क्राइम

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: March 9, 2020

महिलाओं को हर दिन सम्मान मिले तो हमारी जरूरत ही नहीं पड़े : महिला पुलिस अधिकारी :-राधिका बहल

फरीदाबाद। शहर की महिलाओं को सुरक्षा देने वाली पुलिस अधिकारियों का सम्मान महिला दिवस पर किया गया। ह्यूमन लीगल ऐड एंड क्राइम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन (संस्था) की राधिका बहल( महासचिव )और संस्था के सदस्य लोग किया ने कहा यदि महिला शक्ति का हर दिन इसी तरह का सम्मान हो तो हमारी जरूरत ही नहीं पड़े अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर लोगों ने नारी शक्ति को नमन किया। ह्यूमन लीगल ऐड क्राइम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन संस्था ने कार्यक्रमों का आयोजन कर पुलिस महिलाओं को सम्मानित किया। सेक्टर 16 के महिला थाने में कार्यक्रम का आयोजन किया गया महिला थाना की इस्पेक्टर सुनीता देवी ने कहा कि महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। हमारे देश की बेटियों ने हर क्षेत्र में नाम रोशन किया है। आज देश की बेटी फाइटर प्लेन से लेकर ट्रेन तक चला रही हैं। उन्होंने नारी शक्ति को नमन करते हुए कहा कि आज नारी किसी से पीछे नहीं है। कार्यक्रम के अंत में महिला थाना की इंसपेक्टर सुनीता देवी ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की बेहतर सोच के लिए उनकी प्रशंसा की। इस दौरान संस्था के पदाधिकारी सदस्य गण मौजूद रहे महिला पुलिस को भी सम्मानित किया गया। संस्था की महासचिव राधिका बहल ने सभी महिला पुलिसकर्मियों को को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें ऐसा मौका देता है जब हमें महिलाओं द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों की सराहना करनी चाहिए।आज महिलाएं पुलिस, सेना, वा वायुसेना, राजनीति के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं, लेकिन जहां महिलाओं की उपलब्धियां हमारा सिर ऊंचा करती हैं तो वहीं महिलाओं पर होने वाले अत्याचार व उनकी पीड़ा हमारा सिर शर्म से नीचे झुकाती हैं। इसलिए आज का ये दिन संकल्प लेने का दिन है कि हम महिलाओं के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।इस दौरान संस्था के सदस्य पिंकी, रेखा, रितु, परमजीत, लक्ष्मी उषा, पीयूष, आदि मौजूद रहीं।

Posted by: | Posted on: March 5, 2020

क्रोरोना वायरस के बचाव एवम् जागरूकता से सम्बंधित मीटिंग जिला उपायुक्त पलवल की अध्यक्षता में किया गया

पलवल (योगेश शर्मा \दीपक शर्मा )- जिला पलवल में क्रोरोना वायरस के बचाव एवम् जागरूकता से सम्बंधित मीटिंग जिला उपायुक्त पलवल की अध्यक्षता में किया गया | जिसमे जिला पलवल के सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया I सरकारी अधिकारियों के साथ साथ सारे प्राइवेट डॉक्टर्स भी मौजूद रहे I डॉ ब्रह्मदीप, सिविल सर्जन, पलवल ने वहां सभी उपस्थित सभी लोगो को क्रोरोना(covid-19) के Symptoms व बचाव के तरीको से अवगत कराया Iआज की मीटिंग में डॉ ब्रह्मदीप, सिविल सर्जन, पलवल ने बताया कि फरीदाबाद में भी 1 क्रोरोना वायरस से ग्रसित मरीज रजिस्टर हुआ है I इसलिए स्वास्थ्य विभाग कमर कस के क्रोरोना वायरस को हराने के लिए जुट गया है I पलवल जिले में विदेश से 8 यात्री आये है I जिनकी जाँच की जा चुकी है I जिनमे क्रोरोना वायरस के कोई भी लक्षण नही पाए गए है जोकि पूर्णतया स्वस्थ है I जोकि विभाग के मुताबिक इनने से 6 लोग चीन से आए है, 1 जापान और 1 सिंगापुर से आया है I इन सभी लोगो को 30 दिन की निगरानी में रखा जा रहा है I सिविल सर्जन ने सभी विभागों के अधिकारीयों को बताया की यह वायरस चीन से फेलकर अन्य देशो में भी पैर पसार चुका है I उससे देखते हुए चीन के आलावा अन्य देशो से आने वाले लोगो की भी जाँच की जा रही है I जिले में तक़रीबन 200 लोगो की टीम शहर- शहर गाव गाव जा कर लोगो को क्रोरोना वायरस के लक्षण एवम् बचाव जानकारी दे रहे है I सिविल सर्जन ने बताया की क्रोरोना वायरस से घबराने की जरुरत नहीं है I अगर आप चीन देश की यात्रा करके आये है या किसी क्रोरोना वायरस से पीडित मरीज के सम्पंक में आये है तो और आपमें कोई भी लक्षण जैसे की (खांसी, जुकाम और साँस लेने परेशानी ) तो बिना देर किये अपने नजदीक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर से संपर्क करे I वायरस से बचने के लिए हाथों को नियमित साबुन से धोते रहे और खांसते और छिकते हुए रुमाल का प्रयोग करे I क्रोरोना वायरस से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए सहायता नंबर 01275-240022 पर फ़ोन करे I इस मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग से उप सिविल सर्जन डॉ. सुनीता शर्मा, डॉ अजय माम SMO GH पलवल, डॉ संजय शर्मा उप सिविल सर्जन, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. मंजीत कुमार गौतम, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. योगेश मालिक भी उपस्थित रहे I क्रोरोना वायरस के साथ साथ सिविल सर्जन ने आयुष्मान भारत, टीबी, मिशन इन्द्रधनुष व फॅमिली प्लानिंग के प्रोग्राम के बारे में भी वहां सभी उपस्थित लोगो को अवगत कराया I

