रतन कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में प्रख्यात शिक्षाविद व समाज सुधारक”श्री ज्योति राव फुल जी का जन्म दिवस समारोह मनाया गया

Posted by: | Posted on: April 12, 2022

फरीदाबाद/सीकरी (विनोद वैष्णव ) | रतन कान्वेंट स्कूल में प्रख्यात शिक्षाविद और समाज सुधारक स्वर्गीय ज्योतिराव फुले जी के जन्मदिवस पर विद्यालय परिसर में अंग्रेजी और हिंदी भाषा में भाषण तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि
आई.पी. एस. अधिकारी आर. एस. चौहान और सुनीता चौहान के कर- कमलों द्वारा किया गया l इस प्रतियोगिता में पाँचवी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के प्रतिभागियों ने भाग लिया
l भाषण और निबंध प्रतियोगिता का मुख्य विषय ज्योतिराव फुले जी का जन्म दिवस व उनके सराहनीय कार्य रहे l सभी प्रतिभागियों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा, जिसमें से सीनियर कक्षाओं में दसवीं कक्षा की छात्रा हर्षिता ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 3100 की धनराशि प्राप्त की तथा द्वितीय स्थान प्राप्त कर दसवीं कक्षा की छात्रा काजल ने 2100 रुपये की धन राशि प्राप्त की व 12वीं कक्षा की श्वेता ने तृतीय स्थान प्राप्त कर 1100 रुपए की धनराशि प्राप्त की l जूनियर कक्षाओं में पांचवी कक्षा छात्रा गोरंगी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 3100 रुपये की धनराशि प्राप्त की तथा कक्षा सातवीं की छात्रा अनुष्का ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर 2100 रुपये की धनराशि की और तृतीय स्थान प्राप्त कर कक्षा पांचवी की छात्रा याशिका और प्राची 1100 रुपये की धनराशि प्राप्त की और इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए l इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों की भूरी -भूरी प्रशंसा की व फूले जी के जीवन से शिक्षा लेने के लिए प्रेरित किया l साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने सबसे पहले मुख्य अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए व अपने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए खुशी व्यक्त की और बताया कि हमारे इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ज्योति राव फुले के जीवन तथा उनके संघर्ष के साथ- साथ शिक्षा के क्षेत्र में उनके कठिन परिश्रम से अवगत कराते हुए बताया कि ज्योति राव फुले ने जिस प्रकार समाज में व्याप्त जाति, लिंग और मत के आधार पर हो रहे भेदभाव का पुरजोर विरोध किया तथा जीवन पर्यंत सामाजिक कुरीतियों और रूढ़िवादी विचारों की लड़ाई लड़ी l उसी प्रकार हमें भी उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए आधुनिक समाज में रूढ़िवादी तथा जातिगत भेदभाव का विरोध कर आगे बढ़ना चाहिए तथा महिला सशक्तिकरण के इस दौर में महिला शिक्षा के क्षेत्र में आवश्यक कदम उठाने चाहिए l
इसी के साथ इस शुभ अवसर विद्यालय के चेयरमैन यशवीर सिंह डागर जी ने भी सभी प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए तथा ज्योति राव फुले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महान समाजसेवी, विचारक, दर्शनिक एवं लेखक महात्मा ज्योति राव फुले की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन! हम उनके जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन पर्यंत महिलाओं की शिक्षा और उनके सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे और समाज सुधार के प्रति अपनी निष्ठा को बनाए रखेंगे





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *