आध्यत्म

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: January 7, 2018

ऊंचा गांव स्थित गौ मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में आज सैंकडो भक्तों संग भव्य शोभायात्रा निकाली गयी

फरीदाबाद Vinod Vaishnav । ऊंचा गांव स्थित गौ मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में आज सैंकडो भक्तों संग भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। इस शोभा यात्रा आदर्श नगर गौशाला तक नाचते गाते गौशाला, ऊंचा गावँ तक पहुंचे। इस शोभा यात्रा के दौरान शोभायात्रा ओर कथाव्यास जी का कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर परम पूज्य महंत श्री सीताराम दास जी महाराज ने गौशाला के मुख्य गौसेवक श्री रूपेश यादव से श्रीमद भागवत ओर गौमाता का पूजन कर कथा प्रारम्भ की। इस शोभायात्रा में श्री रूपेश यादव,बालकृष्ण ठाकुर संग समस्त गौशाला प्रबन्धन टीम सपरिवार उपस्तिथ थे। इस अवसर पर श्री सुबोध गर्ग होडल वाले, प्रवीण त्यागी, राजकुमार सैनी, लोकेन्द्र यादव, तुलसी वितरण और तुलसी पूजन भी करवाया।
श्री पंकज अग्रवाल, श्रीनाथ, अग्रवाल, सुरेन्द्र शेखावत,नीरज,श्रीचंद सैनी,बिट्टू राव, राव रामपाल, ईश्वर यादव,डी डी गोयल, डॉ सत्यभान,श्री रमेश खट्टर,पुनीत खट्टर,कृष्ण यादव शोभायात्रा की अगुवाई में शामिल रहे। इस शोभा यात्रा में मनीष सैनी, भोला पहलवान,सीताराम ठाकुर, सुधीर कश्यप ने शोभायात्रा में शामिल भक्तों को जलपान करवाया। मातृशक्ति ने शोभायात्रा के पश्चात कथा श्रवण किया।

Posted by: | Posted on: January 6, 2018

इंडस्ट्रीज एन्ड ट्रेडर्स वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा अधिवेशन आयोजित

फरीदाबाद Vinod Vaishnav  :इंडस्ट्रीज एन्ड ट्रेडर्स वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा आज एनआईटी नगर निगम सभागार में आयोजित ।  उसको एक  प्रस्ताव के रूप में केंद्र व प्रदेश सरकार को पुनः विचार करने हेतु जल्द ही सौप  दिया जाएगा।आपकों बतातें हैं कि निमंत्रण कार्ड में  केंद्रीय मंत्री गिर्राज सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर , कुरुक्षेत्र से सांसद राजकुमार सैनी व हरियाणा के उद्योगमंत्री विपुल गोयल के नाम हैं पर वह लोग इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचें। इस कारण से इस अधिवेशन को देर से शुरू करना पड़ा। आयोजकों का कहना हैं कि इन मंत्रियों को इस बाबत आमंत्रित किया गया था ताकि फरीदाबाद के छोटे -छोटे उद्योगों और ट्रेडर्स के संचालकों  को अपने कारोबार चलाने में किस प्रकार के दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता हैं, उनकी  समस्याओं उन्हीं की जुबानी सुने और उसका समाधान जल्द से जल्द करने का भरोसा दें और ब्यापारियों का यह प्रस्ताव  सरकार के पास पहुंचा दें पर इन मंत्रियों में से एक भी  मंत्री इस अधिवेशन में नहीं पहुंचें । इंडस्ट्रीज एन्ड ट्रेडर्स वैलफेयर एसोसिएशन के राष्टीय अध्यक्ष महेश कुमार आहूजा का कहना हैं कि उनकी मांग हैं कि जीएसटी 5, 10, 15 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए इसके अलावा इनकम टैक्स में कम से कम लाख रूपए तक की छूट होना चाहिए, उनका कहना हैं कि पेट्रोल -डीजल परभी जीएसटी लागू किया जाएं,के अलावा हैंडमेड वस्तुओं को टैक्स फ्री किया जाए।

