July, 2019

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: July 29, 2019

सतयुग राइजिंग स्टार-2019

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र फरीदाबाद द्वारा सतयुग राइजिंग स्टार-२०१९ज्ज् च्च्द्वितीय अंतरराज्यीय संगीत प्रतियोगिताज्ज् के प्रथम चरण का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता के मु2य अतिथि के तौर पर पधारे सीमा त्रिखा ने दीप प्रज्ज्वलन किया। तत्पश्चात प्रतियोगिता आरमभ की गई।प्रधानाचार्य दीपेंद्र कांत ने इस प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए बताया कि सतयुग दर्शन ट्रस्ट(रजि0) द्वारा सन २००५ में सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र की स्थापना की गई जो कि भारत के विभिन्न शहरों जिनमें फरीदाबाद, गुरुग्राम,रमेश नगर, दिल्ली ईस्ट, पानीपत, कुरूक्षेत्र, लुधियाना, चंडीगढ़, जालंधर, मोरादाबाद, सहारनपुर, बरेली, रेवाड़ी, रोहतक आदि शहरों में कार्यरत हैं। जो कि प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद से मान्यता प्राप्त हैं । जिसका उद्देश्य जन-जन को सच्चे संगीत से जोडऩा है। इसी श्रंखला में यह सतयुग राइजिंग स्टार-२०१९ज्ज् द्वितीय अंतरराज्यीय संगीत प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता समूह गान एवम समूह नृत्य पर आधारित है। जो कि दो चरण में समपूर्ण होगी। प्रथम चरण की प्रतियोगिता अमबाला, पानीपत, बरेली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, दिल्ली एवम‌ रेवाड़ी आदि शहरों में आयोजित की जाएगी। तत्पश्चात इन शहरों में जो प्रथम स्थान हासिल करेंगे उनके मध्य आगामी ३ अगस्त २०१९9 को प्रात: १० बजे सतयुग दर्शन वसुंधरा फरीदाबाद स्थित आडिटोरियम में द्वितीय चरण की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में जो स्कूल प्रथम स्थान प्राप्त करेगा उसको ११ हजार रुपए नकद धनराशि, जो द्वितीय स्थान प्राप्त करेगा उसको ५१०० रुपए एवम‌ जो तृतीय स्थान प्राप्त करेगा उसको ३१०० रुपए की धनराशि पुरुष्कार स्वरूप, ट्राफीज एवम‌ सर्टिफिकेट्स आदि से सममानित कर, प्रोत्साहित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में दीपेंद्र कांत, नीतू चौधरी, नीलम शर्मा, राजकुमार शर्मा,रुपाली मौजूद रहे। साथ ही यह भी बताया कि विगत वर्ष इसी तरह की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें विभिन्न शहरों के लगभग १०० से अधिक स्कूलों के २००० विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिनको इस प्रतियोगिता में देशभक्ति गीतों के माध्यम से सच्ची देशभक्ति ,मानवता अपनाने एवम‌ सुखद जीवन जीने की कला सिखाई गई।मुख्यातिथि ने अपने वक्तव्य में सभी प्रतिभागियों की सराहना की साथ ही संगीत रुपी कला को सीखने के लिए भी प्रेरित किया। 1योंकि इसी कला के माध्यम से विद्यार्थी जीवन में चित्त शांत एवम एकाग्रता रखी जा सकती है जिससे शिक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त किये जा सकते हैं। एवम विजेता टीम को स्टेट में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

आज की प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं ।

समूह गायन-

१. डी. ए. वी. स्कूल, बल्लबगढ़ – प्रथम स्थान

२. रावल इंटरनेशनल स्कूल – द्वितीय स्थान

३. डी. ए. वी. स्कूल, से1टर – ४९ – तृतीय स्थान

समूह नृत्य –

१. अशोक मेमोरियल स्कूल – प्रथम स्थान

२. मॉडर्न विद्या निकेतन स्कूल, से1टर – ८८ – द्वितीय स्थान

३. द मॉडर्न स्कूल / रयान इंटरनेशनल स्कूल – तृतीय स्थान

केंद्र व्यवस्थापक सोनिया नागपाल ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न लोग एस. एल. खत्री ( डायरे1टर – बाल भवन), कुशवेंद्र यादव जी उपस्थित रहे तत्पश्चात प्रतियोगिता समाप्त हुई।

