अन्तर्राष्ट्रीय

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: February 14, 2019

मोनिका कपूर की पुस्तक ‘मिलांजÓ का विमोचन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )| साहित्यकार मोनिका कपूर की पुस्तक मिलांज का आज विधिवत विमोचन किया गया। इस मौके पर मु य अतिथि के रूप में अंतराष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी मौजूद थे। इस अवसर पर मोनिका कपूर ने बताया कि उनकी पुस्तक मिलांज में उन्होंने अपनी भावनाओं व संवेदनाओं की अभिव्यक्ति को व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कई बार हम खुश होते हैं तो कई बार हम दुखी होते हैं, कई बार हमारा मन आसमान छूने की होता है, ऐसे में हमारे मन में अनेक विचार व भावनाएं उमड़ती हैं जिन्हें उन्होंने अपनी इस पुस्तक में व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें साहित्य के क्षेत्र में कदम रखने के लिए प्रेरित करने में जहां परिवार का पूरा सहयोग मिला है वहीं उनके दोस्तों के प्रोत्साहन से वे इस क्षेत्र में कदम रखने की हि मत जुटा पाईं। मोनिका कपूर ने कहा कि हर महिला को अपने अंदर की छिपी हुई प्रतिभा को आगे लाना चाहिए। इस अवसर पर दिनेश रघुवंशी ने कहा कि महिलाएं अपने अंदर की कला को पहचानें। हर व्यक्ति के अंदर एक कलाकार छिपा होता है, जरूरत होती है बस उस कला को तराशने की। उन्होंने कहा कि बड़ा गर्व का विषय है कि वर्तमान में महिलाएं साहित्य में रुचि रखने के साथ-साथ साहित्यकार के रूप में अपनी अलग छवि बना रही हैं और देश व विदेश में अपना नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने महत्व को समझ नहीं पातीं। इस अवसर पर वसुधा गोयल ने आए हुए अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि आपसी सहयोग से ही कोई भी असंभव काम को संभव किया जा सकता है जरूरत है मात्र सकारात्मक रुख अपनाने की। इस अवसर पर अंबिका गोयल, प्रियंका, लक्की खरबंदा नेत्र रोग विशेषज्ञ, लवली मल्होत्रा, दीप्ती अरोड़ा, सुनंदा, अंजलि अरोड़ा, निहारिका अरोड़ा, रिचा आदि मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: January 28, 2019

बदरपुर में अखण्ड अष्टधाम यज्ञ का आयोजन

बदरपुर में सम्पूर्ण विकास संघ के सौजन्य से 19 जनवरी को 24 घण्टे के अखण्ड अष्टधाम यज्ञ का आयोजन किया गया।यज्ञ की पुनराहुति के पश्चात 20 जनवरी को राम बारात और राम जी के विवाह का आयोजन हुआ।राम जी की भव्य बारात का संचालन चेयरमैन दिल्ली एन सी आर के सम्पादक भरत सिंह त्यागी,,अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष अजित सिंह,सचिव राजन सिंह एवम संगठन मंत्री प्रियंका शर्मा जी कर रहे थे।। बारात यात्रा ने समूचा बदरपुर क्षेत्र कवर किया।बारात यात्रा के पश्चात सम्पूर्ण  विकास संघ ने विशाल भंडारे का भी आयोजन किया,जिसमें बदरपुर के नए होटल मैनेजमेंट कॉलेज Ihmcs के छात्र छात्राओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।।इस संस्थान का उद्देश्य गरीब छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ साथ रोजगारोन्मुख बनाना भी है।रात्रि में वीजेन्द्र गिरी के द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति हुई,,कार्यक्रम की समाप्ति में सभी सहभागियों को उचित सम्मान दिया गया,शिक्षा के क्षेत्र में असीम  प्रयास और युवाओ को उचित दिशा देने के लिए डीडीसी की प्रिंसिपल प्रियंका शर्मा जी को भी राम दरबार सम्मान स्वरूप दिया गया।

Posted by: | Posted on: January 24, 2019

33वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला के लिए एमडी विकास यादव ने ली मीटिंग

