रमाकांत तिवारी की अध्यक्षता में फरीदाबाद जन संघर्ष समिति मंच के तहत बैठक

19 वर्षीय छात्र आर्यन मिश्रा की गौरक्षों द्वारा हत्या के मामले में शहर के प्रबुद्ध जनो, सामाजिक संगठनों, ट्रेड यूनियन संगठनों, के प्रतिनिधियों की देर शाम 6/9/2024 को भोजपुरी अवधी समाज धर्मशाला में रमाकांत तिवारी की अध्यक्षता में फरीदाबाद जन संघर्ष समिति मंच के तहत एक बैठक हुई। इससे पहले संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिलने एवं दुख व्यक्त करने 5 सितंबर 2024 को उनके घर गया था।

आर्यन मिश्रा के पिता सदानंद मिश्रा ने बताया कि उनके पुत्र की हत्या में शहर में अपराधिक कृत्यों में संलिप्त अन्य अपराधियों का भी हाथ है। उनका कहना है कि मेरे बेटे को गौ तस्कर समझा कर नहीं मारा गया बल्कि उसकी हत्या योजना बनाकर करवाई गई है। जिसकी निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए

बैठक में आर्यन मिश्रा की हत्या और शहर में बढ़ते अपराधों पर सभी प्रतिनिधियों ने चिंता व्यक्त की और कड़े शब्दों में प्रशासन की आलोचना की गई। बैठक में तय हुआ कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु शहर में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगवाने एवं मामले की सीबीआई से जांच करवाने के लिए 10/9/2024 को डी सी महोदय फरीदाबाद को एक ज्ञापन फरीदाबाद संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल द्वारा दिया जाएगा ।

बैठक में तय किया गया कि ज्ञापन के माध्यम से मुख्य मांगे प्रशासन से की जायेगीं।

  1. आर्यन मिश्रा हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराई जाए।
  2. शहर में बढ़ते अपराधों पर सख्ती से रोक लगाई जाए।
  3. पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक मुआवजा दिया जाए।

बैठक में फरीदाबाद जन संघर्ष समिति के तहत निम्न जन संगठनों, सामाजिक संगठनों के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

भोजपुरी अवधि समाज के प्रधान रघुवर दयाल , इंकलाबी मजदूर केंद्र के अध्यक्ष खेमानंद एवं संजय मौर्या , पूर्व पार्षद दयाशंकर गिरी , एचएमएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस डी त्यागी , संतोष यादव वाशी प्रवासी नेता, नागेश लोहिया जागृति मिशन, अखिल भारतीय मौर्य महासभा के सचिव यशवंत मौर्य , (जिला फरीदाबाद), ध्रुव ठाकुर जनहित विकास मंच, बृज किशोर झा उपाध्यक्ष बिहार जन कल्याण परिषद, अजय तिवारी जी BPP, भोपाल कश्यप जी सामाजिक कार्यकर्ता, हौसला प्रसाद इंकलाबी मजदूर केंद्र से, रंजना इंकलाबी मजदूर केंद्र से, मुन्ना मास्टर सामाजिक कार्यकर्ता, मनोज पांडे सामाजिक कार्यकर्ता, संजीव कुशवाहा , जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय मौर्य महासभा, हरिनारायण दुबे भोजपुरी अवधी समाज, रामप्रीत भोजपुरी अवधी समाज, सतपाल भामला सामाजिक कार्यकर्ता, अशोक सामाजिक कार्यकर्ता, राजकुमार यादव , मनोज कुमार S.C. आदी बैठक में प्रमुखता से मौजूद रहे।

बता दें कि फरीदाबाद जन संघर्ष समिति शहर में हुए बलात्कार, हत्या, उत्पीड़न आदि के मामलों को प्रशासन के सामने पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए उठाती रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *