( विनोद वैष्णव )| एमवीएन विश्वविद्यालय, पलवल में 07 फरवरी को आयोजित होने वाले एमवीएन विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल प्रो0 कप्तान सिंह सोलंकी के आगमन कार्यक्रम के उपलक्ष्य में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एमवीएन विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 जे.वी. देसाइ ने उपस्थित सभी गणमान्य पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालय के 445 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी। इसमें अभियांत्रिकी, प्रबंधन, विधि, विज्ञान, वाणिज्य, कम्प्यूटर अनुप्रयोग आदि संकायों के डिप्लोमा, स्नातक, परास्नातक, अनुसंधान आदि के पाठ्यक्रमों की उपाधि प्रदान की जायेगी। इस दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल द्वारा शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए चयनित छात्रों को स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर जिला पलवल के उपायुक्त श्री मनीराम शर्मा, श्रीमती सुलोचना गजराज एवं सभी गणमान्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायेंगे। इस कार्यक्रम में पलवल, फरीदाबाद एवं होडल क्षेत्र के सभी इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
एमवीएन विश्वविद्यालय में महामहिम राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालय के 445 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी