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) । हरियाणा राज्य पर्यटन विभाग के प्रबंध निर्देशक विकास यादव ने आज 33 में सूरजकुंड मेले को लेकर होटल राजहंस में अधिकारियों के साथ मीटिंग ली। उन्होंने पूरे मेला स्थलका निरीक्षण भी किया। मीटिंग के दौरान विकास यादव ने बताया कि जो भी कार्य मेले को लेकर अभी तक बकाया है उन सभी कार्यो को 30 जनवरी तक पूरा कर लिया जाए ।उन्होंने मेले साइड का दौरा करते हुए सफाई एजेंसियों को निर्देश दिए की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखें, इसी के साथ बिजली अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह मेले में बिजली व सीसीटीवी कैमरे जल्द से जल्द लगवाएं। उन्होंने झूला मालिकों को भी निर्देश दिए की झूला एरिया में किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी अतः सभी अच्छे ढंग से कार्य करें। उन्होंने बताया कि 33 वां सूरजकुंड मेला 1 फरवरी से शुरू होगा। जिसका उद्घाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी 1 फरवरी 2019 को करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ पर्यटन विभाग के राजेश जून सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: January 18, 2019

शिव स्कूल की छात्रा ने “अन्तर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट” रजत पदक हासिल किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |शिव पब्लिक स्कूल , राजीव कॉलोनी , बल्लबगढ़ , फरीदाबाद में खुशी का माहौल रहा । स्कूल की छात्रा  दीपिका  पुत्री ज्वाला सिंह ने 48 भार वर्ग में नेपाल के काठमांडू में आयोजित “अन्तर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट” में कई देशों के मुक्केबाजों को पछाड़ अपने देश के नाम तीसरा स्थान (रजत पदक ) हासिल किया । ये प्रतियोगिता 02 जनवरी से 10  जनवरी 2019  तक चली । इस मौके पर स्कूल प्राचार्य प्रदीप नागर एवं प्रचार्या शशि बाला ने दीपिका एवं उसके पिता ज्वाला सिंह जी का फूल माला से स्वागत किया एवं मुँह मीठा करवाया । इस मौके पर स्कूल के सभी अध्यापको ने शुभकामनाये देकर खुशी जाहिर की ।

Posted by: | Posted on: January 18, 2019

33वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला को प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की बैठक मेले के लिए आयोजित की गई

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |सूरजकुंड के राजहंस होटल में  33वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला 2019 को धूमधाम से हर्ष और उल्लास के साथ मनाने के लिए प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की बैठक मेले में सुरक्षा तथा व्यवस्था बनाए रखने के लिए आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन ने की ।बैठक में टूरिज्म विभाग के डी एम विकास यादव, पुलिस आयुक्त संजय कुमार, उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी, अतिरिक्त उपायुक्त कम मेला अधिकारी जितेंद्र कुमार,हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एडमिस्ट्रेटर धर्मेन्द्र सिंह, एसडीएम फरीदाबाद सतबीर मान, एसडीएम बड़खल अजय चोपड़ा, सीटीएम श्रीमती बलीना, डीसीपी ट्रैफिक देवेंद्र सिंह, डीसीपी विक्रम कपूर, डीसीपी हैडक्वाटर, टूरिज्म विभाग के मेला अधिकारी राजेश जून सहित प्रशासनिक, पुलिस व टूरिज्म विभाग के  अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में टूरिज्म विभाग के एमडी विकास यादव ने आए हुए सभी विभिन्न विभागों के प्रशासनिक ,पुलिस व विभिन्न विभागों के अधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने बैठक में 33वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला 2019 के व्यवस्था प्रबंधों बारे एजेंडा प्रस्तुत किया।अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा मेला है। पूरे विश्व के वीवीआईपी, वीआईपी सहित भारत के गण मान्य नेता तथा महान हस्तियां मेले में भाग लेने आती है। उन्होंने एक- एक करके प्रत्येक विभाग द्वारा दी गई जिम्मेवारी की जानकारी भी बारीकी से ली और संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए।
  बैठक में वाहनों की पार्किंग,वीवीआईपी,वीआईपी मेहमानों के आगमन व उनकी ठरहने, खाने-पीने आदि व्यवस्था बारे भी ड्यूटी निर्धारित की गई ।पुलिस विभाग के अधिकारियों को पार्किंग तथा यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश जारी किए। उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने मेले में सुरक्षा तथा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र कुमार को प्रशासन की तरफ से मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है ।सीटीएम श्रीमती बलीना को नोडल ऑफिसर लगाया गया है ।इसके साथ नगर निगम के एडमिनिस्ट्रेटर वीरेंद्र सिंह को अतिरिक्त नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा एसडीएम बड़खल, एसडीएम फरीदाबाद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जो दायित्व सौंपा गया है उसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव को दी।
Posted by: | Posted on: January 15, 2019

सुमन डागर को सम्मानित करने पहुंचे राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी के नेता विनोद सिकरवार

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| नेपाल में आयोजित पहली इंद्रा माया महाराजन मेमोरियल इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट 2019 में बल्लबगढ़ राजीव कॉलोनी की बेटी सुमन डागर ने कांस्य पदक जीत कर किया फरीदाबाद व अपने माता पिता का नाम रोशन | इस अवसर राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी के पदाधिकारी सुनील सरधाना युवा अध्य्क्ष फरीदाबाद व विनोद सिकरवार युवा उपाध्य्क्ष फरीदाबाद ने बेटी को घर जाकर सम्मानित किया । और आपको बता दे की सुमन ने इस टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीत कर बेटियों के लिए मिसाल कायम की एवं इस मोके पर सुमन डागर ने सभी से अपील की बेटियों को खूब पढ़ाना एवं खिलाना चाईए ताकि बेटी आप का नाम रोशन कर सके और आज बेटिया भी बेटो से कम नहीं

Posted by: | Posted on: November 24, 2018

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव भविष्य में भी एक स्थाई कार्यक्रम हो :-मुख्यमंत्री मनोहर लाल

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव )- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव भविष्य में भी एक स्थाई कार्यक्रम हो, इसके लिए कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड को बैधानिक दर्जा दिया जाएगा। इसके अलावा, गीता मनीषी श्री ज्ञानानंद जी महाराज की अध्यक्षता में एक स्थाई आयोजन समिति का गठन भी किया जाएगा।
     एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि मारीशश में फरवरी, 2019 में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के आयोजन सहमति दी है, इसके अलावा यूके व कनाडा में भी इस पर विचार किया जा रहा है। इस साल गीता महोत्सव के दौरान 12 दिसंबर को यूके के हाऊस आफ कामन्स में भी गीता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, गीता महोत्सव को मनाने के लिए 15 देश अपने यहां पर तैयारी कर रहे है और प्रारूप तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज परिवर्तन व युवाओं में नैतिकता व उन्हें संस्कारवान बनाने के लिए राहगीरी, गीता जयंती, मैराथन जैसे कार्यक्रमों का आयेाजन हरियाणाभर में किया जा रहा है ताकि शिक्षा के साथ-साथ ज्ञान के गुणों का भी संचान युवाओं में हों।
     एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि दिल्ली के लाल किला मैदान में गीता  महोत्सव से संबंधित प्रदर्शनी 20 नवंबर से लेकर 30 नबंवर तक रहेगी तथा इसके बाद 1 दिसंबर से यह प्रदर्शनी बोट क्लब में शिफट की जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोगों तक गीता का संदेश जाएं।
     महाभारत काल से जुडे राज्य के अन्य स्थानों के विकास के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि गुडगांव का नाम गुरूग्राम किया गया क्योंकि पौराणिक समय में यह गुरूग्राम ही था और यहां पर गुरू द्रोणाचार्य ने कौरवों व पांडवों को शिक्षा दिक्षा दी थी तथा आज भी यहां पर गुरू द्रोणाचार्य के नाम से महाविद्यालय संचालित है। इसी प्रकार, गुरूग्राम में मेट्रो के एक स्टेशन का नाम भी गुरू द्रोणाचार्य के नाम पर रखा गया है।
     एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार कृष्णा सर्किट के तहत हरियाणा को 95 करोड रूपए की राशि उपलब्ध करवाई हैं जिसमें इस क्षेत्र का ओर विकास होगा और दूसरे चरण में इससे भी अधिक बजट मिलेगा।
गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ के तौर पर लाने के लिए पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि यदि इस प्रकार का कोई प्रस्ताव आता है तो वे उसका स्वागत करते है।
इस अवसर पर थानेसर के विधायक सुभाष सुधा, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री समीरपाल सरो, गीता महोत्सव के नोडल अधिकारी अमित अग्रवाल, कुरूक्षेत्र के उपायुक्त आर आर फुलिया, कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड के सदस्य भी उपस्थित थे।
Posted by: | Posted on: July 31, 2018

