February, 2022

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: February 27, 2022

कांग्रेस ने क्रांतिकारियों के बलिदान को जनता के समक्ष नहीं आने दिया : राजीव जेटली (प्रवक्ता)भाजपा


चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं श्रद्धांजलि पदयात्रा
फरीदाबाद। स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर रविवार को एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि पदयात्रा का आयोजन किया। इस पदयात्रा में मुख्यातिथि के रूप में भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली ने शिरकत की। इस पदयात्रा का आयोजन शमशेर सिंह रावत व मोहम्मद अहमद द्वारा किया गया। सर्वप्रथम श्री जेटली ने चंद्रशेखर आजाद की चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। यह श्रद्धांजलि पदयात्रा होली चौक सेक्टर-56 से शुरू होकर करीब दो किलोमीटर परिक्रमा करती हुई सेक्टर-56 पर सम्पन्न हुई, इस दौरान पदयात्रा में लोगों का जुडऩा बढ़ता गया और लोग ‘चंद्रशेखर आजाद अमर रहे’ के नारे लगाकर पूरे माहौल को गुंजामय कर दिया। पदयात्रा में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद, शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, अशफाक उल्लाह खान जैसे अनेकों क्रांतिकारियों के बलिदान की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे है। पूर्व की कांग्रेस सरकार ने षडयंत्र के तहत देश की आजादी में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों की जीवनी को विस्तार से जनता के बीच नहीं आने दिया। उन्होंने कहा कि जब बड़े कांग्रेसी नेता अंग्रेजोंं के साथ मिलकर जनता के साथ धोखा दे रहे थे और जिस वक्त उनके बड़े नेताओं के कपड़े पेरिस में धुलकर आते थे, उस दौरान स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ रहे चंद्रशेखर आजाद 15 वर्ष की आयु में ही अंग्रेजों द्वारा रोज 15 कौड़े मारे जाने की सजा झेल रहे थे, तब भी यह कौड़े उनके जज्बे को झुका नहीं पाए और अंग्रेजों से लड़ते हुए उन्होंने स्वयं को गोली मार कर अपने देश के प्रति बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा महापुरुषों का सम्मान किया और उनकी जीवनी को लोगों के समक्ष पेश किया इसलिए आज हमें चंद्रशेखर आजाद जैसे महापुरुषों से प्र्रेरणा लेकर देश व समाजहित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर मोहित सिंगला, कृपाल रावत एडवोकेट, शेर मोहम्मद, हरबंस राय एडवोकेट, अरूण उपाध्यक्ष बीजेपी, दिगम्बर पवार, भगत डागर, संजय दूबे, रामजन खान, धनंजय डागर, कमल डागर, वेदन प्रधान, सतबीर नैन, चंद्र प्रधान सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: February 26, 2022

न्यायमतपुर फाड़ी पुलिस का मोटरसाइकिल चोरों पर जबरदस्त सिकंजा

कुल्टी…कुल्टी थाना के नियामतपुर फाड़ी प्रभारी के नेतृत्व में एक बार फ़िर मोटरसाइकिल चोरों पर पुलिस का जबरदस्त शिकंजा। नियामतपुर पुलिस ने रविवार रात लापता मोटरसाइकिल को 72 घण्टे के अंदर बरामद किया। बताया जाता है कि नियामतपुर पुलिस फाड़ी प्रभारी ने मोटरसाइकिल चोरों के गिरोह को समाप्त ही कर दिया है, या कहे तो आधे जेल या इलाके से भाग निकले है। बरामद मोटरसाइकिल की बात करे तो यह मोटरसाइकिल नियामतपुर के एक युवा सरदार की थी। मोटरसाइकिल काकरसोल इलाके से रविवार देर रात लापता हुई थी। नियामतपुर फाड़ी प्रभारी अमित हलदार को सुबह के समय युवक सरदार का एक मित्र ने फाड़ी में मोटरसाइकिल गुमसुदगी के साथ चोरी की मौखिक शिकायत करवाया । ख़बर मिलते ही नियामतपुर फाड़ी प्रभारी अमित हलदार ने मोटरसाइकिल की छानबीन आरभ किया। पुलिस की सक्रियता रंग लाया और नियामतपुर फाड़ी ने मोटरसाइकिल को 72 घण्टा के अंदर खोज निकाला। पुलिस सक्रियता में नियामतपुर फाड़ी पुलिस एक बार फ़िर जनता रिलेशनशिप में कामयाब रहा।

Posted by: | Posted on: February 26, 2022

बल्लभगढ़ विधानसभा में बनाए जाएंगे सर्वाधिक कांग्रेस सदस्य: मनोज अग्रवाल

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा के दिशानिर्देश पर बल्लभगढ़ के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कांग्रेस सदस्यता अभियान की रूपरेखा तैयार करने हेतु महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। कांग्रेस सदस्यता अभियान के बल्लभगढ़ प्रभारी अशोक रावल की उपस्थिति में इस बैठक की अध्यक्षता बल्लभगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व हरियाणा कांग्रेस के स्टेट सोशल मीडिया इंचार्ज मनोज अग्रवाल ने की
बैठक में मौजूद कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए अशोक रावल ने कहा की कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान में लोग कांग्रेस पार्टी से जुड़ रहे हैं। आप लोग भी इस डिजिटल सदस्यता अभियान के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक जोड़ें और सदस्य बनाएं। उन्होंने ने बताया कि एप के माध्यम से कैसे कांग्रेस के सदस्य बना सकते हैं। चीफ एनरोलर व एनरोलर कैसे बन सकते हैं। कांग्रेस पार्टी देश की सबसे पुरानी पार्टी है। इससे लोगों का जुड़ना गर्व की बात है हमें अपने संगठन को मजबूत करने के लिए इस अभियान से जुड़ना है।
इस दौरान मनोज अग्रवाल ने कहा की कांग्रेस का डिजिटल सदस्यता अभियान पूरे विश्व में अनूठा है जिसे पूरी पारदर्शिता के साथ एवं सही तथ्यों के आधार पर चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत सदस्य बनाने हेतु ली गई जानकारी का सत्यापन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पास पहले से मौजूद जानकारी से किया जाता है ताकि सदस्यता में दोहराव ना हो या अन्य त्रुटियों से बचा जा सके।
इस दौरान कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय त्यागी, युवा कांग्रेस प्रवक्ता पराग शर्मा, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव मोहन ढिल्लों, संजय सोलंकी, प्रताप शर्मा, जयकिशन पंडित, शुभम कसाना, राजेंद्र चौहान, नरेश वैष्णव, श्रवन महेश्वरी, विनोद कौशिक, चुन्नू राजपूत, वंदना सिंह, अर्जुन सैनी, अश्विनी कौशिक, सुभाष तंवर, रविंद्र भड़ाना, अजय रावत, राहुल  गुप्ता सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: February 26, 2022

सरस्वती शिशु सदन सी. सैं. स्कूल तिगाँव में अभिविन्यास दिवस (ओरिएंटेशन डे) मनाया गया

तिगांव (विनोद वैष्णव ) | सरस्वती शिशु सदन सी. सैं. स्कूल तिगाँव में अभिविन्यास दिवस (ओरिएंटेशन डे) मनाया गया। इस अवसर पर नर्सरी से चौथी कक्षा तक के बच्चों के माता-पिता विद्यालय में बुलाए गए थे। कार्यक्रम की शुरूआत राजबाला व राजवती जी ने दीप प्रज्वलित करके की। बच्चों ने लघु नाटिकाओं के माध्यम से अस्वास्थ्यकर भोजन से बचने की सलाह, बुनियादी षिष्टाचार, विभिन्न अधिगम कौषल और उत्तम स्वास्थ्य के लाभ आदि पर प्रकाष डाला। स्कूल के संस्थापक वाई.के. माहेष्वरी तथा कमलेष माहेष्वरी ने उन विद्यार्थियों की माताओं को सम्मानित किया जो संपर्क कक्षाओं में नियमित रूप से उपस्थित रहे। अन्तर्विद्यालय न्त्य प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली चौथी कक्षा की छात्रा आराध्या को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त गणतंत्र दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। छात्रों के अभिभावकों ने अपने भाषण द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल द्वारा किए जाने वाले प्रयासों की सराहना की। अंत में स्कूल संस्थापक वाई. के. माहेष्वरी ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया।

Posted by: | Posted on: February 24, 2022

जेलों में बंद कैदियों की पैरोल को आसान बनाने को लेकर डीजीपी जेल को दिया शांडिल्य ने ज्ञापन

शांडिल्य ने की हरियाणा में जेल अधीक्षकों को वर्दी व बैल्ट अलॉट करने की मांग,गर्मी व सर्दी में बंदियो व कैदियों को खतरनाक रेंगने वाले जानवरों से बचाने को लेकर उचित प्रबंध करने की मांग

डीजी जेल ने शांडिल्य को दिया ज्ञापन में उठाई मांगों को पूरा करने का आश्वासन

डीजीपी जेल अकिल मोहम्मद को ज्ञापन देकर कहा कि जेलों में बन्दियो व कैदियों को यूपी व उत्तराखंड की तरह मुलाकातियों को आमने सामने बैठाकर करवाने की मांग

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा की जेलों में कैदियों को मिलने वाली पैरोल व फरलो की शर्तों को आसान बनाने को लेकर हरियाणा के डीजीपी जेल अकिल मोहम्मद को ज्ञापन सौंपा l वीरेश शांडिल्य ने कहा कैदियों को जो पैरोल व फरलो दी जाती है उसमे कैदियों के परिजनों को भारी परेशानियाँ व दिक्कते आती है l पैरोल के लिए पहले छुट्टी कमिश्नर के पास जाती है फिर डीसी के पास जाती है फिर एसपी के पास जाती है फिर इलाका एसएचओ के पास जाती है और इसी तरह पटवारी व तहसीलदार व एसडीएम के पास जाती है और कई सरकारी कार्यालयों में जाने के बाद डीसी के समक्ष एक जमानती जिसके पास प्रॉपर्टी हो या फिर अपनी बैंक एफडी हो तब जाकर पैरोल मंजूर होती है l जो कैदी के साथ अन्याय है l एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा जेल महानिदेशक अकिल मोहम्मद से मांग की है कि वह पैरोल व फरलो के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू करें और साधारण जमानती पेश करने की प्रपोजल तैयार करें क्योंकि जो व्यक्ति जेल में बंद है उसका व उसके परिजनों का सम्पर्क समाज से टूट जाता है l वहीँ शांडिल्य ने कहा कि जिस तरह पंजाब व चंडीगढ़ की जेलों में जेल अधीक्षक वर्दी डालते है लेकिन हरियाणा की जेलों में वार्डन से लेकर डिप्टी सुपरिडेंट ही वर्दी डालते है जबकि जेल अधीक्षकों को भी बेल्ट व वर्दी अलॉट होनी चाहिए ताकि जेल में आने वाले हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के जजों सहित सरकार के उच्च अधिकारी मानव अधिकार आयोग से जुड़े शिष्टमंडल जेल अधीक्षक की पहचान कर सकें l अभी हरियाणा की जेलों में जेल अधीक्षक सिविल कपड़ों में रहते है l

ज्ञापन में वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जेलों में अगर अधीक्षकों को वर्दी अलॉट होगी ना केवल स्टाफ में अनुशासन रहेगा बल्कि खाकी वर्दी से जेल के बंदी व कैदियों में भी अनुशासन रहता है l जेल के अधीक्षकों को तत्काल प्रभाव से वर्दी अलॉट करने को लेकर डीजीपी जेल अकिल मोहम्मद से एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने मांग की है l एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया सुप्रीमो वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में जेलों में बन्दियो व कैदियों के परिजनों को जेल के अंदर आमने-सामने बैठकर मिलवाया जता है ऐसा ही सिस्टम हरियाणा सरकार जेलों में करें और वहीँ उन्होंने कहा कि जेलों में साधारण बंदियो व कैदियों के ब्लाक अलग बनाये जाए क्योंकि अभी हार्डकोर अपराधी व आम आदमी एक ही जगह बंद है जो उचित नहीं है l इसपर भी सरकार गंभीरता से सोचे और ज्ञापन में शांडिल्य ने मांग की है कि जो कैदी व बंदी जेल में अच्छा व्यवहार रखते है अच्छा आचरण करते है अपराध छोड़ने की तरफ बढ़ते है उन्हें जेल अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर जमानत का कानून बनाने की प्रपोजल तैयार करें l

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया सुप्रीमो वीरेश शांडिल्य ने ज्ञापन में कैदियों व बंदियो के जीवन को बचाने को लेकर भी बड़ी मांग की और कहा कि सर्दी-गर्मी व बरसात से बचने के लिए सरकार नई जेलें बनाएं अभी पुरानी जेलों में सलाखों के माध्यम से रेंगने वाले खतरनाक जानवर जो जानलेवा है वह कैदियों का नुक्सान कर सकते है उसको लेकर भी सरकार आधुनिक जेल बनाकर कैदियों के जीवन बचाने का काम करें l शांडिल्य ने वहीँ जेलों में सीएसडी कैंटीन बनाने की मांग की और वहीँ जेलों में नाश्ते में परांठ-दही,दोपहर को हरी सब्जी,दाल सालाद देने की मांग की और उन्होंने कहा कि जेलों में इसलिए भेजा जाता है कि अपराध करने वाले को समाज से दूर किया जाए ना कि उन्हें जेलों में प्रताड़ित किया जाए ना कि जेलों में उनके संवैधानिक,कानूनी व मानवधिकारों का हनन हो l इस अवसर पर डीजीपी जेल अकिल मोहम्मद ने ज्ञापन में उठाई मांगो को अहम बताया और कहा कि मांगो को गंभीरता से लिया जाएगा और वहीं डीजी जेल अकिल मोहम्मद ने एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य से कहा कि हरियाणा में आधुनिक सुविधायों से लैस जेलें बननी शुरू हो चुकी है लेकिन इस ज्ञापन के बाद भी उठाई मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा और पैरोल को कैसे आसान बनाया जा सकें इस पर फैंसला लिया जाएगा l वहीँ डीजी जेल अकिल मोहम्मद ने शांडिल्य की आतंकवाद के खात्मे के खिलाफ मुहिम की सराहना की l

Posted by: | Posted on: February 24, 2022

इंदौर सिर्फ स्वछता में ही नहीं , मदद में भी नंबर 1 है यह साबित कर दिखाया है इंदौर की संस्था “दानपात्र” ने

गरीब एवं असहाय लोगों की मदद के लिए 2018 में शुरू हुआ “दानपात्र” ऐप , अब तक बना 12 लाख से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों का सहारा

इंदौर के स्टार्टअप “दानपात्र” से टेक्नोलॉजी का हो रहा अनोखा प्रयोग ,घर के पुराने सामान को उपयोग लायक बना , युवाओं की ये टीम पहुंचा चुकी अब तक लाखों बेसहारा परिवारों तक मदद साथ ही “वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड” द्वारा संस्था “दानपात्र” को सामाजिक कार्यों के लिए सर्टिफिकेट ऑफ़ कमिटमेंट से सम्मानित किया गया है

“दानपात्र” क्या है कैसे हुई इसकी शुरुआत ?

“दानपात्र” एक ऑनलाइन निःशुल्क प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से घरों में उपयोग में न आ रहे सामान जैसे कपड़े ,खिलोने ,किताबें ,जूते ,बर्तन इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स , फर्नीचर एवं अन्य सामान को कलेक्ट कर उपयोग लायक बना जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाया जाता है इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत 10 मार्च 2018 में की गयी थी जिससे अब तक सेवा कार्य कर 12.5 लाख से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचाई जा चुकी है एवं लगभग 1 लाख से ज्यादा इंदौरवासी इस प्लेटफॉर्म से जुड़ चुके है इस प्लेटफॉर्म से 7 हजार से ज्यादा वालंटियर्स जुड़े हुए है जो अपना समय देकर सहयोग करते है “दानपात्र” की पारदर्शिता से कार्य करने की वजह से इंदौर के साथ साथ विदेशों से भी लोग सामान डोनेट कर रहे है “दानपात्र” के माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे सिर्फ एक फ़ोन कॉल पर या “दानपात्र” ऐप में रिक्वेस्ट डालने पर सामान डोनेट कर सकता है “दानपात्र” टीम के सदस्यों द्वारा रिक्वेस्ट मिलने पर घर जाकर वह सामान कलेक्ट किया जाता है और फिर उसे फ़िल्टर कर जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाया जाता है साथ ही उसका फोटो, वीडियो “दानपात्र” के सोशल मीडिया पेजेस पर जाकर अपलोड कर दिया जाता है जिससे जिसने भी सामान डोनेट किया है वह देख सकें की उसका दिया सामान किस जरूरतमंद परिवार तक पहुंचा है | “दानपात्र” देने वाले और लेने वालों के बिच सेतु बनकर दोनों की ही मदद कर रहा है इससे घरों में उपयोग में न आ रहे सामान को फेंकने से बचा कर जरूरतमंद परिवारो तक पहुँचाकर उनकी मदद की जा रही है जिससे समाज में कई सकारात्मक बदलाव आ रहे है। संस्था के सदस्यों द्वारा कोरोनाकाल में भी बिना रुके सतत कार्य कर लगभग 50 हजार से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों तक राशन किट एवं अन्य जरुरत का सामान पहुंचाकर उनकी मदद की गयी | टीम से जुड़े वालंटियर्स का कहना है की हमारे लिए यह बहुत जरूरी है कि हम समाज से कुछ ले रहे हैं तो उसके बदले में उसे क्या लौटा रहे हैं। और इस तरह का प्लेटफॉर्म मिलने से सही व्यक्ति तक मदद पहुँचाना बहुत ही आसान हो गया है और इस तरह के इनिशिएटिव से हम सभी को जुड़कर मदद के लिए जरूर आगे आना चहिये , “दानपात्र” से लगातार अलग अलग प्रोफेशन से जुड़े लोग वालंटियर्स के रूप में जुड़ते जा रहे है इनमे कई तो उच्च पदों पर पदस्थ अधिकारी है |

बेकार कुछ नहीं है

बेकार कुछ नहीं है बस जरुरत है की हमें पता होना चहिये की बेकार सामान को किस तरह उपयोग में लाया जा सकता है जो लोग पुराने सामान को बेकार समझ कर फेंक दिया करते है उनके लिए “दानपात्र” प्रेरणा है की किस तरह टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके पुराने सामान को रीसायकल कर लाखों लोगो की मदद की जा सकती है उनकी जिंदगी को बेहतर बनाया जा सकता है

आप भी जुड़ सकते है “दानपात्र” से

आप भी अपने उपयोग में न आ रहे पुराने सामान को डोनेट करके या फिर वालंटियर बनकर “दानपात्र” से जुड़ सकते है इसके
लिए आप “दानपात्र” के हेल्पलाइन नंबर 6263362660 ,7828383066 पर संपर्क कर सकते है

