इंटरटेनमेंट

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: March 29, 2018

स्टार नाइट में तब्दील हुआ ‘स्माइल इंडिया’ का ‘गिफ्ट ए स्माइल 2018’ 

( विनोद वैष्णव )|‘स्माइल इंडिया’ का ‘गिफ्ट ए स्माइल 2018’ कार्यक्रम पिछले दिनों एयरपोर्ट होटल रेडिसन ब्लू में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम संस्था के सोलह वर्षों के क्रियाकलापों एवं गतिविधियों दर्पण बना, जिसके जरिये बताया गया कि कैसे वर्ष 2002 से वर्ष 2017 तक संस्था की गतिविधियों के साथ इसके सदस्यों की संख्या में वृद्धि हुई। बता दें कि डॉ. सुशांत उमरे (‘स्माइल इंडिया’ के ट्रस्टी) और उनकी बेटी डॉ. इशिता उमरे (‘स्माइल इंडिया’ की निदेशक) भारत में अपनी तरह का पहला एक गैर सरकारी दंत चिकित्सा संगठन चलाते हैं, जिसमें आधुनिक दंत चिकित्सा सहायता के साथ वंचित लोगों की सेवा किया जाता है। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग हस्तियां उपस्थित हुईं, जिनमें उस्ताद शुजात खान, सुपरमॉडल सोनालिका सहाय, लक्ष्मी राणा, फिटनेस प्रशिक्षक अनूस चैहान, वेस्णा जैकब और ब्लॉसम कोचर, उनकी बेटी सामन्था कोचर आदि शामिल थे। इन लोगों ने वर्तमान दुनिया में आपकी मुस्कुराहट कैसे महत्वपूर्ण है, के बारे में उपस्थित लोगों को बताया। उन्होंने दर्शकों के साथ एक सुपरहिट ‘मुस्कुराहट प्रतियोगिता’ को भी जज किया।इस कार्यक्रम में सलाम बलाक ट्रस्ट के बच्चों की ओर से ‘मरीज मस्त, डेंटिस्ट पस्त’ नामक संगीतमय प्रस्तुति भी दी गई, जिसमें प्रख्यात गायिका शुभा मुदगल और उनके बैंड आदित्य बलानी, गौरव बलानी, श्रीजन महाजन, अनिल चावला और ऑडियो इंजीनियर नितिन जोशी के द्वारा एक शानदार संगीत प्रदर्शन ‘एलिक्जिर’ का प्रदर्शन भी किया गया। बता दें कि बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के निजी दंत चिकित्सक डॉ. सुशांत उमरे उत्तर भारत के एक प्रख्यात कॉस्मेटिक डेंटिस्ट हैं और 35 वर्षों से ‘एस्थेटिक डेंटिस्ट्री’ पर काम कर रहे हैं, जबकि डॉ. सुशांत उमरे के की बेटी डॉ. इशिता उमरे एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उल्लेखनीय है कि ‘स्माइल इंडिया’ एक ऐसा संगठन है, जो वंचित जनता के लिए नवीनतम और सस्ती दंत चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने और भविष्य के युवा दंत चिकित्सकों को समुदाय सेवा का अनुभव हासिल करने और दंत चिकित्सा के गुर सीखने का अवसर प्रदान करता है।
Posted by: | Posted on: March 29, 2018

