खेल

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: April 8, 2018

एस्कॉर्ट्स प्रीमियर क्रिकेट लीग का शानदार समापन

नई दिल्ली/फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) |भारत के अग्रणी इंजीनियरिंग समूहों में से एक एस्कॉर्ट्स लिमिटेड द्वारा शुरु की गई कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग ष्एस्कॉर्ट्स प्रीमियर क्रिकेट लीगष् के प्रथम सीज़न का सफलतापूर्वक समापन हो गया। फरीदाबाद के नाहर सिंह स्टेडियम में खेले गए सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में टीम पीटी इंजन वॉरियर्स ने टीम राउडी बॉयज़ को एक रोमांचक मुकाबले में दो विकेटों से हराया। एस्कॉर्ट्स द्वारा आयोजित अपनी तरह के इस पहले मुकाबले को देखने के लिए कंपनी के फरीदाबाद निवासी सभी कर्मचारियों के परिवार और दोस्त भी पहुंचे थे।

टूर्नामेंट के बाद हरिंदर गोसांई को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गयाए जबकि पवन रावत को मैन ऑफ द सीरीज़ का खिताब दिया गया। वहींए श्रेष्ठ गेंदबाज़ए बल्लेबाज़ और विकेट कीपर की ट्रॉफी क्रमशः विजेता टीम के अजयए केएमसी टाइटन्स के जितेंद्र त्राही और पीटी राइज़िंग स्टार्स के अमनदीप ने जीती।

इस पहल के बारे में  निखिल नंदा मैनेजिंग डायरेक्टरए एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने बतायाए श्किसी भी संगठन के सफल संचालन के लिए सबसे ज़रूरी यह है कि उसके सभी कर्मचारी एक टीम के रूप में काम करें। एस्कॉर्ट्स प्रीमियर लीग की शुरुआत हमारे सभी विभागों के कर्मचारियों के बीच आपसी संबंधों को मज़बूत बनाने और उनमें टीम भावना पैदा करने के लिए की गई है। इसके प्रथम सीज़न में हासिल हुए शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए निकट भविष्य में हम ऐसे ही कई अन्य आयोजन करने की योजना रखते हैं। इससे हमारे कर्मचारियों में नई ऊर्जा आएगी और सभी एस्कॉर्टियंस के बीच भाईचारे की भावना विकसित होगी।श्

तनाव भरे कॉर्पोरेट जीवन में थोड़ा उत्साह लाने के उद्देश्य से शुरु किये गये एस्कॉर्ट्स प्रीमियर क्रिकेट लीग में 23 टीमों ने हिस्सा लियाए जिनमें एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के विभिन्न विभागों से 368 कर्मचारियों का समावेश रहा। इस सीज़न में 3 महीनों से अधिक समय के दौरान कुल 17 मैच खेले गए।

अशोक गुप्ताए हेड मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस, बीण् एसण् डागर, हेड, एम्पलॉयी रिलेशंस, बिपिन शर्माए हेड, एम्पलॉयी रिलेशंस  फार्मट्रैकए , मनोज जैनए हेड,एम्पलॉयी रिलेशंस दृ पावरट्रैक और एसण् पीण् त्यागी, सीनियर मैनेजरए फार्मट्रैक तथा  संदीप शर्मा, असिस्टेंट मैनेजर, पावरट्रैक ने विजेता टीम को चैम्पियनशिप ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। साथ ही टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को मेडल भी प्रदान किये गये।एस्कॉर्ट्स समूह देश के अग्रणी इंजीनियरिंग समूहों में से एक है जो कि कृषि मशीनोंए मैटेरियल हैंडलिंगए निर्माण उपकरणोंए रेलवे उपकरण जैसे उच्च विकास क्षेत्रों में गतिविधियां संचालित करता है। समूह ने अपने उत्पादों और प्रक्रिया नवीनीकरण के द्वारा पिछले सात दशकों में 50 लाख ग्राहकों से भी अधिक का विश्वास जीता है। एस्कॉर्ट्स कृषि मशीनीकरणए रेलवे तकनीक के आधुनिकिकरण में क्रांति की अगुवाई करते हुए और भारतीय निर्माण क्षेत्र के स्वरूप के बदलाव में शामिल होकर ग्रामीण और शहरी भारत में रहने वाले लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए प्रयत्नशील है।

Posted by: | Posted on: April 8, 2018

टीटीएफआई अध्यक्ष दुष्यंत ने खिलाडिय़ों से मिलकर उनका बढ़ाया हौसला

नई दिल्ली/हिसार( विनोद वैष्णव )। कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन भारत की टेबल टेनिस टीम ने सिंगापुर की टीम को हरा कर स्वर्ण पदक जीत लिया। कॉमनवेल्थ के इतिहास में यह पहला मौका है जब महिला टीम ने स्वर्ण जीत हो। इससे पहले भारतीय टेबल टेनिस टीम ने सेमिफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया था। फाइनल में भारतीय टीम की मोउमा दास, मनिका बत्रा और माधुरिका पाटकर ने सिंगापुर टीम के वल्र्ड रैंकिंग नंबर एक व रैंकिंग चार के खिलाडिय़ों को हर का यह उपलब्धि हासिल की। टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं हिसार के सांसद दुष्यंत चौटाला विजेता टीम को बधाई दी है। टेबल टेनिस के संघ के पदाधिकारी एमपी सिंह और प्रेम वर्मा ने भी खिलाडिय़ों से मुलाकात की फाइनल जीतने की बधाई दी। टीटीएफआई अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी वे पूरी लगन के साथ फाइनल मैच में बिना किसी दबाव के उतरे और प्रतिद्वंद्वी खिलाडिय़ों को हरा कर गोल्ड कोस्ट पर तिरंगा फहराया। विदित रहे कि टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला टीम के साथ इन दिनों ऑस्ट्रेलिया ही गए हुए हैं। सांसद दुष्यंत चौटाला ने बताया कि भारतीय टीम की मोउमा दास और माधुरिका पाटकर ने इंग्लैंड की मारिया और सिबले केली को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनका लक्ष्य एक ओम्पिक खेलों तक देश में एक मिनियन टेबल टेनिस खिलाड़ी तैयार करना है। इस दिशा में वह देश के हर हिस्से में जाकर टेबल टेनिस का जाकर प्रचार प्रसार करने के साथ साथ खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ा रहे हैं। उन्होंने हिसार लोकसभा में भी शिक्षण संस्थानों में 100 टेबल टेनिस की किट उपलब्ध करवाई है।

Posted by: | Posted on: April 3, 2018

मिस्टर नार्थ इंडिया-2018 व मिस्टर दिल्ली का खिताब जीतकर अमित भाटी ने किया फरीदाबाद का नाम रोशन

( विनोद वैष्णव )।हॉल ही में उत्तर प्रदेश के खजूरी पुश्ता और नोएडा में संपन्न हुई मिस्टर नार्थ इंडिया-2018 व मिस्टर दिल्ली बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडॅल और ओवरऑल टॉफी पर कब्जा जमाकर अमित भाटी ने ना केवल अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है ब्लकि फरीदाबाद का नाम भी पूरे देश में रोशन किया है। बॉडीबिल्डिंग की मिस्टर नार्थ इंडिया प्रतियोगिता 1 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के खजूरी पुश्ता में बॉडीबिल्डिंग स्पोर्टस एसोसिएशन द्वारा जबकि दूसरी प्रतियोगिता ंमिस्टर दिल्लीं नोएडा में बॉडीबिल्डिंग एण्ड पॉवरलिफटींग स्पोर्टस एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई थी। अमित भाटी ने दोनो ही प्रतियोगिताओं में अपनी बॉडी के ऐसे आकार दिखाए कि दर्शकों के साथ आयोजक भी उसकी बॉडी की तारीफ किए बिना नही रह सके। अमित भाटी को 65 कि.ग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक,नकद ईनाम और ओवरऑल ट्राफी जीतने पर भी स्वर्ण पदक,नकद ईनाम के अलावा आर्कषक कीमती उपहारों से भी नवाजा गया। अमित भाटी ने अपनी इस उपलब्धि पर बताया कि दोनो प्रतियोगिताओं में पूरे एनसीआर क्षेत्र के सैकड़ो पहलवानों ने भाग लिया था लेकिन उन्हें अपने पर पूरा भरोसा था क्योकि उन्होनें इन दोनो प्रतियोगिताओं की तैयारी बहुत पहले से ही आरंभ कर दी थी। अमित भाटी ने बताया कि उनके कोच हरीश बिष्ट निवासी उत्तम नगर का भी इन प्रतियोगिताओं को जिताने में विशेष योगदान रहा जिनके सही मार्गदर्शन में उन्होनें अपनी प्रक्टिस को अंजाम दिया और अखिर में बड़े बुजुर्गो के आर्शीवाद और उनकी कड़ी मेहनत से उन्हें विजय मिली जो कभी नहीं भुलाई जा सकती। अमित भाटन ने कहा कि वे पिछले लगभग 4-5 वर्षो से बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में सक्रिय है और उनका अगला लक्ष्य विदेशों में आयोजित होने वाली बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताओं को जीतकर देश का नाम रोशन करना है।

Posted by: | Posted on: April 2, 2018

अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी ऋषि धवन ने चार्मवुड विलेज सूरजकुण्ड में ब्लयू एंजिल ग्लोबल स्कूल द्वारा नवनिर्मित क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ करते हुए

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। जो खिलाडी ईमानदारी से अपना खेल खेलता है वह एक सफल खिलाड़ी बनता है यह उदगार अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी ऋषि धवन ने चार्मवुड विलेज सूरजकुण्ड में ब्लयू एंजिल ग्लोबल स्कूल द्वारा नवनिर्मित क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ करते हुए कहे। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन श्री रघुवीर भडाना, चरनजीत सिंह भडाना एवं अमित भडाना ने संयुक्त रूप से ऋषि धवन का फूलों का बुके देकर स्वागत किया। ऋषि धवन ने कहा कि क्रिकेट जिस मुकाम पर पहुंचा है वह पहुचने के लिए प्रत्येक खिलाडी को काफी मेहनत करनी पडती है और जो खिलाडी अपने खेल के प्रति पूरी आस्था एवं ईमानदारी रखेगा वह अवश्य ही एक अच्छा खिलाडी बनकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेगा। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन रघुवीर भडाना ने बताया कि यह एकेडमी पूरी तरह से खिलाडियो के लिए बेहतर रहेगी। उन्होंने बताया कि इसमें अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के कोच इस एकेडमी में कोचिंग देंगे एवं खिलाडियो को बेहतर टै्रनिंग करवाकर एक अच्छा खिलाडी बनाने का प्रयास करेंगे इसके साथ साथ कोचिंग नेटस एवं बेहतर विकेट का इंतेजाम यहां किया गया है और समय समय पर रणजी खिलाडी भी इस एकेडमी में प्रशिक्षण लेने वाले खिलाडियो को अपने अनुभव एवं टै्रनिंग देंगे। भडाना ने बताया कि इसके साथ हमने समय समय पर इस एकेडमी में रणजी एवं आईपीएल के खिलाडियों का दौरा करवायेंगे ताकि वह बच्चो को टिप्स दे एवं एकेडमी को और अधिक हाईटैक बनाने का सुझाव दें। इसके साथ साथ यह एकेडमी पूरी तरह से आधुनिकता से परिपूर्ण है साथ ही यहां जिम की व्यवस्था भी की गयी है। यहां पर प्रशिक्षण लेने वाला खिलाडी किसी चीज की कमी महसूस नहीं करेगा इसका हमने पूरा पूरा प्रयास किया है।
इस मौके पर चरणजीत भडाना व अमित भडाना ने बताया कि एकेडमी में दाखिला आरंभ कर दिया गया है और हमारा यही प्रयास है कि इस एकेडमी में प्रशिक्षण लेने वाला खिलाडी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर फरीदाबाद सहित एकेडमी का नाम रोशन करे।

Posted by: | Posted on: March 31, 2018

स्लेज हैमर ने जीता मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट कप सीजन-11

 

( विनोद वैष्णव )| मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट कप के 11वें सीजन पर स्लेज हैमर ने कब्जा किया है। स्लेज हैमर ने दो रन और छह विकेट से मारुति सुजूकी को हराया।  मारुति ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया और 20 ऑवर में सभी विकेट गंवाकर 237 रन बनाए, वहीं स्लेज हैमर ने महज 16.5 ऑवर में चार विकट गंवाकर 239 रन बनाकर जीत हासिल की। निर्वाण अत्री 23 बॉल पर 57 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने।टूर्नामेंट के दौरान बेस्ट बॉलर रहे होंडा कार के विक्रम, टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन रहे स्लेज हैमर के निवेद मिश्रा जबकि फेयर प्ले ट्रॉफी का खिताब होंडा मोटरसाइकिल ने हासिल किया।इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे मोहम्मद कैफ और रीतिंदर सिंह सोढ़ी ने खिलाड़ियों का मान बढ़ाया।क्रिकेट मैच से पहले छात्रों के साथ कैफ और सोढ़ी का एक स्पेशल सेशन रखा गया जिसमें उन्होंने छात्रों के सवालों का जवाब भी दिया। इस मौके पर सोढ़ी और कैफ ने अपनी पुरानी यादें ताजा की और मानव रचने के स्पोर्ट्स डायरेक्टर सरकार तलवार का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि आज वो जो हैं वो सरकार तलवार की वजह से हैं। इन्होंने हमें 15 साल की उम्र में सही रास्ता दिखाया और हमें ईमानदारी से खेलना सिखाया।यहां कैफ ने टीम बिल्डिंग स्पिरिट के बारे में भी बात की, साथ ही उन्होंने मानव रचना में मौजूद स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर और फैसिलिटीज की भी काफी तारीफ की। इस दौरान मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेजिडेंट डॉ. प्रशांत भल्ला, वाइस प्रेजिडेंट डॉ. अमित भल्ला, MRIIRS के वीसी डॉ. एनसी वाधवा, मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव, मारुति सुजूकी के चीफ मेंटर एसवाई सिद्दीकी समेत मानव रचना के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।तीन महीने तक चले 20-20 मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट कप में कुल 28 टीमों ने हिस्सा लिया।

Posted by: | Posted on: March 31, 2018

ऑल इंडिया ओपन स्पोट्र्स फेस्ट में वाईएमसीए विश्वविद्यालय के खिलाडियों का दबदबा

फरीदाबाद-29 मार्च। ऑल ओपन स्पोट्र्स फेस्ट में वाईएमसीए यूनिवर्सिटी ने 5 गोल्ड, 3 सिल्वर एक रजत पदक जीते और छात्रा सुदेश सर्वश्रेष्ठ खिलाडी घोषित की गई। नेताजी सुभाष स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स जसौला दिल्ली में 22 से 23 मार्च तक आयोजित स्पोट्र्स फेस्ट में देशभर से आए कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी के हजारों खिलाडियों ने भाग लिया। मैडल एवं ट्राफी लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे विजेता खिलाडिय़ों को कुलपति प्रो दिनेश कुमार एवं कुलसचिव डॉ संजय शर्मा और डीएसडब्लू डीन डॉ नरेश चौहान, कॉऑर्डिनेटर डॉ शैलेन्द्र गुप्ता ने बधाई एवं सुभकामनाएं दी। वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फरीदाबाद के खेल अधिकारी डॉ राजेश भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली के जसौला स्थित नेताजी सुभाष स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स जसौला में 22 से 23 मार्च तक ऑल इंडिया ओपन स्पोट्र्स फेस्ट-2018 का आयोजन एशियन एजुकेशन ग्रुप (्रश्वत्र) द्वारा किया गया। डॉ भारद्वाज ने बताया कि कबड्डी कोच कुसुम भाटी, कोच दीपक के मार्गदर्शन में वाईएमसीए विश्वविद्यालय की महिला कबड्डी टीम ने गोल्ड मैडल जीता, 100 मीटर दौड़ में गोल्ड,शॉर्टपुट में गोल्ड और सिल्वर मैडल,ऊँची कूद में गोल्ड, टेबल टेनिस में गोल्ड और सिल्वर, सिल्वर और ब्रोंज मैडल के साथ 5 गोल्ड, 3 सिल्वर एक रजत जीत कर वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फरीदाबाद का नाम रोशन किया। इसमें विश्वविद्यालय की महिला खिलाडी सुदेश को खेल फेस्ट का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी बनी। इसके आलावा विजेता खिलाडिय़ों में चंचल, प्रीती, सुदेश , दिव्या शर्मा,नीलम सुषमा, नेहा, अंजलि,राखी,चेतन,प्रशांत,उमेश का उत्कर्ष प्रदर्शन रहा।

Posted by: | Posted on: March 31, 2018

अंतर्राष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन का शहरवासियों ने किया जोरदार स्वागत

बल्लभगढ़ ( विनोद वैष्णव )। अंतर्राष्ट्रीय शूटर निशानेबाज अनमोल जैन का शुक्रवार को अपने शहर बल्लभगढ़ पहुंचने पर शहरवासियों ने गाजे-बाजे के साथ जोरदार अभिवादन किया। अनमोल ने मार्च में मलेशिया में आयोजित वल्र्ड यूनिवर्सटी शूटिंग चैम्पियशनशिप व आस्ट्रेलिया में आयोजित जूनियर वल्र्ड कप में 10 मीटर एयरपिस्टल व 50 मीटर फ्री पिस्टल में तीन गोल्ड, एक सिल्वर व एक कॉस्य  पदक हासिल कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। शुक्रवार को शहर पहुंचने पर हाइवे स्थित अंबिका रेस्टोरेंट पर शहर के व्यापारियों सहित सैकड़ों लोगों ने पदक विजेता अनमोल जैन का जोरदार अभिनन्दन किया। इस दौरान विधायक मूलचंद शर्मा व चेयरमैन धनेश अदलखा सहितव्यापारी नेता प्रेम खट्टर, संजय खट्टर सहित पार्षद दीपक चौधरी, ज्योति छाबड़ा, आर.डी.गुप्ता, अशोक मंगला, संजय खट्टर, श्याम लाल छाबड़ा,देशराज हंस, रमेश छावड़ा, वेद सपरा, विजय आर्य, विजय विरमानी, प्रहलाद छाबरा,भगवान दास, राजू गोयल, सोहन लाल कथूरिया,अशोक अरोडा, संजय हंस आदि ने अनमोल जैन का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पंजाबी सेवा समिति की ओर से स्मृति चिंह भेट कर अनमोल का सम्मान किया गया। बल्लभगढ़ प्रेस क्लब की ओर से अनमोल को स्मृति व नकद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Posted by: | Posted on: March 29, 2018

ऑल इंडिया ओपन स्पोर्ट्स फेस्ट में वाईएमसीए विश्वविद्यालय के खिलाडियों का दबदबा 

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। ऑल ओपन स्पोर्ट्स फेस्ट में वाईएमसीए यूनिवर्सिटी ने 5 गोल्ड, 3 सिल्वर एक रजत पदक  जीते और छात्रा सुदेश सर्वश्रेष्ठ खिलाडी घोषित की गई। नेताजी सुभाष स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जसौला दिल्ली में 22 से 23 मार्च तक आयोजित स्पोर्ट्स फेस्ट में देशभर से आए कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी के हजारों खिलाडियों ने भाग लिया। मैडल एवं ट्राफी लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे विजेता खिलाड़ियों को कुलपति प्रो दिनेश कुमार एवं कुलसचिव डॉ संजय शर्मा और डीएसडब्लू डीन डॉ नरेश चौहान, कॉऑर्डिनेटर डॉ शैलेन्द्र गुप्ता ने बधाई एवं सुभकामनाएं दी। वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फरीदाबाद के खेल अधिकारी डॉ राजेश भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली के जसौला स्थित नेताजी सुभाष स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जसौला में 22 से 23 मार्च तक ऑल इंडिया ओपन  स्पोर्ट्स फेस्ट-2018 का आयोजन एशियन एजुकेशन ग्रुप (AEG) द्वारा किया गया। डॉ भारद्वाज ने बताया कि कबड्डी कोच कुसुम भाटी, कोच दीपक के मार्गदर्शन में वाईएमसीए विश्वविद्यालय की महिला कबड्डी टीम ने गोल्ड मैडल जीता, 100 मीटर दौड़ में गोल्ड,शॉर्टपुट में गोल्ड और सिल्वर मैडल,ऊँची कूद में गोल्ड, टेबल टेनिस में गोल्ड और सिल्वर, सिल्वर और ब्रोंज मैडल के साथ 5 गोल्ड, 3 सिल्वर एक रजत जीत कर वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फरीदाबाद का नाम रोशन किया। इसमेंविश्वविद्यालय की महिला खिलाडी सुदेश को खेल फेस्ट का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी बनी। इसके आलावा विजेता खिलाड़ियों में चंचल, प्रीती, सुदेश , दिव्या शर्मा,नीलम सुषमा, नेहा, अंजलि,राखी,चेतन,प्रशांत,उमेश का उत्कर्ष प्रदर्शन रहा।
Posted by: | Posted on: March 27, 2018

वैष्णव ब्राह्मण बैरागी समाज ने ललित बैरागी को बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने की खुशी में भव्य स्वागत किया

( विनोद वैष्णव ) |वैष्णव ब्राह्मण बैरागी समाज ने ललित बैरागी को बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने की खुशी में भव्य स्वागत किया। जिसमें हजारों की संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया। परीचौक (ग्रेटर नोएडा) पर  सम्मान के साथ उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए राष्ट्रीय संयोजक कैलाश चंद्र अग्रावत जी ने आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं और इस मौके पर जिला अध्यक्ष सोनू बैरागी के साथ पूरी कार्यकारिणी व अन्य विशेष व्यक्ति भी उपस्थिति रहे। बैण्ड बाजे और सैकड़ों गाड़ियों के साथ स्वागत यात्रा कासना से होते हुए उनके गांव दादुपुर के मंदिर मैं विशेष पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुई जिसमें माताजी वीना वैष्णव एवं पिताजी विजय वैष्णव भी उपस्थित रहे । जगह – जगह पर अनेकानेक प्रकार से स्वागत किया गया ओर स्थानीय लोगों ने इनके उज्ववल भविष्य की कामना की। स्वागत यात्रा में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति दिलशाद खान (गुरुजी), अनीस (मिस्टर इंडिया), अलिश (मिस्टर यूनिवर्सल), मिन्टू, टिपलू पहेलवान, उदयराम नेताजी, हरेन्द्र ,पिंटू पहेलवान, भाई अमित एवं समस्त यूनिवर्सल हेल्थ क्लब कासना।

Posted by: | Posted on: March 27, 2018

सुदामा प्रीमियर लीग के क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सत्र का हुआ समापन

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव/एसपी सिंह/ब्रजेश भदौरिया )|  सुदामा प्रीमियर लीग ने दिल्ली के रोषनारा क्लब स्टेडियम में आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल मैच की मेजबानी की। फाइनल मैच टीम आदिदेव और टीम नारायणा के बीच खेला गया। दोनों फाइनलिस्ट टीमें प्रारंभिक लीग मैचों, क्वार्टर फाइनल्स और सेमी-फाइनल्स जीतने के बाद फाइनल्स में पहुंची थीं। प्रतिद्वंद्वी टीमों ने कुछ खिलाड़ियों की षानदार गेंदबाजी, अनुकरणीय बल्लेबाजी कौषल और उल्लेखनीय क्षेत्ररक्षण के दम पर फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों को कड़ी टक्कर दी थी। चैंपियन टीम के खिलाड़ियों को आगे के प्रषिक्षण के लिए प्रतिश्ठित क्रिकेट एकेडमी में और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को भारत भर के विभिन्न क्रिकेट एकेडमीज़ में भेजा जाएगा। फाइनल मैच में दर्षक भी काफी संख्या में पहुंचे थे, वहीं मिस यूनाइटेड नेषंस 2017 एमी चैधरी, दिल्ली के पूर्व डीसीपी वेद भूशण और राॅटेरियन नितिन गुप्ता ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की षोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की एंकरिंग जानी-मानी अभिनेत्री और एंकर सोनिया कौैर ने की।सुदामा प्रीमियर लीग गैर-लाभकारी एनजीओ प्रसार (पीपल्स राइट एंड सोषल रिसर्च सेंटर) द्वारा समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की एक षानदार पहल है। प्रवर्तकों ने बीपीएल और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए खुले सार्वजनिक ट्रायल के माध्यम से क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन किया। इसके बाद इन खिलाड़ियों को क्रिकेट की दुनिया के दिग्गजों द्वारा प्रषिक्षित किया गया और ट्वेंटी-20 प्रारूप के टूर्नामेंट में अन्य टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार किया गया।मिस यूनाइटेड नेषंस 2017 सुश्री एमी चैधरी ने कहा, ‘‘इस नेक पहल के समापन को इतने षानदार तरीके से देखना वास्तव में उत्साहजनक है। उत्तेजना, प्रेरणा, खेल के लिए जुनून और उनके अंदर की आग को इन खिलाड़ियों को षुरू से अंत तक परिभाशित किया। मुझे उम्मीद है कि लीग की भावी योजनाओं के लिए इस पहल के समर्थन में कई और लोग आगे आएंगे।’’दिल्ली के पूर्व डीसीपी श्री वेद भूशण ने कहा, ‘‘कानून से जुड़ा षख़्स होने के नाते मैं यह कह सकता हूं कि वित्तीय बोेझ और वित्तीय स्थिरता की कमी बढ़ते अपराध के प्रमुख कारणों में से एक है। यह पहल एक उपयोगी और उद्देष्यपूर्ण लक्ष्य हासिल करने के लिए मन, मानस और मजबूती को गति प्रदान कर सकती है। इस पहल को देखना षानदार अनुभव रहा, जो इन युवाओं को जीवन में एक ठोस उद्देष्य प्रदान कर रही है और राश्ट्र निर्माण एवं षांतिपूर्ण समाज में भी योगदान देती है।’’भारतीय क्रिकेट टीम में प्रतिभाओं के उभार के बीच, लोग ऐसे कुछ खिलाड़ियों से अनजान नहीं हैं, जो काफी गरीब पृश्ठभूमि से आए हैं और अपनी बेहतरीन प्रतिभा और दम-खम की बदौलत अंतरराश्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक दिखाई है और खेल में अपने प्रदर्षन के दम पर खास जगह बनाई है। ऐसी ही प्रतिभाओं को आगे लाने के प्रयास के तहत् इन खिलाड़ियों को एक बड़ा प्लेटफाॅर्म प्रदान कर उन्हें अपने पूर्ववर्तियों से भी ज्यादा चमक बिखेरने का मौका प्रदान करने के लिए, प्रवर्तकों ने ऐसे युवाओं में जीत की भूख को प्रज्वलित किया है, जो अपनी छिपी प्रतिभा को उजागर करना चाहते हैं। भारत में असीमित प्रतिभा और कौषल का अनप्रयुक्त भंडार है, जिसे प्रसार ने सार्वजनिक मंच पर लाने का प्रयास किया है और ऐसी आबादी तक पहुंच बनाकर उनके भविश्य संवारने पर ध्यान केंद्रित किया है, जिन्होंने अब तक इसका केवल सपना देखा था।सुदामा प्रीमियर लीग के प्रवक्ता श्री आषुतोश लोहिया ने कहा, ‘‘हम कपिल देव, अतुल वासन, हरिहरन और संजीव षर्मा के आभारी हैं, जिन्होंने इन युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्षन और सलाह देने के लिए स्वेच्छा से आगे आए और उन्हें अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए उनके प्रदर्षन को अनुकूलित करने के लिए प्रेरित किया। हम इस लीग के दूसरे चरण में और भी बेहतर टूर्नामेंट की उम्मीद कर रहे हैं, जहां हम यूपी, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के आसपास के इलाकों से प्रतिभाषाली खिलाड़ियों को आगे लाएंगे। हमने अपनी पहल के माध्यम से एक उदाहरण पेष करने की कोषिष की है और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों ने इसकी काफी सराहना की है। हमें विष्वास है कि हमारा यह विनम्र लेकिन मजबूत प्रयास और तेज होगा तथा राश्ट्र निर्माण एवं सोषल इंजीनियरिंग के लिए एक मिसाल पेष करेगा। अंत में, हमारी पहल का अनूठे तरीके से सपोर्ट करने वाले रेडियो चैनल्स रेड एफएम, रेडियो वन तथा फीवर को भी धन्यवाद देते हैं।’’जाने-माने मनोचिकित्सक डाॅ. समीर पारेख, चेयरमैन एवं हेड, डिपार्टमेंट आॅफ मेंटल एंड बिहेवियरल साइंसेज, फोर्टिस हेल्थकेयर ने कहा, ‘‘इस टूर्नामेंट के खिलाड़ियों के लिए स्पोट्र्स साइकोलाॅजी पर आयोजित सत्र में यह ध्यान देने योग्य था कि चुनौतिपूर्ण माहौल से आने वाले युवाओं ने इन परिस्थितियों से पार पाने और निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए षानदार प्रदर्षन किया।’’बीएलके सुपर सुपरस्पेषियलिटी हाॅस्पिटल इस आयोजन का मेडिकल पार्टनर है। डाॅ. मृदुल कौषिक, डायरेक्टर – आॅपरेषंस एंड प्लानिंग, बीकेएल सुपर स्पेषियलिटी हाॅस्पिटल ने कहा, ‘‘नेक पहल के आयोजित सुदामा प्रीमियर लीग के साथ बतौर मेडिकल पार्टनर जुड़कर हमें खुषी है। यह देखना बहुत उत्साहजनक है कि लीग बीपीएल और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से चुनी गई प्र्रतिभाओं को एक बड़ा मंच तथा लाइफटाइम अवसर प्रदान करेगा। एक जिम्मेदार स्वास्थ्य सेवा प्रदाता होने के नाते हम हमेषा अपने समाज के वंचित सदस्यों की मदद एवं सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं।’’सुदामा प्रीमियर लीग बड़ा सपना देखने और इन सपनों को सच करने के लिए सभी जरूरतों का ध्यान रखते हुए लाइफटाइम अवसर है। प्रवर्तकों का मानना है कि भारत को एक प्रगतिषील देष बनाने में योगदान देने के लिए समाज के लोगों को ऐसे प्रयास षुरू करने के लिए प्रेरित करने की खातिर यह एक उदाहरण बनेगा।

प्रसार (पीपल्स राइट एंड सोषल रिसर्च सेंटर) के बारे मेंः
प्रसार (पीपल्स राइट एंड सोषल रिसर्च सेंटर) लंबे समय से लोगों के अधिकार से जुड़े क्षेत्र में काम कर रहा है और षिक्षा, आजीविका, स्वास्थ्य, लोगों के अधिकार के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय काम किए हैं और लोगों को उनका पूरा वाजिब अधिकार दिया है। ऐसे ही एक मिषन के दौरान प्रसार के प्रवर्तकों के दिमाग में एक विचार आया था कि क्रिकेट – जो तेजी से पूंजीपतियों का खेल बन रहा था – उसमें अब भी आम लोगों की ताकत बनने की क्षमता है, और ऐसे लोगों को पहचानना और उन्हें पोेशित करना अगली चुनौती थी। और दो लोगों ने देष के लिए सभी प्रतिभा चुनने के लिए दौरा किया और काॅरपोरेट को प्रेरित किया (इस प्रक्रिया में) कि उन्हें पिछड़े और गरीबी का दंष झेलने वालों का दुःख कम करने पर ध्यान देना चाहिए और यह उनकी अगली लड़ाई का मैदान होना चाहिए। सुदामा प्रीमियर लीग समाज के बीपीएल/ईडब्ल्यूएस वर्ग की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने वाला समर्पित एनजीओ- प्रसार एनजीओ का एक उपक्रम है।