Posted by: | Posted on: July 29, 2019

‘‘Made Easy For You’’ ने विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर किया वृक्षारोपण अभियाान का आयोजन

दिल्ली/गुडगाँव (विनोद वैष्णव ) | मेड ईजी ग्रुप (जोकि प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि ई.एस.ई, गेेट, सी.एस.सी, इत्यादि के प्रशिक्षण क्षेत्र में प्रसिद्ध हैं) की धर्मार्थ ट्रस्ट ‘‘मेड ईजी फोर यू’’ तथा दिल्ली एन.सी.आर में स्थित मेड ईजी स्कुलों के द्वारा बंधवाड़ी (गुरूग्राम) में वृक्षारोपण अभियाान का आयोजन किया गया। यह ज्ञात हो कि इन क्षेत्रों में पेड़ों की कमी को दूर करने का यह एक छोटा सा प्रयास है। मेड ईजी ग्रुप के कर्मचारियों, छात्रों, अभिभावकों के साथ-साथ मेड ईजी के संस्थापक और सीएमडी श्री बी. सिंह और एम डी श्रीमति ज्योति सिंह ने वृक्षारोपण अभियाान शुरू किया जो अन्य जरूरतमंद क्षेत्रों में जारी रहेगा।
एन.सी.आर एंव कई क्षेत्रों में प्रदुषण की समस्या एक गंभीर चुनौती है, जिसका सामना करने में ये वृक्ष महत्वपूर्ण योगदान निभाएंगे एवं आने वाले वर्षांे में हमारी भावी पीढ़ी को साँस लेने योग्य स्वच्छ वायु उपलब्ध कराएंगे। मेड ईजी ग्रुप समाज के बेहतर उत्थान हेतु विभिन्न उपयोगी कार्यक्रमों के आयोजन में प्रयासरत् रहता है। इस समस्या को हल करने के लिए स्वंय सेवकों की एक टीम ने बंधवाड़ी गाँव में 200 से अधिक पेड़ को वृक्षारोपण किया है और प्रकृति के संरक्षण में स्थानीय, राष्ट्रीय और वैश्विक प्रयासों में योगदान करने के लिए एक सचेत प्रयास किया। श्री बी सिंह ने कहा मैं यहां उपस्थित होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मेड ईज़ी स्कूल के कर्मचारियों ने इस क्षेत्र के पर्यावरण को सुंदर और हरा.भरा बनाने का संकल्प लिया है। मेड ईज़ी अपने सभी स्वयंसेवकों को पौधे और बैरल प्रदान करने और इस वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए आभारी हैं।
मेड इजी की स्थापना वर्ष 2001 में कि गई। जो कई राज्यों में स्थित अपने विभिन्न केन्द्रों से हजारों छात्रों को आइ.एस, गेट, पी.एस.यू, आई.ए.एस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण देता है, और प्रतिवर्ष काबिल एवं बुद्धिमान प्रशासनिक अधिकारियों का चयन करवाता है। मेड इजी ग्रुप में शिक्षा के ही क्षेत्र में नया कदम स्कुलों की ओर बढ़ाया है और इसी संदर्भ में बधंवाड़ी (गुरूग्राम) में मेड इजी स्कूल की (जो 25 एकड़ में फैला है) छतरपुर (दिल्ली) में मेड इजी प्री स्कूल (जो 2.5 एकड़ में बना हुआ है) की एवं सुशान्त लोक (गुरूग्राम) में मेड इजी स्कूल की स्थापना भी की है। मेड इजी का ही धर्मार्थ ट्रस्ट ‘‘मेड इजी फेार यू’’ निरतर समाजिक कार्याें मंे सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभाकर देश, समाज एवं पर्यावरण का संरक्षण कर रहा है।

Posted by: | Posted on: July 29, 2019

25 करोड क्षेत्र के शेष मांगो काराया जायेगा पूरा:- प टेकचंद शर्मा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | क्षेत्र मे लगभग साढे चार सालो मे हज़ारो करोड के विकास कार्य या तो पूरे हो गए है या प्रगति पर है फ़िर भी ग्राम पंचायतो व परिषद क्षेत्र या मौजीज लोगो द्वारा शेष मांगो की पुर्ती के लिए आदरणीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के आशीर्वाद से व आदरणीय केन्द्रीय मंत्री चौ कृष्णपाल गुर्जर जी के सहयोग से प्राप्त 25 करोड की लागत से उन्हे पूरा कराया जायेगा जिनके एस्टीमेट बनकर मंजूरी के लिये चन्डीगढ पहुच चुके है और शीघ्र ही उनका काम भी अगामी विधानसभा से पुर्व अचारसंहिता से पहले ही शुरू करा दिये जायेगे ! ये बाते प टेकचंद शर्मा ने नयागाँव (फ़जलपुर) मे 1करोड़ 33लाख की लागत से बनने वाले रास्तो व नालियों का शिलान्यास करते हुए कही जहाँ नगर परिषद की चेयरमैन श्रीमती ईन्दू भारद्वाज विशेष तौर से उपस्थित रही साथ ही गाँव मान्दकौल मे नवनिर्वाचित सरपंच देवेंद्र कौशिक द्वारा आयोजित सम्मान समारोह मे बोल रहे थे विधायक ने नवनिर्वाचित सरपंच व ग्राम पंचायत को 51 लाख की राशी विकास कार्यो के लिये प्रदान करते हुए कहा की गाँव मे सभी को मिलझुल कर सहौर्दपुर्ण तरीके से काम करना होगा तभी गाँव मे विकास सम्भव है गाँव मे पहुंचने पर विधायक व उनके साथियों का ग्रामीणो ने पूरा मान सम्मान किया इस अवसर पर उनके साथ अविनाश भारद्वाज, डा. तेजपाल शर्मा, नायब तहसीलदार प्रेमप्रकाश ,पार्षद कमल सिंह तेवतिया, परिषद JE जीतराम, ग्राम सचिव दिगंबर डागर, यतेन्द्र शास्त्री, रमेश मास्टरजी, जगदीश मास्टरजी,थान सिंह फ़ौजी,ललीत कौशिक, वाशुदेव कौशिक, कृष्ण कौशिक, प.जयराम , राधाचरण शास्त्री, प. धर्मवीर , रामगोपाल पंच, रमेश चन्द, हरदेव फौजी, ओमप्रकाश , रघुबीर शास्त्री, आशाराम, राजेन्द्र शर्मा पार्षद , चेतराम नंबरदार, तारा डॉक्टर, देवेन्द्र बौहरे, ब्रह्मनंद पूर्व पंच, गुलाब

Posted by: | Posted on: July 29, 2019

अरावली के 4000 एकड़ एरिये को हराभरा बनाने के लिए सरकार के साथ समाज सेवी संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए :- मंत्री विपुल गोयल

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | अरावली के 4000 एकड़ एरिये को हराभरा बनाने के लिए सरकार के साथ समाज सेवी संस्थाओं और आम जनों को भी आगे आना चाहिए, ताकि बड़खल झील को एक बार फिर पुनर्जीवन मिले और अरावली के जंगल पूरे फरीदाबाद और एनसीआर को प्रांण वायु दे सकें। मानव रचना यूनिवर्सिटी के सभागार में ये बात कही हरियाणा के पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने,गोयल मेगा प्लानटेशन अभियान को सफल बनाने के लिए भारत विकास परिषद के तत्वाधान में अरावली की पहाड़ियों पर ड्रोन द्वारा बीज छिड़काव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सभागार में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल पूरे फरीदाबादा सहित अरावली की पहाड़ियों को हराभरा बनाने के लिए लगा तार कोशिश कर रहे हैं इसी कड़ी में फरीदाबाद में मेगा प्लांनटेशन ड्राइव चलाया जा रहा है, इस अभियान को सफल बनाने के लिए गोयल ने फरीदाबाद के 1 लाख से ज्यादा लोगों को इससे जोड़ा है, इसी कड़ी में मानव रचना विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां गोयल के साथ भारत विकास संगन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन ने भी पेड़ लगा कर फरीदाबाद से जुड़ी अपनी यादों का वर्णन किया, जैन ने कहा कि आज से देढ़ दशक पहले तक बड़खल झील देखने लायक होती थी लेकिन प्रदूषण की मार से झील अब नाम मात्र के लिए है, लेकिन हरियाण के पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल जिस तरह से फरीदाबाद को हराभरा बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं उससे पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में अरावली में फिर हरियाली लौटेगी और बड़खल की गरिमा फिर से वापस होगी, लेकिन इसके लिए सभी को मिल कर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैं देश भर में भ्रमण करता हूं और जिस तरह से भाई विपुल गोयल अपने फरीदाबाद को हराभरा बनाने में जुटे हैं उसमें कोई संदेह नहीं कि फरीदाबाद की आबोहवा शुद्ध होगी। इसके बाद नेता द्वय ने ड्रोन द्वारा बीजों का छिड़काव किया।कार्यक्रम में मानव रचना विश्वविद्यालय के चेयरमैन प्रशांत भल्ला, बीजेपी के युवा नेता अमन गोयल। भारत विकास परिषद के राजकुमार अग्रवाल,प्रमोद टीपरीवाल, प्रतिभा तिवारी, निधी जैन, एसआर मित्तल, एन के गुप्ता, अजय अग्रवाल एवं विश्वविद्यालय के स्टाफ के गणमान्य लोगों ने शिरकत की।

Posted by: | Posted on: July 29, 2019

कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल के छात्रों ने हरियाणा इंटर स्कूल शूटिंग में जीते स्वर्ण पदक

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | कुंदन ग्रीन वैली के विद्यार्थियों ने हरियाणा इंटर स्कूल शूटिंग व् प्रदेश स्तरीय शूटिंग मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। दिल्ली की कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 23 जूलाई से 28 जूलाई तक आयोजित हरियाणा शूटिंग एसोसिएशन की ओर से इंटर स्कूल स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप और स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में बल्लबगढ़ के कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के विद्यार्थी शिवा नरवाल और शिखा नरवाल ने स्वर्ण पदक हासिल कर स्कूल एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया । कुंदन ग्रीन वैली के शूटर पिस्टल इवेंट में भी हावी रहे । प्रदेश स्तरीय मुकाबले में शिवा नरवाल ने दस मीटर एयर पिस्टल में जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया। तथा इंटर स्कूल शुटिंग मुकाबले में एकल में स्वर्ण एवम् टीम में कांस्य प्राप्त किया। इसी स्कूल की छात्रा शिखा नरवाल ने इंटर स्कूल जूनियर वर्ग में व्यक्तिगत स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा प्रदेश स्तरीय स्कूल मुकाबले में व्यक्तिगत स्तर पर सिल्वर पदक प्राप्त किया। इसी के साथ स्कूल के छात्र अमर और शुभम ने ब्रोंज मैडल प्राप्त किया । कुंदन ग्रीन वैली ने हमेशा की तरह इस बार भी अपना कीर्तिमान स्तापित किया। स्कूल के विद्यार्थी सभी खेलो में राष्ट्रीय एवं अंतररास्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवाते रहे है।इस अवसर पर स्कूल के चेयरमेन भारत भूषण शर्मा ने बताया की ग्रीन वैली का उद्देश्य केवल शिक्षा या खेल नहीं अपितु विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हे और इसके लिए हम पूर्ण रूप से कार्यरत एवं वचनवद्ध है। उन्होंने हल ही में आये दसवीं और बारवीं के बोर्ड परिणामो के बारे में भी बताया की विद्यार्थियों एवं शिक्षिको के अथक प्रयासो से ग्रीन वैली ने शिक्षा क्षेत्र में गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्वोत्तम परिणाम देकर साबित कर दिया की न केवल खेलो में अपितु किसी भी क्षेत्र में कुंदन ग्रीन वैली पीछे नहीं हे ! इसी दौरान स्कूल के स्कूल की उप निर्देशिका कमल अरोरा ने बच्चों को बधाई देते हुई तथा हौसला अफजाई करते हुई कहा की ग्रीन वैली का उद्देश्य केवल शिक्षा को प्रोत्साहित करना ही नहीं बल्कि एक ऐसे उत्तम व्यक्तित्व का निर्माण करना है जो चाहे किसी भी क्षेत्र में हो , केवल अपने प्रदेश एवं देश का गौरव बढ़ाए। बच्चों का मुँह मीठा करवाते हुई ये आश्वासित किया की वह हमेशा हर तरीके से उनके उत्तम भविष्य के लिए प्रयासरत रहेंगी तथा इसी प्रकार शिक्षा एवं खेल स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करते रहेंगे।

Posted by: | Posted on: July 29, 2019

ब्लू – एंजल्स ग्लोबल स्कूल के प्रांगण में ” रक्तदानकैंप ” का आयोजन किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | जैसे कि हमेशा की तरह ब्लू – एंजल्स ग्लोबल स्कूल प्रत्येक गतिविधियों में अग्रणी रहा है उसी की एक मिशाल पेश करते हुए 27/7/2019 को विद्यालय के प्रांगण में ” रक्तदानकैंप ” का आयोजन किया गया और सुप्रीम अस्पताल के चेयरमैन प्रेमसिंह राणा द्वारा विद्यालय में निशुल्क शारीरिक जाँच कैंप भी लगाया गया जिसमें डॉ दीप भारद्वाज भी शामिल थे इस कैंप में विद्यालय की प्रधानाचार्या से लेकर सभी स्टाफ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और विद्यार्थियों के माता पिता द्वारा भी भाग लिया गया जो कि एक सराहनीय कदम है

Posted by: | Posted on: July 26, 2019

मंत्री विपुल गोयल ने न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा को 2 लाख देने की घोषणा की

फरीदाबाद | न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा के पहचान पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल । इस मौके पर पत्रकारों द्वारा मंत्री विपुल गोयल का ज़ोरदार स्वागत किया गया । कारगिल दिवस और फरीदाबाद के पत्रकार संजय शर्मा के पुत्र की मृत्यु के चलते मंत्री विपुल गोयल और पोर्टल एसोसिएशन के पत्रकारों ने दो मिनट का मौन भी रखा।कार्यक्रम की शुरुआत में मंत्री विपुल गोयल ने पत्रकारों को पहचानपत्र व प्रशंसापत्र वितरित किये। वहीँ इस मौके पर मंत्री विपुल गोयल ने भी पत्रकारों से अपील की है की वह खबर को पूरी सत्यता के साथ ही दिखाए। वहीँ पंचवटी वृक्ष रोपण करते हुए मंत्री विपुल गोयल ने कहा की वृक्षारोपण को एक मुहीम बनाकर पोर्टल न्यूज़ के साथी जन-जन तक पहुचाये और लोगो को कहे की वह जायदा से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए। न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद वैष्णव ने सभी न्यूज़ पोर्टल के पदाधिकारियो की तरफ से विपुल गोयल से न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा के ग्रांट की मांग की और तुरंत ही मंत्री विपुल गोयल ने न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा के पत्रकारों को कहा की जल्दी ही न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन को वह दो लाख रूपये की राशि अगली ग्रांट मिलते ही देंगे। मंच का संचालन एकता रमन ने बखूभी किया और वही स्वागत समारोह के दौरान एक नन्ही बच्ची ने मंत्री विपुल गोयल को टिका लगाया |
पदाधिकारियो की लिस्ट
राजेंदर सिंह को जिला अध्यक्ष , पताप चौधरी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , राहुल चौधरी , के सी माहोर , अजय वर्मा को सयुक्त रूप से उपाध्यक्ष बनाया गया| इसी कड़ी में पंकज अरोड़ा को महासचिव , एकता रमन , सफी सीदिक़्क़ी को प्रवक्ता की जिम्मेवारी दी गयी वही दूसरी तरफ दिनेश भारद्वाज ,हरजिंदर वैष्णव को प्रेस सचिव बनाया गया , जितेंदर वत्स को सचिव , देव (देवेंद्र ) को एसोसिएशन का प्रेस फोटो ग्राफर नियुक्त किया | राकेश सुखवारिया , रविंदर तिवारी , धीरज कौशिक , राजकुमार भारद्वाज ,सनी दत्ता को जिला कार्यकरणी सदस्य बनाया गया | इस मोके पर मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव राजेंदर सिंह ,प्रदेश कोषाध्यक्ष सविता ,प्रदेश उपाध्यक्ष राशिद ,उदयचंद शर्मा , अरुण चोपड़ा कैमरामैन देव एवं सदस्यों में वेद वसिष्ठ ,राजीव बंसल,रंजीत आदि मौजूद रहे |

Posted by: | Posted on: July 26, 2019

मेगा प्लांटेशन के लिए पूरे फरीदाबाद का उत्साह देख कर ये भरोसा हो गया है कि सभी पौधे पेड़ बन कर प्राण वायु देंगे- विपुल गोयल

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद विकासशील शहर है, विकास की ओर अग्रसर होने की वजह से यहां कई योजनाएं धरातल पर हैं तो कई योजनाएं अभी धरातल पर उतरना बाकी है, बीते 4.5 साल में फरीदाबाद में जितने विकास कार्य हुए हैं वो बीते 25 साल में नहीं हुए…ये कहना है हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल का। 26 से 28 जुलाई तक चलने वाले मेगा प्लांनटेशन अभियान के अंतर्गत सेक्टर 16-A के कम्युनिटी सेंटर में पौधा लगाने के बाद वहां उपस्तिथ जनों को संबोधित करते हुए ये बाते कहीं कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने। इस अवसर पर श्री गोयल ने 3 दिनों तक चलने वाले मेगा प्लांटेशन ड्राइव पर होने वाले कार्यक्रमों से सभी अवगत कराया. गोयल ने कहा कि फूरा फरीदाबाद, महिलाए, बहने, बेटियां भी वृहद वृक्षारोपण को पर्व की तरह मना रही हैं और अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की मुहीम में लगी हैं, उन्होंने कहा कि मैं आपके बीच का एक साधारण सा व्यक्ति हूं, और ये आप सभी का प्यार है कि आप मेरे आग्रह पर फरीदाबाद और हरियाणा की आब-ओ-हवा को बेहतर बनाने के लिए इस महाअभियान में कंधे से कंधा मिला कर चल रहे हैं। आप सभी की मेहनत और उत्साह का नतीजा है कि अपने व्यस्ततम समय में से वक्त निकाल पर 28 तारीख को मुख्यमंत्री मेगा प्लांनटेशन को सफल बनाने के लिए फरीदाबाद आ रहे हैं। इस अभियान से जोड़ने के लिए और प्रर्यावरण संरक्षण की सीख के लिए 28 तारीख को बड़े स्तर पर ड्रॉइंग कॉम्पटीशन रखी गई है जिसमें बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। गोयल ने सभी से आह्वान किया है कि “वृक्ष लगाते हुए सेल्फी लेकर अपने फेसबुक या इंस्टाग्राम पर अपलोड कर मुझे टैग करें” (@vipulgoelfaridabad) भेजी गई सभी सेल्फी में से सिलेक्टेड 3 सेल्फी भेजने वालों को क्रमवार प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरुस्कार दिए जाएंगे। गोयल ने कहा कि पूरी अरावली पर्वत श्रृखला को ग्रीन कवर से ढकने के लिए भारत विकास परिषद के सौजन्य से ड्रोन द्वारा एक करोड़ बीजों के छिड़काव का लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत भारत विकास परिषद के संगठन मंत्री श्री सुरेश जैन के मार्गदर्शन में लगातार यह कार्य जारी है। फरीदाबाद के सेक्टर 16-A स्थित कम्युनिटी सेंटर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में संतगोपाल गुप्ता, जेपी सिंह, मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, अनिल बहल, जीपीएस चोपड़ा, बृजभूषण गोयल, अनिल टंडन, विजय गुप्ता, राजीव कुमार, प्रवीण गुप्ता, शिवकुमार गर्ग, जेपी मलहोत्रा, दिनेश ने शिरकत की।

