खेल नर्सरी गांव गढ़खेड़ा के रुके कार्यों को लेकर ग्रामीणों द्वारा कुमारी स्वेता पार्षद दयालपुर को ज्ञापन दिया गया

बल्लभगढ़ (विनोद वैष्णव) : खेल नर्सरी गांव गढ़खेड़ा के रुके कार्यों , मनरेगा में हुए भ्रटाचार के बारे गांव के बड़े बुजुर्ग , पंचायत में सदस्यों, युवा खिलाडियों, बेटियों व बच्चों ने खेल नर्सरी की समस्याओं को गांव की तरफ से लिखित रूप से कुमारी स्वेता, पार्षद दयालपुर को एक ज्ञापन के रूप में दी सरकार के संज्ञान में लाने के लिए दिया गया। पार्षद ने पूरा आश्वासन दिया हैं कि वो हमारे गांव की आवाज़ को ऊपर तक अवश्य ही पहुंचाएगी।

समस्त ग्रामीणों की तरफ से ग्रामीणों के द्वारा पार्षद को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और ज्ञापन दिया गया।

इस मोके पर प्रताप सांगवान , जयराम , पंचायत मेंबर , हरिचंद , पंचायत मेंबर , डॉक्टर सरजीत , पंचायत मेंबर ,जोगिंदर सुपुत्र वीरसिंह, पंचायत मेंबर प्रतिनिधि , जनक कालिरमन पंचायत मेंबर , युवा पंच ओम सुपुत्र महेंद्र , पंचायत मेंबर , केहर सिंह सुपुत्र मथुरा , मुकेश लोर , एडवोकेट सुपुत्र सवर्गीय बिजेंद्र , खिलाड़ी संजय तोमर ,श्यामवीर सुपुत्र मोतीराम , सतीश सिंह सुपुत्र अमर चांद , रूपेश सुपुत्र रामकिशोर , हिमांशी सुपुत्री सतबीर , कर्ण सुपुत्र राजसिंह , ध्रुव सुपुत्र महेश ,सागर सुपुत्र उदयपाल , मोनू सुपुत्र अजीत , सुनील सुपुत्र देवेन्द्र , अभय सुपुत्र लाल सिंह , मान्यांक सुपुत्र अमीचंद ,अजय सुपुत्र खूबी , कोशल सुपुत्र बोनी , विकाश सुपुत्र मोहन मुख्य रूप से शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *