एसआरएस ग्रुप के डायरेक्टर की गिरफ्तारी पर कांग्रेसियों ने जताया अशोक तंवर का प्रदेश सचिव सुमित गौड़ के कार्यालय पर आभार

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) । जनता के खून-पसीने की गाढ़ी कमाई को धोखे से हड़पने वाले एसआरएस ग्रुप के डायरेक्टरों की गिरफ्तार के बाद जिले के कांग्रेसियों ने सेक्टर-12 स्थित प्रदेश सचिव सुमित गौड़ के कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर का आभार जताते हुए कहा कि उनके द्वारा सरकार व प्रशासन पर दबाव बनाने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और एसआरएस ग्रुप के डायरेक्टरों को बीती रात दिल्ली से गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि पिछले ढाई सालों से लोगों की पूंजी हड़पे बैठे इन लोगों को सरकार व प्रशासन ने सरंक्षण दिया हुआ था, जिसके चलते यह बचते रहे थे परंतु परंतु कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने इस मजबूती से इस मुद्दे को उठाया, उससे सरकार व प्रशासन पर दबाव बना और पुलिस ने इन लोगों को धर दबोचा। प्रेस वार्ता के दौरान समाजसेवी व उद्योगपति सरदार कुलबीर सिंह, प्रदेश महासचिव पं. राजेंद्र शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा. एस.एल. शर्मा, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, महिला नेत्री रेनू चौहान व प्रदेश सचिव सुमित गौड़ ने संयुक्त रुप से कहा कि एसआरएस ग्रुप के डायरेक्टरों की हुई गिरफ्तारी से आज फरीदाबाद ही नहीं अपितु गुडग़ांव, पलवल, होडल व मेवात के लोग भी श्री तंवर को दुआएं देते हुए कामना कर रहे है कि ऐसे जननेता को हरियाणा प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनना चाहिए। कांग्रेसियों ने कहा कि जिस प्रकार से इन फाईनेंसरों ने अपने मायाजाल में लोगों को फंसाकर उनकी जिंदगीभर की पूंजी हड़प ली और अपने रुपए मांगने पर ये लोग असामाजिक तत्वों से उन्हें धमकी व मारपीट भी करवाते थे, अब कानून के शिकंजे में आने के बाद उनकी उल्टी गिनती शुरु हो गई है। कांग्रेसियों ने कहा कि सभी कांग्रेसजनों ने मिलकर पिछले दिनों एसआरएस पीडि़त मंच के माध्यम से आयोजित प्रेस वार्ता में डा. अशोक तंवर को बुलाकर इस मुद्दे को प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर उठवाया और जिससे सरकार व प्रशासन पर कार्यवाही का दबाव बना और आज सभी धोखेबाज पुलिस की सलाखों के पीछे है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की इस कार्यवाही से ग्रुप के पीडि़तों में आस बंधी है कि अब शायद उनके खून पसीने की गाढ़ी कमाई उन्हें मिल जाए और जहां तक पुलिसिया कार्यवाही की बात है तो कांग्रेस पार्टी ऐसे धोखेबाजों के खिलाफ पुलिस प्रशासन से कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *