समाज

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: March 9, 2018

भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को)

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| भारत सरकार की राष्ट्रीय व्योश्री योजना के अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के माध्यम से जिला के बीपीएल वर्ग से संबंधित वरिष्ठ नागरिकों को उनकी जरुरत के अनुसार जीवन सहायक उपकरण वितरित करने बारे आयोजित किए जाने वाले दो शिविरों से जुड़ी सभी प्रकार की तैयारियों व प्रबंधो को सुनिश्चित करने के लिए आज उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने अपने कार्यालय में संबंधित अधिकारियों व सहयोगी गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक ली। शिविरों का आयोजन आगामी 26 मार्च को सुबह 10 :00 बजे से 4:00 बजे तक किया जाएगा। एक शिविर का आयोजन ओल्ड फरीदाबाद के नजदीक सेक्टर 19 स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में और दूसरे शिविर का आयोजन सेक्टर 7 – ए स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में किया जाएगा । उपायुक्त श्री द्विवेदी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इन शिविरों का आयोजन में जिला समाज कल्याण अधिकारी की प्रमुख भूमिका रहेगी । अतः वह जिला रेडक्रॉस सोसाइटी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग  तथा संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के सहयोग से बेहतर ढंग से आयोजन करें। सहयोगी समाज सेवी संस्था अग्रवाल धर्मशाला सोसाइटी , माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने भी अपनी ओर से शिविर आयोजन में किए जाने वाले आवश्यक प्रबंधों बारे उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त ने इस संबंध में सभी प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी सुशीलादेवी ,उप सिविल सर्जन डॉ गजराज सिंह ,आईसीडीएस कार्यक्रम अधिकारी कमलेश भाटिया,जिला रैड क्रॉस सोसिएटी के सचिव बी बी कथूरिया, सामाजिक शिक्षा पंचायत अधिकारी नरेश कुमार, अग्रवाल धर्मशाला सोसाइटी के महासचिव के जी अग्रवाल व मीडिया प्रभारी जेपी गुप्ता, माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के प्रधान प्रमोद माहेश्वरी व सचिव महेश गट्टानी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व सहयोगी समाजसेवी उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: March 8, 2018

महिला दिवस पर हमारा नहीं, पहले बेटियों का करें सम्मान -अमन गोयल 

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : महिला दिवस पर जब क्रिकेट मैच का आयोजन है, तो पहले हमारा नहीं, महिला खिलाड़ियों का पगड़ी पहनाकर सम्मान करें | युवा भाजपा नेता अमन गोयल के इस बयान ने एनआईटी फरीदाबाद की रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में मौजूद हर शख्स का दिल जीत लिया जहां महिला दिवस पर महिला क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया | इस मैच का उद्घाटन करने आए युवा भाजपा नेता अमन गोयल के सम्मान के लिए जब आयोजकों ने पगड़ी पहनाने की घोषणा की तो उन्होंने कहा कि महिला कप्तानों का भी पगड़ी पहनाकर सम्मान किया जाए | लेकिन अमन गोयल और पूर्व क्रिकेटर विजय यादव के सम्मान में आयोजकों ने 2 ही पगड़ी मंगवाई थी तो महिला कप्तानों को गुलदस्ता भेंट कर सम्मान करने को कहा गया लेकिन अमन गोयल की पहल पर पूर्व क्रिकेटर विजय यादव ने भी अपनी पगड़ी उतारकर महिला खिलाड़ियों को पहनाकर सम्मानित किया और हर किसी का दिल जीत लिया | अमन गोयल ने कहा कि
महिलाएं देश की तरक्की में बराबरी का योगदान दे रही हैं |उन्होने कहा कि आज देश की विदेश मंत्री महिला हैं और वो जब संयुक्त राष्ट्र संघ में बोलती हैं तो दुश्मन देशों के छक्के छुड़ा देती हैं | देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण महिला हैं जो लड़ाकू विमान उडाने का काम करती हैं तो ये संदेश देती हैं कि ये देश रानी लक्ष्मीबाई का देश है |अमन गोयल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने भी हर महिला के मान सम्मान के लिए काम किया है |उन्होने कहा कि साढे 5 करोड़ शौचालय बनाकर महिलाओं के आत्मसम्मान को बीजेपी सरकार ने दिया है | साढे 3 करोड मुफ्त गैस कनेक्शन देकर बीजेपी सरकार ने महिलाओं को धुएँ से मुक्ति दिलाई जो आजादी के 70 साल बाद भी धुएं में आँखें खराब करने को मजबूर थी |
उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की बेटियाँ भी किसी से पीछे नहीं है  और अभी मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड बनकर और
ओलंपिक में साक्षी मलिक ने पदक जीतकर हमारे प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन किया |हमारे देश की महिला क्रिकेट टीम भी वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची | उन्होने सभी महिला खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी | इस मौके पर पार्षद मनोज नासवा, भाजपा के जिला सचिव बिजेंद्र नेहरा सागरपुर, भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, जिला सचिव सचिन ठाकुर, विपिन चंदीला ,सतीश फाहा, नवीन नेगी, कविंद्र फागना, संजीव सहगल और सुमित अब्बी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे |
Posted by: | Posted on: March 8, 2018

महिला दिवस पर मंत्री कविता जैन ने महिलाओं क लिए वैबसाईट लांच की

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। महिला दिवस पर मंत्री कविता जैन ने महिलाओं क लिए एक वैबसाईट लांच की जिस पर महिला से सम्बंधित अत्याचार, अपराध सम्बंधी सभी घटनाओं को भेजा जा सकता है जिस पर तुंरत प्रभाव से कार्यवाही हो और उनका समाधान किया जा सके। यह जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती रेनू भाटिया ने बताया कि इस वेबसाईट लांच के समय महिला आयोग की चेयरमैन  प्रतिभा सुमन सहित महिला आयोग की टीम प्रीति भारद्वाज, रेनू भाटिया, नम्रता गौर, सोनिया अग्रवाल, इन्दू यादव, सुमन बेदी, भी मुख्य रूप से उपस्थित थी।इस अवसर पर महिला आयोग की चेयरपर्सन  प्रतिभा सुमन ने कहा कि महिला आयोग पिछले काफी समय से महिलाओं के हितों को सुरक्षित रखने का काम कर रहा है साथ ही महिलाओ के साथ अन्याय व घटनाएं करने वालों को कानूनी सजा भी दिलवा रहा है और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।  रेनू भाटिया ने बताया कि इस वेबसाईट से महिलाओं को जागरूक होने का मौका मिलेगा एवं वह अपने साथ हो रही परेशानियों सहित समस्याओं को वेबसाईट के माध्यम से महिला आयोग तक पहुचा सकती है ताकि उनका हल निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं के उत्थान के लिए जो महत्वपूर्ण कदम उठाये है उससे आज महिलाएं अपने आपको मजबूत समझ पा रही है। रेनू भाटिया ने कहाकि महिला दिवस पर हम सभी को इस बात का प्रण करना होगा कि महिलाओं का सम्मान करना है एवं उनकी समस्याओं को दूर करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

Posted by: | Posted on: March 8, 2018

विश्व महिला दिवस पर  सुषमा गुप्ता को आज राज्यस्तरीय सम्मान से नवाजा गया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। अपनी उत्कृष्ट समाजसेवा के लिए फिर से विश्व महिला दिवस पर  सुषमा गुप्ता को आज राज्यस्तरीय सम्मान से नवाजा गया है।हरियाणा महिला व बाल कल्याण विभाग की ओर से चंडीगढ़ में आयोजित समारोह में श्रीमती गुप्ता को यह सम्मान प्रदेश की सूचनाएवं जनसम्पर्क मंत्री कविता जैन ने प्रदान करते हुए कहा कि श्रीमती सुषमा गुप्ता पिछले काफी वर्षों से समाज के उन लोगों की पूरी निष्ठा से सेवा में जुटी हैं, जिन्हें समाज के सहारे की जरूरत है। श्रीमती गुप्ता को समाजसेवा के लिए आदर्श बताते हुए उन्होंने कहा कि अन्य लोगों को भी उन भांति जरूरतमंदों की सेवा को आगे आना चाहिए।उल्लेखनीय है  सुषमा गुप्ता को गत वर्ष भी पानीपत में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में यह अवार्ड मिल चुका है।फरीदाबाद निवासी श्रीमती सुषमा गुप्ता हरियाणा रेडक्रास सोसायटी की सक्रिय सदस्या हैं और उन्होंने जिले के दो गांव मुजेड़ी एवं भंडौला गांव में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोले हुए हैं जहां सैकड़ों ग्रामीण महिाएं सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर हो रही हैं। गुप्ता की पहल पर पूरे हरियाणा में उन बच्चों को जिन्हें कम सुनाई देता है कि पहचान करके उन्हें मशीनें (कोकलर इम्पलांट) लगाने का बीड़ा उठाया हुआ है। अब तक ऐसे दर्जनों बच्चों को ये सिलाई मशीनें लगाई जा चुकी हैं। वे इस अभियान की प्रदेश सरकार की ओर से नोडल अधिकारी हैं।गुप्ता ने बताया कि इस कार्य में उन्हें पूरा सहयोग केेंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का मिला है और उनकी मदद से यह कार्य सफलता की ओर है। फरीदाबाद के प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी प्रमोद गुप्ता की धर्मपत्नी श्रीमती सुषमा गुप्ता का कहना है कि समाजसेवा की प्रेरणा उन्हें अपने पति के सहयोग से संभव हुई है। श्रीमती गुप्ता फरीदाबाद स्थित अंधविद्यालय की वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं, जहां सैकड़ों नेत्रहीन युवक-युवतियों का भविष्य संवारा जा रहा है। उन्हें निशुल्क आवास-भोजन सुविधा के अलावा रोजगारमुखी बनाया जा रहा है।
Posted by: | Posted on: March 8, 2018

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर सैक्टर 10 स्थित तेरापंथ भवन में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर सैक्टर 10 स्थित तेरापंथ भवन में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद नगर निगम की महापौर श्रीमती सुमन बाला ने शिरकत की। इस अवसर पर महिला मण्ंडल की और से श्रीमती सुमन बाला का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर सुश्री सुमेधा बाठियां, रोलर हॉकी की खिलाडी भी मुख्य रूप से उपस्थित थी। ते.म.म.उपाध्यक्ष श्रीमती सुनिता नाहटा, ते.म.म. निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती सुमंगला बोरड ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। समारोह को सम्बोधित करते हुए श्रीमती सुमन बाला ने कहा कि आज का दिन हम सभी महिलाओं के लिए काफी महत्व रखता है क्योकि आज महिला दिवस है और हमें अपने ऊपर गर्व है कि हमारे लिए इस दिवस का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि महिला वह है जो कि दो घरो को बनाती है एक ससुराल व दूसरा मायका। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मसम्मान देने में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोडनी चाहिए और महिलाओं को भी पुरूषो के बराबर का दर्जा दिया जाना चाहिए। क्योकि एक वाहन बिना एक पहिये के नहीं चलता उसी प्रकार जीवन की गाडी भी महिला और पुरूष दोनो के सहयोग के बिना नहीं चल सकती। उन्होंने समस्त महिला मण्डल को मुबारकबाद दी। इस अवसर पर महिला मंडल की अध्यक्ष रंजू नौलखा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल ने विश्व कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में सशक्त कदम बढाया है। उन्होनेे बताया कि आज महिला सशक्तिकरण के सुंदरतम स्वरूप को विभिन्न पोस्टरो एवं बैनरो के माध्यम से वी-कैन शीर्षक से आयोजित होने वाली देशव्यापी रैलियों में दर्शाया गया और एक सशक्त अपील की गयी कि अगर हम साथ है तो कुछ भी असँभव नहीं है। हर कन्या को उसका अधिकार मिलेेगा और हर महिला को उसका सम्मान मिलेगा।इस अवसर पर महिला मंडल की सचिव ललिता बैद, कोर्डिनेटर कमला लूनिया ने कहा कि इतना ही नहीं भारतीय संस्कृति की पहचान, नारी का परिधान (साड़ी) को सुरक्षित रखते हुए हमने एक दिन, एक साथ, एक समय में हजारों की संख्या में महिलाएं एकत्रित की है जिससे सशक्तिकरण का संदेश जन जन तक पहुंचे और इसका विश्व कीर्तिमान बने। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण सेमिनार का भी आयोजन किया  बैद व श्रीमती लूनिया ने बताया कि समारोह में विशेष ज्ञातव्य के तहत 4.15 से 4.30 बजे के दौरान नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ साध्वी प्रमुखाश्री कनकप्रभाजी द्वारा रचित प्रेरणागीत का संगान किया गया। इस अवसर पर महापौर सुमन बाला ने प्रेरणा का सम्मान श्रीमती कलावती भण्डारी को देकर सम्मानित भी किया।
इस मौके पर महिला उपाध्यक्ष श्रीमती सुनिता नाहटा, निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती सुमंगला बोरड ने कहाकि स्त्री अगर मॉ है तो साक्षात परमात्मा है। इसीलिए महिलाओं की सुरक्षा एवं उनको आत्मनिर्भर बनाने में सभी को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। उन्होने कहा कि आज की नारी अपने साहस के बल पर कामयाबी का परचम लहरा रही है। अपनी राह पर चलकर आज भी अनेक महिलाएं समाज सुधारक के लिए तत्पर है।उन्होंने कहा कि आज बडी संख्या में गांव की महिलाएु चुनाव में जीत कर पूरे गांव का नेतृत्व कर रही है। उनहोंने कहा कि महिलाओं के जागृत होने से निश्चित रूप से नगर व गांवो की तस्वीर और तकदीर बदल रही है।
इस अवसर पर साध्वी प्रमुखाश्रीजी के मंगल संदेश के वाचन एवं अ.भा.ते.म.म की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कुमुद कच्छारा के लिखित आव्हान के साथ ही महापौर श्रीमती सुमन बाला द्वारा हरी झंडी के रूप में जैन ध्वजा दिखाकर रैली को रवाना किया। यह महिला सशक्तिकरण रैली पूरे भारतवर्ष में महिला मंडल की लगभग 400 शाखाएं में एक ही समय पर निकाली गयी।

Posted by: | Posted on: March 7, 2018

मानव रचना में ‘स्वंय सिद्ध’ कार्यक्रम का आयोजन

( विनोद वैष्णव ) |मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में फैकल्टी ऑफ बिहेवरल एंड सोशल साइंसिस की ओर से ‘स्वयं सिद्ध’ कार्यक्रम  का आयोजन किया गया। तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दूसरे दिन सामाजिक न्याय आधिकारिता राज्य मंत्री विजय सांपला ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रधान प्रशांत भल्ला, संस्थान की चीफ पैटरन सत्या भल्ला, MRIIRS के वाइस चांसलर डॉ. एनसी वाधवा, रिसर्च एंड डॉक्ट्रल प्रोग्राम के चेयरपर्सन डॉ. एनके चड्ढा, फैकल्टी ऑफ बिहेवरल एंड सेशल साइंसिस की डीन डॉ. छवि भार्गव, वैश इंटरनेशनल फेडेरेशन के प्रेजिडेंट सत्या भूषण जैन समेत कई वरिष्ठ अतिथि मौजूद रहे।

इस मौके पर MREI के प्रधान प्रशांत भल्ला ने कहा कि, महिलाओं के उत्थान से ही समाज का विकास होता था। मानव रचना हमेशा से ही महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए काम करता है। उन्होंने इस मौके पर मोहना गांव का भी जिक्र किया। आपको बता दें, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने मोहना गांव को गोद लिया हुआ है, और गांव में स्थित  छात्राओं के सरकारी स्कूल को संस्थान की ओर से हर जरूरी सुविधाएं दी जाती हैं। यहां मौजूद MRIIRS के वाइस चांसलर डॉ. एनसी वाधवा ने कहा कि, मानव रचना हर दिन महिलाओं के कल्याण के लिए काम करता है। हर महिला की ओर से समाज में दिए गए योगदान की हम सराहना करते हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमओएस विजय सांपला ने इस मौके कहा कि, महिलाओं का समाज में बहुत बड़ा योगदान है, हर परिवार महिला के बिना अधूरा है, एक महिला, बहन, मां, पत्नी का किरदार निभाती है। यहां उन्होंने देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध पर चिंता जताई और समाज में हो रही कुरीतियों को बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि, यूनिवर्सिटी में ही छात्रों का भविष्य तय किया जाता है, इसलिए शिक्षकों को छात्रों पर काफी ध्यान देना चाहिए।

