हरियाणा भूमि सुधार व विकास आयोग के चेयरमैन एवं होडल विधानसभा से विधायक जगदीश नायर ने होडल खंड के गांव डकोरा मैं लगभग 50 लाख के विकास कार्यों का विधिवत उद्घाटन किया

Posted by: | Posted on: December 13, 2020

पलवल (विनोद वैष्णव) ।हरियाणा भूमि सुधार व विकास आयोग के चेयरमैन एवं होडल विधानसभा से विधायक जगदीश नायर ने होडल खंड के गांव डकोरा मैं लगभग 50 लाख के विकास कार्यों का विधिवत उद्घाटन किया जगदीश नायर ने रविवार को गांव की बड़ी चौपाल सहित तीन चौपालों का पुनर्निर्माण अंबेडकर भवन का निर्माण वाल्मीकि चौपाल की चार दिवारी का भी विधिवत उद्घाटन करते हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल के नेतृत्व में चहुमुखी विकास करवाया जा रहा है विधानसभा की 15 सड़कों की मरम्मत कार्य के लिए 20 करोड़ और पूरे विधानसभा क्षेत्र में नए विकास कार्यों के लिए ₹80करोड़ मंजूर करवाया गया है डकोरा से मरोली फाटक वाली सड़क तथा डकोरा से गोढोता सड़क तथा उन्होंने कहा ब्रिज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग के लिए 130 करोड़ रुपए का कार्य प्रगति पर है जल्दी यमुना नदी पर हसनपुर में पुल बनकर तैयार होगा विकास कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी कोविड-19 के मद्देनजर समय पर मजदूर ने मिलने के कारण विकास कार्यों में कुछ कमी जरूर आई है लेकिन आने वाले समय में विकास कार्यों को और गति प्रदान की जाएगी जिससे गांव डकोरा का स्वरूप बदला दिखाई देगा मैं ग्राम पंचायत को मुबारकबाद देता हूं सभी ने मिलकर विकास कार्यों में रुचि लेकर विकास कार्य को पूर्ण करवाया है इस अवसर पर ग्राम वासियों ने एचएलआरडीसी के चेयरमैन एवं विधायक होडल जगदीश नायक का फूल मालाओं से स्वागत किया ग्राम वासियों द्वारा रखी गई मांगों का पूर्ण कराने का आश्वासन दिया गया ग्राम वासियों ने विधायक के समक्ष जोहड़ से पानी निकालने वाली सीहा माइनर में डकोरा में खेती के लिए पानी उपलब्ध कराना बिजली की समस्या का समाधान करना महाराजा सूरजमल के नाम से बनने वाले पार्क का सौंदर्य करण करना और बाल्मीकि भवन के लिए 10 लाख रुपए की राशि मंजूर करवाने का आश्वासन करवाया कार्यक्रम में भूपराम पूर्व सरपंच ग्राम बंचारी निकेश बेनीवाल,मदन मेघश्याम बाली,सुजेनदर,सुनील,मांगेराम, चरण सिंह,राजवीर, सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *