शिक्षा

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: September 8, 2018

बडख़ल के सरकारी स्कृूल में सितम्बर माह में जन्मी बच्चियों का जन्मदिन मनाया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) : परिवहन आयुक्त चंडीगढ़ के कैलेंडर के आधार पर उपायुक्त फरीदाबाद के  आदेशानुसार अतिरिक्त उपायुक्त कम क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव के दिशा निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉक्टर एम पी सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बडख़ल में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत सितंबर माह में पैदा हुए सभी विद्यार्थियों को जन्मदिन मनाते हुए की गई। इस अवसर पर डॉक्टर एम पी सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से मनुष्य पैदा होने से लेकर मृत्यु तक अपनी जीवन यात्रा को पूरा करता है, यदि उसमें कहीं पर भी थोड़ी सी चूक हो जाए तो शारीरिक कमी आ जाती है और अस्पताल में दम तोड़ देता है। ठीक इसी प्रकार से सड़क पर चलते समय यदि थोड़ी सी गलती हो जाए, तो सड़क दुर्घटना हो जाती है और उसमें हताहत लोगों की जान भी चली जाती है। इसलिए सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप देश के जागरूक इंसान बनें, सड़क पर चलते हुए सभी नियमों की पालना करें। सड़क पर जितने भी चिन्ह और प्रतीक लगे हुए हैं, उनका ज्ञान गहराई से प्राप्त करें और उनका अनुसरण करें। सभी विद्यार्थियों को अपने गांव में जाकर अपने आस-पड़ोस के रहने वाले लोगों को जागरुक करना है और दो पहिया वाहन पर हेलमेट लगाना, चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग करना उनको सिखाना है। सेंट जॉन एंबुलेंस इंडिया के अधिकृत लेक्चरर डॉक्टर एम पी सिंह ने हताहत लोगों की प्राथमिक सहायता करके जीवन बचाने के सभी तरीकों से अवगत कराया। बहते हुए खून को रोकने के लिए शरीर पर अनेकों पतियों का प्रयोग करके बताया और नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाने के सभी तरीकों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुलक्षणा ने डॉक्टर एम पी सिंह का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि हमारे विद्यालय के सभी विद्यार्थी आपकी बातों का अनुसरण करेंगे और अपने विद्यालय में हम सड़क सुरक्षा का एक क्लब बनाकर यातायात के नियमों की जानकारी लोगों तक पहुंचाएंगे। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
Posted by: | Posted on: September 8, 2018

धूमधाम से मनाया गया सतयुग दर्शन ट्रस्ट के परिसर में विश्व समभाव-दिवस

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | सब की जानकारी हेतु सतयुग दर्शन वसुंधरा के परिसर में बड़े ही धूमधाम से विश्व समभाव दिवस मनाया गया एवं इस शुभावसर पर चतुर्थ मानवता ई-आलमिपयाड का पुरस्कार वितरण भी किया गया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु दूर-दराज से विभिन्न स्कूलों के लगभग १०० से अधिक प्रधानाचार्य, फरीदाबाद के माने हुए उद्योगपति व हजार से अधिक विद्यार्थी अपने परिवार सहित पधारे हुए थे। इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ आनॅर के रूप में फरीदाबाद व सिरसा के जिला शिक्षा अधिकारी यानि डी. ई. ओ. डा1टर वर्मा व  सतीन्द्र कौर, एमस आई एस आफिसर एवं मोटिवेशनल स्पीकार  विवेक अत्रे, जाने माने उद्धोषक तथा दूरदर्शन के लोकप्रिय न्यूज रीडर शममी नारंग, सबसे तेज पियानो वादक अमन बाटला आदि भी पधारे हुए थे।

कार्यक्रम के आरमभ में ट्रस्ट के मार्गदर्शक  सजन जी ने सबका हार्दिक अभिनंदन किया और कहा कि हर मानव के लिए अपने यथार्थ स्वरूप में सदा एकरस बने रह, मानवता के सिद्धान्त पर सुदृढ़ बने रहने हेतु, समभाव-समदृष्टि का सबक़ पढऩा व उसका व्यवहारिक रूप गहनता से समझना आवश्यक है। अत: समभाव-समदृष्टि के सबक़ अनुसार, समभाव नजरों में कर, समदर्शिता अनुरूप परस्पर सजनता का यानि मैत्रीपूर्ण व्यवहार करो। इस हेतु अपना जीवन अपने आराध्य यानि इस जगत के पालनकत्र्ता के प्रति पूरी तरह अर्पित कर दो और निष्कामता से उनकी चरण-शरण में रह उनके गुण, ज्ञान व शक्ति को ग्रहण कर, इस जगत की पालना हेतु अपना वांछित सहयोग प्रदान करो।

उन्होने कहा कि याद रखो समभाव ही एकमात्र ऐसा सशक्त भाव है जो हर मानव के ह्मदय में मानव धर्म को उजागर करता है। यह ही अपने आप में मानवता के समस्त गुणों से समपूर्ण है तथा मानव के यथार्थ धर्म का परिचायक है। इस धर्म पर स्थिर बने रहने वाले समभावी के ह्मदय में ही सदा सत्य प्रकट रहता है और उसके अन्दर परिपूर्णता का एहसास रहता है व आत्मतुष्टि बनी रहती है। इस तथ्य के दृष्टिगत हमारे लिए बनता है कि हम एकता व सारे सुख का आधार धर्म को ही मानकर कभी भी किसी भी अवस्था व किसी भी परिस्थिति में धर्म मत हारे अपितु धर्म के ऊपर अपना तन मन धन सब वार दे। जानो ऐसा करने पर ही हम सबकी शान है।

इस संदर्भ में आगे उन्होने कहा कि समय के आवाहन को समझो। वह कह रहा है कि कलियुग जा रहा है और सतयुग आ रहा है। अत: अविलमब जाग्रति में आ व सब अन्य मनगढंत भाव-स्वभाव छोड़, समभाव अपना सत वादी बन जाओ। इस हेतु असत्य को छोड़ सत्य को धार लो यानि सच बोलचाल, खान-पीन व सच का ही सौदा करो यानि सच ज़बान, सच ह्मदय व दोनों नयनों से सच्चाई विशाल झलकें। तभी ह्मदय सचखंड हो पाएगा और आप एक निगाह एक दृष्टि हो, समभाव से सर्वव्याप्त भगवान का दर्शन कर समदृष्टि हो जाओगे और अपने जीवन को अखंड यश-कीर्ति की प्राप्ति का भागी बना पाओगे।

कार्यक्रम के अंत में सजन जी ने की हर माता-पिता व समाज के समस्त कर्णधारों से की अपील कि वे बाल्यावस्था से ही हर प्राणी को इंसानियत में ढ़ालने के प्रति अपने मु2य कत्र्तव्य को दृष्टिगत रखते हुए, लालन-पालन के दौरान उनकी अन्दरूनी व बैहरूनी वृत्तियों को सतोगुणी प्रधान बनाना सुनिश्चित करें ताकि उनका संकल्प सदा स्वच्छ अवस्था को प्राप्त रहे और वे सतवस्तु की आचार-संहिता के अनुकूल भाव-स्वभाव अपनाने हेतु समभाव-समदृष्टि के सबक़ को अमल में लाने में प्रवीन बन सकें और अपने वास्तविक धर्म पर स्थिर रह, सत्य को प्रतिष्ठित करते हुए, सतयुग में प्रवेश कर सकें।

