अन्तर्राष्ट्रीय
now browsing by category
न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा ने होली मिलन कार्यक्रम शहीदो के नाम अर्पित किया

10 मार्च-फरीदाबाद | न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा ने शहीदों को समर्पित होली मिलन समारोह का आयोजन सेक्टर 16 A स्थित मैगपाई पर्यटन स्थल में किया गया। होली मिलन समारोह में शहीदों के सम्मान में इस्कॉन मंदिर की तरफ से भजन कार्यक्रम भी हुआ व साथ ही अतिथियों को भेंट स्वरुप देने के लिए भगवद गीता देकर संघठन का सहयोग किया। कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों ने शहीद संदीप की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर कर श्रंद्धांजलि अर्पित की।
आपको बता दें कि, न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा (रजि.) फरीदाबाद का पहला रजिस्टर्ड एसोसिएशन का गठन हुआ है। इस संगठन का उद्देश्य वेब मीडिया के बढ़ते चलन को ध्यान में रखते हुए किया गया, ताकि न्यूज़ पोर्टल्स को भी प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरह महत्त्व दिया जाए। वेब मीडिया के पत्रकार साथियों को इस एसोसिएशन के गठन से बहुत बल मिलेगा इसके साथ ही प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ न्यूज़ पोर्टल्स की महत्वता बढ़ेगी। न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा (रजि.) के प्रदेश अध्यक्ष – विनोद वैष्णव, महासचिव – राजेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष – सविता ने संयुक्त रूप से बताया कि, कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों की घोषणा आगामी मंगलवार को होगी। प्रदेशाध्यक्ष विनोद वैष्णव ने कहा कि, न्यूज़ पोर्टल्स एसोसिएशन हरियाणा (रजि.) फरीदाबाद के वेब मीडिया का एकमात्र रजिस्टर्ड संघठन है। उन्होंने कहा की, इस संगठन के माध्यम से वेब मीडिया से जुड़े सभी पत्रकारों को समाज में सही पहचान मिलेगी। डिजिटल मीडिया के दौर को देखते हुए आने वाले समय में वेब मीडिया ही सबसे तेज ख़बरों का माध्यम बनेगा। वेब पोर्टल्स के पत्रकारों को अब तक किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिलती थी लेकिन इस संघठन से जुड़े पत्रकारों को सभी तरह को सुविधाएं समय-समय पर दी जाएँगी। गौरतलब है कि, कार्यक्रम में शामिल हुए सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए अटाली के वीर जवान संदीप कालीरमण की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये, तत्पश्चात न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा के बारे में अपने-अपने विचार प्रकट किये व होली की शुभकामनाएं दी। अतिथियों ने एसोसिएशन के बारे में बताते हुए संयुक्त रूप से कहा कि, पहले प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का चलन ज्यादा था लेकिन अब समय पूरी तरह से बदल गया है सोशल मीडिया पर खबर आज प्रचलन में है। खबरों के लिए अब दूसरे दिन का इंतेज़ार नहीं करना पड़ता है बल्कि किसी भी वाक्या की जानकारी फौरन मिल जाती है। उन्होंने निष्पक्ष, विश्वसनीयता, साफसुथरी और पूर्ण जानकारी की ख़बर प्रकाशित करने के बारे में भी सुझाव दिए। सभी अतिथियों ने मंच से बहुत अच्छी और गहराई की बातें कहीं और वेब मीडिया के पत्रकारों को कलम का सकारात्मक प्रयोग करने का आग्रह किया। वहीँ समारोह में शामिल हुए एक गणमान्य अतिथि ने बहुत ही अच्छी बात मंच के माध्यम से सांझा की कि, मेरा भाई अगर कार से चलेगा तो मेरी कार अच्छी लगेगी अगर मेरा मित्र राजनीति में प्रतिनिधित्व करेगा और विधायक बनेगा तो मैं विधायक बनूँगा, समाज सेवा का मतलब है की अगर समाज के लोग सुखी रहेंगे तो मैं सुखी रहूँगा। अतिथियों ने एसोसिएशन के गठन की सराहना की और कहा की इसकी शुरुआत बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था। उन्होंने एसोसिएशन के लोगों को एक परिवार के रूप में कार्य करने के लिए कहा और अपनी शुभकामनाओं के साथ एसोसिएशन को आगे तरक्की करने की बात कही।
होली मिलन समारोह में विधायक पृथला विधानसभा – टेकचंद शर्मा, विधायक तिगांव विधानसभा – ललित नागर, पूर्व विधायक – आनंद कौशिक, कांग्रेस, भाजपा नेता – अमन गोयल, प्रदेश वर्किंग कमेटी भाजपा – अनीता शर्मा, नेता – सुमित गौड़, कांग्रेस नेता – लखन सिंगला, प. सुरेंद्र शर्मा बबली, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा – बिजेंद्र नेहरा, कोंग्रेसी नेता – मुनेश पंडित, कांग्रेस नेता – विकास चौधरी, कांग्रेस नेता – ओपी भाटी, नेहरू कॉलेज – डॉ. प्रीता कौशिक, शैलेश्वर कौशिक, डॉ. प्रतिभा चौहान, डॉ. भूपेंद्र मल्होत्रा, शिक्षाविद – डॉ. एमपी सिंह, शिक्षाविद – दीपक यादव, , सहीराम रावत, नोडल अफसर, जिला बाल कल्याण अधिकारी – कमलेश शास्त्री, पुलिस पीआरओ – सूबे सिंह, पूर्व डीपीआरओ – तिलकराज विधूड़ी, एडवोकेट पंकज पाराशर, संजीव कुशवाहा, मनीष शर्मा, डॉ. संदीप – संतोष अस्पताल, भाजपा नेता – नारायण शर्मा, जय प्रकाश भाटी आदि गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस मौके पर शहर के प्रतिष्ठित अखबार, इलेक्ट्रॉनिक व वेब मीडिया से बी.ड़ी. कौशिक, किशोर शर्मा, विकास भारत, हरिंदर स्वामी, अशोक अत्रि, चितरंजन पांडेय, हेमेंद्र शर्मा, विष्णु दयाल, सुभाष शर्मा, ऐते श्याम, हेमंत शर्मा, विकास कालिया, सौरभ भरद्वाज, पूनम शर्मा, दीपक शर्मा, रणजीत, राजकुमार तंवर, हरकियुलिस पांडेय, के.के त्रिपाठी, सुरेश गौतम, दीपक मुखी, केएल गौतम, पूजा भारद्वाज एवं मधुबाला,श्याम बंसल, एकता रमन, प्रताप चौधरी, राहुल चौधरी, पंकज अरोड़ा, दिनेश भारद्वाज, हरजिंदर वैष्णव, जीतेन्द्र वत्स, राजकुमार भारद्वाज, शफी शिद्दीकी, रविंदर तिवारी, धीरज कौशिक, राजकुमार तंवर, रंजीत, राकेश कुमार सुखवारिया आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।
कमांडो संदीप कुमार का आज उनके पैतृक गांव अटाली में सैनिक एवं राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| सेना की पैराटेन कमांडो स्पेशल फोर्स में तैनात नायक संदीप कुमार के पार्थिव शरीर का आज उनके पैतृक गांव अटाली में सैनिक एवं राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके सवा दो साल के पुत्र रक्षित के हाथों मुखाग्नि दिलवाई गई। गांव में हजारों की संख्या में लोगों ने नायक संदीप सिंह अमर रहे के नारे लगाकर उनकी शहादत को नमन किया। बता दें कि नायक संदीप कुमार श्रीनगर के रतीपुरा में 12 फरवरी को आतंकियों से मुठभेड़ में घायल हो गए थे, जिन्हें आर्मी बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उन्होंने सातवें दिन 19 फरवरी को अस्पताल में अंतिम सांस ली, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। श्रीनगर से आज दोपहर उनका पार्थिव शरीर हवाई जहाज से दिल्ली लाया गया, जहां से सेना के जवान गाड़ी से गांव अटाली में लेकर आए। केेंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, उद्योग मंत्री हरियाणा विपुल गोयल, विधायक टेकचंद शर्मा, पुलिस आयुक्त संजय सिंह व उपायुक्त अतुल कुमार सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति व परिवार के सदस्य उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए तथा उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार के सदस्यों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नायक संदीप कुमार भारतीय सेना के जाबांज सिपाही थे। उन्होंने पूरी बहादुरी के साथ आतंकियों से मुकाबला किया। उन्होंने कहा कि नायक संदीप कुमार की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। केंद्र व प्रदेश सरकार आज नायक संदीप कुमार के परिवार के साथ खड़ी है। उनके परिवार को सरकार की ओर से हरसंभव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व गांव के मुख्य मार्ग तथा स्कूल का नाम नायक संदीप सिंह के नाम रखेगी।
उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि नायक संदीप कुमार ने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं। इस देश की जनता उनकी शहादत को नमन करती है। सरकार उनके परिवार की हरसंभव मदद को तत्पर है। शहीद संदीप के पिताजी नैनपाल व माता केशर देवी ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके बेटे ने देश के लिए अपनी शहादत दी। उनकी धर्मपत्नी गीता देवी ने कहा कि उनके पति संदीप कुमार ने जिस बहादुरी के साथ दुश्मनों से मुकाबला कर देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं, वे सदैव उनकी शहादत पर गर्व करेंगी। उनकी इच्छा रहेगी कि उनके पुत्र भी बड़े होकर सेना में भर्ती हों तथा अपने पिता की तरह देश की सुरक्षा करें। बात दें कि नायक संदीप कुमार का एक भाई सोनू व दो बहन हैं। उनकी एक पुत्री लवन्या व दो पुत्र रक्षित व राशित हैं।
मोनिका कपूर की पुस्तक ‘मिलांजÓ का विमोचन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )| साहित्यकार मोनिका कपूर की पुस्तक मिलांज का आज विधिवत विमोचन किया गया। इस मौके पर मु य अतिथि के रूप में अंतराष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी मौजूद थे। इस अवसर पर मोनिका कपूर ने बताया कि उनकी पुस्तक मिलांज में उन्होंने अपनी भावनाओं व संवेदनाओं की अभिव्यक्ति को व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कई बार हम खुश होते हैं तो कई बार हम दुखी होते हैं, कई बार हमारा मन आसमान छूने की होता है, ऐसे में हमारे मन में अनेक विचार व भावनाएं उमड़ती हैं जिन्हें उन्होंने अपनी इस पुस्तक में व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें साहित्य के क्षेत्र में कदम रखने के लिए प्रेरित करने में जहां परिवार का पूरा सहयोग मिला है वहीं उनके दोस्तों के प्रोत्साहन से वे इस क्षेत्र में कदम रखने की हि मत जुटा पाईं। मोनिका कपूर ने कहा कि हर महिला को अपने अंदर की छिपी हुई प्रतिभा को आगे लाना चाहिए। इस अवसर पर दिनेश रघुवंशी ने कहा कि महिलाएं अपने अंदर की कला को पहचानें। हर व्यक्ति के अंदर एक कलाकार छिपा होता है, जरूरत होती है बस उस कला को तराशने की। उन्होंने कहा कि बड़ा गर्व का विषय है कि वर्तमान में महिलाएं साहित्य में रुचि रखने के साथ-साथ साहित्यकार के रूप में अपनी अलग छवि बना रही हैं और देश व विदेश में अपना नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने महत्व को समझ नहीं पातीं। इस अवसर पर वसुधा गोयल ने आए हुए अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि आपसी सहयोग से ही कोई भी असंभव काम को संभव किया जा सकता है जरूरत है मात्र सकारात्मक रुख अपनाने की। इस अवसर पर अंबिका गोयल, प्रियंका, लक्की खरबंदा नेत्र रोग विशेषज्ञ, लवली मल्होत्रा, दीप्ती अरोड़ा, सुनंदा, अंजलि अरोड़ा, निहारिका अरोड़ा, रिचा आदि मौजूद रहे।
बदरपुर में अखण्ड अष्टधाम यज्ञ का आयोजन

बदरपुर में सम्पूर्ण विकास संघ के सौजन्य से 19 जनवरी को 24 घण्टे के अखण्ड अष्टधाम यज्ञ का आयोजन किया गया।यज्ञ की पुनराहुति के पश्चात 20 जनवरी को राम बारात और राम जी के विवाह का आयोजन हुआ।राम जी की भव्य बारात का संचालन चेयरमैन दिल्ली एन सी आर के सम्पादक भरत सिंह त्यागी,,अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष अजित सिंह,सचिव राजन सिंह एवम संगठन मंत्री प्रियंका शर्मा जी कर रहे थे।। बारात यात्रा ने समूचा बदरपुर क्षेत्र कवर किया।बारात यात्रा के पश्चात सम्पूर्ण विकास संघ ने विशाल भंडारे का भी आयोजन किया,जिसमें बदरपुर के नए होटल मैनेजमेंट कॉलेज Ihmcs के छात्र छात्राओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।।इस संस्थान का उद्देश्य गरीब छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ साथ रोजगारोन्मुख बनाना भी है।रात्रि में वीजेन्द्र गिरी के द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति हुई,,कार्यक्रम की समाप्ति में सभी सहभागियों को उचित सम्मान दिया गया,शिक्षा के क्षेत्र में असीम प्रयास और युवाओ को उचित दिशा देने के लिए डीडीसी की प्रिंसिपल प्रियंका शर्मा जी को भी राम दरबार सम्मान स्वरूप दिया गया।
33वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला के लिए एमडी विकास यादव ने ली मीटिंग

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) । हरियाणा राज्य पर्यटन विभाग के प्रबंध निर्देशक विकास यादव ने आज 33 में सूरजकुंड मेले को लेकर होटल राजहंस में अधिकारियों के साथ मीटिंग ली। उन्होंने पूरे मेला स्थलका निरीक्षण भी किया। मीटिंग के दौरान विकास यादव ने बताया कि जो भी कार्य मेले को लेकर अभी तक बकाया है उन सभी कार्यो को 30 जनवरी तक पूरा कर लिया जाए ।उन्होंने मेले साइड का दौरा करते हुए सफाई एजेंसियों को निर्देश दिए की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखें, इसी के साथ बिजली अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह मेले में बिजली व सीसीटीवी कैमरे जल्द से जल्द लगवाएं। उन्होंने झूला मालिकों को भी निर्देश दिए की झूला एरिया में किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी अतः सभी अच्छे ढंग से कार्य करें। उन्होंने बताया कि 33 वां सूरजकुंड मेला 1 फरवरी से शुरू होगा। जिसका उद्घाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी 1 फरवरी 2019 को करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ पर्यटन विभाग के राजेश जून सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
शिव स्कूल की छात्रा ने “अन्तर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट” रजत पदक हासिल किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |शिव पब्लिक स्कूल , राजीव कॉलोनी , बल्लबगढ़ , फरीदाबाद में खुशी का माहौल रहा । स्कूल की छात्रा दीपिका पुत्री ज्वाला सिंह ने 48 भार वर्ग में नेपाल के काठमांडू में आयोजित “अन्तर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट” में कई देशों के मुक्केबाजों को पछाड़ अपने देश के नाम तीसरा स्थान (रजत पदक ) हासिल किया । ये प्रतियोगिता 02 जनवरी से 10 जनवरी 2019 तक चली । इस मौके पर स्कूल प्राचार्य प्रदीप नागर एवं प्रचार्या शशि बाला ने दीपिका एवं उसके पिता ज्वाला सिंह जी का फूल माला से स्वागत किया एवं मुँह मीठा करवाया । इस मौके पर स्कूल के सभी अध्यापको ने शुभकामनाये देकर खुशी जाहिर की ।
33वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला को प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की बैठक मेले के लिए आयोजित की गई

सुमन डागर को सम्मानित करने पहुंचे राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी के नेता विनोद सिकरवार

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| नेपाल में आयोजित पहली इंद्रा माया महाराजन मेमोरियल इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट 2019 में बल्लबगढ़ राजीव कॉलोनी की बेटी सुमन डागर ने कांस्य पदक जीत कर किया फरीदाबाद व अपने माता पिता का नाम रोशन | इस अवसर राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी के पदाधिकारी सुनील सरधाना युवा अध्य्क्ष फरीदाबाद व विनोद सिकरवार युवा उपाध्य्क्ष फरीदाबाद ने बेटी को घर जाकर सम्मानित किया । और आपको बता दे की सुमन ने इस टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीत कर बेटियों के लिए मिसाल कायम की एवं इस मोके पर सुमन डागर ने सभी से अपील की बेटियों को खूब पढ़ाना एवं खिलाना चाईए ताकि बेटी आप का नाम रोशन कर सके और आज बेटिया भी बेटो से कम नहीं
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव भविष्य में भी एक स्थाई कार्यक्रम हो :-मुख्यमंत्री मनोहर लाल

टेबल टेनिस मेडल विजेताओं को लेकर दुष्यंत मिले मोदी से

नई दिल्ली(विनोद वैष्णव)। राष्ट्रमंडल खेलों में मेडल विजेता टेबल टेनिस खिलाडिय़ों को लेकर भारतीय टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष व सांसद दुष्यंत चौटाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की। संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में दुष्यंत चौटाला और खिलाडिय़ों की 15 मिनट तक चली इस मुलाकात में टेबल टेनिस की आधारभूत सुविधाओं और प्रशिक्षण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय में केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान भी मौजूद थे।
दुष्यंत चौटाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेबल टेनिस में मेडल जीतने वाले खिलाडिय़ों परिचय करवाया और खिलाडिय़ों के सामने आ रही समस्याओं से अवगत करवाया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भारत में टेबल टेनिस का भविष्य उज्जवल है और खिलाड़ी देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक मेडल जीतकर नाम रोशन करने में समक्ष में हैं। दुष्यंत ने कहा कि देश में खेलप्रतिभाओं की कमी नहीं परन्तु सुविधाएं और श्रेष्ठ प्रशिक्षण की कमी के चलते हम ओलम्पिक जैसी प्रतिस्पर्धाओं में अन्य देशों के मुकाबले पिछड़े हुए हैं। केंद्रीय खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भारतीय टेबल टेनिस संघ के खिलाडिय़ों के लिए दो और विदेशी कोच उपलब्ध करवाने करवाने का आश्वासन दिया। फिलहाल भारतीय टेबल टेनिस टीम के लिए एक विदेश कोच उपलब्ध है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान ने भी खिलाडिय़ों को बेहतर प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री से मिलने गए दल में टेनिस स्टार मनिका बतरा, मोउमा दास, मधुरिका पाटकर, पूजा सहसबुर्धे, सुतरिथा मुखर्जी, सनील शेट्टी, हरमीत देसाई, शरतकमल, अमलराज, जी सैथ्यन, डा. प्रेम वर्मा, सौम्यादीप राय, मसिमो कोस्टनटीनी, शरतकमल अचंता शामिल थे।