ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले संभल जाए वरना खैर नहीं- वरुण सिंगला, पुलिस अधीक्षक पलवल
Posted by: admin | Posted on: 4 months ago
पलवल। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, आईपीएस के निर्देेशानुसार जिला पलवल में पुलिस द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखा छोड हवाबाजी एवं ब्लैक फिल्म लगी गाड़ी चलने वालों के साथ-साथ यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है जिसके मध्यनजर जिला पलवल पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुये केवल अप्रैल माह में ही 7393 वाहनों के चालान करते हुए 90 वाहन इंपाउंड किए गए। चालान में मुख्यतः गलत लाइन के-5011, ट्रिपल राइडिंग-391,गलत पार्किंग-738, बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल-11, ब्लैक फिल्म लगी गाड़ी-34 एवं विदाउट हेलमेट-674 है। साथ ही इन पर 98,01,200 रुपए का जुर्माना किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला, आईपीएस ने जिला पलवल की आम जनता से अपील की है कि यातायात नियमों की पूरी तरह से पालना करें तथा अपने व औरों के जीवन को बचाएं, शराब का सेवन कर कभी वाहन ना चलाएं। पुलिस कप्तान पलवल ने बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखा छोड़ कर हवा बाजी करने वालों को सचेत करते हुए कहा कि अभी केवल पलवल पुलिस चालान ही कर रही है संभल जाएं अन्यथा इस अपराध के लिए मुकदमा का भी प्रावधान है।
डॉ. नरेंद्र दुग्गल ने संभाला डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य के रूप में कार्यभार
Posted by: admin | Posted on: 4 months ago
फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र दुग्गल ने आज डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में हवन का आयोजन किया गया | हवन का उद्देश्य महाविद्यालय के माहौल को और ज्यादा सकारात्मक व नई ऊर्जा प्रदान करना रहा | इस अवसर पर डॉ. दुग्गल ने उपस्थित सभी शिक्षकों व गैर शिक्षक कर्मचारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम सभी को महाविद्यालय कार्यों को बेहतर ढंग से निर्वहन की जिम्मेदारी मिली है | मुझे आज जो नई जिम्मेदारी मिली है वो आप सभी के सहयोग से ही पूर्ण होगी और एक सकारात्मक दिशा में हम सभी को महाविद्यालय के लिए काम करना है | आप सभी से बेहतर सहयोग की उम्मीद मैं करता हूँ और आप सभी को जो सहयोग मुझसे अपेक्षित है वो मैं देने के लिए तैयार हूँ |

डॉ. दुग्गल ने 1 जुलाई 2009 को महाविद्यालय के खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में अपना शिक्षण जीवन शुरू किया और एसोसिएट प्रोफेसर बने। कड़ी मेहनत और प्रशिक्षण के माध्यम से उन्होंने महाविद्यालय के खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया। डॉ. दुग्गल के मार्गदर्शन में इन खिलाड़ियों ने महाविद्यालय के लिए जोनल, इंटर-जोनल, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई ट्रॉफी और पदक जीते। डॉ. दुग्गल अपने सौम्य स्वभाव, कुशल मार्गदर्शन, बेहतर समन्वय और त्वरित निर्णयों के लिए जाने जाते हैं। इस अवसर पर डॉ. सुनीति अहूजा, डॉ. जितेंद्र ढुल, डॉ. रूचि मल्होत्रा, सुनीता डुडेजा के साथ सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक, गैर-शिक्षण कर्मचारी शामिल रहे। सभी ने प्रधानाचार्य को अपनी तरफ से शुभकामनाएं दीं |
डीएवी शताब्दी महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया के सेवानिवृति पर गौरवमयी विदाई समारोह
Posted by: admin | Posted on: 4 months ago
फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : लगभग चार दशक के लंबे समय तक डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग में एक शिक्षिका के रूप में अपनी यात्रा पूरी कर रही कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया का आज विदाई समारोह आयोजित किया गया | वर्ष 1986 में महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय से एम.कॉम में गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. भाटिया ने 14 दिसंबर 1988 में एक सहायक प्रोफेसर के रूप में अपने शिक्षण करियर की शुरुआत डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के साथ की | हरियाणा सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वर्ष 2023 में उनको स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया गया |
एशिया व इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में डॉ. भाटिया के नाम एक घंटे में 69 स्टेटिस्टिक्स विषय की परिभाषाएं व उनके लेखकों के सही नाम लिखने के लिए दर्ज है | उन्होंने 9 शैक्षणिक, 12 गैर शैक्षणिक किताबों का लेखन करने के साथ-साथ 51 शोध पत्रों का प्रकाशन भी विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में किया है | वहीं 5 पेटेंट्स भी प्राचार्या के नाम पर दर्ज हैं | 5 रिसर्च स्कॉलर्स उनके मार्गदर्शन में अपनी पीएचडी की डिग्री हासिल कर चुके हैं और कुछ अभी भी अध्ययनरत हैं | इसके अलावा अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में उन्होंने परीक्षक, शोध विशेषज्ञ, संपादकीय बोर्ड सदस्य, आदि के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं | गुणवत्तापूर्ण शिक्षण देने के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में भी डॉ. भाटिया की भूमिका अतुलनीय रही है | विदाई समारोह में महाविद्यालय के पूर्व शिक्षक मुकेश बंसल, शिक्षाविद सुरेखा जैन, राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्या व डीएचइओ डॉ. सुनिधि, दयानंद महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मंजू, प्राचार्या के बचपन की मित्र व पूर्व केंद्रीय कर्मचारी रश्मि शेनन तथा अंजली, प्राचार्या के भाई दीपक मल्होत्रा के साथ अन्य परिवारजन व मित्रगण शामिल हुए | सभी ने अपने शब्दों में डॉ. भाटिया के जीवन, शिक्षण, लेखन, निर्देशन, समर्पण, स्नेह आदि को बयां किया व आगामी जीवन यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं |

महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या के रूप में डॉ. अर्चना भाटिया ने जून 2024 में कार्यभार संभाला | उन्होंने कुछ बहुत ही जरूरी त्वरित निर्णय महाविद्यालय से जुडे कार्यों के निर्वहन के लिए अमल में लाने का काम किया | नवागन्तुक छात्रों के रुझान को देखते हुए कुछ विभागों की सीटों को दस प्रतिशत बढाने का निर्णय लिया गया | बेहतर अनुशासन व्यवस्था बनाने के लिए छात्रों के साथ-साथ शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों को भी आई-कार्ड देने की पहल की गई | काफी समय से रूसा की ग्रांट का जो पैसा बिना इस्तेमाल के रह गया था, उन्होंने पद संभालते ही उस पैसे के जरिये शिक्षण से जुड़े उपकरण जैसे डिजिटल नोटिस बोर्ड, स्मार्ट इंटरैक्टिव पैनल, एन-कंप्यूटिंग लैब, एलईडी प्रोजेक्टर आदि खरीदकर महाविद्यालय में लगवाने का काम किया | आज छात्र मॉडर्न शिक्षण उपकरणों से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं | सांस्कृतिक कार्यक्रमों में युवाओं की भागीदारी के लिए बजट को बढ़ाया जिससे यूथ फेस्ट में पदकों की संख्या में इजाफा हुआ और विभिन्न महाविद्यालयों में होने वाली प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया | खेल के क्षेत्र में भी महाविद्यालय के खिलाडियों ने बढ़िया प्रदर्शन कर ढेरों मैडल लाने के साथ ही नेशनल व इंटरनेशनल गेम्स में चयन पाकर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया | छात्रों को योग की शिक्षा के साथ ही सूर्यनमस्कार कार्यक्रमों का हिस्सा बनने का मौका मिला |