एमजी मोटर ने भारत के लिए प्रतिबद्धता को मजबूती दी; डीलरशिप एक्सपीरियंस

( विनोद वैष्णव ) | एमजी मोटर इंडिया ने आज भारतीय मार्केट के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए देश में अपनी तरह के पहले डीलरशिप एक्सपीरियंस इवेंट का आयोजन किया। इस इवंट का उद्देश्य भारत में अपने ऑपरेशंस के लिए सही पार्टनर्स का चुनाव करना था। मार्च 11, 2018 को वेबसाइट पर संभावित डीलर्स के रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे और 2,000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए। एमजी मोटर इंडिया ने मुंबई में पश्चिम भारत से आए संभावित डीलरों के साथ अपना बिजनेस प्लान भी शेयर किया। एमजी मोटर ब्रांड सिनर्जी को कॉम्प्लीमेंट करने वाले डीलर्स का पता लगाने कंपनी एक्सटेंसिव इवैल्यूशन प्रोसेस संचालित करेगी। प्रमुख सिलेक्शन पैरामीटर्स में मार्केट में अच्छी विश्वसनीयता, स्थानीय बाजार की जानकारी, वित्तीय पृष्ठभूमि, डिजिटल सैवीनेस, एक्सीलेंस ऑपरेशनल इफिशियंसी और डिफ्रेंशिएटेड सर्विस कमिटमेंट को डिलीवर करने की क्षमता शामिल हैं, जो इंडस्ट्री स्टैंडर्ड को पार करें और नए बेंचमार्क स्थापित करें।एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर, राजीव चाबा ने कहा, जिस तरह हमारा फोकस कर्मचारियों और विविधता पर रहता है, वैसी ही कोर फिलोसॉफी हमारे डीलर्स के लिए भी रहेगी क्योंकि आखिर वे ही कस्टमर्स के लिए एमजी ब्रांड का चेहरा होंगे। अम्ब्रेला थीमः टूगेदर वी ग्रो के आसपास केंद्रित, हमारी डीलर पॉलिसी में व्यापार के लिए एक व्यावहारिक दृष्टिकोण लाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए पूर्ण पारदर्शिता और पारस्परिक सम्मान पैदा करना है।चाबा ने कहा, डिजिटलाइजेशन और बिजनेस एनालिटिक्स पर उच्च-स्तरीय जोर देने के साथहम अपने डीलर पार्टनर्स को एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम प्रदान करेंगेजिससे उन्हें अपने कार्यों को प्रभावी ढंग से और लाभप्रद रूप से चलाने में मदद मिलेगी। इस प्रयास का व्यापक लक्ष्य ग्राहक को श्रेष्ठतम अनुभव प्रदान करना है। हम नॉन-ऑटोमोटिव व्यापार से जुड़े विविध साझीदारों को भी साथ जोड़ना चाहते हैं, जिनका ऑर्गेनाइज्ड कस्टमर-ओरिएंटेड रिटेल इंडस्ट्री में अच्छा अनुभव हो।  ‘मेक इन इंडिया’ इनिशिएटिव के हिस्से के तौर पर, एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में घोषणा की कि वह क्यू2 2019 में अपने पहले वाहन को लॉन्च कर देगी। उसके बाद हर साल भारतीय बाजार में एक नया प्रोडक्ट लाया जाएगा। पैरेंट कंपनी एसएआईसी के मजबूत आरएंडडी प्रयासों के आधार पर कार निर्माता कंपनी नए एनर्जी वाहनों को पेश करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। इसके साथ ही वह अन्य संबंधित पक्षों के साथ मिलकर व्यावसायिक तौर पर टेक्नोलॉजी को लागू करने के लिए काम करना चाहती है। हलोल प्लांट का पुनर्निर्माण तेजी से चल रहा है, जिसमें नई प्रेस शॉप का निर्माण भी शामिल है। इसके साथ ही कंपनी कई सप्लायर्स के साथ बातचीत के अंतिम दौर में है ताकि अपने वाहनों में उच्चस्तरीय लोकलाइजेशन हासिल कर सके। एमजी मोटर इंडिया इसके साथ ही एक फ्यूचर-रेडी संगठन का निर्माण करने की कोशिश कर रहा है, जो न केवल युवा और स्मार्ट वर्क कल्चर में बल्कि विविधता में भी इंडस्ट्री में नए बेंचमार्क स्थापित करेगा। कंपनी के कुल वर्कफोर्स में 22 प्रतिशत हिस्सेदारी महिलाओं की है। साथ ही कंपनी की योजना भविष्य में ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिला कर्मचारियों को नियुक्त करने की है।

Posted by: | Posted on: March 27, 2018

खुशाली कुमार ने गुरु रंधावा के साथ म्यूजिक वीडियो की शूटिंग में बाइकिंग के डर पर पाया काबू

( विनोद वैष्णव ) |प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर से अभिनेत्री बनी खुशाली कुमार ने संगीतकार-गायक गुरु रंधावा और तुलसी कुमार के संगीत वीडियो की शूटिंग पूरी कर ली है। इस नए संगीत वीडियो में लोगों को खुशाली को एक क्रूजर बाइक की सवारी करते देखा जा सकेगा। म्यूजिक वीडियो में खुशाली कुमार के साथ गायक-संगीतकार गुरु रंधावा भी नजा आएंगे। इस संबंध में खुशाली कुमार ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि गुरु के साथ शूटिंग करते हुए उन्हें बाइकिंग के डर से कैसे सामना किया और उस पर कैसे काबू पाया।खुशाली कुमार ने कहा कि वह हमेशा से बाइक की सवारी करना चाहती थीं, लेकिन जब भी वह ऐसा करने का सोचती थीं, तो उनकी रीढ़ की हड्डी तक में कंपन होने लगता था। फिल्मों में बाइक पर इस तरह के एक रोमांटिक दृश्यों को याद करने के बावजूद वह बाइक की सवारी नहीं कर पाती थीं। गुरु रंधावा ने उनकी बाइक की सवारी करने के भय को महसूस कर लिया और उसके साथ शरारत करते हुए उससे कहा कि उसने शूट के कुछ ही दिन पहले ही सीखा है कि बाइक की सवारी कैसे की जा सकती है। इसलिए वह पूरी तरह से पहाड़ी सड़कों पर बाइक चलाने के लिए आश्वस्त और अभ्यस्त नहीं हैं। स्वाभाविक तौर पर ऐसे में खुशाली और डर गईं और वह शूट के लिए गुरु रंधावा के साथ बाइक पर बैठने के लिए तैयार नहीं हो रही थीं।आखिरकार किसी बॉलीवुड नायक की तरह गुरु रंधावा ने उनके सामने अपनी बाइकिंग कौशल को दिखाया और कहा कि उन्हें अपने शुरुआती दिनों से ही बाइक की सवारी करने का शौक रहा है। ऐसे में पूरी शूटिंग टीम हंस-हंस कर लोटपोट हो गई, जिसने खुशाली को सहज बनाया। उसके बाद पूरे दृश्य की नए सिरे से योजना बना कर शूटिंग पूरी की गई। और, इस तरह खुशाली के आत्मविश्वास ने शूटिंग के पूरे दृश्य को ही बदल दिया| उल्लेखनीय है कि म्यूजिक वीडियो के साथ एक्टिंग में डेब्यू कर रही खुशाली कुमार का नाम फैशन जगत के लिए कोई नया नहीं है, क्योंकि उनके खाते में जहां शकीरा जैसी इंटरनेशनल मेगास्टार के लिए ड्रेस डिजाइन करने की उपलब्धि दर्ज है, वहीं वह दो बार के ग्रेमी अवाॅर्ड से सम्मानित सिंगर लिन रिम्स, कारमन इलेक्ट्रा, स्पाइस गर्ल मेलाइन बी के साथ ही जस्टिन बीवर के म्यूजिक वीडियो ‘वेट फाॅर एक मिनट’ के लिए भी ड्रेस डिजाइन कर चुकी हैं। फैशन के क्षेत्र में किए गए कार्यों की वजह से हाल ही में केंद्र सरकार के बाल एवं महिला विकास मंत्रालय की ओर से भी खुशाली को सराहा एवं सम्मानित किया गया है।

Posted by: | Posted on: March 27, 2018

वैष्णव ब्राह्मण बैरागी समाज ने ललित बैरागी को बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने की खुशी में भव्य स्वागत किया

( विनोद वैष्णव ) |वैष्णव ब्राह्मण बैरागी समाज ने ललित बैरागी को बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने की खुशी में भव्य स्वागत किया। जिसमें हजारों की संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया। परीचौक (ग्रेटर नोएडा) पर  सम्मान के साथ उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए राष्ट्रीय संयोजक कैलाश चंद्र अग्रावत जी ने आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं और इस मौके पर जिला अध्यक्ष सोनू बैरागी के साथ पूरी कार्यकारिणी व अन्य विशेष व्यक्ति भी उपस्थिति रहे। बैण्ड बाजे और सैकड़ों गाड़ियों के साथ स्वागत यात्रा कासना से होते हुए उनके गांव दादुपुर के मंदिर मैं विशेष पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुई जिसमें माताजी वीना वैष्णव एवं पिताजी विजय वैष्णव भी उपस्थित रहे । जगह – जगह पर अनेकानेक प्रकार से स्वागत किया गया ओर स्थानीय लोगों ने इनके उज्ववल भविष्य की कामना की। स्वागत यात्रा में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति दिलशाद खान (गुरुजी), अनीस (मिस्टर इंडिया), अलिश (मिस्टर यूनिवर्सल), मिन्टू, टिपलू पहेलवान, उदयराम नेताजी, हरेन्द्र ,पिंटू पहेलवान, भाई अमित एवं समस्त यूनिवर्सल हेल्थ क्लब कासना।

Posted by: | Posted on: March 27, 2018

सुदामा प्रीमियर लीग के क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सत्र का हुआ समापन

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव/एसपी सिंह/ब्रजेश भदौरिया )|  सुदामा प्रीमियर लीग ने दिल्ली के रोषनारा क्लब स्टेडियम में आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल मैच की मेजबानी की। फाइनल मैच टीम आदिदेव और टीम नारायणा के बीच खेला गया। दोनों फाइनलिस्ट टीमें प्रारंभिक लीग मैचों, क्वार्टर फाइनल्स और सेमी-फाइनल्स जीतने के बाद फाइनल्स में पहुंची थीं। प्रतिद्वंद्वी टीमों ने कुछ खिलाड़ियों की षानदार गेंदबाजी, अनुकरणीय बल्लेबाजी कौषल और उल्लेखनीय क्षेत्ररक्षण के दम पर फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों को कड़ी टक्कर दी थी। चैंपियन टीम के खिलाड़ियों को आगे के प्रषिक्षण के लिए प्रतिश्ठित क्रिकेट एकेडमी में और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को भारत भर के विभिन्न क्रिकेट एकेडमीज़ में भेजा जाएगा। फाइनल मैच में दर्षक भी काफी संख्या में पहुंचे थे, वहीं मिस यूनाइटेड नेषंस 2017 एमी चैधरी, दिल्ली के पूर्व डीसीपी वेद भूशण और राॅटेरियन नितिन गुप्ता ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की षोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की एंकरिंग जानी-मानी अभिनेत्री और एंकर सोनिया कौैर ने की।सुदामा प्रीमियर लीग गैर-लाभकारी एनजीओ प्रसार (पीपल्स राइट एंड सोषल रिसर्च सेंटर) द्वारा समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की एक षानदार पहल है। प्रवर्तकों ने बीपीएल और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए खुले सार्वजनिक ट्रायल के माध्यम से क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन किया। इसके बाद इन खिलाड़ियों को क्रिकेट की दुनिया के दिग्गजों द्वारा प्रषिक्षित किया गया और ट्वेंटी-20 प्रारूप के टूर्नामेंट में अन्य टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार किया गया।मिस यूनाइटेड नेषंस 2017 सुश्री एमी चैधरी ने कहा, ‘‘इस नेक पहल के समापन को इतने षानदार तरीके से देखना वास्तव में उत्साहजनक है। उत्तेजना, प्रेरणा, खेल के लिए जुनून और उनके अंदर की आग को इन खिलाड़ियों को षुरू से अंत तक परिभाशित किया। मुझे उम्मीद है कि लीग की भावी योजनाओं के लिए इस पहल के समर्थन में कई और लोग आगे आएंगे।’’दिल्ली के पूर्व डीसीपी श्री वेद भूशण ने कहा, ‘‘कानून से जुड़ा षख़्स होने के नाते मैं यह कह सकता हूं कि वित्तीय बोेझ और वित्तीय स्थिरता की कमी बढ़ते अपराध के प्रमुख कारणों में से एक है। यह पहल एक उपयोगी और उद्देष्यपूर्ण लक्ष्य हासिल करने के लिए मन, मानस और मजबूती को गति प्रदान कर सकती है। इस पहल को देखना षानदार अनुभव रहा, जो इन युवाओं को जीवन में एक ठोस उद्देष्य प्रदान कर रही है और राश्ट्र निर्माण एवं षांतिपूर्ण समाज में भी योगदान देती है।’’भारतीय क्रिकेट टीम में प्रतिभाओं के उभार के बीच, लोग ऐसे कुछ खिलाड़ियों से अनजान नहीं हैं, जो काफी गरीब पृश्ठभूमि से आए हैं और अपनी बेहतरीन प्रतिभा और दम-खम की बदौलत अंतरराश्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक दिखाई है और खेल में अपने प्रदर्षन के दम पर खास जगह बनाई है। ऐसी ही प्रतिभाओं को आगे लाने के प्रयास के तहत् इन खिलाड़ियों को एक बड़ा प्लेटफाॅर्म प्रदान कर उन्हें अपने पूर्ववर्तियों से भी ज्यादा चमक बिखेरने का मौका प्रदान करने के लिए, प्रवर्तकों ने ऐसे युवाओं में जीत की भूख को प्रज्वलित किया है, जो अपनी छिपी प्रतिभा को उजागर करना चाहते हैं। भारत में असीमित प्रतिभा और कौषल का अनप्रयुक्त भंडार है, जिसे प्रसार ने सार्वजनिक मंच पर लाने का प्रयास किया है और ऐसी आबादी तक पहुंच बनाकर उनके भविश्य संवारने पर ध्यान केंद्रित किया है, जिन्होंने अब तक इसका केवल सपना देखा था।सुदामा प्रीमियर लीग के प्रवक्ता श्री आषुतोश लोहिया ने कहा, ‘‘हम कपिल देव, अतुल वासन, हरिहरन और संजीव षर्मा के आभारी हैं, जिन्होंने इन युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्षन और सलाह देने के लिए स्वेच्छा से आगे आए और उन्हें अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए उनके प्रदर्षन को अनुकूलित करने के लिए प्रेरित किया। हम इस लीग के दूसरे चरण में और भी बेहतर टूर्नामेंट की उम्मीद कर रहे हैं, जहां हम यूपी, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के आसपास के इलाकों से प्रतिभाषाली खिलाड़ियों को आगे लाएंगे। हमने अपनी पहल के माध्यम से एक उदाहरण पेष करने की कोषिष की है और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों ने इसकी काफी सराहना की है। हमें विष्वास है कि हमारा यह विनम्र लेकिन मजबूत प्रयास और तेज होगा तथा राश्ट्र निर्माण एवं सोषल इंजीनियरिंग के लिए एक मिसाल पेष करेगा। अंत में, हमारी पहल का अनूठे तरीके से सपोर्ट करने वाले रेडियो चैनल्स रेड एफएम, रेडियो वन तथा फीवर को भी धन्यवाद देते हैं।’’जाने-माने मनोचिकित्सक डाॅ. समीर पारेख, चेयरमैन एवं हेड, डिपार्टमेंट आॅफ मेंटल एंड बिहेवियरल साइंसेज, फोर्टिस हेल्थकेयर ने कहा, ‘‘इस टूर्नामेंट के खिलाड़ियों के लिए स्पोट्र्स साइकोलाॅजी पर आयोजित सत्र में यह ध्यान देने योग्य था कि चुनौतिपूर्ण माहौल से आने वाले युवाओं ने इन परिस्थितियों से पार पाने और निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए षानदार प्रदर्षन किया।’’बीएलके सुपर सुपरस्पेषियलिटी हाॅस्पिटल इस आयोजन का मेडिकल पार्टनर है। डाॅ. मृदुल कौषिक, डायरेक्टर – आॅपरेषंस एंड प्लानिंग, बीकेएल सुपर स्पेषियलिटी हाॅस्पिटल ने कहा, ‘‘नेक पहल के आयोजित सुदामा प्रीमियर लीग के साथ बतौर मेडिकल पार्टनर जुड़कर हमें खुषी है। यह देखना बहुत उत्साहजनक है कि लीग बीपीएल और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से चुनी गई प्र्रतिभाओं को एक बड़ा मंच तथा लाइफटाइम अवसर प्रदान करेगा। एक जिम्मेदार स्वास्थ्य सेवा प्रदाता होने के नाते हम हमेषा अपने समाज के वंचित सदस्यों की मदद एवं सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं।’’सुदामा प्रीमियर लीग बड़ा सपना देखने और इन सपनों को सच करने के लिए सभी जरूरतों का ध्यान रखते हुए लाइफटाइम अवसर है। प्रवर्तकों का मानना है कि भारत को एक प्रगतिषील देष बनाने में योगदान देने के लिए समाज के लोगों को ऐसे प्रयास षुरू करने के लिए प्रेरित करने की खातिर यह एक उदाहरण बनेगा।

प्रसार (पीपल्स राइट एंड सोषल रिसर्च सेंटर) के बारे मेंः
प्रसार (पीपल्स राइट एंड सोषल रिसर्च सेंटर) लंबे समय से लोगों के अधिकार से जुड़े क्षेत्र में काम कर रहा है और षिक्षा, आजीविका, स्वास्थ्य, लोगों के अधिकार के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय काम किए हैं और लोगों को उनका पूरा वाजिब अधिकार दिया है। ऐसे ही एक मिषन के दौरान प्रसार के प्रवर्तकों के दिमाग में एक विचार आया था कि क्रिकेट – जो तेजी से पूंजीपतियों का खेल बन रहा था – उसमें अब भी आम लोगों की ताकत बनने की क्षमता है, और ऐसे लोगों को पहचानना और उन्हें पोेशित करना अगली चुनौती थी। और दो लोगों ने देष के लिए सभी प्रतिभा चुनने के लिए दौरा किया और काॅरपोरेट को प्रेरित किया (इस प्रक्रिया में) कि उन्हें पिछड़े और गरीबी का दंष झेलने वालों का दुःख कम करने पर ध्यान देना चाहिए और यह उनकी अगली लड़ाई का मैदान होना चाहिए। सुदामा प्रीमियर लीग समाज के बीपीएल/ईडब्ल्यूएस वर्ग की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने वाला समर्पित एनजीओ- प्रसार एनजीओ का एक उपक्रम है।

Posted by: | Posted on: March 26, 2018

परमपद प्राप्ति हेतु जीवन में संतुलन/समता की महत्ता

( विनोद वैष्णव )| रामनवमी की पवित्र बेला पर आज परमपद प्राप्ति हेतु, ट्रस्ट के मार्गदर्शक श्री सजन जी ने समय की अमूल्यता के विषय में बताते हुए कहा कि कि संतोष, धैर्य, सच्चाई व धर्म ये चारित्रिक सुदृढ़ता के मु2य आधार एवं मानव व्यक्तित्व के मजबूत स्तंभ हैं। इन को धारण कर जीवन व्यवहार में लाने पर ही मानव की अन्दरूनी एवं बैहरूनी दोनों वृत्तियों में संतुलन की स्थिति उत्पन्न होती है जिससे स्वत: सामय अवस्था पनपती है। सामय समान होने का भाव है, समानता है, समता है व मानव की मूल प्रकृति है। सामय से ही समभाव स्थापित होता है। फलत: मानव सुख-दु:ख, हर्ष-शोक, लाभ-हानि, जय-पराजय में एक समान यानि निरपेक्ष बने रह, समदर्शिता अनुरूप अपने को सब प्राणियों में और सब प्राणियों को अपने में देखता है। उन्होंने कहा कि यह अपने आप में मानव की परिपूर्ण सचेतन अवस्था होती है जिसके अंतर्गत उसे अपने शाश्वत नित्य स्वरूप यानि च्च्ईश्वर है अपना आप प्रकाशज्ज् इस सत्य का बोध बना रहता है। ऐसा सत्य बोधी ही कुदरत प्रदत्त अपने विवेकशक्ति रूपा विशेष गुण का यथोचित प्रयोग कर पाता है और जगतीय उपज-बिनस के खेल के प्रभावों से अपनी मानसिकता को मुक्त रखते हुए, सदा एकरस सामय अवस्था में सुदृढ़ता से स्थिर बना रहता है।

श्री सजन जी ने आगे संस्था को समबोधित करते हुए कहा कि इस सम अवस्था में उसके लिए सहजता से विभिन्न पक्षों के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक विचारों में सामय स्थापित करना सरल हो जाता है। इस तरह उसके मन की गति स्थिर हो जाती है और समरसता उत्पन्न होती है। इस समरसता की स्थिति में उसके लिए अपने ख़्याल को समपूर्ण कायनात में अनवरत गुंजायमान अनहद श4द में अखंडता से लीन रखते हुए ब्रह्म सत्ता यानि ब्रह्म भाव को ग्रहण करना सहज हो जाता है। फलत: मानव कत्र्ता होते हुए भी, ईश्वर के निमित्त हर कर्म निष्कामता व अकत्र्ता भाव से समपन्न करते हुए संकल्प रहित बना रह, कर्मफल से बचा रहता है। इसलिए उस बलवान व बुद्धिमान इंसान के अंदर जगतीय क्षणभंगुर पदार्थों के प्रति आसक्ति व लिप्ति नहीं पनपती और वह अपनी मूल स्वरूप स्थिति में अडिग बना रह परोपकार कमाता है।

इस उपल4िध के दृष्टिगत सजन जी ने कहा कि जीवन में संतुलन एवं समता की परम आवश्यकता है। इस आवश्यकता पूर्ति हेतु युवावस्था की भक्ति यानि समभाव-समदृष्टि की युक्ति अनुसार, संतोष, धैर्य, सच्चाई, धर्म जैसे अंतर्निहित सद्गुणों को पहचान कर निष्कामता से उनका वर्त-वर्ताव करो। इससे भाव संतुलन, मानसिक संतुलन, वैचारिक संतुलन व व्यावहारिक संतुलन तो पनपेगा ही साथ ही एक निगाह एक दृष्टि, एक दृष्टि एक दर्शन भी हो जाएगा। परिणामस्वरूप मन संकल्प रहित हो शांत हो जाएगा, वृत्तियाँ निर्मल हो जाएँगी और सजन-भाव अनुसार जीवनयापन करना सहज हो जाएगा। इस तरह जीवन जीने का वास्तविक आनन्द प्राप्त हो जाएगा। श्री सजन जी ने कहा कि यह अपने आप में शरीरधारी जीव की इस सगुण ब्रह्मांड में विचरते हुए भी इसके त्रिगुणात्मक प्रकृति के प्रभाव से मुक्त रह, स्थिरता से आत्म परमेश्वर स्वरूप में बने रहने की बात होगी जिसके परिणामस्वरूप बुखार की तरह घटने-बढऩे वाला शारीरिक स्वभावों का टमैपरेचर सम हो जाएगा और तीनो तापों का रोग मिट जाएगा। यह बिना यत्न के समभाव-समदृष्टि हो जन्म की बाजी जीत लेने की मंगलकारी बात होगी जिसके परिणामस्वरूप स्वार्थी व परमार्थी दोनों राज्य प्राप्त कर रूप, रंग, रेखा से रहित हो जाओगे।

चार दिन चले इस आयोजन के अंत में उन्होंने सजनों से कहा कि याद रखो ईश्वर सर्वव्यापक है, ग्रहों, ब्रह्मांडों को नियन्त्रित रखता है, फिर भी वह विचलित नहीं होता। यद्यपि वह इस संसार में है तथापि वह संसार से परे है। उसका अभिन्न अंश होने के नाते हमें उसी को ही प्रतिबिमिबत करना चाहिए। इस हेतु हमें अपना ख़्याल व दृष्टि (ध्यान) उसी के साथ जोड़े रख उससे प्राप्त शांति और आनन्द को बनाए रखना चाहिए और विशुद्ध प्रेम, अच्छाई व सामंजस्यता से परिपूर्ण विचारों का आदान-प्रदान कर उन्हें ही अपने मन-वचन-कर्म द्वारा प्रसारित करना चाहिए। याद रखो अंतर्मन्दिर की वेदी पर जहाँ अन्तज्र्ञान का प्रकाश है वहाँ चंचलता का व उससे उत्पन्न अशांति व असंतुलन का कोई स्थान नहीं, यानि व्याकुल प्रयत्नों और अन्तहीन खोज का कोई चिन्ह नहीं। अत: समभाव अपना कर समबुद्धि हो जाने का भरसक यत्न करो व अपनी वृति-स्मृति, बुद्धि व स्वभावों का ताणा-बाणा निर्मल रखते हुए, सदाचारी बन अपने सच्चे घर पहुँच विश्राम को पाओ।

संस्था की प्रबन्धक न्यासी श्रीमती रेशमा गांधी ने बताया कि रामनवमी महायज्ञ में भजन-र्कीान निरंतर चल रहा है। सारी वसुंधरा राममय हो गई है। भक्तजन सतवस्तु के कुदरती ग्रन्थ का अमृतत्व निरंतर प्राप्त कर रहे हैं। उन्होने बताया कि अब महायज्ञ अंतिम-चरण में है। उनके अनुसार आज पूरी रात्रि कीर्तन चलता रहा।

Posted by: | Posted on: March 25, 2018

वैष्णोदेेवी मंदिर में हुई मां कालरात्रि की भव्य पूजा, भक्तों ने लगाई परिक्रमा

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। नवरात्रों के सातवें दिन आज सिद्धपीठ श्री वैष्णोदेवी मंदिर में मां कालरात्रि का भव्य पूजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर में प्रात: से ही श्रद्धालुओं की मंदिर में खासी सं या रही और सभी ने पूजन में हिस्सा लिया। मां कालरात्रि की पूजा अर्चना के अवसर पर लखानी अरमान गु्रप के चेयरमैन के.सी. लखानी, होटल डिलाईट के चेयरमैन रामशरण भाटिया, फ्रैंडस गु्रप के एमडी अमरजीत सिंह चावला एवं उद्योगपति आनंद मल्होत्रा सहित सैंकड़ों भक्तों ने हिस्सा लिया।मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने प्रातकालीन हवन यज्ञ एवं पूजा का शुभारंभ करवाया। इस अवसर पर श्री भाटिया ने भक्तों को नवरात्रों की शुभकामनाएं दी। उन्होंने भक्तों को बताया कि मां कालरात्रि का प्रिय भोग पंचमेवा और जायफल है। मां को नीला जामुनी रंग पसंद है। उनके अनुसार मां कालरात्रि अपने भक्तों की सभी मुराद पूरी करती हैं।उनके अनुसार जो भक्त नवमी पर कन्या पूजन करना चाहते हैं, वे रविवार को प्रात: 8: 15 के बाद कन्या पूजन कर सकते हैं। उनके अनुसार अष्टमी पर मां महागौरी की पूजा की जाती है। मां महागौरी को देसी घी से बना हुआ हलवा पूडी का प्रसाद अति प्रिय है और उनका प्रिय रंग गुलाबी माना जाता है। इस अवसर पर मंदिर में परिक्रमा का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों भक्तों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। परिक्रमा के अवसर पर भक्तों ने माता रानी के जयकारे लगाते हुए भजन कीर्तन गाए और अंत में सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर में प्रधान जगदीश भाटिया के साथ साथ पूजा अर्चना में प्रताप भाटिया, गिर्राजदत्त गौड, फकीरचंद कथूरिया, राजकुमार, सुरेंद्र गेरा, नरेश मदान, सुरेंद्र झांब, प्रदीप खत्री, नवीन, प्रीतम, अनिल ग्रोवर एवं ललित गुप्ता भी शामिल रहे।

Posted by: | Posted on: March 25, 2018

विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं पर आधारित है फिल्म ‘काशी टू कश्मीर’

( विनोद वैष्णव )|फिल्म ‘काशी टू कश्मीर’ विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं पर आधारित है तथा वर्तमान में कश्मीर के ताजा घटनाओं और परिस्थितियों को फिल्मांकित किया गया है। फिल्म में यह बताने की कोशिश की गई है कि आज के समय में युवाओं को कश्मीर में कैसे गुमराह किया जाता है और उनसे क्या और कैसा भेदभाव किया जाता है? कैसे एक आतंकवादी समूह राष्ट्र के खिलाफ युवाओं को अपने संगठन से जोड़ कर उनकी प्रतिभा का गलत इस्तेमाल करता है। यह फिल्म उज्मा अहमद के लिए भी खास है, क्योंकि एक संक्षिप्त कानूनी लड़ाई के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा वापस लाई गई पाकिस्तान में अपहृत उज्मा अहमद ने पहली बार एक एक्टर के रूप में इस फिल्म में काम किया है। साथ ही, इस फिल्म की कहानी सभी धर्मों का सम्मान करते हुए पूरे विश्व में फैल रहे कट्टरवाद, आतंकवाद और धर्मांतरण के बीच हिंदुत्व पर आधारित है, जिसमें ध्यान, योग, क्षमा की आज विश्व को कैसे जरूरत है, के सिद्धांत साथ विश्वशांति के लिए हिंदुत्व की उदारता का विश्लेषण होगा। दिल्ली के जनपथ स्थित जेस्ट रेस्टोरेंट में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में फिल्म की पूरी टीम ने अपने विचार और अनुभवों को मीडिया के साथ साझा किया। उज्मा के साथ-साथ, निर्देशक संजय मिश्रा, निर्माता दीपक पंडित के अलावा विवेक अग्रवाल, रवि चैधरी और दीपक सिंह भी इस मौके पर उपस्थित थे। फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा ने बताया, कश्मीरी हिंदू और कश्मीर की वर्तमान स्थिति पर गहन अध्ययन करने के बाद लेखक-निर्देशक हमने निर्माता दीपक त्रिपाठी के साथ ‘काशी टू कश्मीर’ पर काम करना शुरू किया। इस फिल्म का उद्देश्य पारस्परिक भाईचारा बढ़ाना है। इसके अलावा, उन्होंने कहा, मैं हमेशा इस संवेदनशील विषय पर काम करना चाहता था। मुझे यकीन है कि यह फिल्म निश्चित रूप से लोगों से कनेक्ट हो पाएगी। हालांकि, इस फिल्म को बनाने के पीछे का मकसद बिजनेस नहीं है, बल्कि हमारा उद्देश्य उस जगह पर होने वाली समस्याओं तक पहुंचने और शांति और शिक्षा फैलाना है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि दीपक पंडित ने कश्मीर के विस्फोटक माहौल और विश्व के त्रासदी में से एक कश्मीरी पंडितों के विस्थापन पर फिल्म निर्माण का साहस किया है। खास बात यह कि दीपक फिल्म में एक अहम् किरदार भी निभा रहे हैं।     हमने फरवरी के प्रथम सप्ताह में बेहद जोखिम भरे माहौल में कश्मीर के वास्तविक जगह डल झील, लाल चैक, हजरतबल दरगाह, शंकराचार्य मंदिर सहित अन्य अनेक जगहों पर शूटिंग शुरू की थी जो कंप्लीट हो चुकी है। अगले महीने फिल्म लखनऊ, वाराणसी और सीतापुर में शूट की जाएगी।

Posted by: | Posted on: March 25, 2018

दुर्गा द रिटर्न फिल्म धार्मिक एकता का देगी संदेश — फरीदाबाद शहर में फिल्म की शूटिंग शुरू

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): अजम फिल्म प्रोडेक्शन मुंबई के बैनर तले बन रही ‘दुर्गा द रिटर्नÓ फिल्म की शूटिंग फरीदाबाद ओल्ड में शुरू हुई। शूटिंग के दौरान अदालत का दृश्य फिल्माया गया जिसमें बालीवुड अभिनेता शहजाद खान(फिल्म अभिनेजा अजीत के पुत्र) ने न्यायाधीश की भूमिका निभाई। देर रात तक चली इस शूटिंग में वकीलों की बहस के दौरान दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और कलाकारों की अदा पर जमकर तालिया बजायी। फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक रिजवान डेनियल ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं की तर्ज पर बन रही इस फिल्म में उन परिवारों पर कटाक्ष किया है जो आजादी के 7 दशक बाद भी रूढिवादिता से ग्रस्त हैं तथा बेटी को बोझ समझते हैं। दुर्गा की भूमिका फरीदाबाद की आन पाराशर निभा रही है। इसके अलावा बजरंगी भाईजान फिल्म से चर्चाओं में आए फिल्म अभिनेता मनोज ब शी, आशीष कुमार, अभिनेत्री आशा ङ्क्षसह व उर्वशी मु य रूप से फिल्म में अभिनय कर रही है। डेनियल ने बताया कि टार्जन फिल्म में कार्य कर चुके हेमंत बिरजे पुलिस इंस्पेक्टर, सक्षम कुमार उपनिरीक्षक की भूमिका में दर्शकों को गुदगुदाने का प्रयास करेंगे वहीं श्रेय पाराशर मनोज ब शी के साथ पुत्र की भूमिका में नजर आएंगे। शहर में फिल्म की शूटिंग विभिन्न स्थानों पर 7 दिनों तक चलेगी इसमें 2 दर्जन से अधिक कलाकार व सहायक कलाकार हिस्सा ले रहे हैं।दुर्गा द रिर्टन में छाएगी शहर की आन पाराशर-: शहर की बेटी आन पाराशर अब हिंदू मुस्लिम प्रेम और बेटी बचाओ का संदेश पूरे देश में फैलाएंगी। बतौर लिटिल डांसर और चाइल्ड आर्टिटस से नाम कमा चुकी आन अब जल्दी ही अजम फिल्म प्रोडेक्शन द्वारा बनाई जा रही दुर्गा द रिर्टन में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग फरीदाबाद सहित अन्य शहरों में शुरू हो चुकी है। फिल्म में मु य किरदार की भूमिका में आन पाराशर के अलावा उनका बड़ा भाई श्रेय पाराशर भी मुस्लिम भाई की भूूूमिका में नजर आएंगे। बेटी बचाओ और हिंदू मुस्लिम एकता पर आधारित फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह बेटी के पैदा होने पर पिता उसे मंदिर छोड़ आता हैइसके बाद उसकी परवरिश एक मुस्लिम परिवार में हिंदू धर्म के मुताबिक की जाती है। फिल्म में शहर के कई धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों पर शूटिंग का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।कई कार्यक्रमों में पा चुकी है प्रसंशा-: आन रिलायंस मेडीक्लेम, एचसीएल, सिंपली डॉट कॉम जैसे दर्जनों विज्ञापनों में बतौर चाइल्ड मॉडल नजर आ चुकी है। डिजिटल एंड डेन डिजिटल चैनल की ओर से कार्यक्रम में जागा डांस भी पेश कर चुकी है। साधना टीवी पर होनहार रियलटी शो में भी आन अपनी कला का प्रदर्शन कर नलिनी-कमलिनी से प्रशंसा बटोर चुकी है। फरीदाबाद जिले में जस्ट डांस कंपनी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी केंद्रीय राज्यमंत्री से स मानित को चुकी है। आन मेरा गुरूर डाक्युमेंटरी में भी अपनी अदाकारी से दर्शकों को लुभा चुकी है। डिजायर ग्रुप द्वारा बनाई गई इस फिल्म में पिता और बेटी के रिश्ते को दर्शाया गया था। यही नहीं आन पाराशर अपने नृत्य से कई कार्यक्रमों में लोगों की सरहाना बेटोर चुकी है।

 

Posted by: | Posted on: March 25, 2018

गौरी खान डिज़ाइन्स स्टोर में पहुंची बॉलीवुड की बेगम करीना कपूर खान

( विनोद वैष्णव )| प्रतिभाशाली गौरी खान ने अपने स्टोर गौरी खान डिज़ाइन्स में शुक्रवार को एक और विशेष अतिथि की मेजबानी की। बॉलीवुड की बेग़म करीना कपूर खान ने इस भव्य एलिगेंट स्टोर का दौरा किया और गौरी से खास मुलाक़ात की।रणबीर कपूर, आमिर खान, आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, नीता अंबानी जैसे मशहूर हस्तियों की मेजबानी के बाद, गौरी खान आर्टिस्टिक स्टोर की नई मेहमान करीना कपूर खान थी।गौरी खान ने डिजाइन की क्रिएटिव इंडस्ट्री में खुद के लिए जगह बना ली है और हर बार अपनी विभिन्न कलाकृति के साथ सभी को आश्चर्यचकित करते आई है। आर्टिस्टिक सामान से लैस, गौरी खान का यह लाज़वाब स्टोर घर की साज-सजावट के लिए उच्चित विकल्प बन गया है।गौरी खान ने सोशल मीडिया पर करीना का धन्यवाद करते हुए लिखा,”The gorgeous #KareenaKapoorKhan stands in between @jaipurrugs ‘ hand-knotted wool rugs, perfectly fusing beauty, tradition & modernity. Thanks for visiting #GauriKhanDesigns , Kareena – it was a pleasure having you over!”.करीना कपूर खान बेसिक सफेद टी-शर्ट, जींस और बूट्स में हर बार की तरह काफ़ी स्टाइलिश लग रही थी। तो वही गौरी खान भी स्टाइलिश लुक में नज़र आई जहाँ दोनो जयपुरी कालीन के बैकग्राउंड में पोज़ करते हुए नज़र आये।गौरी खान का क्रिएटिव दिमाग हर बार सोशल मीडिया पर अपने आर्ट वर्क के साथ दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करता आया है। देश में सबसे प्रतिभाशाली इंटीरियर डिजाइनरों में से एक, गौरी खान कई बॉलीवुड की बड़ी कंपनियों के लिए सलाहकार की भूमिका निभा रही हैं।