अंत में चतुर्थ मानवता ई-आलमिपयाड के टॉप हजार विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। यह पुरस्कार स्कूली बच्चों के स्तर पर, कॉलेज के बच्चों के स्तर पर, व्यक्तिगत स्तर पर व ओवरआल स्कूल ट्राफी के स्तर पर घोषित किए गए। इसके अतिरिक्त एक लक्की ड्रा भी निकाला गया। स्कूली स्तर पर सिरसा के जशन ग्रोवर ने व कालेज स्तर पर रिवाडी की रानी गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। व्यक्तिगत स्तर पर कुरुक्षेत्र के अविनाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ओवर आल स्कूल ट्राफी फरीदाबाद का माडर्न बी0 पी0 प4िलक स्कूल ले कर गया। लक्की ड्रा के अंतर्गत हिसार की वंदनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार के रूप में लैपटाप, टेबलेट, स्मार्टफोन, टी0वी0, ई-गेजेटस व अन्य आकर्षक इनाम इत्यादि दिए गए और सबको मानवता धर्म पर स्थिर रहने के प्रति आवाहन दिया गया।

अंतत: सजनों हम इस न्यूज को पढऩे वाले सभी सजनों से भी प्रार्थना करते हैं कि कलुकाल के भाव-स्वभाव छोड़ सतयुगी चलन अपनाओ और सच्चरित्र इंसान बन अपना जीवन सुखी बनाओ। सब ऐसे बनो हाँ ऐसे बनो और ऐसे बन कर ही सब सतयुग में प्रवेश करो।

Posted by: | Posted on: September 7, 2018

डीडीसी इंटरनेशनल विद्यालय में धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया

( विनोद वैष्णव ) |डीडीसी इंटरनेशनल विद्यालय में धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया।जिसमें बच्चो को राधा कृष्ण के अमिट प्रेम और उनकी बाल लीला के बारे में विस्तार से बताया गया,साथ ही मीराबाई,सुदामा और राधा जी के साथ कृष्ण के विभिन्न क्रीड़ाओं के ऊपर प्रकाश डाला गया।विद्यालय के छात्रों ने टीटू कालोनी में चल रही बृहत रास लीला में भी विशेष अतिथि कलाकार भागीदारी निभाई,जिसमे बाल कलाकारों ने मनमोहक समां बांध दिया।। विद्यालय की संचालिका प्रियंका शर्मा इस रास लीला कार्यक्रम में विशेष अतिथि भूमिका में रही।
डीडीसी इंटरनेशनल विद्यालय सबसे कम फीस में बच्चों को प्रयोगात्मक और क्रियात्मक तरीके से स्मार्ट शिक्षा उपलब्ध कराता है।विद्यालय में छात्रों के सर्वांगीण विकास पर समुचित ध्यान दिया जाता है।विद्यालय में शिक्षा के साथ साथ खेलकूद,नृत्य,गायन ,चित्रांकन एवम क्रियान्वयन की भी उचित जानकारी दी जाती है।

Posted by: | Posted on: September 6, 2018

मानव रचना में फिजिओथेरेपी के छात्रों ने ( सर्वोदय अस्पताल के सहयोग से ) लगाया फ्री हेल्थ असेसमेंट कैंप

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी में सर्वोदय अस्पताल के सहयोग से फ्री हेल्थ असेसमेंट कैंप लगाया गया। MRIIRS के वीसी डॉ. एनसी वाधवा ने कैंप का उद्घाटन किया। इस दौरान मरीजों को मुफ्त मेडिकल सलाह, कार्डियोलॉजी स्क्रीनिंग, ओर्थोपेडिक कनसल्टेशन के साथ-साथ फिजियोथेरेपी और न्यूट्रिशन सलाह भी दी गई। असेसमेंट में ईसीजी, ब्लड और शुगर टेस्ट, बीपी टेस्ट, बीएमआई, ऑक्सीजन सेच्यूरेशन और फ्लेक्सिबिलिटी टेस्टिंग शामिल थे।

सर्वोदय अस्पताल से डॉ. मधुरिमा गुप्ता, डॉ. गौरव और मानव रचना से डॉ. शिशिर निगम और डॉ. प्रीति के साथ-साथ सभी न्यूट्रिशन और फिजियोथेरेपी के अंडर ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट स्टूडेंट्स ने करीब 120 पेशेंट्स का चेक-अप कर काउंसलिंग की। चेक-अप के दौरान पाया गया कि अधिकतर मरीजों को घुटनों, कमर और गर्दन में दर्द की परेशानी थी।

फिजियोथेरेपी डिपार्टमेंट की ओर से एरियल योगा का सेशन भी रखा गया, जिसमें अभिनेता टाइगर श्रॉफ के पूर्व ट्रेनर जिले मवाई ने एरियल योगा के बारे में बताया। इसके अलावा अर्गोनॉमिक वीक के तहत छात्रों ने सभी एम्पलायज के डेस्क पर जाकर उन्हें सिटिंग पोजिशंस के बारे में जानकारी दी। वहीं, कैंपस में आयुध की ओर से भी एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

Posted by: | Posted on: September 6, 2018

ए वी एन एवं शिव गंगा स्कूल बल्लबगढ़ में सादगी से मनाया गया अध्यापक दिवस

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) |  ए वी एन एवं शिव गंगा स्कूल में अध्यापक दिवस को बड़े उत्साह व सम्मान के साथ मनाया गया | इस अध्यापक दिवस के मौके पर विद्यालय के चेयरमैन  दिनेश भाटी , प्रधानाचार्य  ,समस्त अध्यापकगण बच्चों के साथ उपस्थित रहे l इस अवसर पर बच्चों ने स्वयं अध्यापक बनकर बच्चों के सामने अपने आप को धैर्य व प्रतिभा के साथ प्रस्तुत किया l डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस (5 सितंबर) को अध्यापक दिवस के रूप में मनाने का एकमात्र उद्देश्य बच्चों में अध्यापक के प्रति करुणा व सम्मान के भाव को उजागर करना है l अंत में विद्यालय के चेयरमैन  दिनेश भाटी ने बच्चों को अध्यापक के महत्व को बताते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र की उन्नति उस देश के बच्चों पर निर्भर है और बच्चों को उन्नति प्रगति व अच्छे संस्कारों वाला रास्ता केवल एक अध्यापक ही दिखा सकता है l एक अध्यापक किसी राष्ट्र की उन्नति के आधार हैं

Posted by: | Posted on: September 6, 2018

ए बी एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल टिकावली में सादगी से मनाया गया अध्यापक दिवस

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) |  ए बी एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल टिकावली में अध्यापक दिवस को बड़े उत्साह व सम्मान के साथ मनाया गया | इस अध्यापक दिवस के मौके पर विद्यालय के चेयरमैन  नाहर सिंह चौहान , प्रधानाचार्य  रचना भल्ला व समस्त अध्यापकगण बच्चों के साथ उपस्थित रहे l इस अवसर पर बच्चों ने स्वयं अध्यापक बनकर बच्चों के सामने अपने आप को धैर्य व प्रतिभा के साथ प्रस्तुत किया l डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस (5 सितंबर) को अध्यापक दिवस के रूप में मनाने का एकमात्र उद्देश्य बच्चों में अध्यापक के प्रति करुणा व सम्मान के भाव को उजागर करना है l अंत में विद्यालय के चेयरमैन नाहर सिंह चौहान ने बच्चों को अध्यापक के महत्व को बताते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र की उन्नति उस देश के बच्चों पर निर्भर है और बच्चों को उन्नति प्रगति व अच्छे संस्कारों वाला रास्ता केवल एक अध्यापक ही दिखा सकता है l एक अध्यापक किसी राष्ट्र की उन्नति के आधार हैं

Posted by: | Posted on: September 6, 2018

बाल कल्याण पब्लिक स्कूल में मनाया गया अध्यापक दिवस

तिगांव ( विनोद वैष्णव ) |  बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्यापक दिवस को बड़े उत्साह व सम्मान के साथ मनाया गया l इस अध्यापक दिवस के मौके पर विद्यालय के चेयरमैन  गुरुदत्त शर्मा , प्रधानाचार्य  BP भट्ट व समस्त अध्यापकगण बच्चों के साथ उपस्थित रहे l इस अवसर पर बच्चों ने स्वयं अध्यापक बनकर बच्चों के सामने अपने आप को धैर्य व प्रतिभा के साथ प्रस्तुत किया l डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस (5 सितंबर) को अध्यापक दिवस के रूप में मनाने का एकमात्र उद्देश्य बच्चों में अध्यापक के प्रति करुणा व सम्मान के भाव को उजागर करना है l अंत में विद्यालय के चेयरमैन  गुरुदत्त शर्मा  ने बच्चों को अध्यापक के महत्व को बताते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र की उन्नति उस देश के बच्चों पर निर्भर है और बच्चों को उन्नति प्रगति व अच्छे संस्कारों वाला रास्ता केवल एक अध्यापक ही दिखा सकता है l एक अध्यापक किसी राष्ट्र की उन्नति के आधार हैं

Posted by: | Posted on: September 6, 2018

सावित्री पॉलिटेक्निक की छात्राओं ने मनाया शिक्षक दिवस 

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) : एनआईटी नेहरू ग्राउंड स्थित सावित्री पॉलिटेक्निक फॉर वूमैन में आज शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के चैयरमेन एस. एन. दुग्गल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की । इस अवसर पर  छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया और छात्राओं और टीचर ने  संसथान के  चैयरमेन एस एन दुग्गल के साथ केक काट कर टीचर डे मनाया। उन्होंने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर श्री दुग्गल ने कहाकि उन्होंने काफी समय तक शिक्षक के रूप में ज्ञान बांटा है। भारत ही नहीं पूरी दुनियां में शिक्षकों को समाज में उच्च दर्जा प्राप्त है। शिक्षक ही है जो किसी भी देश के भविष्य का निर्माता है। इतिहास गवाह है हमेशा गुणवान शिक्षकों ने देश को ऐसे शिष्य दिए हैं, जिन्होने अपने ज्ञान के बल पर न सिर्फ समाज का भला किया और उनकी किस्मत बदल दी। शिक्षा सभ्य जीवन में जीने के लिए पहला गुण है। कहा भी जाता है अशिक्षित व्यक्ति पशु के समान है। हर मनुष्य के जीवन में पहला शिक्षक उसकी मां होती है, मगर अनेक शिशु ऐसे भी होते हैं जो जन्म लेते ही अपने पहले शिक्षक को खो देते हैं। उनको बेशक उनकी पहली शिक्षक नहीं मिल पाती मगर एक अच्छा शिक्षक उनके जीवन को उदाहरण बना देता है। अच्छा शिक्षक वही जो ज्ञान बांटे। भारत में शिक्षकों को याद करने और उनको सम्मान देने के लिए 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर  ई.सी.सी.ई विभाग की चेतना, दिव्या, अनुराधा, रीना, सोनल, ज्योति, रुपाली, निशा, जोया, कंचन, अंजलि, डॉली, रितिका, अनुराधा चौधरी, आर्ट एंड क्राफ्ट की शुभांगी, शेफाली, नम्रता, हनिशा फेशन डिजाइनिंग की प्रियंका रावत, मेघा, श्वेता, मारिया बुटीक की तमना, सविता ड्रेस डिजाइनिंग की शिवानी आई टी विभाग की डिम्पल ने सभी ने अपने अपने विभाग की टीचर्स को  शिक्षक दिवस  पर फूल देकर आशीर्वाद प्राप्त किया और अच्छी शिक्षा देने पर आभार जताया। इस मौके पर संस्थान की टीचर रीटा शर्मा, नीता गोसाई, रितु पूरी, नीलम गुप्ता, मंजू कोहली, मीना ठाकुर, विनीता, दिव्या मौजूद थी। 
Posted by: | Posted on: September 6, 2018