Posted by: | Posted on: March 4, 2020

वार्ड 28 भारत कॉलोनी में नगर निगम ने की तोड़फोड़

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | पैसे वालो के मकान की रखवाली एवं गरीब के मकान का टूटने का ख़ौफ कुछ इस तरह नगर निगम पर आरोप लगते आये है | सदन की बैठक में वार्ड 28 के पार्षद नरेश नंबरदार एवं अन्य पार्षदों ने भ्र्ष्टाचार , रिश्वतखोरी, अवैध कब्जो के बाबत अपनी आवाज बुलंद की और उनकी आवाज को सुनकर नगर निगम तोड़फोड़ दस्ता अपनी नाकामी को छुपाने के लिए 40 वर्ष पुरानी घनी आबादी वाले क्षेत्र में गरीब लोगों के आसियानो के साथ तोड़फोड़ की वे उन्हें उजाड़ने का कार्य किया | कच्चा खेड़ी रोड जोकि लगभग 40 वर्ष पुराना घनी आबादी वाला रोड है जहां निगम ने सीवर लाइन ,पानी की लाइन, रोड,एवं मुलभुत सुविधाएं दी हैं | उसके बावजूद वहां तोड़फोड़ करना सिर्फ सरकारी रजिस्टर को काला करने जैसा है व दिखावा करने के लिए की गई कार्यवाही है ऐसा वहाँ के लोगो का कहना है | साथ ही स्थानीय निवासयो ने बताया की निगम की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा तक तो इनसे हटाया नहीं जाता और न ही निगम अधिकारियों को मास्टर रोड़ पर चल रहे बड़े अवैध काले निर्माण तथा अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनिया इन्हें दिखाई देती हैं | जिनसे निगम के अधिकारी मौके पर किनारा करते साफ साफ नजर आए क्योंकि जो पैसा देता है उसकी बन जाती है जो पैसा नहीं देता है उसकी टूट जाती है यह पंक्तियां काफी प्रचलित है इस बाबत जब हमारे पत्रकार ने वार्ड 28 के पार्षद नरेश नंबरदार जी जो फिलहाल शहर से बाहर है जब उनसे फोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि जो अधिकारी ऐसे पक्षपात करते हैं उनकी शिकायत वह कमिश्नर से करेंगे और जो गरीब लोगों के आशियानो को उजाड़ने का कार्य करते है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए निवेदन करेंगे |

Posted by: | Posted on: February 22, 2020

लिंग्याज विद्यापीठ ने खेल दिवस मनाया एवं डा. पिचेश्वर गड्डे ने कहा की जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए खेल भी आवश्यक

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। लिंग्याज विद्यापीठ में आज जोर-शोर से खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर खेल समारोह का विधिवत उदघाटन विद्यापीठ के कुलाधिपति डा. पिचेश्वर गड्डे ने किया। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए खेलों की महत्ता बताते हुए कहा कि जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए खेल भी आवश्यक हैं। समारोह में विद्यापीठ के कुलपति डा. लूकमान खान ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि खेलों से मानव में जहां एक एकजुटता की भावना विकसित होती है वहीं स्वास्थ्य की दृष्टि से भी खेलों का विशेष महत्व है। इसलिए हर व्यक्ति को जीवन में खेलों को अपनाना चाहिए।विद्यापीठ के आंतरिक खेलों में लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने भगा लेकर अपना मनोरंजन किया और प्रसिद्ध खेल क्रिकेट के अलावा फुटबाल, बालीवाल, कबड्डी, एथलेटिक, खो-खो, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस एवं बास्केट बाल जैसे खलों में अपनी रुचि जाहिर की। खेल विभाग द्वारा आयोजित उक्त खेल समारोह में कंप्यूटर साइंस, फार्मेश, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल आदि सभी विभागों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

Posted by: | Posted on: February 22, 2020

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में एमवीएन विश्वविद्यालय, स्कूल ऑफ लॉ पलवल द्वारा सामाजिक समस्याओं के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

पलवल(विनोद वैष्णव )जिला विधि सेवा प्राधिकरण पलवल के तत्वधान से एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल ने समीप के गांव छज्जूनगर, पेलक, सीहोल और मीसा में लोगों को पर्यावरण शिक्षा, जातिवाद, कीटनाशकों का अत्यधिक उपयोग, स्वास्थ्य एवं सफाई, असंगठित मजदूर, घरेलू हिंसा, बाल शोषण, एवं मानव तस्करी इत्यादि के बारे में अवगत कराया| विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई एवं कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने विभाग के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर होने जरूरी हैं क्योंकि इनसे लोगों को नवीनतम ज्ञान की प्राप्ति होती है| विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राहुल वार्ष्णेय ने लोगों को उनके कानूनी अधिकारों से अवगत कराया| विधि विभाग के प्रोफेसर डॉ रामवीर एवं अजय तिवारी ने लोगों को जातिवाद बाल शोषण, घरेलू हिंसा, मानव तस्करी इत्यादि से संबंधित कानून के बारे में अवगत कराया| भेषज विभाग के सहायक अध्यापक गिरीश कुमार एवं अश्वनी शर्मा ने लोगों को कोरोना वायरस एवं उससे बचने के उपायों के बारे में अवगत कराया| कृषि विभाग के सहायक अध्यापक डॉ० खुशबू सिंह एवं विशाल चक्रवर्ती ने लोगों को कीटनाशकों के अत्यधिक उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया| इस अवसर पर प्रेरणा सिंह, दुष्यंत सिंह, बृजेश कुमार, राहुल मोंगिया, पारुल, रितु मुद्गल, जगबीर सिंह, रवि दत्त, कृष्णा सौरोत, चाणक्य शर्मा, याह्य ख़ान, मुबीन, अन्नू इत्यादि मौजूद रहे|

Posted by: | Posted on: February 19, 2020

एस्कार्टस लिमिटेड प्लांट न.1 में हुए ऑल एस्कार्टस एम्पलाइज यूनियन के चुनाव में सरदार गरमीत सिंह के विजयी होने पर कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |एस्कार्टस लिमिटेड प्लांट न.1 में हुए ऑल एस्कार्टस एम्पलाइज यूनियन के चुनाव में सरदार गरमीत सिंह के विजयी होने पर कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी। कर्मचारियों को जैसे ही पता चला गुरमीत सिंह विजयी हुए है तो उन्होनें गुरमीत सिंह को कन्धे पर उठा लिया। इसके पश्चात कर्मचारी जलूस की शक्ल में गुरमीत सिंह को लेकर उनके निवास पर पहुंचे और वहां खूब भागड़ा किया। इससे पहले सरदार गुरमीत सिंह पांच नंबर स्थित गुरू सिंह सभा गुरूद्वारा पहुंचे और उन्होनें माथा टेका। इस अवसर पर गुरमीत सिंह ने कहा कि में प्लांट न.1 के कर्मचारियों का धन्यवाद करता हुं जिन्होनें मुझपर विश्वास जताया है। उन्होनें कहा कि में कंपनी के कर्मचारियों के हितों के लिए काम करूगां। इस मौके पर सचिन कपूर,अभिषेक,दीपक,विजय,राजेश वैध,पारस,हेमंत,राजीव,चनणजीत सिंह चन्नी,रणजीत सिंह,टिन्कू,अत्तर सिंह वीर जी,पप्पू वीर जी,मंजीत सिंह व कुलदीप सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: February 19, 2020

महर्षि दयानंद जी की जयंती को महोत्सव के रूप में मनाना चाहिए : आचार्य चंद्रशेखर

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | महर्षि दयानंद शिक्षण संस्थान तथा आर्य केंद्रीय सभा फरीदाबाद के तत्वधान से दिनांक 18 फरवरी 2020 को आर्य समाज नेहरू ग्राउंड के प्रांगण में महर्षि दयानंद जयंती एवं ऋषि बोध उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में आगरा के आचार्य चंद्रशेखर, गुरुकुल इंद्रप्रस्थ के आचार्य ऋषिपाल तथा संस्थान के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर के.एल. महता दयानंद विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं छात्रों ने महर्षि दयानंद को भजनों के माध्यम से अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस उत्सव में आचार्य चंद्रशेखर ने महर्षि दयानंद के जन्म और जीवन का विवरण बड़े ही मनोरम ढंग से किया। आचार्य जी ने दयानंद जी की शिक्षा और बोध ज्ञान पर यात्रा वृतांत, मृत्यु प्रर्यत तक की घटनाओं पर भी प्रकाश डाला। आचार्य जी ने कहा कि उनकी इच्छा है कि महर्षि दयानंद जी की जयंती को तीन-चार दिन तक महोत्सव के रूप में मनाना चाहिए। इस अवसर पर आर्य समाज नेहरू ग्राउंड, महर्षी दयानंद शिक्षण संस्थान एवं के.एल. महता दयानंद स्कूल और कॉलेज के अध्यक्ष आनंद महता ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आचार्य चंद्रशेखर को स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप दिया एवं इस उत्सव में पधारने पर उनका आभार जताया। कार्यक्रम का समापन दयानंद सरस्वती की आरती से किया गया और अंत में प्रसाद का वितरण भी किया गया।

Posted by: | Posted on: February 15, 2020

अंतररष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट ”परफेक्ट लेडीज एवं हरियाणा की बेटी शशिबाला ”, फरीदाबाद की बहु से आज हमारी सहयोगी सुनैना सिंह एवं पूजा सोलंकी ने की महिला सुरक्षा एवं आत्मसम्मान के सम्बंधित मुद्दे पर की खास चर्चा….

पृश्न – शशि बाला अपने बारे में पाठकों को कुछ बताइए।
उत्तर – मेरी उम्र 39 वर्ष है। मैं अमरावत ,नुहुँ से हूं।मैंने एमएससी किया है कंप्यूटर मेडिकल साइंस से। फिर पार्ट टाइम जॉब की हॉस्पिटल में नुहुँ में  है। दिसंबर 2013 में मैंने जॉब छोड़ दी फिर मैंने जो भी अपनी स्पोर्ट्स ट्रेनिंग छोड़ी थी वह दोबारा से शुरू की ।

पृश्न – शशिबाला आपने अपनी लाइफ में क्या उपलब्धि प्राप्त की है ?
उत्तर :-मैंने 6 साल पहले ” शक्ति ताइक्वांडो डांस एकेडमी ”  शुरू की थी जो कि आज महिला शक्ति को बढ़ावा दे रही है साथ ही लड़कों के लिए भी है । मैं रैफरी भी रही हूं। मैंने तायक्वोंडो में ब्लैक बेल्ट हासिल कर ली है। मैंने सरकार की तरफ से मेडल्स भी जीते हैं।

प्रश्न – शशिबाला आप का तायक्वोंडो की तरफ रुझान कैसे हुआ?
उत्तर -मैं जब छोटी थी तो मुझे एक युवक ने छेड़ा था तभी से मैंने ठान लिया कि खुद को ही नहीं समाज की सभी महिलाओं को भी इस काबिल बनाऊंगी कि वह अपनी रक्षा स्वयं कर सकें।

प्रश्न -शशि बाला आप को इस मुकाम तक पहुंचने में सबसे ज्यादा किसने सहयोग किया ?
उत्तर- मुझे मेरे पिताजी ने बचपन में लाठी चलाना सिखाई साथ ही मेरे भाई ने भी मेरे साथ सेल्फ डिफेंस एकेडमी ज्वाइन की ट्रेनिंग ली। मैंने अमरावत डिफेंस एकेडमी से ट्रेनिंग प्राप्त की। मेरे गुरु ओम प्रकाश सैनी हैं जिन के सहयोग से मैंने अकैडमी शुरू की |  शादी के बाद मेरे पति ने भी मुझे पूरा सहयोग दिया।