इस कार्यक्रम के दौरान ‘काउंसलिंग स्किल्स’ किताब का भी विमोचन किया गया। इस किताब को मानव रचना के रिसर्च एंड डॉक्ट्रल प्रोग्राम के चेयरपर्सन डॉ. एनके चड्ढा, दिल्ली यूनिवर्सिटी की डॉ. सलमा सेठ और डॉ. हरप्रीत भाटिया ने लिखा है।

आपको बता दें, कार्यक्रम के पहले दिन तीन कार्यशालाओं का आयोजन किया गया जिसके तहत, पहली कार्यशाला में दलाई लामा की संस्था WISCOM की ओर से लैंगिक समानता को लेकर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान की ओर से डॉ. अंजलि भाटिया ने लैंगिक समानता को लेकर अपने विचार रखे। दूसरी कार्यशाला में कार्यस्थल पर महिलाओं के हो रहे शोषण को लेकर #MeToo वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और फैकल्टी ऑफ बिहेवरल एंड सेशल साइंसिस की डीन डॉ. छवि भार्गव ने की। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं, तीसरी कार्यशाला में दिल्ली यूनिवर्सिटी की साइकॉलोजी की प्रोफेसर और जानी-मानीं चाइल्ड साइकोलोजिस्ट डॉ. रेणू किशोर ने पेरेंटिंग स्किल्स पर बात की।

कार्यक्रम के तीसरे दिन क्या होगा खास ?

महिला दिवस के मौके पर दिनेश ठाकुर की ओर से प्रश्न पंचाली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महाभारत को स्टेज पर दर्शाया जाएगा।

Posted by: | Posted on: March 7, 2018

बारात की बिदाई के समय बजा राष्ट्रगान तो बारातियों के साथ दूल्हे राजा भी सावधान की मुद्रा में हुए खड़े 

फ़रीदाबाद-07 मार्च। गांव भनकपुर में सरपंच की बहन की शादी थी। बल्लबगढ़ के गांव मच्छगर से बारात भनकपुर गांव पहुंची। सुबह विदाई के समय सभी बाराती व भनकपुर वासियो ने सामूहिक राष्ट्रगान किया। अवसर भनकपुर के सरपंच सचिन मडोतिया की छोटी बहन आँचल के शुभ विवाह का था। विदाई के समय दूल्हा भी पंडाल में था। बारातियों में दूल्हा आजाद,हुकमचंद, सतपाल,राकेश,अजय,साहिल, कपिल,विशाल,कुक्की, नीतू ,निशा आदि उपस्थित थे।
भनकपुर सिरदारी में  सरपंच सचिन मडोतिया,मनोज खण्डेलवाल, गंगा रावत,श्री पहलवान, मा रामपाल,बोधराज नेताजी,,शेरसिंह मडोतिया,रामसिंह, ओमप्रकाश,बाबूलाल एम्स, महिपाल,संजय,अजय खरल आदि  सैकड़ो ग्रामीण की महिलाएं व पुरूष उपस्थित थे।
Posted by: | Posted on: March 7, 2018

राजीव कालोनी वार्ड नंबर एक के सैकड़ों लोग विलख रहे हैं

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। शहर की राजीव कालोनी वार्ड नंबर एक के सैकड़ों लोग विलख रहे हैं। कल प्रशासन ने अचानक बिना किसी नोटिस के कई घरों को ढहा दिया और कई लोगों को जमकर पीटा गया। ये लोग यहाँ लगभग 30 सालों से छोटे छोटे घर बनाकर रह रहे थे। प्रशासन ने इन्हे घर से सामान निकालने का मौका तक नहीं दिया। कई घरों में रहने वाले स्कूली बच्चों की परीक्षा चल रही थी जिनके कॉपी किताब भी टूटे घरों में दफन कर दिए गए। ये बच्चे भी अपने परिजन के साथ सिसक रहे हैं। मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री शिव चरण लाल शर्मा के सुपुत्र मुनेश शर्मा ने भाजपा को घेरते हुए स्थानीय विधायक को भी जमकर घेरा और कहा उनके दलालों ने इन गरीबों पर कहर बरसाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि गरीबों को घर देंगे और उनके समर्थक विधायक नागेंद्र भड़ाना अपने दलालों से मिल गरीबों को उजाड़ रहे हैं उन्हें पिटवा रहे हैं।

