Archives

now browsing by author

 
Posted by: | Posted on: July 21, 2019

लोगों को सडक़,पानी व सीवर की मूलभूत सुविधा प्रदान करना ही भाजपा सरकार का उद्देश्य : बिजेंद्र शर्मा

फरीदाबाद( देव )| नहर पार करूणा नगर में आज नगर निगम के मनोनीत पार्षद बिजेंद्र शर्मा ने लाखों रुपए की लागत से डाली जाने वाली सीवर लाइन के कार्य का नारियल फोडक़र उदघाटन किया। इस दौरान वहां मौजूद सैंकडों लोगों ने बिजेंद्र शर्मा का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर पार्षद बिजेंद्र शर्मा ने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधा प्रदान करना ही भाजपा सरकार का मूल उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए पिटारा खोल रखा है। पूरे क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य जोरों पर है। बिजेंद्र शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल ने गांव मवई सहित क्षेत्र में पानी, सीवर व सडक़ निर्माण के कार्यों की झडी लगाई हुई है। लोगों को संबोधित करते हुए बिजेंद्र शर्मा ने कहा कि भोपाल कालोनी, गड्ढा कालोनी व जीवन नगर में भी जल्द ही सीवर लाइन डालने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को प्राथमिकता के आधार पर सडक़, पानी व सीवर की मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जा रही है। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी के आशीवार्द से उनके क्षेत्र में विकास कार्यों की भरमार है। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र की सभी गालियों को पक्का किया जाएगा तथा लोगों को मीठे पानी की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इस मौके पर सैंकडों लोग मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: July 21, 2019

एनसीआर इंफोटेनमेंट द्वारा फरीदाबाद के पांच सितारा होटल रैडिसन ब्लू में ‘रुक जाना नहीं’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | एनसीआर इंफोटेनमेंट द्वारा फरीदाबाद के पांच सितारा होटल रैडिसन ब्लू में ‘रुक जाना नहीं’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ख़ास तौर पर शहर के उन दिग्गजों के नाम था जिन्होंने फरीदाबाद का नाम विभिन्न क्षेत्रों में रोशन किया है। इन अचीवर्ज़ ने रैंप पर चलकर उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। रैंप वॉक तीन केटेगरी में विभाजित थी जिनमें बच्चे, सशक्त महिलाएं एवं यह अचीवर्ज़ शामिल थे। इसके साथ ही तीज एंड राखी एक्ज़ीबिशन में अलग अलग शहरों के लोगों ने स्टॉल्स लगाए। एक्जीबिशन की ओपनिंग फरीदाबाद की विधायिका सीमा त्रिखा ने द्वीप प्रज्ज्वलन से की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कर्मयोगी रवि कालरा की गरिमामयी उपस्थित रही। वहीं एक्ट्रेस मोनिका कोहली सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में मौजूद रहीं। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर रहे अनशनकारी बाबा रामकेवल, फ़िल्म प्रोड्यूसर/डायेरक्टर अमितांश और मानव रचना स्कूलज़ की डायरेक्टर संयोगिता शर्मा। रैंप वॉक का संचालन निर्मेश वर्मा ने किया। ब्रेकलेस द आर्ट वर्ल्ड के फाउंडर पृथ्वी साहनी रैंप वॉक के शो डायरेक्टर थे। किड्ज़ वॉक और वीमेन ऑफ सब्सटांस की ज्यूरी करियर काउंसलर अम्बिका वासदेव, लाइफ कोच पीयूष भाटिया, हैप्पीनेस कोच पूजा गुप्ता, मनस्कृति स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति भल्ला, स्पेशलिस्ट टीचर मीता रामपाल एवं क्रिएटिव प्रोड्यूसर पवन नागपाल ने कार्यक्रम की परिकल्पना की सराहना की।कार्यक्रम की संयोजक एकता रमन ने जानकारी दी – ” ‘रुक जाना नहीं’ रैंप वॉक में अचीवर्ज़ वॉक आकर्षण का केंद्र था। इस रैंप वॉक को कराने का उद्देश्य फरीदाबाद शहर के लिए अपने क्षेत्र में सामाजिक तौर पर अहम योगदान देने वाले सभी विभूतियों को एक मंच पर लाकर रूबरू कराना था। शहर की कुछ ऐसी महिलाओं ने भी रैंप वॉक की जो अपनी घर गृहस्थी की ज़िम्मेदारियों से मुक्त होकर समाज हित और अपने सपनों को पूरा करने का काम कर रहीं हैं”। इसके साथ ही किड्ज वॉक में छोटे बच्चों ने रैंप पर जलवे बिखेरे। ‘रुक जाना नहीं’ की स्पॉन्सर ‘प्रजनाह’ (आशा कुंडू) की ड्रेस पहनकर मॉडल्स ने रैंप वॉक की। उन्होंने बताया कि, सभी प्रतिभागियों को एनसीआर इंफोटेनमेंट की तरफ से सर्टिफिकेट, गिफ्ट पार्टनर टप्परवेयर और कॉर्निटोज़ की तरफ से गिफ्ट हैम्पर तथा शाइन जवेल्ज़ और ड्यूएंड एडुकेशन के गिफ्ट वाउचर सम्मान के तौर पर रवि कालरा जी द्वारा दीए गए।

शहर की महान विभूतियों के नाम :

एलिशा दीप गर्ग, बृज मोहन भारद्वाज, मोंटी शर्मा, बलराम आर्य, डॉ. जय देबरमन, राजेश वशिष्ठ, परवेश मलिक, डॉ. भूपेंद्र मल्होत्रा, परमिता चौधरी, हरजीत सिंह सिधु, कुलवंत सिंह चहल, गुरचरन सिंह ग्रेवाल, अवतार गौड़, नीता अनेजा, अरुणा सिंह, इंदु शर्मा, मुकेश गंभीर, रूप नारायन गुप्ता, प्रेम खुल्लर, सचिन सरपंच ने रैंप वॉक कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Posted by: | Posted on: July 18, 2019

दुनियाभर से शिक्षाविद के साथ इंटरैक्टिव सत्र ब्लू एजेंल्स ग्लोबल स्कूल में आयोजित हुआ

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | ब्लू एंजल्स ग्लोबल स्कूल पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद में भी अग्रसर रहा है इसका पता हाल ही में हुए एक इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतिस्पर्धा से चलता है जो 14 वर्ष से नीचे के छात्रों के बीच पाली मैदान फरीदाबाद में हुआ था जिसमें हमारे विद्यालय ब्लू एंजल्स ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जिसके कैप्टन कक्षा ‘छठी बी‘ के गर्व पंत, वाइस कैप्टन कक्षा सातवीं ‘बी‘ के इकबाल एवं कोच प्रदीप थे। इन सभी विजेता छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए हमने मुख्य अतिथि मारिया को आमंत्रित किया -मारिया भारतीय शिक्षा प्रणाली से होकर भारत भ्रमण के लिए आई हुई हैं। मारिया पोलैंड में जन्मी एक उच्च और स्वतन्त्र विचारधारा की महिला है और ब्रिटिश कोलम्बिया में प्रवासित है। मिस मारिया चार भाषाओं, फ्रैंच, जर्मन, अंग्रेजी, और पाॅलिश की ज्ञाता हैं।ये 24 (चैबीस) विदेशो का भ्रमण कर चुकी हैं जिसमे कोरिया यू.ए.ई आदि नाम प्रमुख है। हमारे विद्यालय में आने के पश्चात् ये 12 (बारह) दिन के लिए गुजरात कूच कर रही है वहाँ जाकरवह ध्यान – विचार करेंगी। ब्लू एंजल्स ग्लोबल स्कूल में विसिष्ट अतिथि के रूप में प्रवीण वशिष्ठ प्रधानाध्यापिका ने शिरकत की , इन्होने माॅडिश पब्लिक स्कूल, बी.एम. पब्लिक स्कूल, माॅर्डन स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल (कोलकता) के लिए कार्य किया हैं। अभी यह दुबई सरकार की ओर से गणित प्राध्यापिका के तौर पर आबू दाबी में कार्यरत हैं।

Posted by: | Posted on: July 17, 2019

जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा मेडिकल कॉलेज में किया पौधरोपण कार्यक्रम

नूंह :जिला बाल कल्याण परिषद नूंह द्वारा मेडिकल कॉलेज नलहड़ में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने की। जिसमें मुख्यातिथि जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कुमार (एचसीएच) और विशिष्ट अतिथि वनमंडल अधिकारी दलीप सिंह (एचएफएस) सहित मेडिकल कॉलेज निदेशक डा. यामिनी मुख्य रूप से मौजूद रही। जिला बाल कल्याण अधिकारी (डीसीडब्ल्यूओ) कमलेश शास्त्री ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् चडीगढ़ के महासचिव कृष्ण ढुल के निर्देशानुसार वन महोत्सव मनाया जा रहा है। परिषद् की नूंह शाखा द्वारा जिले में जगह-जगह करीब 5 हजार पौधे लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मेडिकल कॉलेज नलहड़ में बुधवार को 100 पौधे लगाए गए। जिनमें नीम, पापड़ी, पीपल, बड़, फलदार पौधे सहित अन्य कई किस्म के पौधे लगाए गए हैं। जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कुमार ने कहा कि इस पौधरोपण अभियान में सभी लोगों को बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए। जिला प्रशासन द्वारा इस ओर जागरूक किया जा रहा है। पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए। वहीं डीएफओ दलीप सिंह ने कहा कि लोगों को पेड़-पौधे न काटकर धरातल पर अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। विभाग द्वारा हर साल लाखों पौधे लगाए जाते हैं। क्षेत्र की हरियाली का कायम रखने के लिए सभी की हिस्सेदारी जरूरी है। लोग पेड़-पौधे को कटने से बचाए। वहीं मेडिकल कॉलेज की निदेशक डा. यामिनी ने कहा कि बाल कल्याण परिषद् द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। मेडिकल कॉलेज परिसर में पौधरोपण कर हरियाली को बढ़ावा दिया गया है। पेड़-पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। पेड़-पौधों की सुरक्षा करना सभी की जिम्मेदारी बनती है। इस मौके मेडिकल कॉलेज से एमएस सुलभा नायिक, जेई अली मोहम्मद, पुष्कर सहित जिला बाल कल्याण परिषद् से लेखाकार जवाहर सिंह, प्रोग्राम सुपरवाइजर लोकेश, कर्मचारी मुकेश सहित अन्य मौजूद रहे। 

Posted by: | Posted on: July 17, 2019

एनसीआर इंफोटेनमेंट कंपनी द्वारा शहर में विभिन्न थीमों पर एक रैंप वॉक का आयोजन 20 जुलाई को होगा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| एनसीआर इंफोटेनमेंट कंपनी द्वारा शहर में विभिन्न थीमों पर एक रैंप वॉक का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम फरीदाबाद के रैडिसन ब्लू होटल में शनिवार, 20 जुलाई को सांय 4 बजे 7 बजे तक किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे कर्मयोगी रवि कालरा जी जोकि पिछले 12 सालों से बुजुर्गों, गरीबों असाह लोगों की सेवा में लगे हैं। रवि कालरा जी “दी अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन” के संस्थापक हैं इन्हे वर्ष 2018 में सोनी टीवी के शो कौन बनेगा करोड़पति में आमंत्रित किया गया था। केबीसी ने उस स्पेशल शो को कर्मवीर ग्रांड फ़िनाले की संज्ञा दी थी। वहीँ इस शो में सेलिब्रिटी गेस्ट होंगी मोनिका कोहली। मोनिका कोहली टीवी कलाकार व मॉडल हैं। इस रैंप वॉक में मुख्य आकर्षण का केंद्र शहर के वो नामी ग्रामी लोग होंगे जिन्होंने अपने फरीदाबाद के लिए हमेशा सकारात्मक परिवर्तन लाने की कोशिश की है और लगातार उस दिशा में कार्यरत हैं। एनसीआर इंफोटेनमेंट कंपनी की डायेरक्टर एकता रमन ने शो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, हम इवेंट मैनेजमेंट के साथ-साथ पीआर, पब्लिसिटी करते हैं। उन्होंने बताया कि, यह रैंप वॉक तीन केटेगरी में विभाजित होगा, जिसमे से सबसे अहम् अचीवर्स वॉक, दूसरी है “वीमेन ऑफ़ सब्सटांस” और अंतिम रैंप वॉक होगी किड्स रैंप वॉक। किड्स रैंप वॉक में बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें सर्टिफिकेट व गिफ्ट हैंपर्स दिए जायेंगे। इस रैंप वॉक का मकसद है कि जो लोग अपने शहर व् समाज के लिए लगातार सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं, उनको एक प्लेटफार्म पर लाकर आमजन से रूबरू कराना। अक्सर देखा गया है कि रैंप वॉक को लोग सिर्फ फैशन शो समझते हैं जबकि अब रैंप वॉक मायने बदल चुके हैं, अब यह एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जिसके द्वारा आप हर तरह की कैटेगरीज को शो केस कर सकते हैं। इस प्रेस वार्ता के दौरान एनसीआर इंफोटेनमेंट कंपनी कि डायरेक्टर एकता रमन, चीफ स्ट्रैटिजिस्ट परशुरामन, रोटेरियन पूजा गुप्ता, कोरनिटोस चिप्स की मार्केटिंग मैनेजर आराधिका, आर्ट वाले डेकॉर से मान्शी बिश्नोई, प्रजनाह क्लॉथिंग से आशा कुंडू, शारा गर्ग आदि मौज़ूद रहे।

Posted by: | Posted on: July 17, 2019

पार्षद दीपक चौधरी द्वारा निगम के बल्लभगढ़ जोन कार्यालय पर लगाया जाने वाला खुला दरबार से बल्लबगढ़ के विधानसभा क्षेत्र के लोगो में ख़ुशी

बल्लभगढ़ (दीपक शर्मा ) | नगर निगम पार्षद दीपक चौधरी द्वारा निगम के बल्लभगढ़ जोन कार्यालय पर लगाया जाने वाला खुला दरबार अब लोगों के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां पर लोग अपनी उन समस्याओं को उठाने लगे हैं जिनको वह बड़े-बड़े अधिकारियों के समक्ष होता चुके हैं परंतु उनको न्याय नहीं मिला लोगों का मानना है कि इस तरह के मामलों को यदि दीपक चौधरी द्वारा लगाए गए खुले दरबार की मार्फत उठाया जाएगा तो निश्चित तौर पर उसमें कुछ ना कुछ कार्रवाई होगी यही कारण माना जा रहा है कि आज बल्लभगढ़ जोन कार्यालय में लगाई गई दीपक चौधरी के खुले दरबार में जहां मुजेसर गांव के लोगों ने आकर मंडला आयुक्त द्वारा स्टे देने के बावजूद मुजेसर गांव के जोहड़ में सड़क बनाए जाने का मामला उठाया वही इस खुले दरबार में चावला कॉलोनी की मोबाइल टावर का मामला भी लोगों ने रखा जिस को हटाने की मांग काफी समय से चल रही है और 2 माह पूर्व इस मोबाइल टावर को लेकर स्टे ऑर्डर भी पास किया जा चुका है लेकिन अभी तक इस टावर को नहीं हटाया जाए उल्लेखनीय है कि बल्लभगढ़ क्षेत्र से निर्दलीय रूप में फरीदाबाद नगर निगम सदन के सदस्य बने दीपक चौधरी नगर निगम बल्लबगढ़ के कार्यालय पर लोगों की समस्याओं के मौके पर ही निपटारा कराने के लिए खुला दरबार लगाते हैं आज भी इसी तरह का खुला दरबार लगाया गया जिसमें हाउस टैक्स डोमिसाइल पेंशन डेवलपमेंट चार्ज सहित अन्य निगम अधिकारियों से आ रही दिक्कतों को लेकर लोगों ने अपनी समस्याएं रखी और दीपक चौधरी के नेतृत्व में उन समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया आज इस खुले दरबार में आने वाले लोगों की समस्याओं को निगम के संयुक्त आयुक्त ने भी सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके तुरंत समाधान के निर्देश भी दिए लेकिन इन सब में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा मुजेसर गांव के लोगों का रहा इस गांव के लोगों का कहना था की फरीदाबाद नगर निगम के अधिकारी कुछ अवैध कब्जा धारी लोगों जिन्होंने जहां पर सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है को रास्ता देने के लिए गांव के जोहड़ में सरकारी पैसे से सड़क निर्माण कार्य कर रहे हैं जबकि इस निर्माण पर मंडलायुक्त की अदालत ने स्टे ऑर्डर दिया हुआ है दीपक चौधरी के अनुसार उन्होंने इस मामले को माननीय निगम आयुक्त के संज्ञान में ला दिया है तथा माननीय निगम आयुक्त श्रीमती अनीता यादव ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत संबंधित अधिकारियों से मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को भी कहा है इसी प्रकार से आज के खुले दरबार में चावला कॉलोनी में चल रहे एक अवैध मोबाइल टॉवर मामला भी आया आरोप है कि इस टावर के खिलाफ 2 महीने पहले ही स्टे ऑर्डर मिल चुके हैं लेकिन उसके बाद भी इसको नहीं हटाया क्या है दीपक चौधरी ने बताया कि इस मामले को संयुक्त आयुक्त बल्लभगढ़ की जानकारी में लाया गया है तथा उन्होंने इस पर नियम अनुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है दीपक चौधरी के अनुसार उनका यह प्रयास है कि बल्लभगढ़ क्षेत्र की जनता को बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें उसी उद्देश्य से उन्होंने यह हेल्प डेस्क टाइप की खुले दरबार शुरू किया है और जल्द ही वह नगर निगम के साथ-साथ अब अन्य सरकारी विभाग के कार्यालयों पर भी इस तरह के कैंपों का आयोजन करेंगे ताकि लोगों को अधिकारी बार-बार कार्यालय में बुलाकर परेशान ना करें उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस तरह के उनके कैंप से हजारों लोगों को फायदा हो रहा है और इसके लिए वह नगर निगम आयुक्त अनीता यादव सहित निगम के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त करते हैं कि वह जनता की समस्याओं का तुरंत निपटारा कर रहे उन्होंने शहर के लोगों का आह्वान किया कि वह इस हेल्पडेस्क का फायदा ले ताकि अधिकारी उनको जानकारी न होने का बेवजह फायदा उठा सकें

Posted by: | Posted on: July 17, 2019

जयपुरियर विद्यालय सानपाडा में वृक्षारोपण कार्यक्र्रम का आयोजन किया गया :-डॉ0 रश्मि रेखा साहा

नवी मुंबई (रूबी सिंह ) | पेड धरती के जीवन रक्षक है। पेड कार्बनडाइऑक्साइड को लेकर हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते है।3 जुलाई 2019 को जयपुरियर विद्यालय की पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए वृक्षारोपण कार्यक्र्रम का आयोजन किया गया।जिसमें छात्रों ने बडे उत्साह के साथ वृक्षारोपण किया।पेडों से हमें अन्न फल और अनेक जीवनदायिनी वस्तुए प्राप्त होती है।पौधे भूमि क्षरण तथा बाढ को भी रोकते है।पेड मनुष्य ही नही अन्य जीव जंतुओं के लिए भी उपयोगी होते है। वे जानवरों एवं पक्षियों को आश्रय प्रदान करते हैं।छोटे बच्चों ने वृक्ष लगाकर अपनी धरती को बचाने के लिए एक कदम बढाया जो सराहनीय है।वृक्षारोपण कार्यक्र्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ0 रश्मि रेखा साहा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पेडों के महत्व पर प्रकाश डाला।उन्होंने छात्रों को अधिक से अधिक पौधें लगाने तथा उनकी रक्षा करने की प्रेरणा दी।

Posted by: | Posted on: July 17, 2019

लार्सन एंड टुब्रो प्राइवेट लिमिटेड व सुपर क्वालिटी के सहयोग से स्मार्ट फरीदाबाद के तहत राजेश सिंह ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय,भतौला में सौ पौधे लगाये

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | झंड़ेवाला मन्दिर गांव लढौली के परिसर में लार्सन एंड टुब्रो प्राइवेट लिमिटेड व सुपर क्वालिटी के सहयोग से स्मार्ट फरीदाबाद व ग्रीन फरीदाबाद के तहत राजेश सिंह,विज्ञान अध्यापक, राजकीय माध्यमिक विद्यालय,भतौला, फरीदाबाद में नीम,अर्जुन,पीपल,पापड़ी,कदंब आदि के सौ पौधे लगाये गये।इस अवसर पर राजेश सिंह ने फरीदाबाद की जनता से अपील की कि फरीदाबाद को अगर प्रदूषण मुक्त बनाना है तो हम सब को मिलकर युद्धस्तर पर पौधे लगाने होंगे। राजेश सिंह ने बताया कि बड़े स्तर पर पौधे लगाने से फरीदाबाद का प्रदूषण तो दूर होगा ही ब्लकि फरीदाबाद का जलस्तर भी बढ़ेगा।सुपर क्वालिटी इम्पेक्स के एम.डी. दीपक प्रसाद शर्मा ने कहा कि ये मौसम जो इधर उधर हो रहे है व मानसून समय पर नही आता है ये सब वृक्षों की अंधाधुंध कटाई के कारण है।अत: ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाकर उनकी देखभाल करे।आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद राॅयल के अध्यक्ष रोटेरियन डाक्टर सुमित वर्मा,सचिव रोटेरियन अजय गुप्ता, खजांची रोटेरियन विनय बंसल ,लार्सन एंड टुब्रो प्राइवेट लिमिटेड से जितेन्द्र सिंह,सुपर क्वालिटी इम्पेक्स के सीनियर एक्सपोर्ट मैनेजर गणेशप्रसाद व गांव लढौली से श्री बुद्धपाल व उनके सैकड़ों साथियों ने वृक्षारोपण किया।

Posted by: | Posted on: July 17, 2019

शारदा विद्या निकेतन हाई स्कूल नवी मुंबई की प्रिंसिपल स्मिता अभय वाईकर ने छात्रों को शपथ दिलाई

नवी मुंबई (रूबी सिंह ) | शारदा विद्या निकेतन हाई स्कूल की प्रिंसिपल स्मिता अभय वाईकर ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बच्चो को सम्बोधित करते हुए की आज गुरु के बिन ज्ञान संभव नहीं हे और सैदेव छात्रों को अपने गुरु का सम्मान करना चाईए | ताकि गुरु के सम्मान से ही छात्रों का सम्मान होगा और अगर दोनों का इस समाज में सम्मान होगा तो शिक्षा का सम्मान होता तभी देश एवं प्रदेश की तरक्की संभव हे | इस मोके पर शारदा विद्या निकेतन हाई स्कूल की प्रिंसिपल स्मिता अभय वाईकर ने बच्चो को दोहा के माधयम से गुरु की महिमा कुछ इस तरह से बताई –
गुरु गोविंद दोनों खड़े , काके लागु पाए ,
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दिए दिखाए

Posted by: | Posted on: July 16, 2019

मुकेश डागर के प्रयासों से राजीव कॉलोनी में 2 करोड़ की लागत से सामुदायिक भवन बनेगा

राजीव कॉलोनी में 2 करोड़ की लागत से सामुदायिक भवन बनेगा । इससे राजीव कॉलोनी सहित कृष्णा कॉलोनी,समयपुर कॉलोनी के करीब 3 लाख लोगी को फायदा मिलेगा । इस सामुदायिक भवन का शिल्यानस विधायक मूलचंद शर्मा,चैयरमेन संदीप जोशी,स्थानीय पार्षद सपना डागर, सामजसेवी मुकेश डागर की उपस्थिति में हुआ। इस मौके पर मूलचंद शर्मा ने मुकेश डागर की जमकर तारीफ की ओर कहा कि मुकेश अपने वार्ड के विकास के लिए प्यार ,लड़ झगड़कर पैसे लेकर के आता है और वार्ड के लोगो के विकास कार्य करवाते है । वार्ड नं 1 सच मे ही विकास में न 1 है जिसके लिए सपना डागर एवम मुकेश डागर बधाई के पात्र है । इस मौके पर संदीप जोशी ने लोगो से अपील की विकास को आगे बढ़ने के लिए भाजपा की सदस्यता ले ।इस मौके पर मुकेश डागर ने सभा मे आये सभी लोगो का धन्यवाद एवम आभार किया ।