“दानपात्र” टीम द्वारा हाल ही में दिवाली के उपलक्ष्य में मिशन 251k पूरा किया गया

दिवाली के उपलक्ष्य में एवं कोरोना महामारी से प्रभावित परिवारों तक मदद पहुँचाने के उद्देश्य से संस्था “दानपात्र” के 5 हजार से ज्यादा वालंटियर्स द्वारा हाल ही में दिवाली के उपलक्ष्य में 1 ही दिन में इंदौर एवम इंदौर के बाहर के अलग अलग क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों तक कपड़े ,राशन ,खिलौने ,किताबें ,जूते एवं घर का अन्य सामान पहुंचाकर लगभग 2.5 लाख जरूरतमंद परिवारों की मदद की गयी जिसके लिए “दानपात्र” का नाम एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है इससे पहले भी संस्था के हजारों वालंटियर्स द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 1 ही दिन में 1.5 लाख जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचाई गई थी । हाल ही में टीम द्वारा 16 जनवरी को ठंड से परेशान हो रहे लगभग 1 लाख जरूरतमंद परिवारों तक कपड़े , राशन एवम अन्य जरूरत का सामान पहुंचाकर मदद की गई

Posted by: | Posted on: February 24, 2022

लिंगयाज विद्यापीठ में चल रही है क्राइम पट्रोल की शूटिंग

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद शहर और उसके आसपास के कई क्षेत्र इन दिनों फिल्मी मेकर्स के पसंदीदा जगह बन चुके हैं। कई प्राकृतिक इलाकों के बाद अब फरीदाबाद की कई लोकेशन पर शूटिंग की जा रही है। एक समय डेली कॉलेज निर्माता-निर्देशकों की पहली पसंद हुआ करते थे, लेकिन अब फरीदाबाद के लिंगयाज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी) यूनिवर्सिटी में भी शूटिंग की जा रही है। छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में कोई रूकावट ना हो इसी कारण शूटिंग केवल शनिवार और रविवार में हो रही है, लेकिन (BJMC) बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के छात्र-छात्राओं को उनकी प्रैक्टिकल नॉलेज के चलते शूटिंग को देखने व समझने का मौका संस्थान द्वारा दिया गया है। ताकि वे इन बारिखियों से अवगत हो सके।


लिंग्याज ग्रुप के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे का कहना है कि शूटिंग के लिए हमारी तरफ से उन्हें पूरा सहयोग दिया जा रहा है। बच्चों की पढ़ाई में कोई परेशानी ना हो इसी कारण छुट्टी के दिनों में शूटिंग रखी गई है। शूटिंग के चलते बच्चें अपनी पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पाते है। इसी के चलते केवल हफ्ते के दो दिन ही शूटिंग रखी गई है।
डाइरेक्टर दर्शन की रोल.. कैमरा… एक्शन की आवाज पर ही कलाकार अपने किरदारों में जान डालने में लगे है। सीरियल की कहानी दिल्ली बेस्ड मर्डर स्टोरी पर आधारित है। जिसके तीन एपिसोड शूट लिंग्याज विद्यापीठ में होंगे। आपको बता दे कि पहले एपिसोड का नाम भसमासुर व दूसरे एपिसोड का नाम पागलपन रखा गया, लेकिन तीसरे एपिसोड का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है। कहानी इंजीनियर स्टूडेंट पर आधरित होने के कारण प्रोडक्शन को एक ऐसे कॉलेज की तलाश थी जिसमें उनकी कहानी से संबंधित सभी दृश्यों का एक ही स्थान पर शूटिंग की जा सके। इसके लिए उन्होंने लिंग्याज विद्यापीठ को चुना।

Posted by: | Posted on: February 24, 2022

Shivam Thermopack(P)LTD.

Shivam Thermopack(P)LTD

Posted by: | Posted on: February 24, 2022

‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पर कराए पंजीकरण, 28 फरवरी तक बढ़ाई गई है अंतिम तारीख: डीसी जितेंद्र यादव

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि ‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल’ पर रबी फसलों के पंजीकरण की तिथि को 28 फरवरी तक बढ़ाया गया है। उन्होंने जिला के किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि जो किसान किन्हीं कारणों से अभी तक अपनी फसल का पंजीकरण नही करा पाएं हैं। वे आगामी 28 फरवरी तक अपनी फसलों का पंजीकरण अवश्य करा लें।

उपायुक्त ने कहा कि किसान कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। श्री यादव ने कहा कि फसल बिक्री के समय सरकार द्वारा केवल पोर्टल पर पंजीकृत किसान से ही खरीद की जाएगी, ऐसे में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने व फसलों को सरकार द्वारा निर्धारित दाम पर बेचने के लिए जरूरी है कि जिला के किसान पोर्टल पर अपनी बोई गई रबी फसल का ब्यौरा दर्ज करा उसका पंजीकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि किसान द्वारा पोर्टल पर दर्शाई गई फसल का भौतिक सत्यापन भी करवाया जा रहा है। उपायुक्त ने पंजीकरण के अन्य फायदों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के पास सभी किसानों का ब्यौरा आ जाने के बाद उन्हें मंडी बुलाना आसान हो जाता है। किसानों के मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर बता दिया जाता है कि उन्हें मंडी में किस दिन और किस वक्त आना है।

उन्होंने बताया कि फसलों का पंजीकरण करवाने के लिए संबंधित किसान के पास परिवार पहचान पत्र का होना अनिवार्य है। किसान कोई जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क कर सकते हैं। फसलों का पंजीकरण https://fasal.haryana.gov.in पोर्टल पर किया जा सकता है। किसान अपनी फसल का पंजीकरण पोर्टल पर जाकर स्वयं या कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से करवा सकते हैं।

Posted by: | Posted on: February 23, 2022

अजय चौटाला ने पृथला हल्के के बड़े गांव मोहना मे किया जनसभा को संबोधित :-जेजेपी नेता एवं अधिवक्ता मानिक मोहन शर्मा

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.अजय सिंह चौटाला की रिहाई के बाद जगह जगह उनका स्वागत किया जा रहा है।इसी के तहत बुधवार को डा.अजय सिंह चौटाला पृथला हल्के के गांव मोहना पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया।इस दौरान जेजेपी नेता एवं अधिवक्ता मानिक मोहन शर्मा ने कहा की अब प्रदेश में एक बार फिर से रोजगार व विकाश की बयार बहेंगी। डा. अजय सिंह चौटाला के निर्देशन में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और बेहतरीन ढंग से प्रदेश के विकाश की परियोजनाएं तैयार कर सकेंगे। ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं के सम्मान से गदगद हुए डा. अजय सिंह चौटाला ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया। जनसभा को संबोधित करते हुए डा. अजय सिंह चौटाला ने कहा की उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहना रहे है, जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश के युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत रोजगार का हक दिलाने के लिए कानून बनाना, पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करके ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना, अपने वादे अनुसार पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत भागीदारी, राशन डिपो संचालन में 33 प्रतिशत महिलाओं की हिस्सेदारी सुनिश्चित करके महिलाओं का मान सम्मान बढ़ाना आदि है। डा. अजय सिंह चौटाला ने कहा की आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रदेश को विकाश एवं तरक्की के नए आयाम पर पहुंचा रहे है। दुष्यंत चौटाला ने चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलते हुए प्रत्येक जन के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की,जिनका फायदा लोगो को भी मिल रहा है।इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष ग्रामीण तेजपाल डागर,संदीप कपासिया , सुनील शास्त्री,यूथ जिला उपाध्यक्ष गौरव शर्मा आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।