Friday, May 6th, 2022

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: May 6, 2022

डीम्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में लिंग्याज 26 वें स्थान पर

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | एनसीआर की जानी मानी तकनीकी शिक्षण संस्थान लिंग्याज विद्यापीठ में ऑल इंडिया प्राइवेट डीम्ड यूनिवर्सिटी वर्ष 2022 की घोषित रैंकिंग सूची में देश में 26वां स्थान प्राप्त कर महारत हासिल की है। साथ ही प्राइवेट यूनिवर्सिटी इन हरियाणा की सूची में विद्यापीठ चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाए हुए है।


ये जानकारी देते हुए लिंग्याज विद्यापीठ के वाइस चांसलर प्रो (डॉ). जी.जी. शास्त्री ने बताया कि ऑल इंडिया (Govt. + private) इन टॉप डीम्ड यूनिवर्सिटी टेक्नीकल केटेगरी में भी 36 वां स्थान प्राप्त किया है। वही आईआईआरएफ रैंकिंग में भी संस्थान पीछे नहीं रहा वहां भी विद्यापीठ ने 48वें स्थान पर अपनी जगह बनाई।
रैंकिंग पर खुशी जाहिर करते हुए लिंग्याज ग्रुप के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे ने कहा की संस्थान के मेहनतकश स्टाफ के कारण ही वर्ष 1998 में एक पौधे के रूप में प्रारम्भ हुआ उक्त शिक्षण संस्थान आज देश-विदेश में अपनी छाप छोड़ रहा है। संस्थान से पास हुए छात्र-छात्राएं सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में उच्च पदों पर कार्य कर संस्थान का नाम रोशन कर रहे है।