शिक्षक दिवस का एम वी एन विश्वविद्यालय में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया गया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )|  भारत के पहले पूर्व उपराष्ट्रपति और दूसरे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस का एम वी एन विश्वविद्यालय में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया गया। भारतीय शिक्षा में उनके विशेष योगदान के कारण प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. जे.वी देसाई ने बताया कि विश्वविद्यालय का काम डिग्री या डिप्लोमा बांटना नहीं होता है बल्कि छात्रों में एडवांस लर्निंग की भावना को पैदा करके उनको भविष्य में आने वाली प्रत्येक चुनौतियों से कैसे लड़ना है तैयार करना होता है इसके लिए प्रत्येक शिक्षक को छात्रों के ज्ञान के स्तर पर उतर कर उसको व्यवहारिक ज्ञान देखकर उसके स्तर को उठाना होता है। उन्होंने बताया कि एम वी एन इसके लिए एकेडमिक ज्ञान के साथ-साथ ज्ञान के व्यवहारिक पक्ष को भी सिखाता है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजीव रतन ने सभी शिक्षक गणों का अभिनंदन एवं धन्यवाद किया और कि कहा शिक्षक का मूल्य ईश्वर से कम नहीं है क्योंकि वही अपने शिष्य के भीतर छुपे इंसान को प्रकट कर एक पहचान देता है और उसमें प्राण डालता है।

अंत में कार्यक्रम का समापन तरुण बिरयानी जी ने सभी का धन्यवाद करते हुए किया इस अवसर पर डॉ. जयशंकर प्रसाद, डॉ विनीत सिन्हा, डॉ ज्योति गुप्ता, डॉ ज्योति चावला, डॉ. दिशा सचदेवा, डॉ. सचिन गुप्ता, डॉ राहुल वार्ष्णेय, मुकेश सैनी, डॉ दिव्या अग्रवाल, गौरव सैनी, दीपक मिश्रा, प्रशांत कुमार, कपिल चौहान आदि सभी शिक्षकगण छात्रगण कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: September 6, 2018

वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | एस0 जी0 एम0 नगर स्थित वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया।शिक्षक दिवस के अवसर पर हमारे पूर्व राष्ट्रपति डाॅ0 सर्वपल्ली राधकृष्णजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये । इस अवसर पर प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा की उपस्थिती ने चार चाँद लगा दिए। उन्हाने सभी बच्चों को अपना प्यार और आर्शीवाद दिया और सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।कक्षा दसवीं की छात्राओं निधी और प्रिया मंगला ने शिक्षक दिवस व शिक्षक की महता पर अपने वक्तव्य से प्रकाश डाला। के0 जी0 के छात्र- छात्राओं ने एक मधुर गान की प्रस्तुति की।

शिक्षक की महिमा को दर्शाते हुए कक्षा तीसरी , चैथी व पाँचवी के छात्रों ने एक नाटक का मंचन किया। यह नाटक एकलव्य और गुरू द्रोणाचार्य की जीवन गाथा की प्रस्तुति पर निर्धारित था।

विभिन्न कक्षाओं के छात्र- छात्राओं ने कवाली, संगीत , नाटक और नृत्यों के द्वारा सबका भरपूर मनोरंजन किया। कक्षा दसवीं के पंजाबी नृत्य की प्रस्तुति ने सभी का थिरकने पर विवश कर दिया। सभी शिक्षकों का उपहार दिये गये। अमनद्वीप कौर को 2017-18 की सर्वश्रेष्ठ शिक्षिका का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सुषमा गौर और उपप्रधानाचार्या जोबा गुहा ने भी बच्चों को आर्शीवाद प्रदान किया।

अंत में कार्यक्रम का समापन विद्यालय की निदेशिका विजयलक्ष्मी ने अपने सुवचनों से किया। उन्होने सभी बच्चों से अपने माता-पिता और शिक्षकों का आदर करने की प्रार्थना की।