हरियाणा

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: March 28, 2018

चण्डीगढ़ मुख्यालय से मीजल रूबेला के संदर्भ में एक वीडियो कांफ्रेंस  के माध्यम से प्रदेश के सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पलवल( विनोद वैष्णव )। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा ने बुधवार को चण्डीगढ़ मुख्यालय से मीजल रूबेला के संदर्भ में एक वीडियो कांफ्रेंस  के माध्यम से प्रदेश के सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लघु सचिवालय के कांन्फै्रस हॉल में विडियो कांफे्रन्स के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती अंजू चौधरी, सिविल सर्जन डॉ बीरसिंह सहरावत,उप सिविल सर्जन डॉ अजय माम , जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ योगेश मालिक डॉ यूएनओ कंचन यादव , डब्ल्यू एचओ डॉ संजीव तंवर ,नकीब  सहित  अन्य सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि यह अभियान पूरे हरियाणा प्रदेश में चलाया जाना है! जिसका उदघाटन मुख्यमंत्री द्वारा 25  अप्रैल 2018 को किया जाना है। जिसके अंतर्गत 09 माह से ले कर 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को रूक्र का एक टिका लगाया जायेगा। यह अभियान पहले दो हफ्ते सभी स्कूलों में चलाया जाना है व उसके बाद सभी गाँव,कस्बो, मोहोल्लो ,शहरी क्षेत्रो में टीकाकरण किया जायेगा। दूर दराज के इलाको, भट्टो व अन्य घुम्मकड़, प्रवासियो के टीकाकरण के लिए मोबाइल टीम का गठन किया जायेगा । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ योगेश मालिक ने बताया की जिला पलवल में 459 राजकीय स्कूल तथा 530  निजी स्कूलों में लगभग 2,60,000 बच्चो का टीकाकरण किया जायेगा और इसी प्रकार लगभग 1,06,000 बच्चो का आंगनवाड़ी  केन्द्रों पर  टीकाकरण किया जाना है । अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य द्वारा सभी सिविल सर्जन तथा अन्य संबंधित अधिकारिओ को निर्देश दिए की सभी अधिकारी  अपने जिले सीएचसी व पीएचसी  का कार्य पूरी लगन व मेहनत के साथ करे ताकि जिला पलवल में इस अभियान में सफल बनाया जा सके।

Posted by: | Posted on: March 28, 2018

नई दिल्ली में एक बैठक में हरियाणा व उत्तर प्रदेश के मध्य विभिन्न सांझे सार्वजनिक हितों से संबंधित विषयों के संदर्भ में विचार-विमर्श करते हुए हरियाणा के मुख्य सचिव श्री डी एस ढेसी व उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार

( विनोद वैष्णव ) |हरियाणा व उत्तर प्रदेश के मध्य विभिन्न सांझे सार्वजनिक हितों से संबंधित विषयों के संदर्भ में दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों व अन्य उच्चाधिकारियों की बैठक में विचार-विमर्श हुआ।बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा के मुख्य सचिव  डी एस ढेसी व उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने बताया कि विभिन्न सांझे सार्वजनिक हितों से संबंधित विषयों व विभिन्न सांझी विकास परियोजनाओं के संदर्भ में विचार-विमर्श कर कुछ  महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस दिशा में दोनों राज्यों के उच्चाधिकारियों की नियमित बैठकों का क्रम सतत रूप से जारी रहेगा।उल्लेखनीय है कि गत 24 फरवरी को मथुरा (उत्तर प्रदेश) में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने बैठक कर दोनों राज्यों के  विभिन्न सांझे सार्वजनिक हितों से संबंधित विषयों पर विचार -विमर्श कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।मथुरा में हुई दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में लिए गए निर्णयों को क्रियान्वित करने की दिशा में बुधवार को नई दिल्ली में दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों व अन्य उच्चाधिकारियों की बैठक हुई।दोनों राज्यों के उच्चाधिकारियों की बैठक में दोनों राज्यों के मध्य पर्यटन को प्रोत्साहित करने तथा सांसस्कृति आदान- प्रदान के  कार्यक्रम भी तय किए गए। हरियाणा के मुख्य सचिव ने बताया कि पिंजौर(हरियाणा) में आयोजित होने वाले वार्षिकोत्सव में  उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक कलाकारों की भागीदारी होगी। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने बताया कि हरियाणा के ब्रज क्षेत्र में पडने वाले चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग के हरियाणा सरकार द्वारा किए जाने वाले जीर्णोद्धार व विकास कार्यों बारे भी विचार-विमर्श किया गया गया।
इस बैठक में सिचाई विशेषकर आगरा कैनाल में पर्याप्त सिचाई पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा कैनाल व इससे जुड़े विभिन्न सिचाई चैनलों के बेहतर रखरखाव के संबंध में कुछ कार्यक्रम तय करने बारे विचार विमर्श हुआ। दोनों राज्यों के मध्य विभिन्न आबकारी संबंधी विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ।दोनों राज्यों के किसानों के विभिन्न भूमि व राजस्व से संबंधित विभिन्न लंबित मामलों के निपटान व समाधान की दिशा में दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों व संबंधित उच्चाधिकारियों ने विचार-विमर्श किया।
बैठक में हरियाणा के पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन,हरियाणा के आबकारी एवं कराधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल,अंबाला (हरियाणा) के मंडलायुक्त श्री विवेक जोशी,हरियाणा के सिचाई विभाग के प्रधान सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, फरीदाबाद(हरियाणा) की मंडलायुक्त जी अनुपमा व हरियाणा के सूचना,जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री समीर पाल सरों मौजूद रहे। बैठक में मौजूद रहे उत्तर प्रदेश के उच्चाधिकारियों में कराधान विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती कल्पना अवस्थी,राजस्व विभाग के सचिव श्री संजय,मेरठ के आयुक्त श्री प्रभात कुमार,बागपत के जिलाधीश श्री ॠषितेष व नोएडा के अतिरिक्त जिलाधीश कुमार विनीत मौजंद रहे।
उच्चाधिकारियों की बैठक में हरियाणा व उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग व सिचाई विभाग के उच्चाधिकारियों के अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: March 27, 2018

रामनवमी यज्ञ महोत्सव समपन्न

( विनोद वैष्णव ) |महाबीर सत्संग सभा द्वारा गठित सतयुग दर्शन ट्रस्ट (रजि.)का वार्षिक रामनवमी यज्ञ महोत्सव आज सतयुग दर्शन वसुन्धरा के प्रांगण में समपन्न हुआ। लगातार चार दिन तक चले भजन, कीर्तन, यज्ञ तथा वचनों की अमृत वर्षा ने हज़ारों श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।इस समारोह में ट्रस्ट से जुड़े देश-विदेश के विभिन्न प्रांतों से आए हज़ारों श्रद्धालु समिमलित थे, जिनके रहने व खाने-पीने की व्यवस्था वसुन्धरा परिसर में ही नि:शुल्क की गयी थी। इस यज्ञ महोत्सव के समापन पर सैकड़ों असहाय जनों के सहायतार्थ वस्त्र, राशन और नगद राशि इत्यादि वितरित की गई। ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी  रेशमा गाँधी ने बताया कि इस वर्ष रामनवमी यज्ञ-उत्सव अत्यन्त प्रेममय वातावरण में भली-भांति समपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष आसपास के क्षेत्रों से भी बहुत अधिक सं2या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

Posted by: | Posted on: March 23, 2018

श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में एक करोड़ 5 लाख 66 हजार 969 रुपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की गई और 4 लाख 6 हजार 960 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए

चंडीगढ़( विनोद वैष्णव )| हरियाणा के पंचकूला जिला में चैत्र नवरात्र मेला के छठे नवरात्रे तक श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में एक करोड़ 5 लाख 66 हजार 969 रुपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की गई और 4 लाख 6 हजार 960 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। इसके अलावा छठे नवरात्र तक श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर में सोने के 49 तथा चांदी के 827 नग दान स्वरूप अर्पित किए गए।इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक मुकुल कुमार ने बताया कि नवरात्र के छठे दिन श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में 19 लाख 14 हजार 409 रुपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की गई और कुल 64  हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। छठे नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा श्रीमाता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में सोने के 7 तथा चांदी के 152 नग दान स्वरूप अर्पित किए गए। उन्होंने बताया कि छठे नवरात्र के अवसर पर श्री माता मनसा देवी मंदिर में 14 लाख 96 हजार 257 रुपये और श्री काली माता मंदिर कालका में 4 लाख 14 हजार 152 रुपये की राशि अर्पित की गई। इसी प्रकार, श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के 7 तथा चांदी के 124 नग दान स्वरूप अर्पित किए गए जबकि श्री काली माता मंदिर कालका में चांदी के 37 नग श्रद्धालुओं द्वारा माता के चरणों में भेंट किए गए। उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में 43 हजार तथा काली माता मंदिर में 21 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। श्रद्धालुओं द्वारा माता के चरणों में यूएसए के 14 डालर, कैनेडा के 40 तथा ऑस्ट्रेलिया के 25 डालर के अलावा इंग्लेंड के 10 पाउंड भी दान स्वरूप अर्पित किए गए।
Posted by: | Posted on: March 22, 2018

हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के जिला प्रधान बने राजेन्द्र दहिया 

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के जिला कार्यालय पर एक  बैठक का आयोजन किया गया जिसमे जिले के काफी संख्या में पत्रकारों ने भाग लिया । इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी एक अप्रैल को पत्रकरों के हितों की आवाज उठाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा । इस मौके पर पत्रकारों ने बैठक के दौरान राजेंद्र कुमार दहिया पत्रकार को फरीदाबाद जिला से हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (रजि.)का प्रधान भी नियुक्त किया गया वहीं राजा पटेल को जिला कोषाध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने पत्रकारों को आश्वासन दिलाया कि वह हमेशा सुख दुख में पत्रकारों के साथ रहेंगे और पत्रकारों के हितों के लिए यूनियन के साथ मिलकर काम करते रहेगें। एचयूजे के जिला प्रधान ने कहा कि जल्द कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा।  इस मौके पत्रकार जे बी शर्मा, सरूप ङ्क्षसह, सुनिल चौधरी, जोगेन्द्र रावत, मनोज कुमार, मनोज भारद्वाज, राजा पटेल, संजय गुप्ता, यशपाल सिंह, विनोद वैष्णव, पकंज अरोडा, किशोर कुमार, नरेन्द्र भाटी, मुकेश राजपूत, राजेन्द्र सिंह, रविन्द्र तिवारी, ब्रिजेश भदौरिया, अम्बिका प्रसाद ओझा, दीपक, धीरज कुमार, विजय थपालिया, हरजिन्द्र शर्मा, प्रवीन कुमार, केसी माहौर, मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: March 22, 2018

सतयुग दर्शन वसुन्धरा में रामनवमी यज्ञ महोत्सव पर – विशाल शोभा-यात्रा का आयोजन

 

फऱीदाबाद( विनोद वैष्णव ) | भूपानी स्थित सतयुग दर्शन वसुन्धरा पर दिनांक २१ मार्च २०१८, रामनवमी-यज्ञ, वार्षिक-महोत्सव के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभा-यात्रा जैसे ही समभाव-समदृष्टि के स्कूल च्च्ध्यान-कक्षज्ज् में पहुँची तो ट्रस्ट के मार्गदर्शक श्री सजन जी ने कहा कि सजनों आज का दिन हमारे लिए बहुत शुभ है 1योंकि अब शीघ्र ही शुभारंभ होने जा रहा है – उस रामनौमी यज्ञ महोत्सव का जिसके अंतर्गत न केवल सजनों को, समभाव-समदृष्टि की युक्ति अनुसार, जीवन के परम पुरुषार्थ यानि परमपद प्राप्ति की सिद्धि का आवाहन दिया जाता है अपितु अपने-अपने गृहस्थाश्रमों में प्रसन्नता से जीवनयापन करने हेतु, सम, संतोष-धैर्य अपनाकर, सच्चाई-धर्म के निष्काम रास्ते पर चलते हुए किस प्रकार परोपकार कमाना है, उसकी युक्त भी समझाई जाती है।इस यज्ञ महोत्सव की महत्ता के दृष्टिगत उन्होंने, इस यज्ञ उत्सव में देश-विदेशों से उपस्थित हर दुखिया/ सुखिया इंसान से जीवन के परम पुरूषार्थ को सिद्ध कर, इस जीवन-यज्ञ को निर्विघ्न समपन्न करने हेतु अन्दरुनी वृत्ति में नियम-नीतिनुसार परब्रह्मवाचक मूल-मन्त्र आद्-अक्षर का सिमरन करने व बैहरुनी वृत्ति में मन को परेशान करने वाली हर अच्छी व बुरी सोच त्याग, अफुरता में आने की गुजारिश करी ताकि समस्त अंतद्र्वन्द्व व बहिद्र्वन्द्व समाप्त हो जाएं। इस प्रकार उन्होंने सबको अपने मन में असीम शांति का अनुभव करते हुए, आनन्दविभोर हो उस परम आनन्दित अवस्था का अनुभव करने के लिए कहा जिसके अंतर्गत आत्मा-परमात्मा की एकरूपता का एहसास हो जाता है और जीव सहसा ही कह उठता है च्च्हम एक हैं, हम एक हैं, हम एकता के प्रतीक हैं अर्थात् हम ब्रह्म हम…….हम ब्रह्म हाँ। तत्पश्चात् श्री सजन जी ने उपस्थित सजनों को अपने मस्तिष्क व आस-पास के संगी-साथियों को शांति व अफुरता से समवत्र्ती बनने का संदेश देने के लिए कहा ताकि सब के सब समभाव-समदृष्टि की युक्ति अनुसार परस्पर सजन-भाव का व्यवहार करने के प्रति दृढ़ संकल्पी हो जाएं और विचार, सत्त जबान, एक दृष्टि, एकता और एक अवस्था को धारण कर सतयुगी संस्कृति के अनुरूप एक अच्छे व नेक इंसान बन जाएँ। उन्होंने कहा कि इसी हितकारी स्वाभाविक बदलाव से न केवल आपकी शारीरिक-मानसिक स्वस्थता पनप सकती है अपितु आपके मन-चित्त में भी स्थाई प्रसन्नता का संचार हो सकता है।यहाँ उन्होंने जहाँ शारीरिक स्वस्थता के लिए पुरुषार्थ द्वारा निरंतर क्रियाशील व उद्यमी बने रहने की आवश्यकता पर बल दिया, वहीं मानसिक स्वस्थता के लिए वेद-शास्त्रों के अध्ययन द्वारा सकारात्मक उच्च विचार धारण करने को भी नितांत अनिवार्य बताया। उन्होंने सजनों से कहा कि समस्त कारज परिश्रम से ही सिद्ध होते हैं, मात्र इच्छा करने से नहीं यानि परिश्रमी ही जीवन संग्राम में विजयी होता है। अत: ईश्वररूप होने का सच्चा और एकमात्र परम पुरुषार्थ दर्शाओ और इस हेतु अपनी समस्त शक्तियों द्वारा परिश्रम करने में जुट जाओ। शारीरिक स्वस्थता के साथ-साथ मानसिक स्वस्थता के विषय में स्पष्टीकरण देते हुए उन्होंने कहा कि मन-मस्तिष्क की तंदुरुस्ती के लिए वेद-शास्त्रों का अध्ययन कर आत्मिक ज्ञान प्राप्त करना उतना ही जरूरी है जितना शरीर के लिए आहार व व्यायाम। अध्ययन ही हमारे भावों, विचारों व मन को पवित्र कर हमें आनन्द प्रदान करता है, अलंकृत करता है और योग्यता प्रदान करता है। इसके बिना जीवन में आने वाले विषाद यानि दु:खों से निवृत्ति नहीं हो सकती। अत: सत् शास्त्र का विचार कर, सतत् चिंतन, मनन व अ5यास द्वारा, उसमें विदित आत्मिक ज्ञान को व्यवहार में लाओ। ऐसा करने से ही सत्य-असत्य, भले-बुरे की परख कर सकोगे यानि बुद्धि विचार प्रबलता धारण करेगी और विवेकशक्ति का प्रयोग करते हुए केवल सत्य धारणा को ही महत्व देगी। इस तरह अज्ञान अंधकार दूर होगा यानि मन व बुद्धि श्रेष्ठता को प्राप्त हो जाएगी और आप दिव्यता को धारण कर अमर पद प्राप्त करने के योग्य बन जाओगे। सजन जी ने आगे कहा कि ऐसा अद्भुत होने पर ही आपके लिए जगत के सब कार्यव्यवहार यानि अपने समस्त कर्तव्यों का पालन हँस कर करते हुए, अपने मन को प्रभु में लीन रख, निष्कंटक परमार्थ के रास्ते पर बने रहना सहज हो जाएगा। आशय यह है कि यह अदमय पुरुषार्थ दिखाने पर ही आप आत्मविश्वास के साथ, खुद पर आत्मनियन्त्रण रखते हुए, शक्तिशाली होकर, सत्य-धर्म के निष्काम भक्ति-भाव पर डटे रह पाओगे और एक नेक व ईमानदार इंसान की तरह, इस जगत में निर्लिप्तता से विचरते हुए, इसके माया-पाश से आज़ाद हो पाओगे। उन्होने कहा कि जानो यह च्च्विचार ईश्वर है अपना आपज्ज् के सर्वोच्च भाव को आत्मसात् कर, जगत उद्धार हेतु परमात्म स्वरूप में स्थित रहते हुए, समस्त कार्य ईश्वर के निमित्त अकर्ता भाव से करते हुए कर्म फल से मुक्त रहने की अद्वितीय बात होगी। तभी अपने व सबके सजन बन ईश्वर की सर्वोत्कृष्ट कृति कहलाने का सौभाग्य प्राप्त कर पाओगे और तीनों लोकों में यश-कीर्ति प्राप्त करने के अधिकारी बन एक श्रेष्ठ मानव की तरह यथार्थता में बने रह, यथार्थत: ही जीवन जीते हुए, यथार्थ पद को प्राप्त कर अपना नाम रोशन कर परमानन्द में स्थित हो विश्राम को पाओगे।ट्रस्ट की प्रबन्धक न्यासी श्रीमती रेशमा गांधी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी महायज्ञ में काफ़ी सं2या में श्रद्धालु देश-विदेश से समिमलित हुए हैं। यहाँ श्रद्धालुओं के रहने, खाने-पीने व अन्य सुविधाओं का हर प्रकार से समुचित प्रबंध कर दिया गया है। यही नहीं शहर के प्रमुख रेलवे-स्टेशनों एवं बस-अड्डों से भक्तजनों को लाने के लिए विशेष बसों का भी इंतज़ाम किया गया है।

Posted by: | Posted on: March 22, 2018

प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाईन सरसों खरीदने की योजना से व्यापारियों को नुकसान हो रहा है

महेन्द्रगढ़ ( विनोद वैष्णव )। प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाईन सरसों खरीदने की योजना से न सिर्फ व्यापारियों को नुकसान हो रहा है बल्कि किसानों के लिए भी परेशानी का सबब बनी हुई है। ये बात अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने आज स्थानीय विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। बुवानीवाला ने कहा कि प्रदेश सरकार मंडी व्यापार को पूरी तरह बर्बाद करना चाहती है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय खरीद एजेंसी नैफेड के लिए हैफेड द्वारा आढ़त व्यापारियों के माध्यम से सरसों की खरीद की जाती रही है। लेकिन सरकार इस बार सीधे किसान से ऑनलाईन सरसों की खरीद रही है। उन्होंने कहा कि जब सरकार ने सरसो खरीद की कीमतें फिक्स कर रखी है तो इसकी सीधी खरीद का कोई औचित्य नहीं बनता। उन्होंने कहा कि व्यापारी फसल की खरीद के समय किसानों व सरकारी खरीद एजेंसियों के बीच अनाज की खरीद का माध्यम बनते हैं। जिसके लिए उन्हें अनाज की खरीद पर 2.5 फीसद दामी दी जाती है। ऐसे में प्रतीत होता है कि सरकार व्यापारियों से द्वेषपूर्ण भावना के साथ उनके रोजगार को ही खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि फसल ऑनलाइन खरीद के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड की फोटो स्टेट, पटवारी द्वारा गिरदावरी व जमाबंदी नकल लाना जैसी रखी गई शर्तें किसानों को आर्थिक एवं मानसिक परेशान करने के अलावा कुछ नहीं है। बुवानीवाला ने कहा कि प्रदेश में गठित व्यापारी आयोग व्यापारिक हितों के लिए मूकदर्शक बना हुआ है। उन्होंने कहा कि व्यापारिक आयोग व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए गठित किया जाता है, लेकिन प्रदेश सरकार ने उसे व्यापारियों के हितों के लिए नहीं अपितू उन्हें गुमराह करने के लिए बनाया हुआ है। इस मौके पर बुवानीवाला ने व्यापारियों की बीमा तथा पेंशन लागू किए जाने की लंबित पड़ी मांग को व्यापारी आयोग द्वारा निवारण किए जाने की मांग की। समाज की राजनीतिक भागीदारी पर बात करते हुए अशोक बुवानीवाला ने कहा कि वैश्य समाज जब तक राजनीतिक माहौल को नहीं समझेगा तब तक उसका स्वाभिमान खतरे में पड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में वैश्यजन अग्रवाल वैश्य समाज के बैनर तले एक बार फिर से संगठित होकर सक्रिय रूप से राजनीति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज को सक्षम एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए राजनीति में आना आवश्यक है। समाज में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए राजनीति ही एक सशक्त माध्यम है। इस अवसर पर अग्रवाल वैश्य समाज के लोकसभा अध्यक्ष नवीन मित्तल, नगरपालिका चेयरमैन रीना गर्ग, शिवशंकर गर्ग, नरेश गोयल, राजेश सिंगला, महेश गुप्ता, प्रदीप ऐरन, राजेश मस्ताना, पंकज गोयल, रमेश मित्तल, दिनेश गोयल सहित अन्य वैश्यजन उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: March 20, 2018

वर्तमान सरकार ने किसानों के हित में भावांतर भरपाई जैसी नई-नई योजनाएं लागू की हैं :-मंत्री ओम प्रकाश धनखड़

चण्डीगढ़( विनोद वैष्णव ) |हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि वर्तमान सरकार ने किसानों के हित में भावांतर भरपाई जैसी नई-नई योजनाएं लागू की हैं। चीनी मिलों में पिराई, जब तक किसानों का गन्ना आता रहेगा, जारी रहेगी। सरसों की खरीद भी निर्धारित समय से पहले चालू की गई है और भारत सरकार से 23 लाख क्विंटल की खरीद की अनुमति ली गई है। धनखड़ आज भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री  सुरेन्द्र सिंह की अगुवाई में उनसे मिलने आई किसान पंचायत के प्रतिनिधयों से रू-ब-रू हो रहे थे। लॉन में किसानों के बीच बैठकर श्री धनखड़ ने एक-एक प्रतिनिधि की बात ध्यानपूर्वक सुनी और आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बिजली बिलों व नलकूप कनैक्शन के मुददे पर चर्चा के बाद श्री धनखड़ ने कहा कि शीघ्र ही इस मुददे पर वे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से बैठक करवाएंगे।  धनखड़ ने कहा कि सोशल मीडिया, टेलीविजन व सूचना का अधिकार अधिनियम आने के बाद जागरूकता बढ़ी है। किसानों को जहां भी गलत लगता है, उसकी जानकारी इन माध्यमों के द्वारा सरकार तक पहुंचानी चाहिए।उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार आने के बाद गन्ने की पैदावार जहां पहले 90,000 हैक्टेयर क्षेत्र में होती थी, अब उसका क्षेत्र बढक़र दो लाख हैक्टेयर तक पहुंच गया और गन्ने का उत्पादन भी बढ़ा है। पिछले तीन वर्षों में गन्ना उत्पादक किसानों की आय 12,000 रुपये प्रति एकड़ तक पहुंची है। उन्होंने इस बात का भी आश्वासन दिया कि नारायणगढ़, भादसों व सरस्वती शूगर मिल यमुनानगर की प्राइवेट चीनी मिलों से भी किसानों के गन्ने का भुगतान शीघ्र करवाया जाएगा।उन्होंने सोनीपत, अम्बाला, ढिघावा, तोशाम, बावल, जींद व करनाल की मंडियोंं में भी सरसों की खरीद आरम्भ करवाई जाएगी।17 जिलों के भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधियों में प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र, उप प्रधान रत्तन सिंह, सुरेन्द्र संधु, रामबीर चौहान, सुरेन्द्र कम्बोज, राम किशन, चांद सिंह मान इत्यादि उपस्थित थे।
Posted by: | Posted on: March 20, 2018

अग्रवाल वैश्य समाज प्रदेशभर के वैश्य समाज को एकसूत्र में पिरोने के लिए गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है

हिसार( विनोद वैष्णव )। अग्रवाल वैश्य समाज प्रदेशभर के वैश्य समाज को एकसूत्र में पिरोने के लिए गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है। ये बात अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने आज हिसार विधानसभा अध्यक्ष अमर गुप्ता के निवास स्थान पर समाज के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बुवानीवाला ने कहा कि राजनीतिक उपेक्षा का शिकार रहा वैश्य समाज आज अग्रवाल वैश्य समाज के प्रयासों से अपने अधिकार प्राप्त करने के लिए संगठित होकर एक मंच पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि समाज के लोग आपसी मतभेद भुलाकर संगठित होकर समाज के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के लोग आपसी मतभेद के कारण राजनीति में पिछड़ते जा रहे है। जिसका फायदा उठाकर राजनीति दल उनकी उपेक्षा कर लेते है। परन्तु आज समय आ गया है कि सभी एकजुट होकर समाज की ताकत का अहसास राजनीतिक दलों को करवाएं। अपने इसी लक्ष्य को लेकर अग्रवाल वैश्य समाज आगे बढ़ रहा है। जिसमें उसने काफी हद तक सफलता भी मिली है। बुवानीवाला ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज का पूरा ध्यान आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में वैश्य समाज की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी पर है। उन्होंने कहा कि समाज को हर क्षेत्र में आगे लाने के लिए वैश्य समाज के लोगों को राजनीति के मैदान में अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में वैश्यों समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में चुनाव मैदान में उतरना चाहिए और चुनाव जीतकर सदन में जाना चाहिए। तभी वैश्य समाज के लोग अपना व्यापार सुरक्षित रख पाएंगे और वैश्य समाज के योग्य युवा सरकारी सेवाओं में आकर देश और प्रदेश की प्रगति में अपना योगदान दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन को जड़ से मजबूत करने के लिए अग्रवाल वैश्य समाज की विधानसभा स्तर की बैठकों का दौर शुरू हो चुका है और जल्द ही विधानसभा व लोकसभा स्तरीय सम्मेलनों का आयोजन भी शुरू कर दिया जाएगा। इन सम्मेलनों के माध्यम से वैश्यजनों को जागरूक किया जाएगा कि वे अपने वोट की ताकत को पहचाने और ज्यादा से ज्यादा वैश्यजनों को सदन में पहुंचाने का काम करें। बैठक में अग्रवाल वैश्य समाज के लोकसभा अध्यक्ष अशोक लाल, विधानसभा अध्यक्ष अमर गुप्ता, विपिन गोयल, सुशील गुप्ता हांसी, सुरेन्द्र जिंदल नारनौंद, सत्यभूषण बिंदल उकलाना, राहुल सिंह जैन, कोणार्क बुवानीवाला सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Posted by: | Posted on: March 18, 2018