छात्रों को शिक्षण के साथ रोजगार उन्मुख बनाने के लिए महाविद्यालय द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अलग से सत्र आयोजित करवाए गए और कुछ प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा प्रशिक्षण संस्थानों को भी व्याख्यान देने के लिए महाविद्यालय बुलवाया गया | ब्यूटी पार्लर संचालन द्वारा स्वयं को सक्षम बनाने के लिए कौशल विकास कार्यक्रम सर्टिफाइड कोर्स छात्राओं के लिए चलवाये गए | दो एनसीसी कैडेट्स इस बार गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड में शामिल हुए | गणतंत्र दिवस पर गिनीज बुक में दर्ज की गई झांकी का हिस्सा भी महाविद्यालय के छात्र रहे | एनएसएस के राष्ट्रीय स्तर कैंप में भी महाविद्यालय के छात्र को टीम लीडर बनने का मौका मिला | छात्रों के औद्योगिक व ऐतिहासिक अनुभव प्रदान करने के लिए बैंक, होटल, मीडिया चैनल्स, सरकारी संस्थानों, लोकसभा, राष्ट्रपति भवन अमृत उद्यान, ट्रेड फेयर, बुक फेयर जैसी जगह पर यात्राओं को संपन्न कराया गया | छात्रों के बेहतर प्लेसमेंट के लिए प्लेसमेंट सेल द्वारा रिज्यूमे राइटिंग, मॉक इंटरव्यू व कंपनियों द्वारा जॉब ऑफर्स कार्यक्रम आयोजित करवाए गए | यूथ रेड क्रॉस इकाई द्वारा भी महाविद्यालय परिसर में चिकित्सा जांच, रक्त दान शिविर, थैलेसीमिया जांच जैसे कैंपों का आयोजन करवाया गया |
महिला प्रकोष्ठ द्वारा नारी सशक्तिकरण को लेकर गर्ल्स चाइल्ड डे, पॉश एक्ट जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए | इनके अलावा नशा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रत्येक माह में दो बार रैली व प्रतियोगिताएं संपन्न कराना, यातायात नियमों की जानकारी के लिए रोड सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम चलवाना, मतदान जागरूकता के लिए शपथ कार्यक्रमों का आयोजन भी इसमें शामिल रहा | शिक्षकों के शिक्षण, शोध को बेहतर बनाने के लिए वर्कशॉप, सेमिनार, रिफ्रेशर कोर्स आदि आयोजित करवाए गए | गैर शिक्षक कर्मचारियों के लिए सेमिनार, इंग्लिश लैंग्वेज कम्युनिकेशन कोर्स, ट्रे-गार्डन डेवलपमेंट प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन भी करवाया गया |
पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए विभिन्न संस्थानों के साथ ‘एक पेड़ माँ के नाम’ जैसे कार्यक्रम आयोजित कर पांच सौ से ज्यादा पेड़ महाविद्यालय परिसर व परिसर के बाहर लगवाए गए | कचरा प्रबंधन प्रोत्साहन के लिए रसोई घर अपशिष्टों को मशीन द्वारा कम्पोस्ट बनाने का प्रशिक्षण देना भी महाविद्यालय द्वारा करवाया गया | आर्य समाज इकाई द्वारा प्रत्येक माह कई हवन कार्यक्रम व सनातन धर्म को लेकर आध्यात्मिक उपदेश कार्यक्रम छात्रों में नैतिक व सामाजिक मूल्यों के विकास के लिए आयोजित करवाए गए |

प्राचार्या ने वर्षों से लंबित पड़े कार्य जैसे रंगाई-पुताई, फायर सेफ्टी मेंटेनेंस, बिल्डिंग को नुकसान पंहुचा रहे पेड़ो की छटाई को भी महाविद्यालय व डोनेशन के जरिये मिले पैसों से सम्पन्न करवाया | प्राचार्या ने वाणिज्य विभाग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए अपनी स्वयं की आर्थिक मदद द्वारा संचालित ‘सशक्त कदम’ नामक छात्रवृति योजना को भी आजीवन के लिए शुरू किया है | यह एक ऐसी लम्बी फेहरिस्त है जो प्राचार्या के कार्यों को बताने के लिए नाकाफी है क्योंकि समय के साथ यह काफी लम्बी होती रही और महाविद्यालय भी नई ऊंचाइयों की तरफ अग्रसर रहा |
जिला के 17 परीक्षा केंद्रों पर 4 मई को होगी नीट की परीक्षा : डीसी
Posted by: admin | Posted on: 4 months ago
फरीदाबाद | उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने बताया कि आगामी 4 मई को जिला में 17 परीक्षा केंद्रों पर नीट परीक्षा दोपहर 02 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सामान्य उम्मीदवारों के लिए दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शाम छह बजे तक परीक्षा संचालित होगी। उन्होंने आगामी नीट परीक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने अधिकारियों से जिला में निर्धारित 17 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। साथ ही, पुलिस विभाग से समन्वय बनाकर परीक्षा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं, बिजली, पंखे, जैमर, पेयजल, शौचालय और साफ सफाई सहित अन्य उचित व्यवस्था के प्रबंध बारे भी अधिकारी ध्यान रखें।
