हरियाणा

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: February 18, 2018

स्वच्छत अभियान की पूल खोलते हुए हरियाणा सरकार की शव यात्रा निकाली 

( विनोद वैष्णव )| सेक्टर-7 और 8 के युवाओं ने सेक्टर में कई दिनों से कूड़ा न उठने से परेशान होकर रविवार को हरियाणा सरकार और फरीदाबाद प्रशासन के स्वच्छत अभियान की पूल खोलते हुए हरियाणा सरकार  की शव यात्रा निकाली । जिसमें सेक्टर्स के कई युवाओं और सीनियर सिटीजन ने भाग लिया। और नगर निगम क फरीदाबाद प्रशासन हाय हाय के नारे लगाए । यह यात्रा सेक्टर-7-10 की मार्केट से होते हुए सेक्टर-10 11 और सेक्टर 7 हाउंसिंग बोर्ड कॉलोनी में आकर समाप्ता हुई। इस मौके पर स्थानीय युवा समाजसेवी गोल्डी बवेजा ने कहा कि सेक्टर्स के लोग कई बार प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर स्वच्छ  अभियान को सफल बनाते हुए कई बार सफाई अभियान चलाया और कई बार पैसे भी जमाकर के डस्टबीन खरीदाा कई बार  लोगों को जागरुक करने के लिए रैली भी निकाली । लेकिन बीजेपी सरकार के द्वारा चलाए गए इस अभियान को प्रशासन तो फैल करने में लगा ही है। वहीं हरियाणा सरकार भी स्वच्छता के प्रति केवल दिखावा कर रही है। पिछले कई दिनों से यहां कूड़ा नहीं उठाया गया है। कई बार अधिकारियों से मिलकर शिकायत कर चुके है। लेकिन गंदगी में जीने को स्थानीय लोग मजबूर है। गोल्डी बवेजा ने कहा अगर जल्द ही नगर निगम ने समस्या का समाधान नहीं किया तो नगर निगम के बाहर जोरदार प्रदशन करेगें । इस मौके पर कई युवा हाथों में स्लोगन हाथों में लेकर सड़कों पर शव यात्रा के साथ नजर आए । वहीं कूड़े स्थल पर नारेबाजी भी की । इस शवयात्रा में स्पश गेरा जीतेंद्र सूद रोहित समीर गुप्ता कवलजीत अमित बंसल अकिंत गोयल भारत रजत दीपक परवीन प्रीत मनीष कपिल पकंज जगदंबा प्रसाद भूपेंद्र सिंह आदि कई लोगों ने इस प्रदशन में भाग लिया।

Posted by: | Posted on: February 18, 2018

सूरजकुंड मेला के समापन समारोह में राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सौलंकी बोलते हुए कहा हरियाणा ऐसा प्रदेष है जहां पर भगवान श्री कृष्ण ने जीवन को जीने का गीता का संदेष कुरूक्षेत्र की पावन धरा से दिया

सूरजकुण्ड( विनोद वैष्णव ) | हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सौलंकी ने 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि हरियाणा और उत्तर प्रदेष राज्य पूरे विष्व में परस्पर शांति,  एकता, आपसी सद्भाव और समृद्धि के लिए बहुत महत्पूर्ण हैं और सूरजकुंड मेला पूरे भारतवर्ष की वसुधैव कुटंबकम की सोच का मार्ग प्रषस्त कर रहा है। अब वो समय आ गया है कि पूरा विष्व इसका अनुसरण करें।
राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेष वह स्थली है जहां सरस्वती नदी के किनारे बैठकर वेदों की रचना की गई और गीता का संदेष दिया गया। प्रसिद्ध कवि रविंद्रनाथ टैगोर ने गीतांजलि में भी पूरे विष्व को एक सूत्र में बांधने की बात कही है, जिसको सूरजकुंड मेला वर्षों से आत्मसात कर रहा है। सूरजकुंड मेला ने पूरे विष्व को एक पारिवारिक सूत्र में बांधने का काम किया है, क्योंकि जिस मेले में 25 देष भाग ले रहे हों वह एक विष्वव्यापी परिवार हो जाता है। उन्होंने किर्गिस्तान को कंट्री पार्टनर और उत्तर प्रदेष को थीम स्टेट बनाने के लिए हरियाणा सरकार को भी बधाई दी।
प्रो. कप्तान सिंह सौलंकी ने कहा कि उत्तर प्रदेष एक ऐसा आध्यात्मिक प्रदेष है। जहां श्री कृष्ण और श्रीराम ने जन्म लिया है और हरियाणा ऐसा प्रदेष है जहां पर भगवान श्री कृष्ण ने जीवन को जीने का गीता का संदेष कुरूक्षेत्र की पावन धरा से दिया। उन्होंने कहा कि सूरजकुंड मेला 1987 में प्रारंभ हुआ था और निरंतर प्रगति के बाद यह अभूतपूर्व रूप से आगे बढ रहा है। पिछले वर्ष जहां 1012 के करीब दुकानंे मेला में लगाई गई वहीं इस बार इनकी संख्या 1070 पहुंच गई है। इस बार 13 लाख पर्यटकों ने सूरजकुंड मेला देखा है इनमें एक लाख विदेषी पर्यटक भी शामिल थे। सूरजकुंड मेला हरियाणा की पहचान बन चुका है।
महामहिम राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेष आज के समय में षिक्षा और खेल के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रहा है।
नई सरकार बनने के बाद जहां हरियाणा विष्वकर्मा कौषल विष्वविद्यालय स्थापित किया गया है वहीं खेल और आयुष विष्वविद्यालय बनाने का सपना भी इस सरकार ने संजोया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से खेलों इंडिया प्रतियोगिता में हरियाणा ने 38 स्वर्ण पदक जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया है, जिससे खेलों में स्वर्णिम भविष्य नजर आ रहा है।
किर्गिस्तान की राजदूत समरगियूल अदामकुलोवा ने हिंदी में नमस्ते कर सबका शुक्रिया अदा किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विभिन्न देषों के बीच आपसी राजनयिक संबंध मजबूत होते हैं। उन्होंने किर्गिस्तान को बतौर कंट्री पार्टनर चुनने के लिए प्रदेष सरकार का धन्यवाद किया।
हरियाणा के पर्यटन मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि 28 देषों के प्रतिभागियों ने जिस तरह से सूरजकुंड मेला में भाग लिया है वह अपने आप में अभूतपूर्व है। इस बार का मेला अब तक का सबसे बड़ा मेला है। उन्होंने पर्यटन विभाग की ओर से सभी का स्वागत करते हुए कहा कि इस मेले को सफल बनाने के लिए सभी कलाकारों, पुलिस अधिकारियों, मेला अधिकारियों, पर्यटन व अन्य विभागों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि सभी कलाकारों ने अपनी कलाओं का उत्कृष्ट योगदान दिया है और कला के कद्रदानों ने उन कलाकारों का सम्मान भी किया है। उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत तौर पर कई विदेषी स्टालों पर गए थे, कईयों से उनकी बिक्री के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वंडरफुल। रामबिलास शर्मा ने कहा कि भविष्य में मेले को और भव्य तरीके से लगाया जाएगा।
उत्तर प्रदेष की पर्यटन मंत्री डा. रीता बहुगुणा जोषी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला आर्ट एंड का्रफ्ट मेला के रूप में विष्व में विख्यात हुआ है।
 इसी तर्ज पर उत्तर प्रदेष में भी लखनऊ के अंदर आर्ट एंड क्राफ्ट मेले की शुरूआत की जाएगी। यह मेला विविध संस्कृतियों और सभ्यताओं को समेटे हुए है। उन्होंने कहा कि कला में मानवीय संवेदनाओं को समेटने का दम होता है। ऐसे मेले हमारी सांस्कृतिक धराहरें हैं।
डा. रीता बहुगुणा जोषी ने कहा कि उत्तर प्रदेष की ओर से मेले मंे प्राचीन धरोहरों को पर्यटकों के बीच रखने का प्रयास किया है। यूपी की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत जिनमें बृज, कृष्ण, राम और बुद्ध की विरासत मुख्य रूप से हैं। यहां वाराणसी के घाटों को भी दिखाने का प्रयास किया गया है। इसके साथ-साथ प्रयाग में लगने वाला कुंभ का मेला भी दिखाया गया है। उन्होंने यूपी को थीम स्टेट बनाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद भी किया।
अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन विभाग हरियाणा विजय वर्धन ने विभाग की ओर से सभी का धन्यवाद किया।
इससे पहले राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सौलंकी, षिक्ष मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, यूपी की पर्यटन मंत्री डा. रीता बहुगुणा जोषी ने यूपी के अपना घर के साथ-साथ मेले का अवलोकन भी किया और इस दौरान श्री सिद्धदाता आश्रम स्थित स्वामी सुदर्षनाचार्य वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय के वेद छात्रों ने सूरजकुंड मेला में बने बनारस के घाट पर गंगा आरती की एवं सभी अतिथियों का तिलक चंदन से स्वागत किया। इस मौके पर हरियाणा पर्यटन निगम के चैयरमेन श्री जगदीष चैपडा, बीजेपी जिलाध्यक्ष गोपाल षर्मा, विधायक मूलचन्द शर्मा, जिला परिषद चेयरमैन चमेली देवी सोलंकी, महिला जिलाध्यक्ष अनीता शर्मा, फरीदाबाद मंडल की आयुक्त जी. अनुपमा, हरियाणा पर्यटन विभाग के प्रबंध निदेषक एवं सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के मुख्य प्रषासक श्री समीर पाल सरो, उपायुक्त फरीदाबाद अतुल कुमार, मेला प्रषासक सुधांषु गौतम, मेला कमाण्डर डीसीपी विरेन्द्र विज, यूपी की लोक गायिका मालिनी अवस्थी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सूरजकुण्ड, (फरीदाबाद) 18 फरवरी- 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के समापन समारोह में महामहिम राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सौलंकी ने विभिन्न क्षेत्रों में कलाकारों को पुरस्कृत किया।
कलानिधि पुरस्कार के लिए हिमाचल के नरोतम राम, उतराखंड के तुलपराम, असम के निषचेष्वरी राभा, मदागसकार के रसौअरी मलाला, पष्चिम बंगाल के पुतुलदास मित्रा, दिल्ली के महेषचंद शर्मा, फरीदाबाद हरियाणा के उदित नारायण, तमिलनाडू के एसके सावन को पुरस्कृत किया गया।
कला श्री पुरस्कार के लिए यूगंाडा के अलिंदा, जोषेलियन, राजस्थान के मो. आसिफ, टर्की के हेरूल्ला कारके, अफगानिस्तान के मो. इषाक तिमोरजादा, किर्गिस्तान के नूरदान, तमिलनाडू के पी संगोतुवेल, हरियाणा की निषा और यूपी के यूसुफ अहमद को पुरस्कृत किया गया। कलामणि के लिए उडीसा के सेबाराम मेहर, राजस्थान के रामसोनी, उडीसा के गणेष साहु, पष्चिम बंगाल के सोबिहार बानू, आंध्रप्रदेष के सींधे श्री रामलू, गुजरात के पंकज भाई डूंगरा भाई मकवाना, राजस्थान के असरफ हसन और यूपी के नसीम अहमद को सम्मानित किया गया। इसी तरह कलारत्न पुरस्कार के लिए भूटान के नगवान दिमा और परंपरागत के लिए राजस्थान के कल्याणमल साहू को पुरस्कृत किया गया।
यूपी के अजय कुमार भारद्वाज और प्रमोद कुमार के साथ-साथ वैजले फूड के प्रतिनिधियांे को भी सम्मानित किया गया।
Posted by: | Posted on: February 17, 2018

25 फरवरी को होडल से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जन क्रांति रथ यात्रा का शुभारंभ करेंगे

पलवल( विनोद वैष्णव )। 25 फरवरी को होडल से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जन क्रांति रथ यात्रा का शुभारंभ करेंगे। जन क्रांति रथ यात्रा का मकसद भाजपा सरकार की गलत नीतियों के बारे में लोगों को जागरूक करना है। उक्त बातें पलवल से कांग्रेस के विधायक करण सिंह दलाल ने शनिवार को विश्रामगृह में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। दलाल ने कहा कि भाजपा के ड्रीम प्रोजेक्ट कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेस वे से अलीगढ़ मार्ग पर लिंक नहीं हुआ तो मार्च माह में होने वाले उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पलवल आगमन का वे विरोध करेंगे। चर्चाओं में है कि मार्च माह में केजीपी का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पलवल में आकर करेंगे। विधायक दलाल ने कहा कि पांच मार्च से विधान सभा में शुरू होने वाले बजट सत्र के दौरान कांग्रेस पार्टी केजीपी को लेकर काम रोको प्रस्ताव लाएगी। दलाल ने कहा कि पलवल जिले में (मोहना, अलीगढ़ व रसूलपुर) तीनों मार्गों को एक्सप्रेस वे से जोडऩे के संबंध में वे केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले थे, जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने एक्सप्रेस वे को पलवल-अलीगढ़ मार्ग से जोडने का आस्वासन दिया था। लेकिन इसके बावजूद भी अब तक अलीगढ़ मार्ग को जोडऩे का कार्य शुरू नहीं किया गया है। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेसी नेता इसरायल खान, सुभान खां पुन्हाना, बलराम गुप्ता व इरफान सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: February 17, 2018

हर वर्ग के लिए यूनियन तो छात्रों के लिए यूनियन क्यों नहीं-दुष्यंत चौटाला

हिसार( विनोद वैष्णव )। नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला व सांसद दुष्यंत चौटाला शनिवार सायं अनशन स्थल पर पहुंचे और अनशन पर विद्यार्थियों की मांगों का समर्थन किया। नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर सरकार यदि छात्र संघ के चुनाव करवाने के पक्ष में है तो मुख्यमंत्री नए सत्र के लिए घोषणा क्यों नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि अनशन पर बैठे छात्रों की मांग को लेकर वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से बातचीत करेंगे और फिर भी सरकार ने विद्यार्थियों की मांग नहीं मानी तो वह 5 मार्च से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में प्रदेश सरकार पर इसकी घोषणा के लिए दबाव बनाएंगे।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पीएम मोदी ने दो दिन पूर्व ही मन की बात कहा कि राजनीति जीवन की शुरूआत विद्यार्थी जीवन से होती है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार को पीएम मोदी की मन बात को मानते हुए प्रदेश में छात्र संघ के चुनावों की घोषणा करनी चाहिए। क्योंकि लोकतंत्र में बिना चुनाव के छात्र जीवन में राजनीति नहीं सीखी जा सकती। उन्होंने गुजवि प्रशासन द्वारा परिसर में पुलिस की तैनाती पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि छात्र अपना आंदोलन शांतिपूर्वक चला रहे हैं तो फिर पुलिस को यहां क्यों बुलवाया गया। उन्होंने उपस्थित छात्रों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सरकार उनकी मांगे नहीं मानती, तब तक एकजुट होकर संघर्ष करते रहोयहां अनशनकारी विद्यार्थियों को समर्थन देने पहुंचे सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं में शिक्षकों के लिए, गैर शिक्षक कर्मचारियों के लिए यूनियन और शैक्षणिक अधिकारियों की समस्याओं के लिए एक्जूकेटिव कमेटी है तो फिर विद्यार्थियों की बात रखने के लिए छात्र संघ क्यों नहीं है। दुष्यंत ने दो टूक कहा कि हरियाणा सरकार को विद्यार्थियों की मांग को मानते हुए सीएम को नए सत्र से लिखित में छात्र संघ करवाने की घोषणा करनी चाहिए क्योंकि शिक्षामंत्री के बार-बार झूठे बयान देने से छात्रों का भरोसा उनसे उठ गया है। सांसद दुष्यंत चौटाला ने अनशनकारी विद्यार्थियों की मांग को विश्वविद्यालय के कुलपति डा. टंकेश्वर कुमार, एसडीएम के साथ बैठक में रखा और कहा कि सरकार केवल जब तक सरकार उनकी मांग नहीं मानते, अनशनकारी विद्यार्थी यहां से टस से मस नहीं होंगे। बैठक में कुलपति द्वारा आंदोलन से गुजवि की छवि धूमिल होने की बात पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इनसो के विद्यार्थी चौ. देवीलाल की विचारधारा का अनुसरण करते हैं और इनसो का कोई भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता आंदोलन के दौरान अनुशासन भंग नहीं करेगा और न ही शिक्षण कार्य को बाधित करेगा। यदि कोई छात्र ऐसा करता है तो उसे संगठन से निकाल दिया जाएगा। छात्र केवल अपने अधिकारियों के लिए शांतिपूर्वक ढंग से संघर्ष कर रहे शुक्रवार से शुरू हुए आमरण अनशन पर बैठी छात्र नेता मंजू का स्वास्थ्य आज दोपहर बिगड़ गया और उसे सिविल अस्पताल भर्ती करवाया गया। अनशन कर रही छात्रा मंजू ने कहा कि वह छात्र संघ के चुनाव की मांग को लेकर अस्पताल में भी अपना अनशन जारी रखेगी। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ के छात्र परिषद के पूर्व अध्यक्ष नरेश यादन ने छात्रों संघ चुनाव की मांग का इनसो की मांग का समर्थन किया। एबीवीपी के पूर्व संयोजक जितेंद्र यादव ने एबीवीपी को छोड़ कर इनसो की मांगों का समर्थन करते हुए इनसो ज्वाइन की।अनशन पर बैठक इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हम जननायक स्व. चौ. देवीलाल के सिपाही हैं और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुजारी हैं।छात्र संघ की चुनावों की घोषणा को लेकर उनका अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार इसका लिखित आश्वासन ने दे, हम अनुशासन में रह कर अपना आंदोलन चला रहे हैं परन्तु सरकार के लोग इनसो को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं ताकि आंदोलन को बदनाम किया जा सके। सरकार की इस साजिश के आगे हम न झुकेंगे और न ही रूकेंगे। यह बात इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने गुजवि में कुलपति कार्यालय के समक्ष आरमण अनशन के दूसरे दिन उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। आमरण अनशन पर बैठे छात्र नेताओं को समर्थन देने के लिए पूरे प्रदेश के कालेजों से छात्र आ रहे हैं। इसी कड़ी में भिवानी इनसो जिला चेयरमैन मनदीप सुई, जिला प्रधान सेठी धनाना, फतेहाबाद इनसो के जिला अध्यक्ष जतिन खिलेरी, जींद से अनुराग खटकड़, डबवाली से अंकुश मोंगा, कुरूक्षेत्र से बबलू काजल, सोनीपत से इनसो जिला प्रधान राकेश चहल, बहादुरगढ़ से मुकेश सिहाग, के नेतृत्व में सैंकड़ों छात्रों ने गुजवि पहुंच कर इनसो के आमरण अनशन को समर्थन दिया। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री कई बार छात्र संघ करवाने की घोषणा तो कर चुके हैं लेकिन उस घोषणा पर अब तक अमली जामा नहीं पहनाया है। इनसो नेता ने कहा कि अब वह न तो शिक्षा मंत्री चिकनी चुपड़ी बातों में आएंगे और न ही झूठे आश्वासनों पर यकीन करेंगे।आमरण अनशन के दूसरे दिन चिकित्सकों की एक टीम मौके पर आई अनशन पर बैठे दिग्विजय चौटाला सहित सभी छात्र नेता जसविंद्र खैरा, मंजू जाखड़, जयदेव नौलथा, योगेश गौत्तम व असीम ढिल्लो के स्वास्थ्य की जांच की। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर भी बातचीत के प्रयास किए गए लेकिन आंदोलनकारी छात्र नेता अपनी मांगों पर अड़़े रहे। इस अवसर पर जिला प्रधान राजेंद्र लितानी, विधायक अनूप धानक, विधायक रणबीर गंगवा, विधायक वेद नारंग, इनसो प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप देसवाल, इनसो जिला चेयरमैन सिल्क पूनिया, इनसो जिला अध्यक्ष आशीष कुंडू, युवा जिला अध्यक्ष अमित बूरा, जस्सी पेटवाड़, अनिल घनघस, शगुन भारद्वाज, मोहित बामल, मनजीत लौरा, सतीश लौरा अजय सांगवान, साहिल मदेरणा, साहिल भैरा, रवि कड़वासरा, नवीन चैनत, सुनील यादव सहित भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: February 17, 2018

भारतीय संगीत का वट वक्षृ बहुत विषाल: पर्यटन मंत्री प्रो.रामबिलास शर्मा

सूरजकुण्ड, ( विनोद वैष्णव ) फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड षिल्प मेला में आज की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ हरियाणा के पर्यटन मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर चंडीगढ के मषहूर कलाकार सुभाष घोष नेे अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्षकों के दिलों पर अमिट छाप छोडी और सांस्कृतिक संध्या को खुषनुमा बना दिया। उन्होंने शास्त्रीय संगीत और पष्चिमी संगीत का ऐसा फ्यूजन व रूप प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। दर्षकांे खासतौर पर युवाओं ने उनके फ्यूजन को खूब पसंद किया। सुभाष घोष ने अपने वाद्य ‘स्वर रागिनी’ से सांस्कृतिक संध्या में स्वर, लय, ताल का अद्भुत जादू बिखेरा और दर्षकों व श्रोताओं को फ्यूजन से सराबोर कर दिया। उन्होंने संगीत के सुन्दर संगम से महफिल में खूब रंग जमाया। दर्शकों ने बेहद संजीदगी के साथ उनकी प्रस्तुतियों का आनंद लिया और जमकर तालियां बजाईं। इस मौके पर गायिका आभा व गायक गुरबीर सिंह, अवीर भव व रजनीष ने तबला, मुनीष व राजेन्द्र ने की-बोर्ड, ओक्टोपेड पर रमेष, गिटार पर दीपक ने साथ दिया। गायिका आभा ने मेरे रष्के कमर, तूने पहली नजर गाने….. के अलावा अन्य गीतों के माध्यम से सांस्कृति संध्या को सुरमयी बना दिया।इस मौके पर हरियाणा के पर्यटन मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि संगीत भारत की प्राचीन विद्या है और यह भारतीय संस्कृति की आत्मा है। उन्होंने कहा कि भारतीय संगीत का वट वक्षृ बहुत विषाल। लोगों को भारतीय गीत-संगीत से रूबरू कराने के लिए इस प्रकार के मंच एवं सांस्कृतिक संध्या अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कलाकारों से इस संस्कृति को जीवित रखते हुए इसे और आगे ले जाने की अपील की।इस मौके पर हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेषक एवं सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के मुख्य प्रषासक श्री समीर पाल सरो ने पर्यटन मंत्री श्री रामबिलास शर्मा का सांस्कृतिक संध्या में पहुंचने पर स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। सांस्कृति संध्या में मेला प्रषासक सुधांषु गौतम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Posted by: | Posted on: February 16, 2018

केंद्रीय मंत्रियों की पत्नियों को उद्योग मंत्री विपुल गोयल करवाई सूरजकूंड मेले की सैर, हरियाणा रसोई में करवाया लंच

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : केंद्र सरकार के कई मंत्रियों की पत्नियों ने सूरजकूंड मेले में जमकर सैर सपाटा किया और खास मेहमानों के अतिथि सत्कार की भूमिका उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने निभाई। केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता, संजीव बालियान की पत्नी, जेपी नड्डा की पत्नी डॉ मलिका नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान की पत्नी मृदुला प्रधान, प्रकाश जावडेकर की पत्नी प्राची जावडेकर, जितेंद्र सिंह की पत्नी मंजू सिंह, जनरल वीके सिंह की पत्नी भारती सिंह ,विजय गोयल की पत्नी प्रीति गोयल और संजीव बालियान की पत्नी सुनीता बालियान सहित कई सांसदों की पत्नियों ने भी सूरजकूंड मेला पहुंची । सभी का उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने स्वागत किया और हरियाणा रसोई में लंच भी करवाया । सभी ने हरियाणवी खाने की जमकर तारीफ की । साथ ही सभी ने बनारस घाट, यूपी के पंडाल और बनारस घाट का भी दौरा किया। इस मौके पर पगडी बांधकर मंत्रियों की पत्नी का स्वागत किया गया। साथ ही चौपाल पर सभी मेहमानों ने कजाकिस्तान के पारंपरिक नृत्य का भी आनंद लिया। इस मौके पर उचाना से विधायक प्रेमलता ने कहा कि राजनीतिक कार्यों के बीच इस तरह का सैर सपाटा एक नई स्फूर्ति प्रदान करता है। वहीं संजीव बालियान की पत्नी सुनीता बालियान ने कहा कि देसो में देस हरियाणा जित दूध दही का खाना, उन्होने कहा कि हरियाणा उनका मायका है और सूरजकूंड मेले से हरियाणा की देश में ही नही विदेशों में भी पहचान है। वहीं उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सभी मंत्रियों की पत्नियों का तोहफे देकर भी सम्मान किया। इस मौके पर मेले के मुख्य प्रबंधक समीरपाल सरों भी मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: February 16, 2018

32वें सूरजकुंड मेला में स्वामी सुदर्शनाचार्य संस्कृत महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कई स्थानों पर भागीदारी की

( विनोद वैष्णव )| आज स्वामी सुदर्शनाचार्य संस्कृत महाविद्यालय के विद्यार्थी सूरजकुंड मेला परिसर में छाए रहे। उन्होंने दिल्ली गेट से प्रवेश द्वार पर बनाए गए
बनारस के घाटों पर संध्या का आयोजन किया। वहीं यूपी के स्वागत कक्ष पर भी उनकी धूम धाम रही। आज कई केंद्रीय मंत्रियों की पत्नियों ने एक साथ मेलेमें प्रवेश किया। जहां उनका स्वागत तिलक एवं स्त्रोतों के साथ इन्हीं विद्यार्थियों की ओर से किया गया। जिसकी सभी ने तारीफ की। इनमें केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता, जेपी नड्डा की पत्नी डॉ मलिका नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान की पत्नी मृदुला प्रधान, प्रकाश जावडेकर की पत्नी प्राची जावडेकर, जितेंद्र सिंह की पत्नी मंजू सिंह, जनरल वीके सिंह की पत्नी भारती सिंह, विजय गोयल की पत्नी प्रीति गोयल और संजीव बालियान की पत्नी सुनीता बालियान सहित कई सांसदों की पत्नियां शामिल थीं। इस अवसर पर हरियाणा केबिनेट मंत्री विपुल गोयल, मेले के मुख्य प्रबंधकसमीरपाल सरो भी मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: February 16, 2018

छात्र संघ के चुनाव की मांग को लेकर दिग्विजय चौटाला बैठे आमरण अनशन पर

हिसार( विनोद वैष्णव )। प्रदेश में छात्र संघ चुनावों की बहाली की मांगों को लेकर इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विज सिंह चौटाला ने प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है। दिग्विजय सिंह चौटाला शुक्रवार को गुजवि कुलपति आफिस के सामने आमरण अनशन पर बैठ गए। उनके साथ पांच अन्य छात्र नेता जसविंद्र खैरा, मंजू जाखड़, जयदेव नौलथा, योगेश गौत्तम व असीम ढिल्लो भी आमरण अनशन पर बैठे हैं। इनसो की छात्र संघ की मांग के समर्थन में प्रदेश भर के विभिन्न कालेज व विश्वविद्यालयों से हजारों छात्र आमरण अनशन स्थल पर पहुंचे और अपना समर्थन जताया। इनसो की मांग के समर्थन में बरवाला से विधायक वेद नारंग, उकलाना से विधायक अनूप धानक, महिला आयोग की पूर्व चेयरमैन शीला भ्याण, रिटायर्ड एसपी राजसिंह मोर भी पहुंचे। इनेलो जिला अध्यक्ष राजेंद्र लितानी ने इनसो का आश्वास्त किया कि छात्र संघ चुनाव की बहाली की लड़ाई में वे कंधे से कंधा मिला कर साथ देंगे।
दिग्विजय चौटाला ने ऐलान किया कि इनसो का आंदोलन अब छात्र संघ के चुनावों की घोषणा के बाद ही समाप्त होगा। तब तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में छात्र संघ के चुनाव करवाने की घोषणा भाजपा ने विधानसभा चुनावों से पहले की थी परन्तु पौने चार वर्ष बाद भी खट्टर सरकार इस घोषणा को अमल में नहीं ला रही है। इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस मांग को लेकर इनसो तीन बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, तीन बार शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा से मिल चुकी है परन्तु सरकार इनसो के आंदोलन को कमजोर करने के लिए लगतार तारीख पर तारीख देकर छात्रों को टरकाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को चेताया कि अगर जल्द ही छात्र संघ के चुनाव की घोषणा नहीं की गई तो इनसो अपने इस आंदोलन को बड़े स्तर पर चलाएगी।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि खट्टर सरकार जानबूझ कर ऐसे हालात पैदा कर रही है कि छात्रों की पढ़ाई बाधित हो, इसीलिए सरकार के दबाव में गुजवि प्रशासन द्वारा देर सायं को छुट्टी कर दी गई। इनसो नेता ने कहा कि गुजवि प्रशासन जबरन विद्यार्थियों से हॉस्टल खाली करवा रहा है जो किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दिग्विजय ने कहा कि इनसो हमेशा से इस बात की पक्षधर रही है कि छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो, उनकी लड़ाई सरकार से है न कि छात्रों से। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मान लेती, तब तक शांतिप्रिय और लोकतांत्रिक ढंग से उनका आमरण अनशन जारी रहेगा। इस अवसर पर इनसो चेयरमैन सिल्क पूनिया, इनसो जिला अध्यक्ष आशीष कुंडू, युवा इनेलो जिला अध्यक्ष अमित बूरा,तरूण जैन, पार्षद जस्सी पेटवाड़, संदीप डूडी, सोनू बिडलान, अंकित श्योराण, हिमांशु पानू, राजेश बैनिवाल, हरेंद्र बैनिवाल, मोहित बामल, शौकी नैन, ओमप्रकाश आदमपुर, दीपक लाठर, रवि कड़वासरा, मनोज सिवाच, जतिन खिलेरी, अखिल खरबला, भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: February 16, 2018

सूरजकुण्ड में चल रहे 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड षिल्प मेला में डाक विभाग द्वारा लगाया गया उप डाकघर दर्षकों को विषेषतौर पर आकर्षित कर रहा है

सूरजकुण्ड( विनोद वैष्णव ) |फरीदाबाद के सूरजकुण्ड में चल रहे 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड षिल्प मेला में डाक विभाग द्वारा लगाया गया उप डाकघर दर्षकों को विषेषतौर पर आकर्षित कर रहा है। करें भी क्यों ना, डाक विभाग की ओर से माई स्टांप योजना के तहत आप भी कुछ रूपये खर्च करके डाक टिकटों पर अपनी फोटो छपवा सकते हैं।
फरीदाबाद हेड पोस्ट आॅफिस के सब पोस्टमास्टर राकेष वर्मा ने बताया कि सरकार की माई स्टांप योजना का लोग खूब फायदा उठा रहे हैं। सरकार की इस योजना का नाम है माई स्टाम्प। इस योजना को सूरजकुंड मेला में भी पूरा रिस्पांस मिल रहा है और लोग यहां आकर अपनी फोटो स्टैंप पर छपवा रहे हैं। यहां आने वाले दर्षक अपनी फोटो लगवाकर टिकट छपवाने में खूब रूचि दिखा रहे हैं। बारह डाक टिकटों के लिए ग्राहक को कुल 300 रूपये देने होते हैं। कोई भी व्यक्ति जो अपनी फोटो डाक टिकट पर लगवाना चाहता है उसे अपनी फोटो के साथ साथ एक पहचान पत्र भी ले जाना जरूरी है।
सूरजकुंड मेला में आए फतेहाबाद जिले के प्रदीप गोयल ने बताया कि उन्हें सरकार की यह योजना बेहद अच्छी लगी। उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण अवसरों जैसे बच्चों के जन्मदिन, विवाह की वर्षगांठ इत्यादि अवसरो पर यह स्कीम एक यादगार तोहफे के तौर पर उपयोग में लाई जा सकती है और साथ ही इस डाक टिकटों को एक यादगार पल के रूप में संजोकर रखा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि माई स्टाम्प योजना के तहत खुद की फोटो के साथ-साथ किसी संस्थान का चित्र, प्रतीक चिन्ह, कलाकृति, प्रसिद पर्यटक स्थल, ऐतिहासिक स्थल, वन्य जीवन, पशु पक्षी इत्यादि का चित्र भी अंकित करवाया जा सकता है। इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति हेड पोस्ट आफिस में आकर एक आईडी, फोटो व फार्म भरकर डाक टिकटों पर अपनी फोटो छपवा सकता है। इसके लिए व्यक्ति को तीन सौ रूपये देने पड़ते है। विभाग द्वारा 5-5 रूपये मूल्य की 12 टिकटें उसकी छपी हुई फोटो के साथ दी जाती है। इसके अलावा मेला में आने वाले लोगों को डाक विभाग की अन्य योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जा रही है।
सूरजकुण्ड, (फरीदाबाद) 16 फरवरी- फरीदाबाद के सूरजकुण्ड में चल रहे 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड षिल्प मेला में धर्म और जात-पात से परे कुछ अनोखे एवं रोचक दृश्य देखने को मिल रहे हैं। यहां आपको कलाकार षिव शंकर, श्रीकृष्ण व रावण की वेषभूषा में दिखने को मिलेंगे, जिस वजह से 32वां अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
यहां आने वाले लोग देश-विदेश की कला और संस्कृति की झलक इस मेले में देख रहे हैं। ऐसे में जब यहां षिव शंकर, कृष्ण और रावण का किरदार अदा कर रहे यह कलाकार अचानक से हाथों में त्रिषूल, बांसुरी और तलवार लिए लोगों के सामने आते हैं तो लोग इनके साथ फोटो खिंचवाने का आग्रह करते हैं, जिसे कलाकार सहर्ष स्वीकार कर लेते हैं।
अपने परिवार के साथ आने वाले लोग इन कलाकारों के साथ फोटो खिंचवाते हैं तो वहीं कुछ लोग सेल्फी लेते हैं। सूरजकुंड मेला में षिव शंकर, कृष्ण और रावण का किरदार अदा कर रहे कलाकार लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए है।
सूरजकुण्ड( विनोद वैष्णव )16 फरवरी- मषहूर गायक मोहम्मद रफी के ये दुनिया, ये महफिल मेरे काम की नहीं…..के अलावा, ये रात भीगी-भीगी……, आजा तुझको पुकारे मेरे गीत रे…… के अलावा अन्य मषहूर गीतकारों के सदाबहार गीतों की धुनें आज-कल फरीदाबाद के सूरजकुण्ड में चल रहे 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड षिल्प मेला में सुनाई दे रही हैं, जो लोगों को बरबस ही अपनी ओर खींच लेती हैं। प्रसिद्ध गायकों के एवरग्रीन धुनों की सीडी से मेला में आने वाले लोग मंत्रमुग्ध होकर धुन का पीछा करते हैं कि आखिर ये धुनें कहां से बज रहीं हैं।
चंडीगढ से मेला में आई स्टाल संचालिका सरस्वती देवी बताती हैं कि उनकी स्टाल पर आपको मोहम्मद रफी, मुकेष, लता, किषोर दा व अन्य गायकों के सदाबहार नगमों की सीडी आसानी से मिल जाएंगी। उन्होंने बताया कि यहां पर गीतों की धुनों की सीडी की काफी डिमांड है। विषेषकर मोहम्मद रफी, लता व मुकेष के गानों की धुनों की सीडी ज्यादा बिक रही हैं।
सूरजकुंड मेला में जादू के करतब लोगों को कर रहे हैरतंगेज
सूरजकुण्ड, ( विनोद वैष्णव )- फरीदाबाद के सूरजकुण्ड में चल रहे 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड षिल्प मेला में उत्तर प्रदेष के चित्रकुट से आए जादूगर आरसी योगा अपने हेरतंगेज जादू से लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। जादूगर योगा ने मंच पर कई हैरतंगेज जादू के करतब दिखाकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। दर्षकों को उनके सभी जादू पसंद आए।
कार्यक्रम शुरू होते ही जादूगर राजकुमार ने जैसे-जैसे अपने जादू का पिटारा खोलकर करतब दिखाना शुरू किया तो दर्शक अचरज में दिखते नजर आए। जादूगरं द्वारा अखबार के कटे हुए टुकड़ों से नोटों की बारिश करने जैसे कारनामे ने सभी को हैरत में डाल दिया। जादूगरों ने हवा में माला बनाना, छड़ी को हवा में नचाना सहित एक से बढ़कर एक करतब दिखाए।
जादूगर योगा का कहना है कि जादू कुछ नहीं यह मात्र सम्मोहन एवं हाथों की सफाई होती है। यह तेजी से की गई सफाई का काम होता है। जादूगर इसमें एक विशेष प्रकार की ट्रिक आजमाता है जिसे लोग जादू समझ बैठते हैं।
सूरजकुंड मेला में लोगों को भा रहो सागवान की लकड़ी से बना सामान
सूरजकुंड ( विनोद वैष्णव )- फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे 32वें इंटरनैशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेला में सागवान की लकड़ी को संवारकर बनाए गए फूलदान, गुलदस्ते व कैंडल स्टैंड इत्यादि लोगों को खूब भा रहे हैं। मेला प्रांगण में चंडीगढ से आए स्टाल नंबर 1006 के संचालक गुरूलाभ सिंह ने बताया कि उनकी स्टाल पर 15 सौ से लेकर 18 हजार रूपए कीमत तक की वस्तुएं उपलब्ध हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सागवान की लकडी से बनी वस्तुएं देखने में सुंदर होती हैं।
सूरजकुंड ( विनोद वैष्णव )- सूरजकुंड की चैपाल पर शुक्रवार की सुबह सांस्कृति कार्यक्रमों में विभिन्न संस्कृतियों की छटा बिखेरते रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जहां स्कूली बच्चों ने श्री कृष्ण भगवान से जुडी लीलाओं को दिखाया वहीं कष्मीर के कलाकारों ने भी रूफ नृत्य कर सबकी वाह-वाही लूटी। ऐपीजे स्कूल फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने कृष्ण लीला पर विभिन्न प्रेरक प्रसंगों के साथ-साथ उनकी बाल लीलाओं का भी वर्णन किया। श्री कृष्ण द्वारा बाल रूप में यमुना में छलांग लगाकर गेंद को निकालना और गोपियों के साथ बाल सखा के रूप में आंख मिचैली करना सभी को भाया। इसी तरह जम्मू और कष्मीर के कलाकारों ने ईद और रमजान के मौके पर किया जाना वाला नृत्य रूफ भी लोगों ने पसंद किया। पारंपरिक वेषभूषा में कलाकारों ने सारंगी, ढोलक और मटके के साथ पहाडी राग पर आधारित गीत पर बहुत ही सादगीपूर्ण नृत्य किया। फरीदाबाद माॅडल स्कूल के विद्यार्थियों ने आज के समय में हो रहे प्रदूषित वातावरण को लेकर नदियों को बचाने की अपील एक नुक्क्ड नाटक के माध्यम से की। कार्यक्रमों में राजस्थानी व थाईलैंड के कलाकारों ने भी रंग जमाया।
सूरजकुंड मेला मंे प्रतिभागियों ने कैनवास पर उकेरे प्रतिभा के रंग
सूरजकुण्ड, ( विनोद वैष्णव )- हरियाणा के जिला फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड षिल्प मेला में आज सीनियर वर्ग की ड्राविंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।ड्राविंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ओल्ड फरीदाबाद के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ब्वायज के सौरभ गुप्ता ने प्राप्त किया। वहीं दूसरा पुरस्कार फरीदाबाद के आईडियल पब्लिक स्कूल की खुषी ने लिया। इसी प्रकार तीसरा पुरस्कार संयुक्त रूप से फरीदाबाद के बीएन पब्लिक स्कूल की गरिमा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बडखल की साना को दिया गया। ड्राविंग प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार षिव दुर्गा विहार के आईडियल पब्लिक स्कूल की संषरिति  व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बडखल की निषा को दिया गया।
Posted by: | Posted on: February 12, 2018

84 कोस  बृज परिक्रमा मार्ग का सौदर्यीकरण व विकास  के संदर्भ में अधिकारियों व पलवल बृज कल्याण समिति के सदस्यों के साथ एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

पलवल( विनोद वैष्णव )। लघु सचिवालय के सभागार में सोमवार को मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला व उपायुक्त मनीराम शर्मा ने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत 84 कोस  बृज परिक्रमा मार्ग का सौदर्यीकरण व विकास  के संदर्भ में अधिकारियों व पलवल बृज कल्याण समिति के सदस्यों के साथ एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को उनसे संबंधित कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत,अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती अंजू चौधरी ,होडल की उपमण्डल अधिकारी (ना.) प्रीति, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी दीपक यादव ,कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग ए.के. सिंगला, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज एफ.सी बतरा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव दूहन,निगरानी समिति पलवल के चेयरमैन मुकेश सिंगला सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी तथा पलवल बृज कल्याण समिति के सदस्यगण एवं सरपंच मौजूद थे। पलवल बृज कल्याण समिति के विशिष्ट सदस्य दीपक मंगला ने कहा कि बृज परिक्रमा मार्ग में पेयजल व्यवस्था, बॉयो टॉयलेट,सोलर लाईट, बैठने के लिए बैंच आदि के कार्य प्राथमिकता से किए जाए। उन्होंने कहा कि बृज परिक्रमा मार्ग में उत्तर प्रदेश-हरियाणा की सीमा पर सुन्दर स्वागत द्वार बनाया जाए। इसके अतिरिक्त परिक्रमा मार्ग को सुन्दर, चौड़ा, मजबूत तथा सुगम मार्ग बनाया जाए । उन्होंने कहा कि परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण करके उचित स्थान चिन्हित कर निश्चित करे ताकि उन स्थानों पर यात्रियों को ठहरने के लिए आधुनिक एव सुसज्जित ढंग से स्थलों पर निर्माण किया जा सकेे ताकि यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।  उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को 84 कोस बृज परिक्रमा मार्ग में छायादार वृक्ष लगाने, बॉयोटॉयलेट,पेयजल व्यवस्था, परिक्रमा मार्ग को सुन्दर व मजबूत बनाने, लाईट की व्यवस्था करने, मुख्य स्थानों पर विश्राम स्थल बनाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में  आगामी मई मास में मल मास में होने वाली परिक्रमा के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं, पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवाने के बारे में भी आवश्यक विचार-विमर्श किया गया । इस अवसर पर दा बृज फाउडेंशन संस्था के अध्यक्ष विनित नारायण ने कहा कि कलात्मकता के साथ कार्य किया जाए तभी उसमें सौन्द्रयता आती है। सौन्दर्य बोध के साथ ही बृज चौरासी कोस परिक्रमा के रखरखाव कार्य को किए जाने का सुझाव दिया। दा बृज फाउडेंशन संस्था के प्रोजैक्टर कॉडिनेटर गौरव गोला ने बृज चौरासी कोस परिक्रमा को और अधिक सुन्दर ढंग से कैसे विकसित किया जा सकता है की प्रजेन्टेशन दी।