सरकार फीस बढ़ोतरी तुरंत वापस ले-दिग्विजय चौटाला

हिसार (विनोद वैष्णव )। इनसो के 5 अगस्त को मनाए जाने वाले स्थापना दिवस को लेकर आज हिसार में एक निजी होटल में इनसो प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भविष्य में प्रदेश में होने वाले छात्र संघ व आगामी विधानसभा चुनावों में इनसो की सहभागिता को लेकर विचार विमर्श किया गया। विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में दाखिलों के समय विद्यार्थियों के समक्ष आने वाली समस्याओं के बारे भी बैठक में चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में इनसो की ओर हेल्प डेस्क लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्क्षता इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने की। ्रइनसो के जिला अध्यक्ष अंकित श्योराण ने दिग्जिय सिंह चौटाला, जिला प्रधान जयपाल बांडाहेड़ी व अन्य नेताओं का स्वागत किया।
प्रदेश के शिक्षण संस्थाओं में हुई फीस और हॉस्टल फीस वृद्धि का कार्यकारिणी ने विरोध जताया गया। आज बैठक में इनसो के स्थापना दिवस के आयोजन को लेकर सुझाव मांगे गए और आगामी बैठक में स्थान का निर्णय किया जाएगा। यह बैठक भिवानी में 18 जुलाई को होगी। दिग्विजय चौटाला ने इस बैठक में सभी पदाधिकारियों को पहुंचने का निर्देष दिया।
इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा कि प्रदेश की छात्र राजनीति में न केवल इनसो ने एक मुकाम हासिल किया है बल्कि प्रदेश की राजनीति में भी इनसो ने अपनी महत्त्ता साबित की है, बाजजूद इसके इनसो एक छात्र संगठन है और विद्यार्थियों की समस्याओं का उठाना, समस्याओं को हल करवाने के लिए संघर्ष करने के साथ साथ सामाजिक गतिविधियों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों, कालेजों और अन्य शिक्षण संस्थाओं में आने वाले नए विद्यार्थियों की मदद के लिए इनसो पलक पांवड़े कबिछाएगी।
उन्होंंने फीस वृद्धि को लेकर सरकार की कड़ी आलोचना की और कहा कि सरकार शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और विद्यार्थियों को सुविधाएं देने की बजाय, फीस बढ़ाने में लगी है। उन्होंने कहा कि दाखिलों में ऑनलाइन प्रकिया अपनाने पर विद्यार्थियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को चाहिए कि ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया में सुधार करे और अभिभावकों की जेब पर फीस वृद्धि के नाम पर आर्थिक बोझ न डाले और फीस वृद्धि को वापस ले।
…जो काम न करना चाहे वह पद छोड़ सकता है-दिग्विजय चौटाला
दिग्विजय चौटाला ने आज इनसो में पद लेकर बैठे उन पदाधिकारियों के प्रति अपनी खासी नाराजगी व्यक्त की जो निष्क्रय हैं और संगठन की मजबूती में किसी प्रकार का योगदान नहीं दे पा रहे हैं, ऐसे पदाधिकारी स्वेच्छा से अपना पद छोड़े दें जिससे कि मेहतनी व कर्मठ इनसो कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सांैपी जा सके। उन्होंने इनसो संगठन में फेरदबल करने के लिए सख्त निर्णय लेने और कड़ा अनुशासन अपनाने के भी संकेत दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इनसो जेजेपी का एक अभिन्न अंग है। राजनीति में कुछ हासिल करने के लिए कड़ी मेहतन व संघर्ष करना पड़ेगा,
बैठक में इनसो प्रभारी प्रो रणधीर सिंह चीका,इनसो के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप देसवाल, जिला प्रधान जयपाल बांडाहेड़ी, युवा जिला प्रधान अमित बूरा, इनसो जिला प्रधान अंकित श्योराण, इनसो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सिल्क पूनिया, राष्ट्रीय महासचिव आशीष कुंडू चेयमैन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *