फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जहां बीती रात कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ओल्ड फरीदाबाद के बराही तालाब में उनके पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित कर लोगों से उन्हें विजयी बनाने का आह्वान किया वहीं ओल्ड फरीदाबाद की अग्रवाल धर्मशाला में उन्हें छत्तीस बिरादरी के लोगों ने अपना पूर्ण समर्थन देने हुए भारी मतों से विजयी बनाने का विश्वास दिलाया। कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला ने आज ओल्ड फरीदाबाद के ऐतिहासिक माता पथवारी मंदिर में पूजा अर्चना करके पदयात्रा निकालते हुए बाजार में लोगों से जनसंपर्क करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। यह विशाल पदयात्रा जैसे-जैसे बाजारों में पहुंची, वहां दुकानदारों एवं व्यापारियों सहित छत्तीस बिरादरी के लोगों ने पुष्प वर्षा करके व ढोल नगाड़ों के साथ पदयात्रा का स्वागत किया और सिंगला को अपना विधायक चुनने का ऐलान किया। पदयात्रा के दौरान समाज की छत्तीस बिरादरी के लोगों के मिले स्नेह व आर्शीवाद से उत्साहित कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला ने कहा कि अब समय आ गया है, जब भाजपा रुपी अहंकारी सरकार को जनता वोट की चोट से जवाब देने का काम करें। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की जनता बाहरी उम्मीदवार नहीं चुनेंगी बल्कि अपने बीच के भाई व बेटे को जिताकर विधानसभा भेजेगी, जो उनकी हक-हकूक की आवाज को पुरजोर तरीके से उठा सके। उन्होंने जनता से पूछा कि आपको ए.सी. में बैठकर राजनीति करने वाले विधायक चाहिए, जिससे मिलने के लिए अपांटमेंट लेनी पड़ती हो या फिर ऐसा जनसेवक चाहिए, जिसके घर के दरवाजे चौबीस घण्टों जनता की समस्याओं के लिए खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र उनका परिवार है और पिछले 30 सालों वह इस परिवार की लायक बेटे की तरह सेवा कर रहे है और लोगों के सुख-दुख में उनकी सदैव भागेदारी रही है, जबकि भाजपा प्रत्याशी चुनावों के बाद फरीदाबाद में नजर तक नहीं आएगा, वह तो केवल अपनी फैक्टरी चलाएगा, लोगों से उससे मिलने के लिए एडी चोटी का जोर लगाना होगा। उन्होंने लोगों से कहा कि क्या उन्हें ऐसी सरकार चाहिए, जिन्होंने जीएसटी व नोटबंदी करके व्यापारियों व दुकानदारों को बर्बाद करने का काम किया या फिर कांग्रेस के रुप में ऐसी सरकार चाहिए, जो व्यापारियों व दुकानदारों का सही मायनों में भला कर सके। अब यह फैसला आपको लेना है। इस दौरान हजारों-हजारों लोगों ने हाथ उठाकर लखन कुमार सिंगला को विजयी बनाने का जनादेश सुनाते हुए कहा कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से लखन सिंगला अगला विधायक बनेगा।
Related Posts
अगर हमें इस दुनिया में वास्तविक शांति सिखानी है, और अगर हमें युद्ध के खिलाफ वास्तविक युद्ध चलाना है, तो हमें बच्चों से शुरुआत करनी होगी।- महात्मा गांधी
अगर हमें इस दुनिया में वास्तविक शांति सिखानी है, और अगर हमें युद्ध के खिलाफ वास्तविक युद्ध चलाना है, तो…
कोलकाता से चोरी की गयी सोना के मामले में लालबाजार पुलिस ने बराकर के एक ज्वेलर्स मालिक को किया गिरफ्तार–
कुल्टी (वसीम खान) : कोलकाता के पोस्ता थाना क्षेत्र में सोना की चोरी की घटना हुयी थी।इसे लेकर कोलकाता पुलिस…
भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के मॉडल करियर सेंटर, बड़खल द्वारा डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में “रोजगार मेले ” का आयोजन
फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के मॉडल करियर सेंटर, बड़खल द्वारा 28.08.2023 को डी.ए.वी.…