टेबल टेनिस मेडल विजेताओं को लेकर दुष्यंत मिले मोदी से

नई दिल्ली(विनोद वैष्णव)। राष्ट्रमंडल खेलों में मेडल विजेता टेबल टेनिस खिलाडिय़ों को लेकर भारतीय टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष व सांसद दुष्यंत चौटाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की। संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में दुष्यंत चौटाला और खिलाडिय़ों की 15 मिनट तक चली इस मुलाकात में टेबल टेनिस की आधारभूत सुविधाओं और प्रशिक्षण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय में केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान भी मौजूद थे।
दुष्यंत चौटाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेबल टेनिस में मेडल जीतने वाले खिलाडिय़ों परिचय करवाया और खिलाडिय़ों के सामने आ रही समस्याओं से अवगत करवाया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भारत में टेबल टेनिस का भविष्य उज्जवल है और खिलाड़ी देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक मेडल जीतकर नाम रोशन करने में समक्ष में हैं। दुष्यंत ने कहा कि देश में खेलप्रतिभाओं की कमी नहीं परन्तु सुविधाएं और श्रेष्ठ प्रशिक्षण की कमी के चलते हम ओलम्पिक जैसी प्रतिस्पर्धाओं में अन्य देशों के मुकाबले पिछड़े हुए हैं। केंद्रीय खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भारतीय टेबल टेनिस संघ के खिलाडिय़ों के लिए दो और विदेशी कोच उपलब्ध करवाने करवाने का आश्वासन दिया। फिलहाल भारतीय टेबल टेनिस टीम के लिए एक विदेश कोच उपलब्ध है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान ने भी खिलाडिय़ों को बेहतर प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री से मिलने गए दल में टेनिस स्टार मनिका बतरा, मोउमा दास, मधुरिका पाटकर, पूजा सहसबुर्धे, सुतरिथा मुखर्जी, सनील शेट्टी, हरमीत देसाई, शरतकमल, अमलराज, जी सैथ्यन, डा. प्रेम वर्मा, सौम्यादीप राय, मसिमो कोस्टनटीनी, शरतकमल अचंता शामिल थे।

Posted by: | Posted on: June 23, 2018

अटाली के क्रिकेटर हरेंद्र चौधरी का इंडियन पैरा प्रिमियर लीग में चयन

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : आर्दश गांव अटाली के क्रिकेटर िालाड़ी हरेंद्र चौधरी का इंडियन पैरा प्रिमियर लीग 2018 (आईपीपीएल)के लिए चयन किया गया है। हरेंद्र चौधरी ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडिय़म कानपुर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में खेलेगें। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए हरेंद्र चौधरी ने बताया कि इंडियन क्रिकेट फेडरेशन फॉर डिसेब्लड़ और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ डिफरेंटली एबल्ड उत्तरप्रदेश की तरफ से इंडियन पैरा प्रिमियर लीग 2018 का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 23 व 24 जून को ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडिय़म कानपुर में आयोजित की जाएगी। हरियाणा की तरफ से इंडियन पैरा प्रिमियर लीग 2018 में उनका चयन किया गया है। टीम में चयन के लिए इंडियन क्रिकेट फेडरेशन के सभी पदाधिकारियों का हार्दिक धन्यवाद करते है। उन्होंने कहा कि सभी क्रिकेटरों के लिए अपने आप में यह एक चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिता है। उन्हें इस प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिला है। वह अपना बेहत्तरीन प्रदर्शन करेगें और हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन करेगें। उनका लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकर देश का नाम रोशन करना है।

 

Posted by: | Posted on: June 21, 2018

नरियाला के महेश शर्मा को लेफ्टिनेंट बनने पर बधाई दी

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर सिलेक्शन होने पर नरियाला के होनहार बेटा महेश शर्मा का अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने जोरदार स्वागत किया और उनको मंगलमयी शुभकामनाएं दी। सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि महेश शर्मा ने न केवल फरीदाबाद का बल्कि पूरे देश में नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज के लिए यह गौरव की बात है, उन्होंने समस्त ब्राह्मण समाज को गौरवान्वित किया है। अपनी अथक मेहनत एवं लगन से उन्होंने दिखा दिया है कि ब्राह्मणों को न किसी आरक्षण की जरूरत है और न ही किसी प्रकार की सहायता की। वो अपने बल पर अपनी मेहनत एवं परिश्रम के बल पर जीवन में वह हर मुकाम हासिल कर सकते हैं, जिनसे न केवल समाज बल्कि पूरा देश गौरवान्वित होता है। बबली ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने सदैव देश के लिए अपनी कुर्बानियां दी है, मगर इसके बदले उन्होंने कभी कुछ नहीं मांगा। क्योंकि वह जानते हैं, देश के लिए कुछ भी करना हमारा फर्ज है और हमें उसके बदले कुछ अपेक्षा रखने का हक नहीं। इस अवसर पर पं कृष्ण कान्त, पं एल आर शर्मा, पं ओ पी शास्त्री, पं ललित, पं मोहित, पं हरीश कुलेना, पं त्रिलोक चंद शास्त्री, पं दुर्गेश, पं जयन्ती सहित समस्त ग्रामवासियों ने महेश शर्मा को लेफ्टिनेंट बनने पर बधाई दी।