीत की समृद्ध विरासत को समर्पित एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली संगीतमयी संध्या का आयोजन किया। इस अवसर पर विख्यात सरोद वादक उस्ताद अबीर हुसैन साहब और तबला वादन में सिद्धहस्त पं. मिथलेश झा ने अपनी अप्रतिम प्रस्तुति से श्रोताओं को भारतीय संगीत की आत्मीय दुनिया में अविस्मरणीय अनुभव प्रदान किया।

संस्थान के प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र कुमार, सत्युग दर्शन संगीत कला केंद्र के प्राचार्य दीपेंद्र कांत, सत्युग दर्शन विद्यालय के प्राचार्य अरुण शर्मा ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्नेहपूर्वक स्वागत किया। इस संगीतमयी आयोजन में दोनों संस्थानों के फैकल्टी मेंबर्स और छात्र-छात्राओं ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

कौराली,तिगांव | नैतिक मूल्यों में गिरावट का जिम्मेदार कौन? जानिए A.S.N. Sr. Sec. School के शिक्षाविदों की राय

कार्यक्रम की शुरुआत संचिता (फैकल्टी, डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्ट्डीज)द्वारा आध्यात्मिक वातावरण में की गई, जिसमें दीप प्रज्वलन के पश्चात शांति और मंगलकामना हेतु सरस्वती वंदना का गायन किया गया। इसके बाद दो महान संगीतकारों की भारतीय शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उस्ताद अबीर हुसैन साहब ने अपनी सरोद की मधुर धुनों और भावपूर्ण रागों से श्रोताओं को संगीतमयी यात्रा पर ले गए। वहीं, पं. मिथलेश झा ने अपनी तबला वादन की विलक्षण कला का प्रदर्शन किया, जिससे संगीत में लयबद्धता और तीव्रता जुड़ गई। दोनों कलाकारों की समन्वित प्रस्तुति ने एक अविस्मरणीय वातावरण बनाया, जिससे हर कोई भारतीय शास्त्रीय संगीत की अनंत सुंदरता की सराहना करने को मजबूर हो गया।

इस अवसर पर सत्युग दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र त्यागी जी ने कहा, “संगीत, संस्कृति और विरासत का उत्सव मनाना हमारे संस्थान की सांस्कृतिक प्रतिबद्धता का हिस्सा है। सत्युग दर्शन संगीत कला केंद्र के उद्घाटन के बाद यह पहला बड़ा सांस्कृतिक आयोजन था, जिसने न केवल छात्रों को भारतीय शास्त्रीय संगीत की भव्यता से परिचित कराया, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संजोने के हमारे संकल्प को भी सशक्त किया।”

इसके पश्चात, सत्युग दर्शन संगीत कला केंद्र के प्राचार्य दीपेंद्र कांत ने आभार प्रदर्शन करते हुए सभी कलाकारों, आयोजकों और उपस्थित श्रोताओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन भारतीय शास्त्रीय संगीत की विरासत को संजोने और युवा पीढ़ी को इससे जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Posted by: | Posted on: 3 months ago

सूरजकुंड रोड पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, कई फार्महाउस सील

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : नगर निगम (MCF) ने आज सूरजकुंड रोड पर अवैध रूप से संचालित फार्महाउसों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए आज कई फार्महाउसों को सील कर दिया। इस कार्रवाई से फार्महाउस मालिकों में अफरा-तफरी मच गई। आपको बता दें हरियाणा विधानसभा के चुनावो के दौरान बड़खल विधायक धनेश अदलखा ने इन अवैध निर्माणों को लेकर सवाल उठाया था, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया।

बागपुर गांव में डेड बॉडी को लेकर के ग्रामीण पिछले 15 घंटे से धरना प्रदर्शन करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ

नगर निगम कमिश्नर ए. मोना श्रीनिवास के निर्देश और एडिशनल कमिश्नर स्वनिल रविंद्र पाटिल की सख्ती के चलते फरीदाबाद जोन-2 की टीम ने यह कार्रवाई की। सिद्वदाता आश्रम के सामने स्थित मंगलमय गार्डन, किंग्स वैली, संधू ग्रुप के आनंद वन, होटल क्राउन इन (अनंगपुर) और सान्या फार्म सहित कई फार्महाउसों को सील कर दिया गया।

Posted by: | Posted on: 3 months ago

फरीदाबाद कान्वेंट स्कूल में वार्षिक परीक्षा समारोह का सफल आयोजन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव) । स्थानीय फरीदाबाद कान्वेंट स्कूल सेक्टर 70 (एनटीपीसी) में वार्षिक समारोह का सफल आयोजन किया गया। समारोह के दौरान स्कूल केपुरस्कार से सम्मानित किया गया। पैरंट्स ऑफ द ईयर’ का सम्मान जसमीत (कक्षा 3) के माता-पिता अरविंद को दिया गया इसके साथ ही स्टूडेंट ऑफ द ईयर ‘भावेश (कक्षा 9) के छात्र को दिया गया इसके अतिरिक्त “टीचर ऑफ दछात्रों के विकास में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कूल्हे की सर्जरी के बाद फिजियोथैरेपिस्ट की अहम भूमिका होती है

यह समारोह न केवल विद्यार्थियों की मेहनत और लगन को सम्मानित करने का अवसर था बल्कि यह अभिभावकों व शिक्षकों के अथक प्रयासों की सराहना करने का दिन था। समारोह के सफल प्रधानाचार्य सतेन्द्र सोरोत व एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ़िसर जया चौधरी द्वारा मेघावी छात्रों को ईयर’ का सम्मान दया शर्मा जी को प्रदान किया गया द्य जिन्होंने अपने समर्पण और शिक्षण कौशल सेआयोजन के लिए विद्यालय के सभी शिक्षक गण अभिभावक और छात्रगण को हार्दिक धन्यवाद एवं अभिनंदन।

Posted by: | Posted on: 4 months ago

शताब्दी महाविद्यालय में लर्नेट स्किल्स के सहयोग से एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी.शताब्दी महाविद्यालय ने लर्नेट स्किल्स के सहयोग से सभी अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नौकरी चाहने वालों के लिए संभावित अवसर खोजना रहा जिससे छात्रों को मूल्यवान करियर के अवसर मिल सकें। भर्ती के लिए एक मंच के रूप में काम करते हुए, जॉब फेयर ने कंपनियों को महत्वाकांक्षी पेशेवरों से जुड़ने में सक्षम बनाया, जिसके कारण छात्रों को नौकरी के अवसर, इंटर्नशिप और करियर की संभावनाओं का पता लगाने में सुविधा हुई। इस मेले में 250 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और उन में उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया भी देखी गई।


यह पहल महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया के सम्मानित मार्गदर्शन में की गई। उन्होंने सफल जॉब प्लेसमेंट और उज्ज्वल भविष्य के लिए अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी हैं। यह सत्र प्लेसमेंट अधिकारी श्री विजय पाल सिंह के नेतृत्व में प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में आयोजित किया गया । इस आयोजन के तहत ही क्वेस, एक्सिस बैंक, पैची फ्यूचर, इनोव स्टाफिंग, साई कॉल-नेट और जस्ट डायल सहित 11 से अधिक नियोक्ताओं ने जॉब फेयर में भाग लिया, जिसमें प्रौद्योगिकी, व्यवसाय, स्वास्थ्य सेवा और लेखांकन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में इंटर्नशिप, अंशकालिक नौकरियों और पूर्णकालिक पदों जैसे कई अवसर प्रदान किए गए।

Posted by: | Posted on: 4 months ago

डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय के बी.बी.ए. व बी.बी.ए.-(कैम) तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए “स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम” का आयोजन

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय के बी.बी.ए. व बी.बी.ए.-(कैम) तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को “स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम” के लिए lCFAI बिजनेस स्कूल, गुरूग्राम ले जाया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के मानसिक विकास, संकाय ज्ञान साँझाकरण और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए मुख्य शिक्षण संस्थाओं के बारे मे जानकारी देना था। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डाॅ प्राप्ति पॉल (डीन, IBS गुरूग्राम) व् डॉ विक्रम शर्मा (एसोसिएट डीन- मार्केटिंग मैनेजमेंट) रहे जिन्होंने विद्यार्थियों को “एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स” के बारे मे जानकारी दी ।

इस कार्यक्रम में बी.बी.ए. व बी.बी.ए.-कैम तृतीय वर्ष के लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम कालेज की कार्यकारी प्राचार्या डॉ अर्चना भाटिया, डॉ रुचि मल्होत्रा (समग्र समन्वयक-एस.एफ.एस.), डॉ निशा सिंह (डीन-बी.बी.ए.) व डॉ अकिंता मोहिंद्रा (विभागाध्यक्षिका- बी.बी.ए.) के मार्गदर्शन मे आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम डॉ ज्योति मल्होत्रा, मीनाक्षी कौशिक व डॉ स्मृति शर्मा के सयोंजन में सम्पन्न हुआ।

Posted by: | Posted on: 4 months ago

एनवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने सीबीएसई के तहत कक्षा प्रबंधन पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया

होडल, पलवल (विनोद वैष्णव) : एनवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एक प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान, ने हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के तत्वावधान में अपने शिक्षण संकाय के लिए कक्षा प्रबंधन पर एक क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के 63 शिक्षकों ने भाग लिया, जिसका उद्देश्य शिक्षकों को कक्षाओं को कुशलता से प्रबंधित करने के लिए प्रभावी रणनीतियों और तकनीकों से लैस करना था। शिक्षा के क्षेत्र में प्रसिद्ध विशेषज्ञ, डॉ. लक्ष्मी प्रकाश और मुदिता यादव ने प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया।

कार्यक्रम में कक्षा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिनमें एक अनुकूल शिक्षण वातावरण बनाना, स्पष्ट अपेक्षाएं निर्धारित करना और सकारात्मक छात्र व्यवहार को बढ़ावा देना शामिल था। इंटरैक्टिव सत्र में समूह चर्चा, रोल-प्ले और हाथों-हाथ अभ्यास शामिल थे ताकि शिक्षक अपने दैनिक शिक्षण अभ्यास में सीखे गए सिद्धांतों को लागू कर सकें।

NVN Sr. Sec. School ने सीबीएसई के तहत कक्षा प्रबंधन पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया

एनवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल, कुसुम चौधरी ने कहा, “एनवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल अपने शिक्षकों को पेशेवर विकास और विकास के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह कक्षा प्रबंधन पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम शिक्षण-अधिगम अनुभव को बढ़ाने और अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम है।”

कार्यक्रम को शिक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, जिन्होंने सत्र के दौरान साझा किए गए व्यावहारिक सुझावों और रणनीतियों की सराहना की। ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करके, एनवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और अपने शिक्षकों को अधिक प्रभावी शिक्षक बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।

Posted by: | Posted on: 4 months ago

डॉ. मानव शर्मा इंडियन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (इपसा) के शिकायत निकाय के अध्यक्ष बने

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : फरीदाबाद के सैकड़ों स्कूल संचालकों ने एक निजी होटल में बैठक संपन्न की। इस बैठक में स्कूल संचालकों,अध्यापक,अध्यापिका एवं अन्य कर्मचारी को आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए इंडियन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन इपसा का गठन सर्व सहमति से हुआ। बैठक में संगठन में विभिन्न कमेटियां बनाकर उनके पदभार भी सोपें गए। जिसमें ग्रीवेंस की शिकायत निकाय गठन करते हुए शिक्षाविद डॉक्टर मानव शर्मा को कमेटी का प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया।

बल्लभगढ़ | DNP PUBLIC SCHOOL अन्य स्कूलों से क्यों बेहतर जानिए…


डॉक्टर मानव शर्मा ने बताया कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है उसका में जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करुंगा साथ ही साथ उन्होंने इप्सा के अध्यक्ष वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ विमल पाल संस्थापक चेयरमैन डॉक्टर प्रदीप गुप्ता उपप्रधान प्रेसिडेंट डॉ सुनील कुमार महासचिव एवं कोषाध्यक्ष डॉ राजेश मदान कानूनी सलाहकार एडवोकेट तरुण अरोड़ा का धन्यवाद करते हुए भविष्य में इपसा के प्रति जिम्मेदारी का भाव रखूंगा।

Posted by: | Posted on: 4 months ago

बालाजी फार्मेसी में 22 मार्च को जल मंथन एवं सम्मान समारोह होगा

बल्लभगढ़ (विनोद वैष्णव) : बल्लभगढ़ (हरियाणा) आगामी 22 मार्च को विश्व जल दिवस के अवसर पर बल्लभगढ़ के मलेरणा रोड स्थित बालाजी फार्मेसी कालेज के सुब्बाराव सभागार में जल मंथन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश भर के पर्यावरण विशेषज्ञ, पर्यावरणविद, समाज विज्ञानी और पर्यावरण कार्यकर्ता सहभागिता करेंगे। समारोह में पर्यावरण कार्यकर्ताओं को वृक्ष मित्र सम्मान, पर्यावरण योद्धा सम्मान, सुंदरलाल बहुगुणा स्मृति सम्मान, समाज रत्न सम्मान, अनुपम मिश्र स्मृति सम्मान व संत बिनोबा भावे स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

समारोह के आयोजक ग्रीन इंडिया फाउण्डेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष डा० जगदीश चौधरी ने बताया कि इस जल मंथन एवं सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय, मुख्य वक्ता बरेली स्थित हाउसिंग बोर्ड के डिप्टी कमिश्नर एवं पर्यावरण वेत्ता मांगेराम चौहान होंगे। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार, पर्यावरणविद एवं इंडियन ट्राइबल सोसाइटी कम्यूनिकेशन सिस्टम रिसर्च सेंटर के उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र रावत करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त बल्लभगढ़ जिला अध्यक्ष सोहनपाल छोकर से खास बातचीत


समारोह में प्रख्यात पर्यावरणविद एवं ईएसडीए के अध्यक्ष डा० जितेन्द्र नागर, पर्यावरणविद संजय राणा, रमेश बोडाई,डा०प्रशांत सिन्हा,डा० रघुराज प्रताप सिंह एवं रामभरोस मीणा, हरिजन सेवक संघ के सचिव संजय राय, सर्व सेवा संघ के सचिव अरविंद सिंह, प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता हरपाल राणा व संजय मोगा, डा० जयश्री सिन्हा, वन्य जीव संरक्षणवेत्ता राधिका भगत व कचरा संरक्षण व प्रबंधन विशेषज्ञ शैली अग्रवाल प्रमुख आमंत्रित अतिथि सहित सैंकड़ों पर्यावरणविद हिस्सा लेंगे ।

Posted by: | Posted on: 4 months ago

डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में नशे के दुष्प्रभाव पर नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में डायरेक्टर हरियाणा एजुकेशन के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार एंटी ड्रग्स जागरूक कार्यक्रम के तहत एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य आसपास के लोगों में ड्रग्स के दुष्प्रभाव को उजागर करना रहा।महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ अर्चना भाटिया ने नुक्कड़ नाटक की सहराना की व इस प्रकार के जागरूक अभियान निरंतर करते रहने कि प्रेरणा दी। यह संपूर्ण कार्यक्रम डॉ भाटिया के नेतृत्व, संयोजक डॉक्टर योगेश शर्मा व सह संयोजिका डॉ सारिका सैनी की देख रेख में संपन्न हुआ। इस नाटक में 11 बच्चों ने भाग लिया व समाज हित में अपना योगदान दिया।

बल्लभगढ़ | DNP PUBLIC SCHOOL अन्य स्कूलों से क्यों बेहतर जानिए