डीसी ने अधिकारियों से कहा कि वे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। परीक्षा केंद्रों पर आने वाले विद्यार्थियों की जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश की अनुमति दी जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान केंद्र के अंदर न जाए—फ्रिस्किंग टीम इस बात को सुनिश्चित करे कि परीक्षार्थी और स्कूल स्टाफ मोबाइल फोन सहित कोई भी प्रतिबंधित वस्तु भीतर न ले जाएं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएं और अधिकारी स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लें। डीसी ने ट्रैफिक पुलिस को परीक्षा वाले दिन ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर आवश्यक मार्गों का डायवर्सन कराने को कहा ताकि केंद्रों के आस-पास किसी प्रकार की अव्यवस्था या जाम की स्थिति न बने। साथ ही, उन्होंने परीक्षा केंद्रों के आस-पास भीड़ न जुटने देने के निर्देश भी दिए।
समीक्षा बैठक में एडीसी साहिल गुप्ता, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार, सीएमओ डॉ जयंत आहूजा, जिला शिक्षा अधिकारी अजित सिंह, एसीपी विष्णु सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
– मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने जिलाधिकारियों संग की नीट परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों में चल रही नीट परीक्षा को लेकर तैयारियो का जायज़ा लिया एवं जरुरी दिशा निर्देश भी दिए | उन्होंने कहा की परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करना और छात्रों को बिना किसी परेशानी के परीक्षा देने की अनुमति देना महत्वपूर्ण है। इसके लिए, परीक्षा केंद्रों पर पुलिस और अन्य सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, छात्रों के प्रवेश के लिए सुव्यवस्थित प्रक्रिया, और परीक्षा के दौरान निगरानी की व्यवस्था की जानी चाहिए |
एसपी पलवल वरुण सिंगला के कुशल निर्देशन में जारी इनामी एवं मोस्ट वांटेड अपराधियों की धरपकड़ अभियान में पलवल पुलिस को मिली कामयाबी
Posted by: admin | Posted on: 4 months ago
पलवल | पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक पलवल श्री वरुण सिंगला के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस इनामी एवं मोस्ट वांटेड अपराधियों की धरपकड़ के विशेष अंतर्गत लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में सदर थाना एवं उटावड थाना के ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस ने वर्ष 2022 के गोकशी एवं जानलेवा हमला मामले में 2 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस वारदात में शामिल दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
सदर थाना प्रभारी एएसपी आयुष यादव के अनुसार मामले में सदर थाना एवं उटावड थाना के ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस ने वर्ष 2022 के गोकशी एवं जानलेवा हमला मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान भूरी उर्फ अख्तर निवासी बढेड़ थाना पुन्हाना जिला नूहू के रूप में हुई है। आरोपी पर हरियाणा पुलिस द्वारा 2 हजार का इनाम भी घोषित कराया हुआ था। उन्होंने बताया कि 5 मार्च 2022 को थाना सदर पुलिस टीम ने गौ तस्करों द्वारा गायों की खाल की तस्करी की सूचना मिलने पर थाना सदर परवल क्षेत्र अंतर्गत नजदीक शुगर मिल के सामने नकाबन्दी की जिस पर तस्करों ने अपने कैंटर को पुलिस नाका पार्टी पर मारने की नियत से चढ़ा दिया था जहाँ पुलिस पार्टी ने सूझ बुझ से इधर – उधर कुदकर अपनी जान बचाई और अलवर राजस्थान निवासी ट्रक के चालक साहून व परिचालक उन्नस दो तस्करों को कैंटर में लेकर जा रहे गायों की 300 खाल सहित गिरफ्तार किया। जिन्होंने पूछताछ में गायों को अब गिरफ्तार किए गए आरोपी भूरी उर्फ अख्तर व अन्य द्वारा काटना तथा खुद को भी तस्करी में शामिल बतलाया। आरोपी भूरी उर्फ अख्तर तभी से ही पुलिस गिरफ्त से फरार चला हुआ था।
थाना प्रभारी ने बताया कि एसआई बादाम सिंह की विवेचना टीम ने आरोपी को गहन पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा जिससे गहनता से पूछताछ जारी है। मामले मे जुड़े किसी भी आरोपित को नहीं बख्शा जाएगा।
हिंद मजदूर सभा की विशेषता, अनेकता में श्रमिकों की एकता
Posted by: admin | Posted on: 4 months ago
दिल्ली (विनोद वैष्णव) : दिल्ली में हिंद खदान मजदूर सभा का राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में आरम्भ हुआ यह फैडरेशन हिंद मजदूर सभा की प्रमुख फैडरेशन में से एक बहुत ही बडी कोयला खदान मजदूरो की शक्ति शाली सभा है। राष्ट्रीय महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू ने अपने सम्बोधन में देशभर से आए खदान मजदूरो को कहा कि केंद्र सरकार की मजदूर किसान विरोधी नीतियों को अस्वीकार कर इनके विरुद्ध संघर्ष करना है। इनको रोकने के लिए एक जुटता दिखानी है ।
मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा श्री धर ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हिंद मजदूर सभा एस डी त्यागी एवं महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी नेताओं ने मजदूरो को संबोधित किया। उन्होंने कहा पहलगाम में आतंकवादी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए । सभी लोगों ने मौन रहकर श्रध्दांजली दी तथा पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दी।
डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में वन हरियाणा नेवल यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन विक्रम सेगट का दौरा
Posted by: admin | Posted on: 4 months ago
फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : वन हरियाणा नेवल यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन (इंडियन नेवी) विक्रम सेगट ने डीएवी शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद का दौरा किया। यह दौरा महाविद्यालय में उपलब्ध एनसीसी सुविधाओं का अवलोकन करने हेतु किया गया। कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने कैप्टन विक्रम सेगट व उनकी टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर कैप्टन (आईएन) विक्रम सेगट ने महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स से संवाद किया और उन्हें एनसीसी कैंपों व गतिविधियों के माध्यम से प्राप्त होने वाले अनुभवों का भरपूर लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कॉलेज परिसर में स्थित एनसीसी गतिविधि क्षेत्र का निरीक्षण किया और लड़कों व लड़कियों के एनसीसी कार्यालयों का भी भ्रमण किया। इस दौरान महाविद्यालय के एनसीसी सीटीओ डॉ. रश्मि और श्री नेत्रपाल सैन ने संस्थान स्तर पर संचालित की जा रही एनसीसी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।
यूथ रेड क्रॉस और प्रकृति ट्रस्ट द्वारा डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया
Posted by: admin | Posted on: 4 months ago
फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस (वाईआरसी) इकाई ने प्रकृति ट्रस्ट के सहयोग से विश्व पृथ्वी दिवस को बड़े उत्साह और पर्यावरण स्थिरता के प्रति गहरी प्रतिबद्धता के साथ मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया के प्रेरक संबोधन से हुई, जिन्होंने छात्रों और शिक्षकों को पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं को अपनाने और भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्रकृति को संरक्षित करने में सक्रिय कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस नेक पहल का नेतृत्व दिनेश कुमार (वाईआरसी काउंसलर बॉयज) और सुश्री ओमिता जौहर (वाईआरसी काउंसलर गर्ल्स) ने किया, जिसमें 15 वाईआरसी स्वयंसेवकों का ऊर्जावान समर्थन रहा। जिन्होंने कार्यक्रम के आयोजन और पर्यावरण जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण महाविद्यालय परिसर में जड़ी-बूटियों, फूलों और फलदार वृक्षों के 75 पौधे लगाना रहा जो हरित जीवन और जैव विविधता को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम है।
इस कार्यक्रम में हरियाणा नौसेना इकाई (भारतीय नौसेना) के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन विक्रम सेगत की गरिमामयी उपस्थिति ने और भी गौरवान्वित किया, जो इस समारोह में शामिल हुए और युवाओं को राष्ट्र निर्माण और पर्यावरण संरक्षण के लिए सार्थक योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर डॉ. मीनाक्षी हुड्डा, डॉ. अंकिता मोहिंद्रा और श्री नेत्रपाल (सीटीओ, एनसीसी बॉयज) भी मौजूद थे, जिन्होंने छात्रों के ईमानदार प्रयासों की सराहना की और प्रकृति के संरक्षण में सामूहिक जिम्मेदारी के महत्व पर जोर दिया।
वर्ल्ड अर्थ डे के उपलक्ष्य में डॉक्युमेंट्री स्क्रीनिंग का आयोजन
Posted by: admin | Posted on: 4 months ago
फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : वाई.आर.सी. वॉलेंटियर्स द्वारा वर्ल्ड अर्थ डे के अवसर पर कॉलेज के सभी कोर्सों के विद्यार्थियों के लिए “अर्थ जीवन” डॉक्युमेंट्री का विशेष प्रदर्शन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
इस अवसर पर डॉ. अर्चना भाटिया के नेतृत्व में कार्यक्रम की शुरुआत उनकी प्रेरणादायक स्पीच से हुई, जिसमें उन्होंने पृथ्वी और प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का सफल संचालन वाई.आर.सी. बॉयज़ काउंसलर श्री दिनेश कुमार एवं वाई.आर.सी. गर्ल्स काउंसलर सुश्री ओमिता जोहर द्वारा किया गया।
यह आयोजन छात्रों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उन्हें पृथ्वी की सुरक्षा के लिए सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा भी मिली।
Batra Heart & Multispecialty Hospital द्वारा न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब के पत्रकारों के लिए ” सेहत सुरक्षा कार्ड ” मुख्यमंत्री नायब सैनी के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली एवं एनआईटी-86 के विधायक सतीश फागना के हाथो वितरित किए गए
Posted by: admin | Posted on: 4 months ago
न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब पत्रकारों के हितो के लिए निरंतर प्रयासरथ है (प्रधान विनोद वैष्णव)
फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में पत्रकारों को सेहत सुरक्षा कार्ड वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली एवं एनआईटी-86 के विधायक सतीश फागना रहे और सभी पत्रकारों को सेहत सुरक्षा कार्ड वितरित किये गए।
इस मौके पर Batra Heart & Multispecialty Hospital के चेयरमैन पंकज बत्रा ने यह पहल पत्रकारों के स्वास्थ्य सुरक्षा और कल्याण के उद्देश्य से की गई, जिसकी सभी ने सराहना की। इस अवसर पर जेटली ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और उनकी सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। विधायक सतीश फागना ने भी इस योजना की प्रशंसा करते हुए इसे पत्रकार समुदाय के लिए उपयोगी बताया।
इस अवसर पर राजीव जेटली ने कहा, “पत्रकार समाज की आंख और कान होते हैं। उनकी जिम्मेदारी जितनी बड़ी है, उतनी ही उनकी सुरक्षा भी जरूरी है। मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में सरकार पत्रकारों की भलाई के लिए लगातार काम कर रही है।
वहीं, विधायक सतीश फागना ने कहा, “पत्रकार लोकतंत्र के मजबूत स्तंभ हैं। इस तरह की योजनाएं उनके स्वास्थ्य और भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में सराहनीय कदम हैं। हम हमेशा पत्रकारों के साथ खड़े हैं।
न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब के महासचिव एसपी सिंह एवं कोषाध्यक्ष राकेश सुखवारिया ने सयुंक्त ब्यान में कहा ने कहा, “पत्रकार दिन-रात मेहनत कर जनता तक सच्चाई पहुंचाते हैं, लेकिन अक्सर उनकी सेहत और सुरक्षा को नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है। यह कार्ड पत्रकारों के लिए एक छोटी सी लेकिन महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच है। भविष्य में और भी कल्याणकारी योजनाएं लाने की हमारी कोशिश जारी रहेगी।
कार्यक्रम में कई वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया जगत से जुड़े लोग उपस्थित रहे।