पृश्न- शशि बालाआपको इस सफर में कहीं कोई रुकावट या बाधा आई क्या ?  अगर आई तो आपने उसे कैसे सुलझाया ?
उत्तर- जी हां मेरी शादी के बाद मुझे यह ट्रेनिंग छोड़नी पड़ी  मेरी शादी जहां हुई वहां ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की सोच की वजह से | लेकिन मेरे पति के सहयोग  की वजह से आज मैं इस मुकाम पर हूं।

Posted by: | Posted on: February 6, 2020

न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा के सदस्यों ने प्रदर्शन कर मेला अथॉरिटी को सौंपा ज्ञापन

फरीदाबाद(दीपक शर्मा /योगेश शर्मा )34वें सूरजकुंड मेले में लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रत्रकारों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार को लेकर न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा के सदस्यों ने प्रदर्शन कर मेला अथॉरिटी (नोडल अफसर राजेश जून) को ज्ञापन सौपा। पत्रकारों ने अपनी शिकायत में बताया कि, सौतेले व्यवहार के कारण उन्हें अनदेखा किया जाता है। पत्रकारों को जो मान-सम्मान मिलना चाहिए वह नहीं दिया जाता। इसी को लेकर एसोसिएशन के पत्रकारों ने सूरजकुंड मेला स्थित मीडिया सेंटर पर प्रदर्शन किया। इस पूरे वाक्या को नोडल ऑफिसर राजेश जून एवं डीपीआरओ ने संज्ञान में लेते हुए एसोसिएशन व अन्य पत्रकारों का सूरजकुंड मेले के प्रचार-प्रसार के लिए सभी का आभार ब्यक्त किया और साथ ही आश्वासन दिया कि, जो भी प्रबंधन की त्रुटि रही है उसकी जांच कर ली गयी है।

जिसके समाधान के लिए उचित कार्यवाही की जा रही है और सभी पत्रकार बंधुओं के सम्मान के लिए जो भी ऑथोरिटी की तरफ से उपहार व एंट्री पास हैं वो उन्हें दे दिए जायेंगे। राजेश जून ने कहा कि, पत्रकार बंधुओं की वजह से ही पिछले 34 वर्षों से मेला सफल होता आ रहा है। मीडिया के सहयोग के बिना सूरजकुंड मेले का इतने बड़े स्तर पहुँच पाना असंभव था। जिसके हरियाणा टूरिज्म मीडिया बंधुओं का आभारी है व् उनके सम्मान का हमेशा ध्यान रखा जायेगा।

Posted by: | Posted on: January 30, 2020

पलवल पुलिस के एंव मैट्रो हार्ट इन्स्टीटयूट एंव सुपर सपैस्लिटी फरीदाबाद के सौजन्य से डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाईन पलवल मे बच्चों के लिये मुफत हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोंजन किया गया

पलवल(दीपक शर्मा /योगेश शर्मा )। पलवल पुलिस के एंव मैट्रो हार्ट इन्स्टीटयूट एंव सुपर सपैस्लिटी फरीदाबाद के सौजन्य से डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाईन पलवल मे बच्चों के लिये मुफत हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोंजन किया गया। डाक्टर एस0एस0 बंशल एम0डी0 मैट्रो हार्ट इन्स्टीटयूट एंव सुपर सपैस्लिटी फरीदाबाद के सौजन्य से डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाईन पलवल मे बच्चों के लिये मुफत हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोंजन किया गया। डाक्टर हरिश कुमार चाईलड स्पैस्लिस्ट, डाक्टर प्रियंका डैन्टल सजर्न, डाक्टर किर्ती आखों की स्पैसलिस्ट, मैट्रो अस्पताल की मार्किटिंग डिविजन राजीव सिंह गौतम, असीम गुप्ता व उनकी टीम ने कैम्प लगाकर डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाईन पलवल मे बच्चों के स्वास्थय की जांच की। कैम्प मे एल.के.जी., यू.के.जी., प्रथम एंव द्वितिय कक्षा के 164 छात्र एंव छात्राओं की स्वास्थय जांच की गई। कैम्प का शुभारंभ अरूण गौस्वामी प्रिंसिपल, डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाईन पलवल ने किया। श्री अरूण गौस्वामी प्रिंसिपल, डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाईन पलवल ने बताया कि बदलते हुए मौसम मे बच्चों के स्वास्थय की जांच अति आवश्यक है। इसी कारण जिला पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन सें मैट्रो हार्ट इन्स्टीटयूट एंव सुपर सपैस्लिटी फरीदाबाद के सौजन्य से इस फ्री हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया है। इस प्रकार के कैम्प भविष्य मे भी आयोजित किये जायेंगें।