पलवल( विनोद वैष्णव )। सिविल सर्जन डा. बीर सिंह सहरावत की अध्यक्षता मे खसरा व रूबेला के संदर्भ में पलवल ब्लाक के स्कूलों के नोडल अध्यापकों व प्रधानाचार्यों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उप सिविल सर्जन डा. अजय माम, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. योगेश मालिक, यूएनओ से डा कंचन यादव, विश्व स्वास्थ्य संगठन से डा. अविरल व डा. नकीब तथा अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। डा. अविरल ने बताया कि यह अभियान पूरे हरियाणा मे चलाया जाना है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा 25 अप्रैल 2018 को किया जाना है। इसके अंतर्गत 9 माह से लेकर 15 साल तक के सभी बच्चों को रूबेला का टीका लगाया जायगा। यह अभियान पहले दो हफ्ते सभी स्कूलों मे चलाया जाना है, इसके बाद सभी गांव, कस्बों, मोहल्लों, शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण किया जाएगा। दूर दराज के इलाकों, भट्टों व अन्य घुमंतू प्रवासियों के टीकाकरण के लिये मोबाइल टीम का गठन किया जाएगा। डा. योगेश मालिक ने बताया कि जिला पलवल मे 459 सरकारी स्कूल व 530 निजी विद्यालयों मे लगभग 02 लाख 60 हजार बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार लगभग 01 लाख 06 हजार बच्चों का आंगनवाड़ी केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाना है। बैठक में विद्यालयों से आए सभी प्रधानाचार्यों एवं अध्यापकों का आहवान किया गया कि इस अभियान को सफल बनाने मे वे अपना पूरा सहयोग दें ताकि जिला पलवल में इस अभियान को सफल बनाया जा सके। सीबीएसई व एचबीएसई से संबंधित सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के हैड को बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम स्कूलों से की जानी है, इसलिए इस कार्यक्रम में इन लोगों के सहयोग की बहुत आवश्यकता है। इन स्कूलों में दो नोडल टीचर्स टीकाकरण के लिए तीन कक्ष का प्रबंध कराएंगे, जिसमे स्वास्थ विभाग की एएनएम स्कूलों मे जाकर टीकाकरण करेंगी। इस के साथ ही स्वास्थ्य विभाग कि आर.बी.एस.के. टीम प्रत्येक विद्यालयों मेें जाकर अपना सहयोग देंगी और साथ ही रेफरल ट्रांसपोर्ट के इंचार्ज को भी सिविल सर्जन की ओर से निर्देश दे दिए गए हंै, जिससे समय पडऩे पर स्कूलों को अपनी एम्बुलेंस सुविधाएं भी प्रदान करेंगे। अत: इन सभी लोगों के सहयोग से इस प्रोग्राम को सफल बनाया जाएगा।
सिविल सर्जन डा. बीर सिंह सहरावत की अध्यक्षता मे खसरा व रूबेला के संदर्भ में पलवल ब्लाक के स्कूलों के नोडल अध्यापकों व प्रधानाचार्यों की बैठक का आयोजन किया गया
