डॉ. सुनीता कटारिया द्वारा तीज महोत्सव समारोह का कार्यक्रम किया गया

Posted by: | Posted on: July 31, 2019

गुरुग्राम ( विनोद वैष्णव )| स्नेहा वर्मा (मिसेस हरियाणा 2019), मुख्य अतिथि उप-निरीक्षक अनीता कुंडू (माउंट एवरेस्ट की सबसे ऊंची चोटी पर तीन बार चढ़ने वाली प्रथम महिला) के साथ डॉ. सुनीता कटारिया (जीएनसीसी- गुरुग्राम नेचुरोपैथी क्योर सेंटर की निदेशक) द्वारा तीज महोत्सव समारोह के कार्यक्रम पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। पुष्पा धनखड़ (चिराग वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष), विनोद बाला धनखड़ (बाल युवा नारी जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष), रितु कटारिया आदि मौजूद रही | इस मोके पर स्नेहा वर्मा मिसेस हरियाणा ने महिलाओ को सम्बोधित करते हुए कहा की इस सावन के महीने में वह दर्जनों हरियाली तीज महोत्सव में हिस्सा ले चुकी है लेकिन जिस प्रकार का जोश उनको यहां पर दिखाई दिया वह अपने आप में अनोखा है और यही कारण है कि जितना आनंद व आत्मीयता उनको आज के इस आयोजन में मिली है उतनी कहीं महसूस नहीं हुई। स्नेहा वर्मा के अनुसार उन्होंने पहली बार इतनी भारी संख्या में महिलाओं को एकत्रित होते हुए देखा है, यह उनके लिए तो एक अनोखा अनुभव है। उन्होंने इस तरह के सामाजिक आयोजन और विशेषकर महिलाओं के लिए सामाजिक आयोजन करने के लिए आयोजकों का भी आभार व्यक्त किया





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *