डॉ.एस.एन.भारद्वाज को “हिन्दुस्तानी भाषा काव्य-प्रतिभा सम्मान” से सम्मानित किया गया

दिल्ली (विनोद वैष्णव ) | प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था ‘हिंदुस्तानी भाषा अकादमी’ द्वारा ‘जवाहरलाल नेहरू संस्कृतिक युवा केंद्र’ नई दिल्ली, में भव्य साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देश के कुछ चुनिंदा ग़ज़लकारों को ‘हिंदुस्तानी भाषा काव्य-प्रतिभा सम्मान’ से सम्मानित किया गया। फरीदाबाद के प्रख्यात लेखक और साहित्यकार श्रद्धा निकुंज भारद्वाज ‘अश्क’ और विख्यात शाइर अजय ‘अज्ञात’ इस पुरस्कार से नवाज़े गये ग़ज़लकारों में सम्मिलित रहे । इस अवसर पर एक ग़ज़ल संग्रह ‘गुलदस्ता- ए -ग़ज़ल’ का विमोचन भी किया गया ।मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध शाइर श्री देवेंद्र गोयल ‘मांझी’ और जाने-माने साहित्यकार और शाइर सीमाब सुल्तानपुरी रहे। कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में देश के कोने-कोने से पधारे साहित्यकारों, ग़ज़लकारों और लेखकों ने अपने काव्य- पाठ से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। निश्चित ही यह एक बेहद गरिमामरी कार्यक्रम रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *