शिक्षा

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: July 20, 2018

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया ग्रीन डे

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-2 में ग्रीन-डे मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल की डॉयरेक्टर सुनीता यादव ने बताया कि ग्रीन डे के आयोजन पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर विंग के द्वारा ग्रीन कलर वीक सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर प्ले ग्रुप के बच्चों ने ग्रीन वेजीटेबल रेम्प वॉक की। साथ ही नर्सरी के बच्चों ने सुंदर डांस की प्रस्तुति के माध्यम से पेड़ लगाने का संदेश दिया। प्रैप के बच्चों ने एक प्ले के माध्यम से ‘सेव ट्री-सेव लाइफ’ का संदेश देते हुए सभी को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने हरी सब्जियों के साथ के साथ हरे रंग की ड्रेस पहनकर हरियाली उत्सव में हिस्सा लिया। इसमें बच्चों ने पेड़-पौधों का स्वरूप बनकर पर्यावरण बचाने के लिए प्रेरित किया। छोटे-छोटे बच्चों ने हरे परिधान पहनकर ग्रीन डे मनाया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। बच्चों ने पौधे भी रोपे। स्कूल डॉयरेक्टर सुनीता यादव ने इस अवसर पर कहा कि पेड़ बचाओ, जीवन बचाओ केवल एक नारा भर नहीं है, ये एक जिम्म्ेदारी है जिसे धरती पर रहने वाले हरेक इंसान को समझना और मानना चाहिये। पेड़ों को बचाने के द्वारा अपने स्वस्थ पर्यावरण और हरी पृथ्वी को बचाने के लिये ये हम सभी के लिये बड़ा मौका है। पेड़ धरती पर जीवन का प्रतीक है। आज की आधुनिक दुनिया में पेड़ों को बचाना बहुत ज़रुरी है जहाँ शहरीकरण, औद्योगिकीकरण और ग्लोबल वार्मिंग तेजी से बढ़ रहा है। स्कूल की प्रिंसपिल ज्योति चौधरी ने कहा कि हमारे जीवन का पालन-पोषण करने के लिये हमारी धरती माँ की तरफ से वास्तव में हमें बहुत सारे बहुमूल्य उपहार दिये गये हैं। उनमें से एक सबसे महत्वपूर्ण उपहार पेड़ है। ये धरती पर मानव और पशु दोनों के लिये भोजन और छत का महत्वपूर्ण साधन हैं। पेड़ जंगल के अंदर रहने वाले बहुत सी जन जातियों के लिये प्राकृतिक घर है साथ ही सभी पक्षियों के भी घर उपलब्ध कराता है। ये हमें फर्निचर बनाने के लिये टिम्बर, शुद्ध हवा, मृदा अपरदन और बाढ़ से बचाता है, गर्मी में ठंडी और स्वच्छ हवा प्रदान करता है तथा गोंद, कागज, रबर, दवा, बारिश आदि का बड़ा साधन है। हमें अपने जीवन में पेड़ का भूमिका और महत्ता को समझना चाहिये और इसे सुरक्षित रखने की प्रतिज्ञा के साथ ही लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिये प्रेरित करना चाहिये।
Posted by: | Posted on: July 20, 2018

एम वी एन विश्वविद्यालय द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य व परामर्श शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया

( विनोद वैष्णव ) | भारत सरकार ;मोदी सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की भावना के अनुरूप स्वस्थ भारत की स्थापना के संकल्प हेतु एम वी एन विश्वविद्यालय द्वारा मीतरौल ; हरियाणा में निशुल्क स्वास्थ्य व परामर्श शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ राजीव रतन ने बताया की भौतिक जगत के लिए प्रथम सुख निरोगी काया है और निरोगी भारत की स्थापना के लिए भारत के प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य की गारंटी करनी होगीए इसी भावना के साथ एम वी एन विश्वविद्यालय के ओपीडी विभाग के डॉक्टर तरनजीत सिंहए डॉ दिव्या अग्रवालए डॉ अनु भारती ने अपनी टीम के साथ मीतरौल ;होडलद्ध के 128 ग्रामीण पुरुषोंध्महिलाओं की निशुल्क स्वास्थ्य जांच व परामर्श की।

इस शिविर में नाकए कानए गले की विभिन्न समस्याएंए रक्तचापए रक्त शुगरए हड्डियों के विभिन्न रोग, मियादी बुखारए मलेरियाए डेंगूए चिकनगुनियाए लकवाए सियाटिकाए जोड़ों के दर्दए मांसपेशियों की समस्याएंए स्लिप डिस्कए हाथ पैर में झुनझुनाहटए तलवे व पैरों में जलन आदि विभिन्न समस्याओं की जांच की गई और फार्मेसी डिपार्टमेंट के तरुण विरमानी और डॉ राहुल वार्ष्णेय ने स्वास्थ्य शिविर में आए ग्रामीणों को जागरूक किया कि वह कैसे अपने स्वास्थ्य को प्राथमिक स्तर पर स्वस्थ कर सकते हैं।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेण् वीण् देसाई ने बताया एम वी एन विश्वविद्यालय के ओपीडी विभागए फार्मेसीए बीण्पीण्टी विभाग के डॉक्टर व शिक्षकगण आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क स्वास्थ्य व परार्मश शिविर करते रहेगें।

इस अवसर पर कपिल चौहान, विवेक चौधरी, दीपक मिश्रा, त्रिलोक शर्मा, अशोक शर्मा, धरमवीर शर्मा, वीना चौधरी, सतवीर सौरोत, श्याम भाटी, राजेश भाटी, सुभाष चंद्रा, मुकेश भारद्वाज, नारायण शर्मा, प्रेम शर्मा, लालचंद्र आदि लोगों ने अपने सहयोग से इस शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।

Posted by: | Posted on: July 14, 2018

सौंदर्य से शिक्षा तक स्थायी प्रतिबद्धताः ओरिफ्लेम ने किया 

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव )स्वीडिश ब्यूटी ब्रांड के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ओरिफ्लेम इंडिया हमेशा से छात्राओं को शिक्षा के माध्यम से अधिकार संपन्न बनाने के लिए समर्पित रही है। इस क्षेत्र में कंपनी दीपालय स्कूल के जरिये कई छात्राओं की शिक्षा में सहयोग दे रही है। पिछले 12 वर्षों में 7,000 से अधिक छात्राओं की शिक्षा को प्रायोजित करने के बाद, अब ओरिफ्लेम इंडिया ने गुस्बेथी स्थित दीपालय स्कूल को विस्तार देने की दिशा में योगदान दिया है। नई बिल्डिंग में 6 कक्षाएं और प्रशासनिक ब्लॉक का उद्घाटन आज किया गया। कंपनी दीपालय को तीन-मंजिला बिल्डिंग बनाने में मदद कर रही है, जिसका क्षेत्रफल कुल 90,000 वर्गफीट होगा। यह स्कूल वंचित तबके के 3,000 बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में मदद करेगा।  ओरिफ्लेम इंडिया की एमडी, एसवीपी और साउथ एशिया हेड, सर्गेई कानाशिन अपनी पत्नी और ओरिफ्लेम टीम के साथ नई बिल्डिंग के उद्गाटन अवसर पर मौजूद थे। उन्होंने इस अवसर पर दुनिया को बच्चों के रहने के लिए बेहतर स्थान बनाने के प्रति ओरिफ्लेम की प्रतिबद्धता को दोहराया।

1998 में शुरू हुआ दीपालय स्कूल, हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचबीएसई) से संबद्ध है। अब तक यहां एलकेजी से कक्षा नौवीं तक की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। हरियाणा के सीमावर्ती जिलों में से एक गुस्बेथी में स्थित यह स्कूल किरोरी, गुस्बेथी,पिपका, पटुका और भूटला जैसे ग्रामीण क्लस्टर की आवश्यकता को पूरा करता है। चूंकि, इस क्षेत्र में रहने वाले पुरुषों, महिलाओं और बच्चों में से ज्यादातर निरक्षर थे, इसलिए स्कूल लगभग 20 वर्षों से इस क्षेत्र में ज्ञान की रोशनी फैला रहा है।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री सर्गेई कानाशिन, एसवीपी और दक्षिण एशिया प्रमुख और एमडी इंडिया ने कहा, “हम वर्ष2006 से दीपालय से जुड़े हुए हैं और हम उनकी बालिका विकास परियोजना का समर्थन करते हैं। यह समारोह हमारे लिए भी एक रोमांचक अनुभव साबित हुआ है। आस-पास के गांवों की कई छात्राओं के लिए यह एक सपना सच होने जैसा है, जिन्हें अब बेस्ट क्वालिटी की शिक्षा मिल सकेगी। ओरिफ्लेम में हम हमेशा से ही इस तरह के कार्यक्रमों में अपना योगदान देने का प्रयास करते रहे हैं और इस बात से बेहद खुश और रोमांचित हैं कि हमारे सामूहिक प्रयासों को दीपालय के जरिये रास्ता मिल गया है।”

Posted by: | Posted on: July 12, 2018

यू पी के मुख्यमंत्री योगी से मिले जीवा आयुर्वेद के निदेशक डॉ. प्रताप चौहान

फरीदाबाद/लखनऊ ( विनोद वैष्णव ) : जीवा आयुर्वेद के निदेशक डॉ. प्रताप चौहान और जीवा शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ऋषिपाल चौहान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से लखनऊ में जाकर मुलाकात की।  स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए जरूरी है कि मनुष्य अपने शरीर व सेहत के बारे में जाने। डॉ. प्रताप चौहान ने कहा कि मौजूदा दौर में आयुर्वेद को नई तकनीक से जोड़कर और उपयोगी बनाया जा रहा है।चौहान बंधुओं ने योगी से मुलाकात में चिकित्सा के क्षेत्र में आयुर्वेद के महत्व, शिक्षा और धर्म-संस्कृति जैसे मुद्दों पर चर्चा की। डॉ.प्रताप चौहान ने बताया कि आज बीमारियों से बचाव के मामले में आयुर्वेद के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है।  डॉ.प्रताप चौहान और ऋषिपाल चौहान ने योगी को आयुर्वेद पर आधारित इटरनल हेल्थ नामक पुस्तक भी भेंट की। ऋषिपाल चौहान ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को फरीदाबाद में आने का न्यौता भी दिया, ताकि उन्हें यहां जीवा चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों से और बेहतर तरीके से अवगत करा सकें। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी को बताया कि किस तरह जीवा आयुर्वेदा राष्ट्रहित में स्वस्थ समाज के निर्माण में बेहतर कार्य कर रहा है। साथ ही जानकारी दी कि जीवा संस्थान वृंदावन में वैदिक लाइब्रेरी भी चला रहा है।

Posted by: | Posted on: July 12, 2018

बल्लबगढ़  राजकीय कन्या  महाविद्यालय के प्रथम शैक्षणिक सत्र  का  उद्घाटन समारोह में विधायक मूलचंद शर्मा ने हवन में भाग लिया

 बल्लबगढ़ ( विनोद वैष्णव ):- बल्लबगढ़  राजकीय कन्या  महाविद्यालय के प्रथम शैक्षणिक सत्र  का  उद्घाटन समारोह राजकीय कन्या वरिष्ठ विद्यालय तिगांव रोड  के परिसर में  संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बल्लबगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा थे इस अवसर पर   अवसर पर पर हवन का आयोजन किया गया  बल्लबगढ़ शहर में लड़कियों के लिए कोई सरकारी महाविद्यालय नहीं था जिसके लिए उन्हें अध्ययन के लिए सेक्टर.16 जाना पड़ता था इस समस्या को दूर करने के लिए विधायक मूलचंद शर्मा ने माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से इस महाविद्यालय के निर्माण का  अनुरोध किया था  माननीय मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने विधायक जी की मांग को उचित मानते हुए बल्लबगढ़ के सेक्टर .2  में इसकी मंजूरी दे दी है जिसके भवन का निर्माण 15 करोड़ रूपये की लागत से किया जायेगा इस भवन का निर्माण कार्य पूरा होने तक  इस महाविद्यालय की कक्षाएं राजकीय कन्या वरिष्ठ विद्यालय तिगांव रोड में लगवाई जा  रही है जिसमे 10 कमरे और कलाएविज्ञानं और कॉमर्स संकाय है जिनमे 260 छात्राएं प्रवेश ले सकती है इस मोके पर शहर के शिक्षाविदएसामाजिक और व्यापारी वर्ग के प्रमुख व्यक्तियों ने विधायक जी का फूलमालाओं से स्वागत किया  मौके पर मौजूद जन समूह को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि  समस्त बल्लबगढ़  विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्य प्रगति पर है भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही है बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसी कोने को विकास से अछूता नहीं रहने दिया जायेगा इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य संध्या प्रदीपए अग्रवाल कॉलेज के प्राचार्य केण्केण्गुप्ता पार्षद दीपक यादवए ए राकेश गुजर बुद्धा सैनीए हरप्रसाद गौड़एजयवीर खटानाए पूर्व पार्षद राजेंद्र अग्रवाल, निगरानी कमेटी के चैयरमेन महावीर सैनी भाजपा मंडल अध्यक्ष विष्णु गुप्ता,अरुण दिवेदी,बिल्लू पहलवान प्रेम मदान,पीण्केण्गोयल,महेश गोयलए महेश मित्तल, प्रेम खट्टर,सुभाष लाम्बा,जगत सिंह भूरा, रवि सोनी, टीपरचंद शर्मा  तथा सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे |

 

Posted by: | Posted on: July 9, 2018

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने नए सत्र में आए छात्रों का स्वागत किया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): मानव रचना शैक्षणिक संस्थान की ओर से दोनों यूनिवर्सिटी में नए सत्र में एडमिशन ले चुके अंडर ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट छात्रों का स्वागत किया गया। मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज और मानव रचना यूनिवर्सिटी के 2018 बैच की शुरुआत हवन के साथ की गई। पहले दिन की ओरिएंटेशन इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए रखी गई, जबकि नॉन- इंजीनियरिंग के सभी कोर्सिस के छात्र 11 जुलाई से ओरिएंटेशन का हिस्सा बनेंगे।मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के वाइस चांसलर डॉ. एनसी वाधवा ने अपने संबोधन में सभी छात्रों का स्वागत किया। उन्होंने छात्रों और उनके अभिभावकों को बताया कि, किसी भी कॉलेज में दाखिला लेने से पहले हर अभिभावक रैगिंग को लेकर चिंतित रहते हैं। उन्होंने अभिभावकों को यह जानकारी देकर निश्चिंत किया कि मानव रचना का कैंपस रैगिंग फ्री है। रैगिंग की शिकायत के लिए हर जगह हेल्प-लाइन नंबर के बोर्ड्स लगाए गए हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि, हमारा कैंपस सभी नई सुविधाओं से लैस है, छात्रों को रोजाना यहां कुछ नया सीखने को मिलेगा।मानव रचना यूनिवर्सिटी के ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दौरान प्रो-वीसी डॉ. मीनाक्षी खुराना ने भी सभी छात्रों का मानव रचना को चुनने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, हम उम्मीद करते हैं, जिस तरह हमारे छात्रों को देश और विदेश में पहचान मिली है, आने वाले समय में नए छात्र मानव रचना का परचम देश और विदेश में लहराएंगे। उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी फैकल्टी मेंबर्स से परिचय करवाया।ओरएंटेशन कार्यक्रम के दौरान एमआरआईआईआरएस के प्रो-वीसी डॉ. एमके सोनी, फैकल्टी मेंबर्स, एचओडी समेत सभी सेंट्रल टीम के अधिकारी मौजूद रहे।अंत में सभी छात्रों ने अच्छा इंसान बनने की भी शपथ ली।

Posted by: | Posted on: July 9, 2018

कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल के छात्रों ने राज्य स्तर पर जीते गोल्ड मेडल

( विनोद वैष्णव )| कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल के छात्र जीत के परिचायक बन गये है। अगर ये कहा जाये तो अतिशोक्ति नही होगी, अभी हाल में ही आयोजित हुए हरियाणा स्टेट इंटर स्कूल गेम्स में जो कि दिनांक 1 से 5 जूलाई  तक दिल्ली के करनी सिंह शूटिंग रेंज में ग्रीनवैली के छात्र मनीष ने 1 गोल्ड एवम् 1 सिल्वर मेडल जीताए साथ ही अभिषेक, शिवा एवम् शिखा ने 1.1 गोल्ड जीतकर यह साबित कर दिया कि जहाँ प्रेरणा और कडी मेहनत होती है वहाँ जीत सुनिश्चित होती है। और जैसा कि हम सब जानते है कि ग्रीनवैलियंस् के प्रेरणास्त्रोत स्कूल के निर्देशक  भारत भूषण शर्मा  हैं वे अपने विद्यार्थियों को विजयपथ पर बढने एवम् जीत हासिल करने के लिए समय.समय पर प्रेरित करते रहते हैं। और जीत के लिए सभी प्रकार कि सुख सुविधा एवम् सहयोगी उपलब्ध करा कर बच्चों को प्रोत्साहित करते हैं जिससे की वह अपने लक्ष्य प्राप्त कर सके जिससे कि वे अपना व स्कूल का नाम रोशन कर सके।जैसा कि हम जानते है मनीष नरवाल शुटिंग में उभरता सितारा है अभी हाल में ही पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर भारत देश को रजत पदक दिलाया। मनीष ने जिलाए राज्यए राष्ट्रीय एवम् अन्तरार्ष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते हैं। यहाँ से आगे भारत भूषण जी ने कहा कि ग्रीनवैली स्कूल के छात्र केवल खेलों में ही नहीं अपितु शिक्षा जगत में भी अपना परचम लहरा चुका है। हाल ही में घोषित हुये 10वीं एवम् 12वीं के उत्कृष्ट रिजल्ट देकर अभिभावकों के उम्मीदों पर खरे उतरे हैंए और आगे भी इसी तरह मेहनत और लगन से विद्यार्थीयों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए वचनबद्ध है।
विद्यार्थियो कि इस जीत से स्कूल में जश्न का माहौल है। पदक विजेता विद्यार्थीयों को फूलमाला पहनाकर उनका मुहँ मीठा कराकर उन्हें सम्मानित किया।

Posted by: | Posted on: July 7, 2018

मानव रचना की टीचर दर्शिनी शर्मा को मिला बेस्ट डिस्ट्रिक्ट टीचर का अवॉर्ड

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ):  मानव रचना इंटरनेशल स्कूल की मैथ्स टीचर और एक्सटर्नल एग्जामिनेशन इन-चार्ज दार्शिनी शर्मा को बेस्ट डिस्ट्रिक्ट टीचर के अवॉर्ड से नवाजा गया है। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की ओर से साल 2017-28 सेशन के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है। स्कूल की प्रिंसिल सीमा मल्होत्रा ने कहा कि यह उनके कठिन परिश्रम का नतीजा है। अवॉर्ड पाने वाली टीचर दार्शिनी शर्मा ने भगवान को इसका श्रेय दिया और अपने स्कूल के सभी टीचर्स का उन्हें सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहा।

Posted by: | Posted on: July 5, 2018

49वीं के.वि.स. खेलकूद प्रतियोगिता में 20 संभागो के लगभग 600 छात्र, छात्राओ ने अपनी क्षमता एवं कला का प्रदर्शन किया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। 49वीं के.वि.स. खेलकूद प्रतियोगिता में 20 संभागो के लगभग 600 छात्र, छात्राओ ने अपनी क्षमता एवं कला का प्रदर्शन किया। प्रतिभागी छात्राएं के.वि.क्र.-1 और छात्र के.वि.क्र.2 फरीदाबाद में निवास कर रहे है। संगठन के नियमानुसार सभी प्रतिभागी एवं एस्कार्ट शिक्षकों की उत्तम आवास व्यवस्था की गयी। उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर  संजय भाटिया ने विद्यालय के बैंड के प्रदर्शन से प्रभावित होकर तथा अन्य छात्रों के प्रदर्शन से खुश होकर 10000 (दस हजार) का नकद पुरस्कार दिया। भाटिया ने के.वि.न.-1 के बैंड के प्रदर्शन को देखकर कहा कि मैने अनेक विद्यालय देखे है लेकिन ऐसा बैंड किसी अन्य विद्यालय में नहीं देखा। देश के हर कौने से आये बच्चो का उत्साह देखते बनता है। घर से दूर एर्नाकूलम संभाग की टीम लीडर ने केेन्द्रीय विद्यालय न0 1 की भोजन आवास तथा खेल व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा हम यहां आकर बहुत उत्साहित है। छात्राओं की सुंदर आवास व्यवस्था के लिए के.वि.क्र-1 फरीदाबाद की प्राचार्या  डॉली गुलाटी अग्रिहोत्री एवं उनकी टीम दिन रात तत्पर है। इस खेल कूद प्रतियोगिता में रस्सी कूद के विविध प्रकारो का प्रदर्शन किया जा रहा है। राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता  समापन 5 जुलाई को होना है।

Posted by: | Posted on: July 5, 2018

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने फरीदाबाद पुलिस को भेंट की स्कॉर्पियो कार

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): मानव रचना शैक्षणिक संस्थान की ओर से एक बार फिर फरीदाबाद पुलिस को कार भेंट की गई है। मानव रचना ने एक अभियान के तहत फरीदाबाद पुलिस का हाथ थामा है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत मानव रचना ने फरीदाबाद पुलिस को स्मार्ट पॉलिसिंग की सोच के साथ स्कॉर्पियो कार जाइंट पैट्रोलिंग के लिए दी है फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर अमिताभ ढिल्लों और मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेसिडेंट डॉ. प्रशांत भल्ला ने स्कॉर्पियो कार को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। यह कार मानव रचना कैंपस के साथ-साथ आस पास के एरिया में जाइंट पैट्रोलिंग करेगी। पुलिस कमिश्नर में मानव रचना कैंपस का भी दौरा किया। उन्होंने मानव रचना इनोवेशन एंड इन्यूबेशन सेंटर, मानव रचना शूटिंग रेंज, डॉ. ओपी भल्ला सेंट्रल लाइब्रेरी, मानव रचना स्पोर्ट्स साइंस सेंटर का भी दौरा किया। उन्होंने मानव रचना कैंपस में मौजूद सुविधाओं की काफी तारीफ की। उन्होंने शूटिंग रेंज में एयर गन के साथ निशाना भी लगाया और मानव रचना स्पोर्ट्स साइंस सेंटर में बॉडी असेसमेंट भी करवाया।इस मौके पर फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ने मानव रचना शैक्षणिक संस्थान का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, इससे न केवल मानव रचना बल्कि आसपास के इलाकों को भी सुरक्षा करेगी। इस मौके पर डीसीपी एनआईटी नितिका गहलौत, डीसीपी हेड क्वार्ट्स विक्रम कपूर, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के वीपी डॉ. अमित भल्ला, MRIIRS के वीसी डॉ. एनसी वाधवा, MREI के एमडी और मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव, समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने एक पीपल का और दो अर्जुन के पौधे भी लगाए।