Error loading images. One or more images were not found.

इंटरटेनमेंट

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: August 3, 2019

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई हरियाली तीज

फरीदाबाद। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-2 में हरियाली तीज महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चों एवं अध्यापिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आयोजन के दौरान बच्चों ने ‘सावन आयो रे…| जैसे सुंदर गीतों पर मनमोहर प्रस्तुति दी। बच्चों और अध्यापिकों ने झूले झूलकर इंज्वाय किया। मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चे व अध्यापिकाओं ने हरे रंग के परिधान में त्योहार का आनंद उठाया। इस अवसर पर स्कूल की डॉयरेक्टर सुनीता यादव ने बच्चों को त्योहार की जानकारी देते हुए कहा कि भारत में हरियाली तीज का बहुत महत्व है।  तीज सावन के महीने में पड़ती है। श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज मनाई जाती है। हरियाली तीज पर झूला झूलने की प्रथा है। स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति चौधरी ने कहा कि मान्यता के अनुसार हरियाली तीज तीन दिन का त्योहार होता है, लेकिन आजकल इसे एक ही दिन मनाया जाने लगा है। इस दिन विवाहित महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और नए वस्त्र पहनती हैं। इस दिन हाथों में मेहंदी और पैरों में अल्ता लगाया जाता है। हरियाली तीज पर मां पार्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। इस अवसर पर सभी ने पारंपरिक व्यंजनों जैसे घेवर, खीर आदि का आनन्द उठाया।

Posted by: | Posted on: July 31, 2019

डॉ. सुनीता कटारिया द्वारा तीज महोत्सव समारोह का कार्यक्रम किया गया

गुरुग्राम ( विनोद वैष्णव )| स्नेहा वर्मा (मिसेस हरियाणा 2019), मुख्य अतिथि उप-निरीक्षक अनीता कुंडू (माउंट एवरेस्ट की सबसे ऊंची चोटी पर तीन बार चढ़ने वाली प्रथम महिला) के साथ डॉ. सुनीता कटारिया (जीएनसीसी- गुरुग्राम नेचुरोपैथी क्योर सेंटर की निदेशक) द्वारा तीज महोत्सव समारोह के कार्यक्रम पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। पुष्पा धनखड़ (चिराग वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष), विनोद बाला धनखड़ (बाल युवा नारी जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष), रितु कटारिया आदि मौजूद रही | इस मोके पर स्नेहा वर्मा मिसेस हरियाणा ने महिलाओ को सम्बोधित करते हुए कहा की इस सावन के महीने में वह दर्जनों हरियाली तीज महोत्सव में हिस्सा ले चुकी है लेकिन जिस प्रकार का जोश उनको यहां पर दिखाई दिया वह अपने आप में अनोखा है और यही कारण है कि जितना आनंद व आत्मीयता उनको आज के इस आयोजन में मिली है उतनी कहीं महसूस नहीं हुई। स्नेहा वर्मा के अनुसार उन्होंने पहली बार इतनी भारी संख्या में महिलाओं को एकत्रित होते हुए देखा है, यह उनके लिए तो एक अनोखा अनुभव है। उन्होंने इस तरह के सामाजिक आयोजन और विशेषकर महिलाओं के लिए सामाजिक आयोजन करने के लिए आयोजकों का भी आभार व्यक्त किया

Posted by: | Posted on: July 21, 2019

रायन यंग लीडर्स मॉडल यूनाइटेड नेशंस 2019- सम्मेलन का चौथा संस्करण- रायन इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद में आयोजित किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | रायन यंग लीडर्स मॉडल यूनाइटेड नेशंस 2019- सम्मेलन का चौथा संस्करण- रायन इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद द्वारा 19 और 20 जुलाई, 2019 को आयोजित किया गया। दिल्ली-एनसीआर के आसपास की रायन शाखाओं और स्कूलों के लगभग 200 प्रतिनिधि इसका हिस्सा बने। यह कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र के कामकाज को समझने में छात्रों की मदद करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था ।समितियों ने मध्य पूर्व में परमाणु प्रसार के गतिशील मुद्दे से लेकर शरणार्थी पुनर्वास प्रणाली के डिजाइन तक के मुद्दे विचार-विमर्श के लिए एजेंडे में रखे थे। आयोजन समिति मे दानिश कौल ने महासचिव के रूप में, भव्यम अरोड़ा ने महानिदेशक के रूप में, मोनालिका जयानी ने प्रभारी के रूप में और इंटरनेशनल प्रेस की प्रमुख के रुप में साइशा पंडिता ने मेजबान स्कूल से अध्यक्षता की। दूसरा दिन अच्छी तरह से शोध किए गए भाषणों और ग्राउंड ब्रेकिंग डिबेट्स के लिए जाना गया। प्रेस दल ने सभी समितियों में राजनयिकों से साक्षात्कार करने और जनता को निष्पक्ष जानकारी देने के अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की।सभी प्रतिनिधियों ने, अपनी-अपनी समितियों में, वाद-विवाद के समाधानों के लिए विवेकपूर्ण रूप से काम किया, और सभी मुद्दों को बहस के दौरान निपटाया। सभी समितियों में सम्मेलन प्रतिनिधियों की जागरूकता, उनके अनुसंधान और एक शांतिपूर्ण समाज के निर्माण के लिए उनके प्रयास अनुकरणीय थे ।इस प्रकार यह कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा। कार्यक्रम का समापन एक पुरस्कार वितरण समारोह द्वारा किया गया था, जिसमे सर्वप्रथम प्रभु यीशु से प्रार्थना की गई तथा बाइबल पाठ के द्वारा सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद मांगा। इसके बाद रॉक बैंड के प्रदर्शन ने दर्शकों में उत्साह की लहर पैदा कर दी। डॉ हेमलता शर्मा ने कार्यक्रम में मुख्यातिथी के रूप मे कार्यक्रम की शोभा बढाई तथा उपलब्धि हासिल करने वालों को सम्मानित किया। छह समितियों और अंतर्राष्ट्रीय प्रेस के सर्वश्रेष्ठ राजनयिकों को ट्राफियों से पुरस्कृत किया गया था। मुख्य विजेता थे
इंटरनेशनल प्रेस
बेस्ट रिपोर्टर: स्तुति कपूर
सर्वश्रेष्ठ कार्टूनिस्ट: रितु सिंह
सर्वश्रेष्ठ फ़ोटोग्राफ़र: केशव प्रकाश
संयुक्त राष्ट्र महासभा
सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि: संयुक्त राज्य अमेरिका
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद
सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि: –
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि: रूसी संघ
सीसीसी
सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि: फ्रांस
UNHCR
सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि: फ्रांस
आईएईए
सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि: फ्रांस
सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधिमंडल: रायन इंटरनेशनल स्कूल, वसंत कुंज
प्रिंसिपल निशा शर्मा ने सभी छात्रों के प्रयासों की भरपूर सराहना की।

Posted by: | Posted on: July 21, 2019

एनसीआर इंफोटेनमेंट द्वारा फरीदाबाद के पांच सितारा होटल रैडिसन ब्लू में ‘रुक जाना नहीं’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | एनसीआर इंफोटेनमेंट द्वारा फरीदाबाद के पांच सितारा होटल रैडिसन ब्लू में ‘रुक जाना नहीं’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ख़ास तौर पर शहर के उन दिग्गजों के नाम था जिन्होंने फरीदाबाद का नाम विभिन्न क्षेत्रों में रोशन किया है। इन अचीवर्ज़ ने रैंप पर चलकर उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। रैंप वॉक तीन केटेगरी में विभाजित थी जिनमें बच्चे, सशक्त महिलाएं एवं यह अचीवर्ज़ शामिल थे। इसके साथ ही तीज एंड राखी एक्ज़ीबिशन में अलग अलग शहरों के लोगों ने स्टॉल्स लगाए। एक्जीबिशन की ओपनिंग फरीदाबाद की विधायिका सीमा त्रिखा ने द्वीप प्रज्ज्वलन से की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कर्मयोगी रवि कालरा की गरिमामयी उपस्थित रही। वहीं एक्ट्रेस मोनिका कोहली सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में मौजूद रहीं। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर रहे अनशनकारी बाबा रामकेवल, फ़िल्म प्रोड्यूसर/डायेरक्टर अमितांश और मानव रचना स्कूलज़ की डायरेक्टर संयोगिता शर्मा। रैंप वॉक का संचालन निर्मेश वर्मा ने किया। ब्रेकलेस द आर्ट वर्ल्ड के फाउंडर पृथ्वी साहनी रैंप वॉक के शो डायरेक्टर थे। किड्ज़ वॉक और वीमेन ऑफ सब्सटांस की ज्यूरी करियर काउंसलर अम्बिका वासदेव, लाइफ कोच पीयूष भाटिया, हैप्पीनेस कोच पूजा गुप्ता, मनस्कृति स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति भल्ला, स्पेशलिस्ट टीचर मीता रामपाल एवं क्रिएटिव प्रोड्यूसर पवन नागपाल ने कार्यक्रम की परिकल्पना की सराहना की।कार्यक्रम की संयोजक एकता रमन ने जानकारी दी – ” ‘रुक जाना नहीं’ रैंप वॉक में अचीवर्ज़ वॉक आकर्षण का केंद्र था। इस रैंप वॉक को कराने का उद्देश्य फरीदाबाद शहर के लिए अपने क्षेत्र में सामाजिक तौर पर अहम योगदान देने वाले सभी विभूतियों को एक मंच पर लाकर रूबरू कराना था। शहर की कुछ ऐसी महिलाओं ने भी रैंप वॉक की जो अपनी घर गृहस्थी की ज़िम्मेदारियों से मुक्त होकर समाज हित और अपने सपनों को पूरा करने का काम कर रहीं हैं”। इसके साथ ही किड्ज वॉक में छोटे बच्चों ने रैंप पर जलवे बिखेरे। ‘रुक जाना नहीं’ की स्पॉन्सर ‘प्रजनाह’ (आशा कुंडू) की ड्रेस पहनकर मॉडल्स ने रैंप वॉक की। उन्होंने बताया कि, सभी प्रतिभागियों को एनसीआर इंफोटेनमेंट की तरफ से सर्टिफिकेट, गिफ्ट पार्टनर टप्परवेयर और कॉर्निटोज़ की तरफ से गिफ्ट हैम्पर तथा शाइन जवेल्ज़ और ड्यूएंड एडुकेशन के गिफ्ट वाउचर सम्मान के तौर पर रवि कालरा जी द्वारा दीए गए।

शहर की महान विभूतियों के नाम :

एलिशा दीप गर्ग, बृज मोहन भारद्वाज, मोंटी शर्मा, बलराम आर्य, डॉ. जय देबरमन, राजेश वशिष्ठ, परवेश मलिक, डॉ. भूपेंद्र मल्होत्रा, परमिता चौधरी, हरजीत सिंह सिधु, कुलवंत सिंह चहल, गुरचरन सिंह ग्रेवाल, अवतार गौड़, नीता अनेजा, अरुणा सिंह, इंदु शर्मा, मुकेश गंभीर, रूप नारायन गुप्ता, प्रेम खुल्लर, सचिन सरपंच ने रैंप वॉक कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Posted by: | Posted on: July 17, 2019