Posted by: | Posted on: July 26, 2019

एक दौड़-शहीदों की आशाओं की मैराथन का 25 अगस्त को आयोजन : विकास

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार को  आर्थिक मदद  एवं श्रद्धांजलि देने के लिए  कैंब्रिज मोंटेसरी प्री स्कूल हाफ मैराथन- एक दौड़-शहीदों की आशाओं की, का आयोजन ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 88  में किया जाएगा। यह जानकारी एक प्रेसवार्ता में देते हुए स्कूल के सीऐमपीएस  की संस्थापिका सुतापा घोषाल संदीपन कविराज,सुब्रता सेन, सृष्टि ओझा,पूजा भोरिया और विकास शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि इस मैराथन में  2000  से 2500  से ज्यादा लोग इस दौड़ में शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा  कई बड़े उद्योगपति, राजनीति, सामाजिक लोग इस मैराथन का हिस्सा होंगे। विकास शर्मा ने बताया कि मैराथन 3 , 5, 10 ,और 21  किलोमीटर के 4  चरण में पूरी की जाएगी।
सुबह 6  बजे से ग्रीन बेल्ट स्थित स्लेज हैमर क्रिकेट अकादमी के सामने से 21  किलोमीटर हाफ मैराथन की शुरुआत की जाएगी। माना जा रहा है कि इस मैराथन में 2000 से 2500  लोगों के साथ राजनीति और बॉलीवुड के कई बड़े दिग्गज शामिल होंगे। सीऐमपीएस द्वारा  इस मैराथन से जमा हुई राशि को पुलवाना हमले में शहीद  हुए अमर जवानों के परिवारों को एक छोटी से भेंट के रूप में दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि भारत की सम्प्रभुता और प्रतिष्ठा  को सर्वोपरी रखने की मुहिम सीऐमपीएस ने हाफ मैराथन के द्वारा शुरू की है जिसका उद्देश्य देश के अमर-जवानों के परिवारों की आर्थिक मदद और उनके शौर्य की एक नई गाथा है।  यह सिर्फ एक मैराथन नहीं है बल्कि यह हमारे देश के सैनिको की आशाओं  और उम्मीदों की एक मशाल है।  जो समस्त फरीदाबाद वासियों को एक दौड़ के रूप में आगे लेकर चलने की एक शुरुआत है। उन्होंने बताया कि इस मैराथन के माध्यम से यह भी संदेश एक देने का प्रयास किया जा रहा है कि शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि पूरा देश आज शहीद परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से प्रतिभागियों को शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक शुरुआत है तथा यह उनका सौभागय होगा कि यदि वे शहीद परिवारों को सभी के सहयोग से कुछ मदद कर पाएं। इस मौके पर कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा देशभक्ति की प्रस्तुति देते हुए उन्हें नमन किया गया।

Posted by: | Posted on: July 26, 2019

सावन के महीने में सोंधी- सोंधी महक (घेवर )की आ जाती है बाहर- प्रदीप गुप्ता

बल्लबगढ़ ( विनोद वैष्णव ) :सावन के महीने में सावन की प्रसिद्ध मिठाई घेवर की सोंधी -सोंधी महक हलवाईयों की दुकानों की तरफ खींच ही ले जाती है। सावन का महीना आते ही बाजारों की रौनक बढ़ने लगी है। घेवर व अन्य पकवानों की दुकानें सज गई हैं। सावन का पर्व शुरू होते ही लोग भी घेवर व अन्य मिष्ठान खरीदने को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसके चलते ही लोग इस माह में ज्यादातर घेवर की मिठाईयों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं और इनका स्वाद चख कर आनंद लेने से पीछे नहीं हैं। सावन का महीना शुरू होते ही एक ओर जहां लोगों को गर्मी व लु से निजात मिलती है वहीं घेवर का भी स्वाद लेते हैं। तीज का पर्व होने के कारण यह महीना विशेष महत्व रखता है। तीज पर लोग अपने सगे संबधियों व् लडकियों को संधार में घेवर भेज कर उनकी खुशियों में शामिल होते हैं। वहीं बहने भी अपने भाईयों को तीज देने पर उनकी दीर्घायु की मंगलकामनाएं करते हैं। वहीं बाजारों में भी तीज की रौनक लौट आती है। बाजार फिरनी व घेवर की दुकानों से सज जाते हैं। लोग सहज ही इन दुकानो की तरफ आकर्षित हो जाते हैं।

https://www.youtube.com/channel/UCvGD-KMCP-KTU__fec1Mv8Q

गुप्ता होटल मोहना रोड इस्थित प्रदीप गुप्ता ने बताया कि क्यों सावन में घेवर बनता है

सावन का मौसम सबसे बरसाती का मौसम होता है जिसके कारण मौसम में नमी होती है इसलिए घेवर भी बहुत नमी वाला बनता है। बस सावन में ही घेवर बनता है अगर और मौसम में घेवर बनाया गया तो घेवर ज्यादा हार्ड बनेगा और वो खाया नहीं जाएगा टेस्ट भी नहीं आएगा ।

घेवर के प्रकार
प्लेन घेवर ,दूध वाला घेवर ,खोया वाला घेवर ,मलाई रबड़ी वाला घेवर,केसर वाला घेवर।

घेवर की सावन में विक्री
5, 6 कॉन्टल की बिक्री।

घेवर में कोई मिलावट नहीं होती न ही कोई पहचान
गुप्ता होटल के मालिक प्रदीप गुप्ता का कहना है कि घेवर में कोई मिलावटी नहीं होती है न ही कोई पहचान क्योकि घेवर अलग अलग तरह का होता है और उसमे मिलावटी की जरूरत नहीं होती और घेवर में दूध ,मेदा ,घी, चीनी ये इस्तेमाल की जाती है तो सभी के रेट एक जैसे होते है.

घेवर खराब होने का समय
हलवाई का कहना है कि खोया वाला घेवर 2 दिन बाद खराब हो जाता है वो खट्टा पड़ जाता है लेकिन प्लेन घेवर 7,8 दिन में खराब हो सकता है।

त्योहारों पर घेवर की डिमांड ज्यादा होने पर
प्रदीप गुप्ता का कहना है कि सभी हलवाई एक महीने पहले ही फीका घेवर बन बाना शुरू कर देते है ताकि डिमांड ज्यादा होने पर किसी तरह की परेशानी न आये। और जो छोटी-छोटी दुकाने है वो हम जैसे बड़ी दुकानों से खरीद लेते है।

घेवर का रेट
मेवा घेवर:-320
खोया घेवर – 250-350
प्लेन दूध – 200
फीका घेवर:-250
सादा घेवर:-240
मेवा घेवर:-320
कैसर – 400
मिलाई – 320
शुद्ध घी – 400-450

घेवर का नाम घेवर क्यों है

मुनि राज महाराज का कहना है कि पहले 3,4 दिन मेदा रखी होती थी। और उसमे पॉजिटिव वाले कीड़े पड़ जाते थे घर में कुछ मीठा न होने पर लोग उस मेदा और घी व् चासनी का घोल बनाते थे उस घोल का नाम खमीरा था तो लोगो ने घी और चासनी के बनने के बाद जो तैयार हुआ उसे घेवर का नाम दे दिया। और उसकी की बड़ी बड़ी गोल आकर में रोटियां बना कर सभी बहन अपने भाइयो के लिए वो ही लेकर जाती थी।

सफाई व शुद्धता हमारी प्राथमिकता में शामिल हैं, ग्राहक की संतुष्टि ही हमारा लक्ष्य है। सावन की मिठाई घेवर बरसात होने पर अधिक स्वादिष्ट लगता है व इसकी बिक्री में भी इजाफा हो जाता है। ज्यों-ज्यों तीज का त्यौहार निकट आता जाएगा, त्यों-त्यों घेवर की बिक्री बढती जाएगी। चूंकि फरीदाबाद शहर के आस-पास ग्रामीण एरिया है, ऐसे में तीज के अवसर पर घेवर की जमकर बिक्री होती है।
प्रदीप गुप्ता संचालक (गुप्ता होटल अम्बेडकर चौक बल्लबगढ़ ,मोहना रोड )