अकाली दल हरियाणा में लडेगा लोकसभा और विधानसभा के चुनाव :  शरणजीत सोंथा

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। हरियाणा में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों की गहमा-गहमी शुरू हो गई, जिसको लेकर शिरोमणी अकाली दल के हरियाणा प्रदेश प्रधान शरणजीत सोंथा फरीदाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने सैक्टर 9 के गुरूद्वारा साहिब में अकाली दल के कार्यकर्ताओं की बैठक ली और आने वाले चुनावों को लेकर कमर कसने के लिये निर्देश दिये। अकाली दल के हरियाणा प्रदेश प्रधान शरणजीत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अकाली दल हरियाणा में बिन गठबंधन के अपने प्रत्याशी उतारेगा, जिनके प्राथमिक मुद्दे गरीबी, महंगाई और किसान होंगे। वहीं शरणजीत सोंथा ने बीजेपी सरकार को फेल बताया। ईनेलों के साथ हरियाणा में चुनाव लडती आई आकाली दल पार्टी इस बार अपने बल बूते पर हरियाणा में विधानसभा और लोकसभा लडने की तैयारी में है, जिसको लेकर आकाली दल ने पूरे प्रदेश में अपने अपने कार्यकर्ताओं की बैठकें लेना शुरू कर दिया है, इस कडी में फरीदाबाद के सैक्टर 9 स्थित गुरूद्वारा साहिब में आकाली दल के कार्यकर्ताओं की बैठक की गई, बैठक शिरोमणी अकाली दल के हरियाणा प्रदेश प्रधान शरणजीत सोथा ने ली और सभी कार्यकर्ताओं को आने वाले चुनावों को लेकर कमर कसने के  निर्देश दिये। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए शिरोमणी अकाली दल के हरियाणा प्रदेश प्रधान शरणजीत सोंथा ने बताया कि अकाली दल पिछले 99 सालों से देश की सेवा कर रहा है, इस बार उन्होंने तय किया है कि अकाली दल हरियाणा में बिन गठबंधन के लोकसभा और विधानसभा के चुनाव लडेगा, जिसको लेकर उनके कार्यकर्ताओं बहुत जोश है, क्योंकि भाजपा सरकार ने जो वायदे किये थे उनमें से एक भी वायदा पूरा नहीं किया है, इसलिये अकाली दल 36 बिरादरी को साथ लेकर चुनावी मैदान में उतरेगा। शरणजीत ने बताया कि चुनाव से पहले वह अपना एक घोषणा पत्र तैयार करेंगे जिसमें गरीब, महंगाई और किसानों से संबंधित सभी मुद्दों को प्राथमिकता से रखेंगे। इस बैठक में शिरोमणी अकाली दल जिला प्रधान एस एस बांगा, वरिष्ठ उप प्रधान हरियाणा प्रदेश एस एस ओबराय, जे एस नागी, गुरुबक्श सिंह मक्कड, इंद्र सिंह कोहाट, बलवंत सिंह, जरमेज सिंह, जी एस बराड, शेर सिंह, गुरूजीत सिंह, गुरुप्रसाद ङ्क्षसंह, त्रिलोक सिंह विरदी, इंद्र सिंह अहूजा, रंजीत सिंह, कन्वीर सिंह सोखी, युवा प्रधान सुखवंत सिंह, इंद्रपाल सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।