Posted by: | Posted on: March 7, 2018

नारी की मनो भावना को नारी भी नही समझेगी तो कौन समझेगा :-महापौर  सुमन बाला

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : नारी की मनो भावना को नारी भी नही समझेगी तो कौन समझेगा । इस विचार शक्ति का प्रमाण आज होटल मैगपाई के सभागार कक्ष में देखने को मिला। जिन महिलाओं ने समाज की गरीब- जरूरतमंद परिवारों  की महिलाओं के उत्थान  के लिए सर्वश्रेठ कार्य किया उन्हे मैगपाई में स्त्री शक्ति पहल समिति (रजि) के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में नारी शक्ति अवार्ड- 2018 से  सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भूतपूर्व प्रशासनिक अधिकारी एवं डॉ बीआर अम्बेडकर एजुकेशन सोसाईटी के अंतर्गत चलने वाले महिला कौशल विकास केन्द्र की निदेशिका निर्मल धामा को जिले की अनेको औधोगिक,सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में  फरीदाबाद की महापौर  सुमन बाला ने  स्मृति चिन्ह व शाल भेट कर नारी शक्ति अवार्ड – 2018 से सम्मानित किया। इस अवसर पर महापौर सुमन बाला ने कहा कि नारी ही नारी का दर्द समझ सकती है और इस क्रम मे जिन  महिलाओं ने समाज की जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं के कल्याण हेतु उत्कृष्ट कार्य किया है वे तो प्रशंसा की पात्र हैं ही साथ ही महिला कल्याण हेतु कार्यरत संस्थायें भी बधाई की पात्र हैं । जिनसे समाज की अन्य महिलाओं व संस्थाओं को प्रेरणा लेनी चाहिये। इस अवसर पर स्त्री शक्ति पहल समिति (रजि) की संस्थापक पूनम सिनसिनवार , प्रधान सूरज कुमार, शिक्षाविद एम पी सिंह, विनस इंडस्ट्रीज कारपोरेशन के अध्यक्ष डी एन कथूरिया, प्रसिद्ध गायक श्याम कालड़ा, मदन गोपाल, रोड सेफ्टी आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष एस के शर्मा ,बीआर अम्बेडकर एजुकेशन  सोसाइटी के चेयरमैंन ओ पी धामा , एडवोकेट राजेश खटाना उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: March 1, 2018

तीन दिवसीय साईकिल खरीद मेले का आयोजन किया जायेगा

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )।  हरियाणा सरकार द्वारा राजकीय विद्यालयों में कक्षा छठी, नौंवीं व ग्यारहवीं में अध्ययनरत अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को विद्यालय शिक्षा विभाग के माध्यम से संचालित की जा रही निःशुल्क साईकिल योजना के अन्तर्गत शैक्षणिक वर्ष 2017-18 के लिए स्थानीय सैक्टर-16 स्थित जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय प्रांगण में आगामी चार से छः मार्च 2018 तक तीन दिवसीय साईकिल खरीद मेले का आयोजन किया जायेगा।जिला शिक्षा अधिकारी सतिन्दर कौर ने बताया कि मेले में इस योजना के तहत साईकिल प्राप्त करने के लिए आने वाले प्रत्येक योग्य विद्यार्थी को 20 इंची साईकिल के लिए 2525 रूपये तथा 22 इंची साईकिल के लिए 2725 रूपये की निर्धारित राशि उसके बैंक खाते में उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मेले में अधिकृत व रजिस्टर्ड साईकिल विक्रेता भी साईकिलों के माॅडल व कैटलाॅग सहित भाग लेने के लिए आमन्त्रित किए गए हैं। सतिन्दर कौर ने सभी सम्बन्धित योग्य व इच्छुक छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का आह्वान किया है कि वे इस मेले में पहुंच कर निःशुल्क साईकिल प्राप्त करके योजना का लाभ उठायें।