महिलाओं की सुरक्षा को लेकर इनैलो पार्टी ने जिला उपायुक्त कार्यालय पर दिया धरना

Posted by: | Posted on: April 20, 2018

( विनोद वैष्णव ) | इनैलो पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष, कुमारी जगजीत कौर के नेतृत्व में फरीदाबाद शहर में दिन दहाड़े हो रहे युवतिओं के साथ बलात्कार, हत्या, चेन स्नैचिंग व बिगडती हुई कानून व्यवस्था के खिलाफ जिला उपायुक्त कार्यालय पर धरना दिया तथा एक ज्ञापन भी उपायुक्त के नाम उप मंडल अधिकारी  सतबीर मान को दिया |जिला उपायुक्त कार्यालय पर धरना दे रही महिलाओं को संबोधित करते हुये कु. जगजीत कौर ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार के राज में फरीदाबाद में महिलाओं के साथ लगातार सामूहिक दुश्कर्म हो रहे हें परंतु सरकार की कानों पर जूँ तक नही रेंग रही है। रोजाना महिलाओं के साथ बलात्कार, मार-पीट,छीना झपटी व चेन स्नैचिंग की घटनाएँ हो रही हैं परंतु सरकार इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अभी गाजीपुर गावं में 6 साल की बच्ची के साथ बलात्कार हुआ है | एयर फ़ोर्स रोड़ पर भी एक 15 साल की लड़की के साथ छेड़छाड़ हुई है तथा उसके माँ बाप के साथ भी मारपीट की गई है | पुलिस ने उन असामाजिक तत्वोंके खिलाफ कोई कारवाई नहीं की है | उन्होने उपायुक्त महोदय से मांग की कि ऐसे अपरोधियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिये।जिलाध्यक्ष देवेंद्र चौहान ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर भाजपा सरकार के सभी दावे खोखले साबित हुए हैं। सरकार ने पुलिस अधिकारीयों का तबादला करके अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाडने का कार्य किया है । उन्होंने कहा कि जब तक अपराधी नहीं पकडे जाते तब तक इनैलो पार्टी चैन से नही बैठेगी। उन्होने कहा कि सभी राजनैतिक दलों को पार्टी लाईन से ऊपर उठकर इस संवेदनशील मुद्दे पर सहमत होकर अपराधियों के खिलाफ कडी कार्यवाही पर जोर देना चाहिये।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष चौ. देवेन्द्र सिंह चौहान, पवन रावत, शशिबाला तेवतिया, प्रेम सिंह धनखड, रविंदर पराशर, तेजपाल डागर, उमेश भाटी, नरेन्द्र अत्री, रामशरण रौतेला, राजबाला शर्मा, चित्रा नैन, सावित्री तवँर, रेखा चौहान, आशा चौहान, वीना वशिष्ठ, बाला कटारिया, ममता दहिया, अर्चना चौबे, रिमी, गुरजीत कौर, कुलविन्दर कौर, पूनम अग्रवाल, मधु देवी, श्यामवती, अंजू हुड्डा, देवेन्द्री, अजय भडाना, अमर दलाल, प्रदीप चौधरी, राजेन्द्र ढ़ाका, जीत सिंह डागर, सुरजीत नागर, संजय पांचाल, गगन सिसोदिया, सुधीर राघव, श्याम सुन्दर, दीपू चौहान, इत्यादि मौजूद थे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *