फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |लिंग्याज विद्यापीठ में स्कूल ऑफ बेसिक और एप्लाइड साइंसेज, विभाग द्वारा 28-29 मार्च, 2019 को “आधुनिक सामग्री विज्ञान और इंजीनियरिंग में उन्नति (रैमएसई-2019)” पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन, आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर, कृष्णा त्यागराजन द्वारा किया गया। इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के आमंत्रित मुख्य वक्ता-प्रोफेसर अजय कुमार सिंह, प्रोफेसर एमिरेट्स आईआईटी दिल्ली, प्रोफेसर नसीम जामिया मिलिया इस्लामिया, प्रोफेसर विकास भारद्वाज साइंटिस्ट जियोलाॅजिकल सर्वे आफ इंडिया थे। उन्होनें भौतिक विज्ञान की दैनिक जीवन में महत्ता एवं उपयोगिता के बारे में प्रकाश डाला। इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में सम्पूर्ण भारत से शोध पत्रों को एकीकृत कर, लगभग 100 से भी अधिक शोध पत्रों को प्रस्तुत किया गया।इस आयोजन की शुरूआत स्वागत संबोधन और माँ सरस्वती वन्दना द्वारा की गई। इस अवसर पर लिंग्याज विद्यापीठ के माननीय कुलाधिपति, डाॅ पिचेश्वर गड्डे और कुलपति, प्रो. डीन एन राव ने वहां उपस्थित सभी गणमान्य शिक्षको, शोध कर्ताओं एवं विभिन्न क्षेत्रो से आये हुए प्रतिभागियों का अभार प्रकट कर अपने विचार व्यक्त किये।राष्ट्रीय सम्मेलन एक शानदार सफलता थी, जिसे प्रतिभागियो ने बहुत सराहा। प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ शोध प्रस्तुतिकरण , सर्वश्रेष्ठ मौखिक प्रस्तुति एवं सर्वश्रेष्ठ पोस्टर पुरस्कार द्वारा भी नवाजा गया। अंत में एचओडी स्कूल ऑफ़ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस, डाॅ शगुफ्ता जाबिन ने कहा कि लिंग्याज विद्यापीठ में हम भविष्य में कई राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय संम्मेलन करने के लिए ततपर रहेंगे तथा सम्मानिता विद्वानों द्वारा सामग्री विज्ञान पर वर्तमान शोध कार्य को उजागर करने का हमारा गंभीर प्रयास रहेगा। हमें उम्मीद है कि सम्मेलन वैज्ञानिकों की एक नई नस्ल पैदा करेगा जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हाल के चुनौतियों को संभालने के लिए तैयार होंगे ।एचओडी व स्कूल ऑफ़ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस संकाय के सदस्यो विभिन्न क्षेत्रो से आये हुए प्रतिभागियो एवं दर्शको के पूर्ण सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Related Posts
लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु बी यूनिवर्सिटी) के परिसर में कुछ लोगों ने अवैध रूप से घुसकर काटे पेड
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : नचौली गांव में स्थित लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु बी यूनिवर्सिटी) के परिसर में कुछ लोगों…
सफलता के लिए प्रसन्नता महत्वपूर्ण- डॉ. राज नेहरू
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में लीडरशिप एवं टीम बिल्डिंग पर कार्यक्रम आयोजितडॉ. शंकर गोएंका ने किया प्रसन्न रह कर लक्ष्यों…
गणपत्ति बप्पा की सेवा में लगा पूरा गोयल परिवार, गणपतिमय हुआ पूरा फरीदाबाद
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )।फरीदाबाद में गणेश महोत्सव की धूम है, गणपति बप्पा के दर पर पूरा फरीदाबाद पहुच रहा…