एनसीआर इंफोटेनमेंट कंपनी द्वारा शहर में विभिन्न थीमों पर एक रैंप वॉक का आयोजन 20 जुलाई को होगा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| एनसीआर इंफोटेनमेंट कंपनी द्वारा शहर में विभिन्न थीमों पर एक रैंप वॉक का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम फरीदाबाद के रैडिसन ब्लू होटल में शनिवार, 20 जुलाई को सांय 4 बजे 7 बजे तक किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे कर्मयोगी रवि कालरा जी जोकि पिछले 12 सालों से बुजुर्गों, गरीबों असाह लोगों की सेवा में लगे हैं। रवि कालरा जी “दी अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन” के संस्थापक हैं इन्हे वर्ष 2018 में सोनी टीवी के शो कौन बनेगा करोड़पति में आमंत्रित किया गया था। केबीसी ने उस स्पेशल शो को कर्मवीर ग्रांड फ़िनाले की संज्ञा दी थी। वहीँ इस शो में सेलिब्रिटी गेस्ट होंगी मोनिका कोहली। मोनिका कोहली टीवी कलाकार व मॉडल हैं। इस रैंप वॉक में मुख्य आकर्षण का केंद्र शहर के वो नामी ग्रामी लोग होंगे जिन्होंने अपने फरीदाबाद के लिए हमेशा सकारात्मक परिवर्तन लाने की कोशिश की है और लगातार उस दिशा में कार्यरत हैं। एनसीआर इंफोटेनमेंट कंपनी की डायेरक्टर एकता रमन ने शो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, हम इवेंट मैनेजमेंट के साथ-साथ पीआर, पब्लिसिटी करते हैं। उन्होंने बताया कि, यह रैंप वॉक तीन केटेगरी में विभाजित होगा, जिसमे से सबसे अहम् अचीवर्स वॉक, दूसरी है “वीमेन ऑफ़ सब्सटांस” और अंतिम रैंप वॉक होगी किड्स रैंप वॉक। किड्स रैंप वॉक में बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें सर्टिफिकेट व गिफ्ट हैंपर्स दिए जायेंगे। इस रैंप वॉक का मकसद है कि जो लोग अपने शहर व् समाज के लिए लगातार सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं, उनको एक प्लेटफार्म पर लाकर आमजन से रूबरू कराना। अक्सर देखा गया है कि रैंप वॉक को लोग सिर्फ फैशन शो समझते हैं जबकि अब रैंप वॉक मायने बदल चुके हैं, अब यह एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जिसके द्वारा आप हर तरह की कैटेगरीज को शो केस कर सकते हैं। इस प्रेस वार्ता के दौरान एनसीआर इंफोटेनमेंट कंपनी कि डायरेक्टर एकता रमन, चीफ स्ट्रैटिजिस्ट परशुरामन, रोटेरियन पूजा गुप्ता, कोरनिटोस चिप्स की मार्केटिंग मैनेजर आराधिका, आर्ट वाले डेकॉर से मान्शी बिश्नोई, प्रजनाह क्लॉथिंग से आशा कुंडू, शारा गर्ग आदि मौज़ूद रहे।

Posted by: | Posted on: July 7, 2019

मानव तन पाकर केवल अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों की सेवा और परमार्थ के लिए जीने से जीवन सार्थक होता है :-मंत्री विपुल गोयल

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |मानव तन पाकर केवल अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों की सेवा और परमार्थ के लिए जीने से जीवन सार्थक होता है, ये उद्गार व्यक्त किया हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने शिर्डी सांईबाबा टेम्पल सोसाइटी तिगांव रोड़ फरीदाबाद में, और अवसर था 25 जोड़ों के सामूहिक विवाह का, मंत्री विपुल गोयल ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर नव विवाहितों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें ज़िदगी के नए सफर पर चलने के लिए शुभकामनाएं दीं, इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम की खासियत ये रही कि 25 जोड़ों में से दो जोड़े दिव्यांग हैं, विपुल गोयल ने इस पुनीत कार्य के लिए शिर्डी सांईबाबा टेम्पल सोसाइटी की सराहना की, उन्होंने कहा कि इस तरह के विवाह से आनावश्यक पैसों की बर्बादी तो रुकती है साथ ही आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों पर बोझ नहीं पड़ता है जिससे ऐसे परिवार कर्ज के बोझ तले दबने से बच जाते हैं, और सम्मान के साथ बच्चों का विवाह भी हो जाता है। शिर्डी सांईबाबा टेम्पल सोसाइटी 2007 से सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है, साल में 4 बार इस तरह के आयोजन होते हैं, जिसमें 3000 से ज्यादा लोग शरीक होते हैं। शिर्डी सांईबाबा टेम्पल सोसाइटी द्वारा आर्थिक रूप से कमज़ोर लगभग 1400 बच्चों को मुफ्त शिक्षा और खाना, कपड़ा, पढ़ाई, किताब-कॉपी, स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है…यहां के बच्चे शिशा के क्षेत्र में सोसाइटी का नाम रौशन कर रहे हैं। विपुल गोयल ने इस पुनीत कार्य के लिए शिर्डी सांईबाबा टेम्पल सोसाइटी की सराहना की और नव विवाहितों को शुभकामनाएं दी।

Posted by: | Posted on: June 24, 2019

दत्ता मेघे वल्र्ड अकादमी ऐरोली कक्षा दसवीं का विदाई समारोह संम्पन हुआ

नवी मुंबई (रूबी सिंह ) | दसवीं के छात्र–छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम छात्रों का अभिनंदन, बैंड़ पथक के सुरीले ध्वनियों के साथ किया गया।आठवीं और नौवीं के छात्र–छात्राओं ने तालियों के गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया।
दिन को यादगार बनाने के वादे के साथ आयोजित मंच द्वारा प्रमुख अतिथियों में डॉ रेशमा मेघेÊ माननीय वरिष्ठ शिक्षाविद् तुलसी कोचा मैडम, राधिकाबाई मेघे के मुकेश पाश्ते सर एवं सायली गोरे मैड़म का तिलक एवं बैच लगाकर पुष्पगुच्छ के माध्यम से उनका स्वागत किया गया। इसके बाद छात्र–छात्राओं ने गणपति नृत्य,समूह गीत, अभिनय प्रस्तूती , फैशन शो आदि कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया।
प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से पूरा सभागृह का वातावरण हर्षोल्लास से भर गया था। कुछ छात्रों ने अपने मन की भावनाओं को व्यक्त किया तथा अपने शिक्षण के लिए शिक्षकों के प्रति गहरा प्रेम और आभार प्रकट किया।हमारे मुख्याध्यापक राजीव सर ने छात्र–छात्राओं के शत प्रतिशत परिणाम के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ दी तथा उनके कल्याण की कामना की और उन्हें शिक्षा के साथ ­साथ पाठ्यसहगामी क्रियाएँ तथा नैतिक मूल्यों पर ध्यान केंद्रित करने पर बल दिया और भविष्य में राष्ट्रतर की सेवा करने के लिए खुद को तैयार करने की सलाह दी।आए हुए मुख्य अतिथियों ने भी प्रेरणा प्रेरक शब्दों द्वारा उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।
अंत में शिक्षक–शिक्षिकाओं ने नम आँखों के साथ भाव–विभोर होकर उपहार के तौर पर स्मृति चिह्न देते हुए सभी विद्यार्थियों को विदा किया।

Posted by: | Posted on: June 24, 2019

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शारदा विद्या निकेतन इंग्लिश हाई स्कूल ने बच्चो को दिया योग सन्देश

नवी मुंबई (विनोद वैष्णव/रूबी सिंह ) | 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शारदा विद्या निकेतन इंग्लिश हाई स्कूल खोपरखैने नवी मुंबई में योग कार्यक्रम का आयोजन पाठशाला की प्रधानाचार्या स्मिता वाईकर द्वारा किया गया।
इस योग कार्यक्रम को जाने माने योग शिक्षक के द्वारा सम्पन्न किया गया। पाठशाला के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में योग कार्यक्रम में हिस्सा लेकर सफलतापूर्वक योग का प्रदर्शन किया। अंत में स्मिता वाईकर ने छात्रों को योग हमारे शारीरिक-मानसिक स्वास्थ के लिए महत्वपूर्ण है यह समझाया।
उन्होंने साथ ही प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा की आज मोदी की वजह से 121 देश एक साथ मिलकर योग दिवस मनाते हे और उन्होंने बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा करो योग , रहो निरोग | इस मोके पर स्कूल स्टाफ एवं छात्रों ने के साथ योग किये

Posted by: | Posted on: June 24, 2019

मिसेज हरियाणा 2019 स्नेहा वर्मा पहुंची गुरुकुल कार्टरपुरी

गुरुग्राम( विनोद वैष्णव ) | यह जरूरी है कि हर व्यक्ति को शिक्षित होना चाहिए। शिक्षा हासिल करने की कोई उम्र नहीं होती। फिर भी बच्चों को जब हम शिक्षा देते हैं तो उन्हें शिक्षा के साथ संस्कार भी दें, ताकि वे सफल व्यक्ति बनने के साथ संस्कारी भी बनें। मुख्य अतिथि मिसेज हरियाणा 2019 स्नेहा वर्मा ने गुरुकुल में शिक्षकों व बच्चों को संबोधित करते हुए कही।
स्नेहा वर्मा ने कहा कि बालक के चहुंमुखी विकास के लिए सर्वप्रथम आवश्यक तत्व हैं। संगोष्ठी में बताया गया कि किस प्रकार अभिभावकों तथा शिक्षकों के सकारात्मक सहयोग से समाज को एक न केवल सफल मानव प्रदान किया जाए, बल्कि कैसे एक अच्छा, सच्चा, सकारात्मकता से परिपूर्ण, संस्कारों तथा संस्कृति का मान रखने वाले एक नागरिक की रचना की जाए। स्नेहा वर्मा ने कहा कि वास्तव में मानव की रचना गर्भ में माता के द्वारा तथा समाज में संस्कारों के द्वारा की जाती है । जो उसे अपने परिवार तथा समाज से मिलते हैं। जो न केवल अपने परिवार के कल्याण तथा उत्थान के लिए कार्यरत रहे। बल्कि अपने देश, देशवासियों तथा सर्वस्व संसार के लिए सद्भावना, सम्मान, सहानुभूति, प्रेम, सकारात्मकता तथा ऊर्जा से परिपूर्ण हों। अपने आप को मानव जाति पर न्यौछावर होने को तत्पर रहे।
इस मौके पर स्नेहा वर्माने कहा कि आज समाज में बहुत सी बुराइयां फैली हुई हैं। बच्चों को बुराइयां से दूर रखने के लिए अच्छाई का ज्ञान कराना भी जरूरी है। बच्चे देश के भविष्य निर्माता हैं। उनका निर्माण इस तरह से किया जाए कि वे देश के विकास में अपना अहम योगदान दे सकें। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को शिक्षा के प्रति कोई तनाव न देकर उन्हें घर में ऐसा माहौल दें। जिससे कि वे शिक्षा को बोझ न समझें। गुरुकुल में इस तरह का माहौल उपलब्ध कराया जा रहा है।
गुड़गांव विकास मंच के प्रवक्ता अजय शर्मा ने कहा कि बच्चे कच्चे घड़े के समान होते हैं। उन्हें हम जैसी शिक्षा देंगें वैसी वे ग्रहण करेंगें। इसलिए हर शिक्षक यह प्रयास रहे कि वे बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ संस्कृति का भी ज्ञान कराएं। इस मौके पर हवन यज्ञ किया गया। उन्होंने सभी मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना भी की, गौशाला में मैं चल रहे कार्यों की समीक्षा की और तारीफ भी की। इस अवसर पर स्नेहा वर्मा के पति अमित वर्मा, गौशाला के मुख्य पुजारी पंडित कृष्ण कुमार मुरारी शास्त्री, गुड़गांव विकास मंच के प्रवक्ता अजय शर्मा, बलजीत यादव , मनोहर यादव , सोनी जी ,बिंदेश भारती, डॉ लोकेश अब्रॉल सहित बड़ी संख्या में बच्चे व अध्यापिकाऐ मौजूद थी।

Posted by: | Posted on: June 2, 2019

सोन्दर्य प्रतियोगिता जीत कर वार्षिनी वर्मा और नीरज मलिक ने फरीदाबाद का नाम किया रोशन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |  पंजाबी फैडरेशन व बेटी बचाओ अभियान के अध्यक्ष वासदेव अरोड़ा ने मिस और मिसेज हरियाणा का स्वागत किया। यहां होटल अभिनंदन में आयोजित एक समारोह में मिस हरियाणा ब्यूटी प्रतियोगिता की सैकेंड रनरअप वार्षिनी वर्मा और मिसेज हरियाणा प्लेटीनम ब्यूटी प्रतियोगिता की रनरअप नीरज मलिक का फूलों से स्वागत किया। 
इस अवसर पर समाजसेवी वासदेव अरोड़ा बतौर मुख्यअतिथि ने कहा कि उन्हें खुशी है कि फरीदाबाद की दो बेटियों ने शहर का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा प्रतिभा कहीं भी छुपी हो सकती है। शादी के बाद पति के साथ-साथ यदि ससुराल पक्ष के लोग भी विवाहिता सहयोग करें और उसे समय के साथ चलने की छूट दें तो हर बहन-बेटी सफलता की ऊंचाईयां छू सकती है। उन्होंने मिसेज हरियाणा ब्यूटी प्रतियोगिता की प्लेटीनम रनरअप नीरज मलिक का उदाहरण देते हुए कहा जिस प्रकार नीरज ने अपने सपनों को शादी के बाद पूरा किया है, उसी प्रकार हर महिला जीवन में आगे बढ़ सकती है। 
इस प्रतियोगिता का आयोजन एमवाईके मीडिया ने गुरूग्राम में किया था। प्रतियोगिता की आयोजक व एमवाईके मीडिया ग्रुप की डायरेक्टर देविका धीर ने बताया उनकी टीम ने इस आयोजन के लिए बहुत मेहनत की। प्रतियोगिता में पूरे हरियाणा, दिल्ली व एनसीआर से लगभग 250 से अधिक युवतियों ने भाग लिया। उनको भारतीय परिधान में प्रतियोगिता कराई गई, ताकि फैशन शो के बारे लोगों की धारणा बदल सके। इसके अलावा उनको कैटवाक, प्रश्रोतरी और जीवन से जुडे अनेक प्रश्र पूछे गए। देविका ने बताया गोल्ड प्रतियोगिता की विजेता गुरूग्राम की स्नेहा वर्मा व रोहतक की प्रीति सब्बरवाल थी। फस्ट रनरप ज्योति सिंह रही जबकि फरीदाबाद की वार्षिनी वर्मा सैकेंड रनरअप रही। मिसेज हरियाणा ब्यूटी प्रतियोगिता की विनर पूजा रही जबकि फरीदाबाद की नीरजा मलिक सैकेंड रनरअप रही। 
समारोह में फरीदाबाद की वार्षिनी वर्मा ने इस जीत का श्रेय अपने परिवार देते हुए कहा वह नौकरी करती हैं, मगर ब्यूटी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उनके परिवार के लोगों ने हौंसला बढाया। मिसेज हरियाणा नीरज मलिक ने इस जीत का श्रेय अपने पति व ससुराल पक्ष के लोगों को दिया। उन्होंने कहा जब उनकी शादी हुई थी तब उनकी शिक्षा अधूरी थी, मगर पति व ससुराल वालों के सहयोग से उन्होने अपनी शिक्षा पूरी की। जब उनको इस प्रतियोगिता में भाग लेेने का प्रस्ताव आया तो उनके पति ने साथ दिया। उन्होंने कहा आगे भी ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ हिस्सा लेती रहेंगी और अब वह समाज में ऐसी महिलाओं को सहयोग करेगी जो अपने जीवन में कुछ करना चाहती हैं। समारोह में बतौर अतिथि उपस्थित पूर्व अध्यक्ष रौटरी ग्रीन क्लब ऑफ फरीदाबाद हरेन्द्र सिंह कीना तथा एडवोकेट व आर.जे. रूपा विमल ने संयुक्त रूप से कहा कि अब महिलाओं को आगे बढऩे से कोई नहीं रोक सकता और जो लोग आज भी अपने घर की बहन बेटियों पर प्रतिबंध लगाते हैं, तो वह डरते हैं कि पुरूषों का वरचस्व खत्म न हो जाए। उन्होने कहा वह हमेशा ऐसी बेटियों की मदद करते हैं जिनमें किसी भी प्रकार प्रतिभा छुपी हुई है और वह कुछ करना चाहती हैं। इस अवसर पर वार्षिनी वर्मा के पिता जगदीश वर्मा व वर्मा ने श्री अरोड़ा व एमवाईके मीडिया ग्रुप की डायरेक्टर देविका धीर सहित अन्य लोगों का आभार जताया।