फरीदाबाद/मुंबई (विनोद वैष्णव/रूबी सिंह )|बाल कालाकार धन तेजस को तो सभी का प्यार मिलता है। एक खास बातचीत में धन तेजस की मम्मी ने बताया की लोकडऊन के दौरान धन तेजस अपने आने वाले शो ओर बाकी त्यारी मे जुटे हैँ. ऑनलाइन स्कूल ओर क्लास के बाद वो अपनी नारेशन पर ध्यान देते हैँ. उनकी आने वाली फिल्म की शोंटींग अगस्त के आखिरी हाफते से शुरू हो सकती है। .. इस फिल्म का नाम ओर कथा गोपनिये हैँ फिलहाल लेकिन धन तेजस बोहुत ही खास रोल में नज़र आयेंगे … जिसके लिए वो त्यारी कर रहे हैँ ! धन तेजस ने हाल ही मे कोरोना योधाओं के लिए बनायें गए गीत “तुमको नमन” में दिग्गज लोगो के साथ संचालंन किया .. समाज के प्रति ज़िमेदारी को बोहुत कम उम्र से ही समझते हैँ , रक्त दान ओर फ्लाजमा दान जैसे गांभीर विषेय् की भी जागरुक्ता करते दिखे हैँ धन तेजस .. इससे पेहले फूड डिसट्रीबुशन केंप को प्रोमोशन कर रहे थे… Courtesy: Dhan Tejas Official channel | फरीदाबाद के धन तेजस को हमारी हार्दिक बधाई I
Related Posts
डी.ए.वी.शताब्दी महाविधालय में आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम
फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी. शताब्दी महाविधालय में आउटसोर्स कर्मचारियों को प्रोविडेंट फंड और कर्मचारी राज्य बीमा (संशोधन) अधिनियम के…
बेपटिस्ट चर्च में धूमधाम से मनाया गया नववर्ष
फरीदाबाद Vinod vaishnav । नववर्ष की पूर्व संध्या पर बेपटिस्ट चर्च बाढ़ मोहल्ला ओल्ड फरीदाबाद में एक समारोह का आयोजन…
लिंग्याज छात्रवृत्ति की आनलाइन प्रवेश परीक्षा में पहले चरण में 5084 स्टूडेंट्स बैठे
फरीदाबाद। लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी) की ओर से आयोजित ऑनलाइन एल-एसईटी 22-23 (लिंग्याज छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा) के पहले चरण में 5084 छात्रों ने भाग लिया। यह प्रवेश परीक्षा ग्रेड एजी प्लेटफॉम के माध्यम से आयोजित कराई गई। परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। इन्हें छात्रों ने अपने ई-मेल से डाउनलोड कर परीक्षा में बैठे। पहले चरण…