इसके बाद पुरानी इंडस्ट्रीज जो हैं शहर के बीचों बीच आ गई हैं इससे शहर में प्रदूषण का खतरा काफी  बढ़ गया हैं। उनका कहना हैं कि इंडस्ट्रीज को शहर से दूर में प्लॉटिंग करके नए इंडस्ट्रीज को लगाएं जाएं इसके अलावा नए उम्र के लड़कों को जो अपना कारोबार शुरू करना चाहतें हैं उन युवाओं को सरकार  प्लाटों और लोन की सुविधाओं को मुहैया कराएं जिससे से उद्योगों को बढ़ावा मिले और युवाओं को रोजगार मिलें। उनका कहना हैं कि जो ब्यापारी पिछले 20 -25 सालों से अपनी दुकानों को बना कर, उसमें   लोग रोजगार कर रहे हैं उनकी दुकानों को अवैध बता कर ना तोडा जाए इसके अलावा कई ऐसे मांगें हैं जोकि ब्यापारियों के हितों हैं। इस दौरान मुख्य वक्ता पी.सी. जैन, सीए मुकेश बंसल,मुकुल गुप्ता, राकेश जैन, इटवा के राष्टीय महा मंत्री  प्रिंस कंसल, सर्वेश गुप्ता, हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गर्ग, प्रदेश महामंत्री मुकेश गर्ग, प्रदेश कोषाध्यक्ष सचिन मंगला, अजय शर्मा, अश्वनी गर्ग के अलावा आदि लोग मौजूद थे।
Posted by: | Posted on: January 6, 2018

विराट हिन्दुस्तान संगम के कार्यालय पर ‘‘गुरु गोविंद जयन्ती’’ मनाई गई

Vinod vaishnav |  विराट हिन्दुस्तान संगम पलवल द्वारा ‘‘गुरु गोविंद जयन्ती’’ मनाई गई। जिसमें सिखों के दसवे गुरू गुरु गोविंद सिंह के विचारो पर प्रकाष डालते हुए जिला अध्यक्ष श्री मुकेष सिंह तेवतिया जी ने बताया कि गुरू गोविद जी ने जिस प्रकार अहसाहयो और गरीबो को बहारी आक्रमनकारीयो से उनकी रक्षा की और जीवन में बिना डरे दुष्मन का असत्तिव मिटाने की ताकत रखने का ज्ञान दिया जिस प्रकार गुरू गोविंद जी ने वन्दा बहादुर को एक अच्छा योद्वा बनाया जिसके कारण वह इस देष से आक्रान्ताओ को खत्म कर सके उसी प्रकार से आज के गुरूओं को भी ऐसे षिष्य तैयार करने चाहिए
‘‘गुरु गोविंद जयन्ती’’ का आयोजन श्री मुकेश तेवतिया की अध्यक्षता में किया गया और संगठन के पदाधिकारी जिला उपाध्यक्ष जय सिंह, जिला सचिव महेश, जिला व्यवस्था अधिकारी कपिल, सचिव महेश कोषाध्यक्ष अनुज सैनी, पलवल नगर अध्यक्ष परम, उपाध्यक्ष रामानन्द, होडल नगर अध्यक्ष नरेश, उपाध्यक्ष देवेन्द, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष प्रषान्त, सचिव देवेन्द्र षर्मा कार्यकर्ता सुनील मीणा, अमित, अजय, कपिल, सतवीर व अन्य उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: January 6, 2018

स्किल डेवलेपमेंट में हरियाणा को बनाएंगे देश के लिए आदर्श- विपुल गोयल

फरीदाबाद Vinod Vaishnav  : हरियाणा देश की आबादी में सिर्फ 2 फीसदी वाला राज्य है लेकिन हम स्किल डेवलपमेंट में तीसरे स्थान पर हैं और जल्द ही हम पहले पायदान पर होंगे, ये दावा उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने देवकी फाउंडेशन द्वारा स्किल डेवलेपमेंट का कोर्स पूरा करने वाली छात्राओं के सर्टिफिकेट वितरण समारोह में व्यक्त किए जहां 150 छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरित किए गए। इस मौके पर विपुल गोयल ने सभी छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी बनाने वाला देश का पहला राज्य है और छोटे छोटे कोर्स के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। उन्होने कहा कि स्किल इंडिया ही मेक इन इंडिया का आधार है और 2022 तक गरीबी मुक्त भारत का सपना भी स्किल डेवलेपमेंट से ही पूरा हो सकता है। विपुल गोयल ने कहा कि रोजगार परक शिक्षा के लिए बीजेपी सरकार ने एतिहासिक कदम उठाए हैं और सभी विश्वविद्यालयों में भी स्किल डेवलेपमेंट को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि पूर्व सरकारों ने शिक्षा की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जबकि बीजेपी सरकार आईटीआई सहित सभी ऐसे संस्थानों को मॉडर्न बना रही है जिससे युवाओं को रोजगार देने के रास्ते बन सकते हैं साथ ही रोजगार मेलों के माध्यम से भी युवाओं को नौकरी दी जा रही है। विपुल गोयल ने इस मौके पर आयोजकों को गुलदस्ते से सम्मान देने की बजाए पौधा देकर अतिथियों का सम्मान देने की भी अपील की। इस मौके पर बीजेपी नेता राजेश नागर, देवकी फाउंडेशन के चेयरमैन जवाहर बंसल, रीना मलिक, अशोक गोयल, पंडित मुकेश शास्त्री, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

Posted by: | Posted on: January 6, 2018

प्रगति मैदान में प्रारंभ हुए विश्व पुस्तक मेले स्टॉल का शुभारंभ हरियाणा  ग्रंथ अकादमी के डिप्टी चेयरमैन प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह चौहान ने किया। 

Vinod Vaishnav | प्रोफ़ेसर चौहान ने आशा व्यक्त की है कि विश्व पुस्तक मेले में हरियागणा ग्रंथ अकादमी का स्टॉल हरियाणा के संदर्भ में रुचि रखने वाले पुस्तक प्रेमियों के लिए उपयोगी रूप से आकर्षण का केंद्र रहेगा। हरियाणा ग्रंथ अकादमी, हरियाणा के इतिहास, संस्कृति और साहित्य के विभिन्न पक्षों को ग्रंथों में गूंथने के लिए प्रतिबद्धता है।इसके  दृष्टिगत  उच्च कोटि की पुस्तकों के प्रकाशन की प्रकिया सतत रूप से जारी है। अकादमी के  प्रकाशन सस्ती दरों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं ।   हरियाणा ग्रंथ अकादमी द्वारा अब तक 370 पुस्तकें प्रकाशित की जा चुकी हैं। इनमें हरियाणा की लोक संस्कृति, इतिहास और साहित्य से जुड़े ग्रंथों के अलावा विश्वविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों के लिए भी उपयोगी मानक पुस्तकें  शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि हरियाणा के  मुख्यमंत्री और हरियाणा ग्रंथ अकादमी के अध्यक्ष श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में अकादमी ने अपने सभी प्रकाशनों के डिजिटल संस्करण तैयार करने का निर्णय लिया है। भविष्य में प्रकाशित होने वाली सभी पुस्तकें प्रकाशन के साथ ही डिजिटल रूप में भी  उपलब्ध करवाई जाएंगी। हरियाणा ग्रंथ अकादमी ने विश्वविद्यालय स्तर पर विभिन्न विषयों की पढ़ाई हिंदी माध्यम से हो सके, यह सुनिश्चित करने के लिए इंजीनियरिंग डिप्लोमा की पुस्तकें हिंदी में तैयार कराने और उनका प्रकाशन करने का महत्वपूर्ण कार्य अपने हाथ में लिया है। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग डिप्लोमा की करीब एक दर्जन पुस्तकें अगले शैक्षणिक सत्र से पूर्व विद्यार्थियों और शिक्षकों को उपलब्ध हो सकेंगी।
हरियाणा ग्रंथ अकादमी के सदस्य और साहित्यकार डॉ वेद व्यथित ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में वर्तमान राज्य सरकार ने साहित्य समेत विभिन्न प्रकार के लेखन कार्य  को प्रोत्साहन देने के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध कराया है। हिंदी माध्यम से उच्च शिक्षा की दिशा में हरियाणा ग्रंथ अकादमी के माध्यम से की गई पहल को उन्होंने एक क्रांतिकारी कदम करार दिया और कहा कि इसके दूरगामी सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। हरियाणा ग्रंथ अकादमी के स्टॉल के शुभारंभ पर अवसर पर प्रसिद्ध कवि डॉ कुंवर बेचैन और हरीश नवल भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर हरियाणा उर्दू अकादमी के निदेशक डॉ नरेंद्र उपमन्यु , सुलभ साहित्य अकादमी से  अशोक कुमार ज्योति , वेदप्रकाश विद्यार्थी , विद्या भारती के नरेंद्र दत्त, सरनाम सिंह तोमर और सुरजीत सिंह नेहरा भी उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: January 3, 2018

शहीदों की आत्मशंति के लिये अद्भुतधाम हनुमान मंदिर में हुआ सुंदरकांड पाठ सर्द भरी रात में भक्तों ने प्रभु से की शहीदों के लिये प्रार्थना

फरीदाबाद Vinod Vaishnav । एक तरफ 31 दिसबंर को पूरा देश नये साल के आगमन की खुशी में जश्र मना रहा था तो वहीं दूसरी तरफ पडौसी देश पाकिस्तान ने बार्डर पर तैनात जवानों पर हमला कर दिया, जिसमें हम लोगों की रक्षा के लिये तैनात 5 जवान शहीद हो गये, शहीदों की आत्मा की शांति और दुख की घडी में परिवारों को साहस देने लिये फरीदाबाद के सैक्टर 16 ए स्थिति अदभुतधाम हनुमान मंदिर में साल के पहले मंगलवार को देर रात तक सुंदरकांड पाठ किया गया, जिसमें सैंकडों भक्तों ने शहीद हुए जवानों को श्रंद्वाजली दी और उनकी आत्मशांति के लिये प्रार्थना की और मंदिर में जमकर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाये।
नये साल के पहले मंगलवार को भक्तजन और आचार्य भक्ति में डूबे हुए दिखाई दिये, इन्होंने अपने लिये भगवान से कुछ मांगने के लिये सर्दी भरी रात में भजन कीर्तन नहीं किया बल्कि सिर्फ और सिर्फ प्रभु से उन शहीदों की आत्मशांति के लिये प्रर्थना की, जो हमारी और हमारे देश की रक्षा करते हुए बार्डर पर शहीद हो गये। जी हां,  फरीदाबाद के सैक्टर 16 ए स्थिति अदभुतधाम हनुमान मंदिर में साल के पहले मंगलवार को देर रात तक सुंदरकांड पाठ किया गया, जिसमें सैंकडों भक्तों ने आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रंद्वाजली दी और उनकी आत्मशांति के लिये प्रार्थना की। बता दें कि 31 दिसंबर को जब पूरा देश नये साल के स्वागत में जश्र मना रहा था तब बार्डर पर सर्द भरी रात में हमारे देश और हम लोगों की रक्षा के लिये जवान तैनात थे उसी वक्त आतंकियों ने जवानों पर हमला किया जिसमें 5 जवान वीरगति को प्राप्त हो गये। जिनके परिवारों को इस दुख की घडी में साहस देने और शहीदों की आत्मशांति के लिये सैंकडों भक्तों ने घंटों सुंदरपाठ किया और प्रभु से प्रार्थना की। सुंदरकांड पाठ के बाद सभी भक्तजनों ने प्रसाद भी ग्रहण किया।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए अदभुतधाम हनुमान मंदिर के महंत आचार्य लक्ष्मीनारायण महाराज ने बताया कि नये साल के पहले मंगलवार को उन्होंने शहीदों को समर्पित करते हुए सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया, जिसमें प्रभु की वंदना की गई और शहीदों की आत्मशांति की प्रार्थना भी की गई।  इस दौरान आचार्य ने सभी शहीदों की शाहदत को नतमस्तक किया और कहा कि हमारो देश में वीरों की कमी नहीं हैं एक न एक दिन हमारा देश विश्वगुरू बनकर रहेगा। शहीदों को समर्पित किये गये इस सुंदरकांड पाठ में महंत श्री लक्ष्मीनारायण जी महाराज, आचार्य श्री उमाशंकर मिश्रा, प0 मोहित शास्त्री, प  हेमंत भारद्वाज, प  रवि शर्मा, सतेन्द्र तिवारी, विवेक शास्त्री, अनिल पाण्डेय, पंकज मिश्रा सहित सैंकडों भक्तजन मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: January 3, 2018

समाजसेवी सुरेन्द्र शर्मा बबली,रामदत्त शर्मा व युधिष्ठिर शर्मा ने बुजुर्गों व नेत्रहीनों को कम्बल बांटे

फरीदाबाद Vinod Vaishnav । डबुआ कालोनी वृद्धा आश्रम में बुजुर्ग व नेत्रहीनों को कम्बल वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी रामदत्त शर्मा व युधिष्ठिर शर्मा ने बुजुर्गों व नेत्रहीनों को कंबल बांटे व उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि समाज को बुजुर्गों की सेवा व जरूरतमंदों की सहायता हमेशा सबको करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा होती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा महिला जिलाध्यक्ष अनीता शर्मा, इनेलो महिला जिलाध्यक्ष जगजीत कौर, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा बबली, समाजसेवी अतुल त्रिखा, जनता दल यूनाइटेड प्रदेश अध्यक्ष युवा सचिन तंवर, समाजसेवी संजीव कुशवाहा, लिव फार नेशन संगठन के संयोजक अनिल कौशिक, ललित शर्मा, तरुण सोनी, रामनिवास वर्मा आदि मौजूद थे।
Posted by: | Posted on: January 2, 2018

कुटुंभ प्रबोधन कार्यक्रम में शहर के बेदी परिवार को मिला श्रेष्ठ संयुक्त परिवार का ख़िताब

 फरीदाबाद Vinod Vaishnav । भगत सिंह शाखा सेक्टर 16 जैड पार्क के वार्षिक उत्सव में कुटुंभ प्रबोधन कार्यक्रम के तहत सेक्टर में रहने वाले सबसे बडे संयुक्त परिवार को सम्मानित किया गया। इसके अलावा नुक्कड नाटक देशभक्ति से ओतप्रोत कविता, सामान्य ज्ञान प्रश्रोत्तरी, एकल नृत्य, एकल गीत और समूह नृत्य का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागी विजेताओं को मुख्यअतिथि संजय कौशिक द्वारा सम्मानित किया गया। इस आयोजन की विशेषता यह रही कि मुख्यअतिथि सहित सभी प्रतिभागी सपरिवार उपस्थित रहे।
ग्रेटर फरीदाबाद के  रंगोली गार्डन में आयोजित समारोह मेें सेक्टर 16 जैड पार्क की भगत सिंह शाखा का वार्षिक उत्सव मनाया गया। जिसमें सभी परिवार सहित मौजूद थे। नगर कार्रवाह गुलशन ने बताया कि सेक्टर 16 में रहने वाले शाखा के स्वयं सेवकों ने परिवार सहित इस आयोजन में भाग लिया। कुटुंभ प्रबोधन के तहत संयुक्त परिवार में रहने के लिए पे्ररित करना इस आयोजन का मुख्य उदेश्य रहा। इस कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में स्वयं सेवकों ने परिवार सहित भाग लिया जिसमें बच्चे, महिलाएं, युवक-युवतियां, और बुजुर्गो ने शिरकत की। संंयुक्त परिवार पर आधारित नुक्कड नाटक के अलावा देशभक्ति से ओतप्रोत कविता, सामान्य ज्ञान प्रश्रोत्तरी, एकल नृत्य, एकल गीत और समूह नृत्य का आयोजन किया गया। सभी ने सामूहिक भोज का आनंद लिया। सेक्टर 16 में 250 गज के मकान में एक साथ रहने ,एक ही रसोई में खाना खाने वाले बेदी परिवार को श्रेष्ठ संयुक्त परिवार का खिताब देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर संचालक डॉ देशबंधु बंसल, रंगोली गार्डन के चेयरमैन राजकुमार गुप्ता, सह नगर कार्रवाह रविंद्र मंगला, शाखा कार्रवाह रमेश भारद्वाज, संजय कौशिक, पूर्व चेयरमैन पंचायत समिति फरीदाबाद, दीपक ठुकराल एडवोकेट, अशोक जिंदल, दर्शन अदलक्खा, मुकेश शर्मा, योगेश, हितेंद्र शर्मा, प्रवीण पांडे, सुरेश गुप्ता, प्रमोद शर्मा, नंद किशोर परिवार सहित मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: January 2, 2018

भुवनेश्वर शर्मा व उमेश कुंडू अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त 

फरीदाबाद Vinod Vaishnav। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज ने भुवनेश्वर शर्मा व उमेश कुंडू को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया है। भुवनेश्वर शर्मा व उमेश कुंडू ने अपनी इस नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस जिम्मेवारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे और देश भर में हिंदू महासभा को मजबूत करने का कार्य करेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनने पर जग विजय वर्मा गौड, सुमित रावत, गौरव भारद्वाज आदि पदाधिकारियों ने भुवनेश्वर शर्मा और उमेश कुंडू को बधाई और शुभकामनाएं दी।
Posted by: | Posted on: January 2, 2018

बेपटिस्ट चर्च में धूमधाम से मनाया गया नववर्ष

फरीदाबाद Vinod vaishnav । नववर्ष की पूर्व संध्या पर बेपटिस्ट चर्च बाढ़ मोहल्ला ओल्ड फरीदाबाद में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी श्री अशोक गोयल ने शिरकत की। मुख्य अतिथि श्री अशोक गोयल का चर्च के पास्टर रेवरन एस.पी. डेविड, सचिव नरेन्द्र खोखर, सह सचिव जगत सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री अशोक गोयल ने कहा कि भारत में सभी धर्मो के लोग रहते है और एकता की मिसाल कायम करते है। उन्होंने कहा कि भारत सर्वधर्म प्रिय देश है और इस देश में हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई सभी समुदाय के लोग एक दूसरे के पर्वो को आपस में मिलजुल कर मना कर सदैव एकता का संदेश देते है और हम भी भारत के निवासी होने पर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते है।समारोह को सम्बोधित करते हुए चर्च के पोस्टर रेवरन एस.पी. डेविड, सचिव नरेन्द्र खोखर, महासचिव जगत सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रभु यीशू मसीह ने सदैव एकता व भाईचारे का संदेश दिया और एक दूसरे को प्यार से रहने की आशीष दी। उन्होंने कहा कि हम सभी को एक दूसरे के दुख सुख में सहयोग करना चाहिए और एक दूसरे की सदैव मदद करनी चाहिए।
इस समारोह में बच्चो ने रगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोहा।