तिगांव (विनोद वैष्णव ) | सरस्वती शिशु सदन सी. सैं. स्कूल तिगाँव में अभिविन्यास दिवस (ओरिएंटेशन डे) मनाया गया। इस अवसर पर नर्सरी से चौथी कक्षा तक के बच्चों के माता-पिता विद्यालय में बुलाए गए थे। कार्यक्रम की शुरूआत राजबाला व राजवती जी ने दीप प्रज्वलित करके की। बच्चों ने लघु नाटिकाओं के माध्यम से अस्वास्थ्यकर भोजन से बचने की सलाह, बुनियादी षिष्टाचार, विभिन्न अधिगम कौषल और उत्तम स्वास्थ्य के लाभ आदि पर प्रकाष डाला। स्कूल के संस्थापक वाई.के. माहेष्वरी तथा कमलेष माहेष्वरी ने उन विद्यार्थियों की माताओं को सम्मानित किया जो संपर्क कक्षाओं में नियमित रूप से उपस्थित रहे। अन्तर्विद्यालय न्त्य प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली चौथी कक्षा की छात्रा आराध्या को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त गणतंत्र दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। छात्रों के अभिभावकों ने अपने भाषण द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल द्वारा किए जाने वाले प्रयासों की सराहना की। अंत में स्कूल संस्थापक वाई. के. माहेष्वरी ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया।
